gyan news network

gyan news network Editor,gyan news network

राहुल गाँधी को गोली मारने की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण – साजिद***************************************कहा, "राहुल गाँधी को कुछ ...
29/09/2025

राहुल गाँधी को गोली मारने की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण – साजिद
***************************************
कहा, "राहुल गाँधी को कुछ करने से पहले करोड़ों कार्यकर्ताओं का सीना गोलियों से छलनी करना पड़ेगा"
**************************-************

हजारीबाग डेस्क

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को छाती पर गोली मारने की धमकी दिये जाने पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जननायक राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है और हताशा में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। लेकिन बीजेपी भूल जाती है कि राहुल गाँधी सावरकर नहीं हैं, वे किसी भी परिस्थिति में डरने वाले नहीं।”
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को गोली मारने की धमकी देना देश में अराजकता फैलाने का प्रयास है। “महात्मा गाँधी को गोली मारी गई, इंदिरा गाँधी का सीना गोलियों से छलनी किया गया – क्या बीजेपी फिर से वैसा ही कृत्य दोहराना चाहती है? राहुल गाँधी को गोली मारने से पहले हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं का सीना छलनी करना पड़ेगा।”साजिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि क्या जानबूझकर विपक्ष के नेता राहुल गाँधी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा पार्टी नेता पिंटू महादेव पर कोई कार्रवाई न करना असंवैधानिक और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे पूरे दल का चरित्र उजागर होता है।



29/09/2025

हजारीबाग पुलिस प्रशासन की लोगो से अपील,,,,,

आस्था: हजारीबाग में बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की भव्य डोली यात्रा***********************************500 से अधिक श्...
29/09/2025

आस्था: हजारीबाग में बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की भव्य डोली यात्रा
***********************************
500 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल, जय माता दी के उद्घोष से गूंजा इलाका
******-********************************
ढाक की विशेष प्रस्तुति और फूलों की वर्षा बनी आकर्षण का केंद्र
*************************************

हजारीबाग डेस्क

शहर के सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा रजत जयंती उत्सव के अवसर पर महासप्तमी की प्रातःकाल पूजा पंडाल से माता रानी की भव्य डोली यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे हुई। सबसे आगे बंगाल से आए कलाकारों द्वारा ढाक की विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। महिलाएं पारंपरिक लाल-पीली साड़ियों में और पुरुष कुर्ता-पायजामा पहनकर जय माता दी के जयकारे लगाते हुए डोली यात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने वापसी के क्रम में फूलों की वर्षा कर माता रानी का स्वागत किया। डोली यात्रा बड़ा बाजार पूजा पंडाल से निकलकर बड़ा बाजार चौक, बंशीलाल चौक होते हुए बुढ़वा महादेव तालाब पहुंची। यहां महा सप्तमी के आगमन की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से संपन्न हुई। बंगाल के आसनसोल से पधारें प्रसिद्ध पुजारी सुभाषित मुखर्जी एवं देवाशीष मुखर्जी के द्वारा पूजा अर्चना कराया जा रहा है।इसके बाद डोली पुनः पंडाल लौटी, जहां सप्तमी की पूजा विधिवत प्रारंभ हुई। दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच महा सप्तमी का महाभोग वितरित किया गया। वहीं संध्या काल में महाआरती का आयोजन हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। डोली यात्रा में 500 से भी अधिक महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। युवक-युवतियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।महासमिति के सदस्य कलश लेकर डोलीयात्रा में सम्मिलित हुए। रजत जयंती वर्ष को लेकर हर श्रद्धालु में एक अलग उमंग और उल्लास झलक रहा था।
महासमिति के सचिव दीपनारायण निषाद ने बताया कि हमारे लिए यह डोली यात्रा केवल परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के एकता और आस्था का प्रतीक है। इस वर्ष महासमिति की रजत जयंती पर 500 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति हमारे लिए गर्व का विषय है। महा सप्तमी की यह डोली यात्रा पूरे शहर को भक्तिमय वातावरण से भर देती है। मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीपनारायण निषाद, कोषाध्यक्ष बालगोविंद निषाद,ओम प्रकाश गुप्ता,दिलीप जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता, शिवदीप सिंह, प्रदीप जैन, गुड्डन सोनकर, पवन खण्डेलवाल, प्रमोद खण्डेलवाल, राजेश सिन्हा, रितेश खण्डेलवाल,लखन निषाद,लक्ष्मण निषाद,दिलीप सोनी,मनोज गुप्ता, उपेन्द्र सिन्हा,उमेश यादव,आशुतोष चौधरी,रविन्द्र गुप्ता,विनोद गुप्ता,आदित्य कुमार, बादल,मोहित सोनी,अभय निषाद,सतीश गुप्ता,विकाश कुमार,संदीप कुमार,संजय यादव सहित कई लोग मौजूद रहें।

