access to justice phase -2

access to justice phase  -2 social activist,social media,against child marriage,child labor,child sexual abuseing

सरायकेला जिला में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में  बतौर मास्टर प्रशिक्षक मुख्य एवं वार्ड मेंबर...
30/03/2025

सरायकेला जिला में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मास्टर प्रशिक्षक मुख्य एवं वार्ड मेंबर को प्रशिक्षण दिया।।।।।।।

जिला सराय केला प्रखंड  खरसावां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज पहला दिन दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। मौके...
18/03/2025

जिला सराय केला प्रखंड खरसावां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज पहला दिन दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। मौके पर प्रखंड के बीडीओ ,पंचायती राज मास्टर ट्रेनर मिथलेश राणा ,JITM की टीम सदस्य निशा शर्मा ,जोशना रानी जेना,सोनी कुमारी बैच 1. में पंचायत खरसावां,कृष्णपुर,शिमला, तेलायडीह , बीटा पुर जोजो डीह,हरिमंग, बैच -2 में दलाई केला, चिलगु रीडिंग,जोरडीहा, बड़ाआमदा, बकडीह पंचायत मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

ग्राम स्वराज्य ट्रेनिंग पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में आज पहला दिन की शुरुआत साथ में बीडीओ एवं पंचायत के वार्ड सदस्य तथा मु...
18/03/2025

ग्राम स्वराज्य ट्रेनिंग पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में आज पहला दिन की शुरुआत साथ में बीडीओ एवं पंचायत के वार्ड सदस्य तथा मुखिया गण उपस्थित रहे ...........

बाल विवाह एक सामाजिक अपराध बंद होना चहिए।।।।।
11/05/2024

बाल विवाह एक सामाजिक अपराध बंद होना चहिए।।।।।

जीपीएफटी training बरही, बड़कागांव और डीटीआई.
01/03/2024

जीपीएफटी training बरही, बड़कागांव और डीटीआई.

GPFT training hazaribagh।
01/03/2024

GPFT training hazaribagh।

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों के दूसरे चरण में प्रशिक्षण का तीसरा बैच और चौथा बै...
07/11/2023

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों के दूसरे चरण में प्रशिक्षण का तीसरा बैच और चौथा बैच सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
प्रक्षिशक मिथलेश राणा ,सुनील ठाकुर ,संजय पाण्डेय प्रतिमा कुमारी तथा आठ पंचायतों के वार्ड सदस्य उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड कार्यालय में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण संस्थान में बाल विवाह बाल श्रम बाल यौन श...
01/11/2023

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड कार्यालय में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण संस्थान में बाल विवाह बाल श्रम बाल यौन शौषण के विरुद्ध जागरूक करते हुए शपथ दिलवाई गई ।
सीएसडब्ल्यू मिथलेश राणा,जन सेवा परिषद एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन।

*बड़कागांव में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक हुआ संपन्न।*हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड कार्...
01/11/2023

*बड़कागांव में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक हुआ संपन्न।*

हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड कार्यालय में 30 तारीख से चल रहे तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक संपन्न हुए।प्रशिक्षण दो बैच से प्रारंभ की गई थी जिसमे डाडी कला, सिरमा, सिंदवारी,चेपा कला,बड़कागांव पूर्वी ,पश्चिमी,मध्य,सिकरी के 90 वॉर्ड सदस्यों ने भाग लिया।प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को 73 संविधान संशोधन अधिनियम ,ग्राम सभा की महत्व ग्राम सभा में जन सहभागिता योजनाओं का अभिसरण, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना ,सखी मंडल की भूमिका सामाजिक अंकेंक्षण तथा इनका मिलने वाले वेतन भत्ता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ताकि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में तीव्र गति से कार्य करे ।योजनाओं का लाभ जरूरत मंद तक पहुंचा सके।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप सीएसओ जन सेवा परिषद,बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल,पंचायती राज प्रशिक्षक मिथलेश राणा,सुनील ठाकुर संजय कुमार पाण्डेय,मारुति दास गुप्ता ,15 वित प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार पासवान मोहम्मद अयूब,हसमत अंसारी ,सोनू कुमारी,सुनीता कुमारी,बसंती कुमारी मोहम्मद रिजवान अंसारी भाग्यवंती देवी, इंताफ अंसारी राहुल दास,आकांक्षा कुमारी,रीना कुमारी हलीमा खातून ,संजू देवी,द्रोपदी कुमारी किरण देवी,तिसवा देवी सुनील कुमार मंगल ठाकुर एवं आठ पंचायतों के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे ।

हजारीबाग :- बड़कागांव गांव प्रखंड मुख्यालय में झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारं...
31/10/2023

हजारीबाग :- बड़कागांव गांव प्रखंड मुख्यालय में झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुई यह प्रशिक्षण आठ नवंबर तक चलेगी।मैं राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन इनलोगों को प्रशिक्षण दूंगा।जिसका अखबार संकलन इस प्रकार हैं।

अखबरो का संकलन बाल विवाह बाल यौन शौषण बाल श्रम मुक्त बनाने में।
30/10/2023

अखबरो का संकलन बाल विवाह बाल यौन शौषण बाल श्रम मुक्त बनाने में।

30/10/2023

*बड़कागांव में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ हूई।*

*प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉर्ड सदस्य पंचायत में विकास के लिए महत्व पूर्ण कार्य करेंगे :- मिथलेश राणा*

आज हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का दो बैच प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल पंचायती राज प्रशिक्षक मिथलेश राणा,संजय कुमार पाण्डेय,सुनील ठाकुर मारुति दास गुप्ता एवं प्रमुख फुलवा देवी तथा वार्ड सदस्यों ने स्युंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की शुभारंभ की गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने
प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताएं की यह कुल 6 बैच की प्रशिक्षण 08.11.2023 तक दी जाएगी उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण वॉर्ड सदस्यों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जिससे पंचायत के विकास कार्यों में तीव्रता आयेगी।पंचायती राज प्रशिक्षक मिथलेश राणा ने कहां की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है जिस पंचायत सुदृढ़ एवं मजबूत होगा ताकि सारे विकास कार्य तीव्र गति से हो पाएंगे।इससे वार्ड सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है। सीएसओ जन सेवा परिषद एवम 15 वित्त के समन्यवक आशीष पासवान जी का प्रशिक्षण प्रबंध में महत्वपूर्ण भूमिका रही।जिसमे चेपा कला ,दाड़ी कला ,सिंदवारी सिरमा बड़कागांव पूर्वी मध्य पश्चिमी सीकरी की 90 वार्ड सदस्यों ने भाग लिया ।

Address

Hazaribagh

Telephone

+918709983873

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when access to justice phase -2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to access to justice phase -2:

Share