Happy live life

Happy live life Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Happy live life, Digital creator, budhiyadih, Hazaribagh.

दोस्तों, चाहे परिस्थिति जो भी हो जैसी भी हो जिंदगी जिओ जी भर के । क्योंकि मनुष्य की जिंदगी एक बार मिली है तो इसे इसे ऐसे हीं मत जाने दो ,अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहो। thanks🙏
welcome to my page ♥️HAPPY LIVE LIFE♥️

23/09/2025

इस बार दशहरा 2 अक्टूबर को ,गांधी जयंती भी 2 अक्टूबर को,
मजे की बात
एक को राम ने मारा एक को नाथूराम ने
दोनो मरते हुवे बोले "हे राम"
बोलो जय श्री राम🙏

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम भले फ्लॉफ हो गया लेकिन यासीन मलिक ने जबरजस्त बम फोड़ा है , उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के कह...
22/09/2025

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम भले फ्लॉफ हो गया लेकिन यासीन मलिक ने जबरजस्त बम फोड़ा है , उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के कहने पर हीं 26/11 के मास्टर माइंड हाफिज सईद से मिला था ,क्युकी सरकार अंतकी संगठन से बात करना चाहती थी।

14/09/2025

कोई है जो आज का मैच नहीं देख रहा है। सच सच बताना

10/09/2025

मोदी जी ने बैलेट पेपर से भी 15 वोट चुरा लिए !
क्यूं चमचों किस बिल में घुसे हो,जरा बाहर तो निकलो 💥

06/09/2025

ऐसे कौन से दो पेड़ हैं
जिनमे लकड़ी नहीं होती?

बिना गूगल किए कोई नहीं बता सकता एक मिनट में

कांग्रेस के काले कारनामेंजब इंदिरा गांधी ने 21 महीनों के लिए लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। आज कांग्रेसी चमचे इसे भूल गए है...
02/09/2025

कांग्रेस के काले कारनामें
जब इंदिरा गांधी ने 21 महीनों के लिए लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। आज कांग्रेसी चमचे इसे भूल गए है💥🔥

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को गाली देकर के कांग्रेस और आरजेडी वालों ने अपनी घटिया मानसिकता का प्रदर्शन किया ...
29/08/2025

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन को गाली देकर के कांग्रेस और आरजेडी वालों ने अपनी घटिया मानसिकता का प्रदर्शन किया है । आपका विरोध सरकार से हो सकता है सरकार की नीतियों से हो सकता है लेकिन एक मां मां होती है आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने ही विषम परिस्थितियों से निकल करके आज भारत के प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान है आप उनका विरोध करिए आपका सोच उनसे मेल नहीं खाता है आप आलोचना करिए लेकिन उनकी मां को गाली देना मतलब बिल्कुल ही 140 करोड़ देशवासियों के मां को गाली देने के बराबर है। #मां #बीजेपी

आज जापान के टोक्यो पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वागत करने के लिए जापान में भारतीय वेशभूषा का रूप धारण क...
29/08/2025

आज जापान के टोक्यो पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वागत करने के लिए जापान में भारतीय वेशभूषा का रूप धारण कर सभी औरतें स्वागत के लिए खड़ी है कितना निराली लग रही है । यहां कुछ चमचों को इस फोटो को देखने के बाद पिछवाड़ा फिर जलने लगेगा।
नोट : बरनोल स्टॉक में है टेंशन नहीं लें।

29/08/2025

न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने खुद से वादा किया है।
हार दिल से ना मानने का वादा खुद से कर लीजिए फिर देखिए कैसे आपको मंजिल मिलती हैं।

पूज्य श्री प्रेमानन्द जी को गलत बोलने वाले पूज्य रामभद्राचार्य जी को थोड़ी शालीनता से पेश आनी चाहिए थी। सभी जानते हैं की...
25/08/2025