29/09/2025

बोकारो स्टील प्लांट हादसा: डीसी अजय नाथ झा पहुंचे अस्पताल, घायलों का हाल जाना
***************************************
बोकारो डेस्क

बोकारो स्टील प्लांट में हुए हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में ब्रजेश कुमार महथा, प्रवीण कुमार लहेरी और ओम प्रकाश महली शामिल हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#डीसी #अजय #नाथ #झा खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार इस तरह की घटना हुई है, जिसके लिए जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा मानकों के पालन पर भी सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है।
Iprd Bokaro DC Bokaro

29/09/2025

ACB ने IAS विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह के हजारीबाग नेक्स्जेन महिंद्रा शोरूम को किया सील
*-*************************************
हजारीबाग डेस्क

हजारीबाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो ( ) की टीम ने आज सुबह छापेमारी कर #आईएएस #विनय #चौबे के करीबी माने जाने वाले विनय कुमार सिंह के #नेक्स्जेन #महिंद्रा #शोरूम को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ACB को लंबे समय से इस शोरूम से जुड़े लेन-देन और अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। कार्रवाई के दौरान ACB अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी IAS विनय चौबे से जुड़े कथित आर्थिक लेन-देन की जांच का हिस्सा है। हालांकि, ACB की ओर से अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

दुर्गा पूजा पंडालों में सूचना सह सहायता केन्द्र स्थापित=============================सरकार की विभिन्न बालिका कल्याणकारी य...
29/09/2025

दुर्गा पूजा पंडालों में सूचना सह सहायता केन्द्र स्थापित
=============================
सरकार की विभिन्न बालिका कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी
=============================
बोकारो डेस्क

दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। प्रशासन की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना-सह-सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों की थीम "बिछड़ों को हम मिलाते हैं" रखी गई है, ताकि भीड़-भाड़ में बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाने में मदद मिल सके।
जिला प्रशासन ने आमजन के लिए आवश्यक *हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 8986660333 और 06542-223475, 247891, 242402 के अलावा डायल-100/112 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वहीं, आग लगने की स्थिति में *अग्निशमन विभाग के 8340332843, 8709299809 (चास) और 6200400918 (तेनुघाट)* का नम्बर जारी किए गए हैं। *स्वास्थ्य सहायता हेतु 9431379040 (चास) और 9934171819 (तेनुघाट)* पर सम्पर्क किया जा सकता है। विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के लिए *9431135828, 8987796896 (चास) तथा 9431135714 (तेनुघाट)* पर कॉल करने की व्यवस्था की गई है।
सभी पूजा पंडालों में इन नम्बरों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग त्वरित मदद प्राप्त* कर सकें।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सरकार की विभिन्न बालिका कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी जनता को उपलब्ध कराई है। इनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (एसपीएसकेवाई), मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) अभियान तथा मेधावी पुत्री छात्रवृत्ति योजना प्रमुख हैं।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें।


Iprd Bokaro DC Bokaro

29/09/2025

डीसी-एसपी ने किया हजारीबाग शहर के पूजा पंडालों का निरीक्षण
**************************************

हजारीबाग़ डेस्क

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने रविवार को संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंडालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पूजा समितियों से अपील की कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने आयोजकों को अग्नि सुरक्षा उपकरण, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से भी प्रशासन को सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का यह महापर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी पूजा समितियों और हजारीबागवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

IPRD Hazaribagh DC Hazaribagh

वेस्टर्न फॉर्म में डांडिया कार्यक्रम देर तक जारी, प्रशासन ने जबरन कराया बंद***************************************बोकारो...
29/09/2025

वेस्टर्न फॉर्म में डांडिया कार्यक्रम देर तक जारी, प्रशासन ने जबरन कराया बंद
***************************************
बोकारो डेस्क

दुर्गा पूजा के अवसर पर नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म में आयोजित डांडिया कार्यक्रम को आयोजकों ने अनुमति समय से अधिक बढ़ाते हुए रात 11 बजे तक जारी रखा।
निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन होते ही #एसडीओ #सुश्री #प्रांजल #ढ़ांडा के निर्देश पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को जबरन बंद कराया।
एसडीओ चास ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण और नियमों के तहत संपन्न हों। आयोजकों को समय सीमा का कड़ाई से पालन करना चाहिए था।
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को रात 10:30 बजे तक आयोजित करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन आयोजकों ने तय समय का उल्लंघन किया.