पूज्य श्री प्रेमानन्द जी को गलत बोलने वाले पूज्य रामभद्राचार्य जी को थोड़ी शालीनता से पेश आनी चाहिए थी। सभी जानते हैं की आप वेदों के ज्ञाता है और संस्कृत पर अच्छी पकड़ है इसका मतलब ये नही की कोई संत हमारे समाज को सही दिशा दिखला रहा है तो उसे भी संस्कृत के श्लोक आनी चाहिए।
केवल किताबी ज्ञान या डिग्री प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं होता, जीवन का सच्चा ज्ञान प्रेम, करुणा और मानवता में निहित है।
वही व्यक्ति सच्चा पंडित (ज्ञानी) होता है, जो प्रेम और सद्भावना को समझकर जीवन जीता है।
इस पर सन्त कबीर दास जी ने भी लिखा है
" पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर 'प्रेम' का, पढ़े सो पंडित होय।।"
भक्ति श्लोकों से नहीं प्रेम और भाव से की जाती है। रामभद्राचार्य होंगे श्रेष्ठ मगर प्रेम भक्ति में पूज्य प्रेमानंद जी महाराज की कोई बराबरी नहीं कर सकता।
श्लोकों से उन्हें कथा नहीं कहनी ना ही वो कथावाचक हैं वो तो समाज को सत्य की परख और प्रभु की भक्ति और मुक्ति का मार्ग दिखाने वाले महान सन्त हैं
परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज प्रेम की भाषा को बोलते हैं और पढ़ते हैं हमारे लिए वही गुरु, वही ईश्वर, वही मार्गदर्शक हैं।
पूज्य रामभद्राचार्य जी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है
और पूज्य गुरुदेव ने कब कहा कि वो विद्वान हैं, कब बोले कि हम बहुत पढ़े लिखे ज्ञानी हैं, कब सुना लोगों ने कि उन्होंने कहा हो कि वो चमत्कारी हैं चमत्कार करते हैं बल्कि इसके ठीक विपरीत वो कहते हैं कि
हम पढ़े लिखे नहीं हैं, हम कोई विद्वान नहीं हैं हमारे यहां ऐसा कोई भी व्यक्ति इस आशा के साथ न आवे कि हम कोई चमत्कार कर देंगे, जन्तुर मन्तुर कर देंगे कि सब ठीक हो जाएगा
वो स्वयं इन सब आडम्बरों, अंधविश्वासों का विरोध करते हैं इसी कारण आज तक आपके शिष्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी अनेकों बार वृन्दावन गये किन्तु पूज्य गुरुदेव के पास नहीं गये वहीं अनेक सिद्ध सन्त, कथावाचक, बड़े बड़े विद्वान, सेलिब्रिटी उनके पास जाते रहते हैं केवल उनका आशीर्वाद पाने की लालसा लेकर ना कि किसी चमत्कार की आशा से.....
और वैसे भी हमारे पूज्य गुरुदेव महाराज कहते हैं कि सब कुछ सुन लेना परन्तु कभी गुरु‌ निन्दा मत सुनना..
आप इतने बड़े विद्वान, वेद शास्त्रों के ज्ञाता है किन्तु आज आपका ज्ञान पूज्य प्रेमानंद जी महाराज के सामने फीका पड़ गया क्योंकि आपका अहंकार और ईर्ष्या उनके प्रति ये दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता सबको खटक रही हैं.......
जिन तुलसीदास जी के नाम पर आप तुलसीपीठ के पीठाधीश्वर हो वो तुलसीदास जी महाराज भगवान परशुराम के लिए लिखते हैं कि
बोले लखन सुनो मुनि ज्ञानी । संत नहीं होत अभिमानी ।।
पू्ज्य गुरुदेव के लिए आज आपके मुख से ऐसे शब्द सुनकर अपार कष्ट हैं ......
(अगर गुरुदेव को सच्चे दिल से मानते हो तो एक शेयर जरुर कर दीजिए ताकि हर भक्त तक ये बात पहुंच सके)







18/03/2025

अच्छी थी पगडंडी अपनी
सड़कों पर तो जाम बहुत है ।
फुर्र हो गई फुर्सत अब तो
सबके पास काम बहुत है।।

नहीं जरूरत बूढ़ों की अब
हर बच्चा बुद्धिमान बहुत है ।
उजड़ गए सब बाग बगीचे
दो गमलों में अब शान बहुत है।।

मट्ठा दही नहीं खाते हैं
कहते हैं शर्दी जुकाम बहुत है।
पीते हैं जब चाय तब कहीं
कहते हैं आराम बहुत है।।

बंद हो गई चिट्ठी पत्री
व्हाट्सएप पर पैगाम बहुत है।
झुके झुके स्कूली बच्चे
बस्ते में समान बहुत है।।

नहीं बचे कोई सम्बंधी
अकड़ ऐठ एहसान बहुत है।
सुविधाओं का ढेर लगा है यार
पर इंसान परेशान बहुत है।।




Address

Budhiyadih
Hazaribagh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Happy live life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share