29/09/2025

बोकारो में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
************************************

डीसी-एसपी ने बाइक से किया फ्लैग मार्च, आमजन से निर्भिक होकर पूजा पंडालों में दर्शन करने की अपील
**************************************

बोकारो डेस्क

दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि को लेकर बोकारो जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने पुलिस बल के साथ बाइक से फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले में शांति-व्यवस्था और सुरक्षा का संदेश देना रहा।
फ्लैग मार्च समेकित नियंत्रण कक्ष से शुरू होकर समाहरणालय, सेक्टर 12, नया मोड़, उकरीद, रीतुडीह, सीवनडीह, बालीडीह, जियाडा, गोविंद मार्केट, कुरर्मीडीह, बोकारो स्टेशन, चास, धर्मशाला मोड़, जोधाडीह मोड़, कालापत्थर, चीरा चास, भर्रा बस्ती, सेक्टर वन सी, सेक्टर 08, हरला, सेक्टर 09 बी, वैशाली मोड़, सेक्टर 02 सी और राम मंदिर समेत विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा।

उकरीद से रीतुडीह तक पैदल मार्च
*-***************************

डीसी-एसपी ने उकरीद मोड़ से रीतुडीह तक पुलिस बल के साथ पैदल मार्च भी किया और लोगों से अपील की कि वे निडर होकर पूजा पंडालों में दर्शन करें तथा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भरोसा रखें।

डीसी ने दी नसीहत
*****************

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। हर जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

एसपी ने कही सख्त कार्रवाई की बात
******************************

एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों की सुरक्षा पर विशेष अपील
**************************

डीसी-एसपी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की जेब में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखी पर्ची रखें। सभी पूजा पंडालों में सूचना एवं सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण
**********************

डीसी-एसपी ने कैंप टू स्थित समेकित नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों से जिले के विभिन्न पंडालों की निगरानी व्यवस्था देखी और अधिकारियों को सतर्क रहने तथा त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

अनुशासन की अपील
******************

डीसी ने कहा कि दुर्गा पूजा और डांडिया सिर्फ आस्था नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम अनुशासन और शालीनता से सम्पन्न करें, अन्यथा नियम तोड़ने पर समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी विद्या सागर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित कई थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

DC Bokaro Iprd Bokaro

बीएसएल प्लांट हादसे में झुलसे मजदूरों से मिलने देर रात बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे उपायुक्त=============================घ...
29/09/2025

बीएसएल प्लांट हादसे में झुलसे मजदूरों से मिलने देर रात बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे उपायुक्त
=============================
घायल मरीजों के उपचार संबंधित जानकारी ली, उपचार में कोई बाधा नहीं आएं सुनिश्चित करें
=============================
एसडीओ चास - फैक्ट्री इंस्पेक्टर हादसे का 12 घंटे में रिपोर्ट देंगे, जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी - कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी*
============================

बोकारो डेस्क

बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट में घटित हादसे में झुलसे तीन मजदूरों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए *उपायुक्त अजय नाथ झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी,चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा देर रात स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।
इस हादसे में झुलसे मजदूर में ओम प्रकाश महली, प्रवीर कुमार एवं ब्रजेश महथा है।

*चिकित्सीय व्यवस्था का टीम से ली जानकारी*
**************************************

उपायुक्त ने आईसीयू वार्ड में घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम से बातचीत की और उपचार संबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि *घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती* जाए। *मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध* कराई जाए।लगातार मॉनिटरिंग कर परिजनों को समय-समय पर स्वास्थ्य* की जानकारी दी जाएगी.उपायुक्त ने कहा कि *प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील* है। हादसे की जांच के लिए *एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा* को 12 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को निर्देश दिया है। *फैक्ट्री इंस्पेक्टर एवं बीएसएल ईडी को भी हादसे की *अलग रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है।
रिपोर्ट में जिस स्तर से लापरवाही पाई जाएगी उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घायल के *परिजनों को उचित मुआवजा एवं ऐसी घटना की पुनरावृति भविष्य* में नहीं हो। इसको लेकर *बीएसएल प्रबंधन को ठोस पहल* करने को कहा है।


Iprd Bokaro DC Bokaro

29/09/2025

बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा धनबाद के सांसद Dhullu Mahto पहुँचे BGH
************************************
बोकारो डेस्क

बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-2) में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक मिक्सर क्रेन का केबल टूटने से खौलता हुआ हॉट मेटल नीचे गिर पड़ा। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन ठेका कर्मी – ब्रजेश महथा, प्रवीन कुमार और ओमप्रकाश मोहली गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक की हालत नाजुक बताई है।
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो देर रात BGH पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
सांसद ने इस हादसे को सेल (BSL) प्रबंधन की गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा:
कहा की “यह दुर्घटना BSL प्रबंधन की सेफ्टी टीम की नाकामी का प्रत्यक्ष परिणाम है। बिना सुरक्षा के कर्मियों से जबरन काम करवाया जाता है। मजदूर जब खतरा बताते हैं तो उन्हें काम से बैठा दिया जाता है और धमकियां दी जाती हैं। ऐसी घटनाओं से कर्मचारियों की जान रोज़ाना जोखिम में है। दोषी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मैं इस मामले को उच्च स्तर पर उठाऊँगा।”!

Address

Hazaribagh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gyan news network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share