gyan news network

gyan news network Editor,gyan news network

शिक्षा को नई दिशा देने की पहल – उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना की ली समीक्षा*****...
13/07/2025

शिक्षा को नई दिशा देने की पहल – उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना की ली समीक्षा
*************************************
हजारीबाग डेस्क

हजारीबाग में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने रविवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों, समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना की वर्तमान स्थिति और क्रियान्वयन पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने दिए कई अहम निर्देश, जिनका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है. पिछले 5 वर्षों का परीक्षाफल मांगा गया
कस्तूरबा विद्यालयों के शैक्षणिक प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों से पिछले पाँच वर्षों का मैट्रिक परिणाम प्रस्तुत करने को कहा गया। कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों की छात्राओं को विशेष मेंटरशिप देने की बात कही गई।
कम होती उपस्थिति और नामांकन पर चिंता
लगातार अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के कारणों की गहराई से जांच कर केस स्टडी तैयार करने और उसका विश्लेषण करने का निर्देश दिया गया।. भौतिक संसाधनों का मूल्यांकन
विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की स्थिति जानने हेतु डीईओ, डीएसई और सहायक अभियंता की एक समिति बनाई गई है, जिसे एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया।
बायोमेट्रिक उपस्थिति पर कड़ी निगरानी
शिक्षकों की उपस्थिति प्रणाली को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से जवाब-तलब करने को कहा गया।
यू-डायस और ई-विद्यावाहिनी डेटा अपडेट अनिवार्य.समय पर डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश विशेष रूप से चलकुशा, चौपारण, दारू, केरेडारी और कटकमदाग प्रखंडों को दिया गया।
शून्य या न्यून नामांकन वाले विद्यालयों की समीक्षा.ऐसे विद्यालयों की वस्तुस्थिति जानने के लिए ग्रामस्तरीय बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
संकुल व प्रखंड साधनसेवियों की सक्रिय भागीदारी.सभी संकुल और प्रखंड साधनसेवियों को नियमित विद्यालय भ्रमण कर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
पाठ्यपुस्तक वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश.928 विद्यालयों ने अब तक रिपोर्टिंग की है, शेष विद्यालयों को तीन दिन के भीतर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अद्यतन करने का आदेश। पीएम पोषण योजना की विस्तृत समीक्षा
स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन-फोलिक एसिड वितरण और पेंशन की स्थिति पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
पौधारोपण और ईको क्लब गठन पर जोर
441 विद्यालयों में अब तक पौधारोपण किया गया है, शेष विद्यालयों को लक्ष्य पूरा करने और ईको क्लब गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश मिले।
बैठक के अंत मे उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन सतत निगरानी के साथ किया जाए। छात्राओं की गुणवत्ता, स्वास्थ्य और सुविधा में सुधार जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
IPRD Hazaribagh DC Hazaribagh


हजारीबाग में 270 आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न, ईसीई पर मजबूत हुई समझ***********************...
13/07/2025

हजारीबाग में 270 आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न, ईसीई पर मजबूत हुई समझ
************************************
हजारीबाग डेस्क

हजारीबाग के सभी 13 प्रखंडों से चयनित कुल 270 आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा (ECE) और नो-कॉस्ट, लो-कॉस्ट शिक्षण सामग्री निर्माण पर दो दिवसीय रिफ्रेशर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण समाज कल्याण विभाग, विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में 23 जून से 12 जुलाई 2025 तक 6 बैचों में आयोजित हुआ।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को "नन्हे कदम" और "आधारशिला" पाठ्यक्रम के अनुरूप बेहतर तरीके से दैनिक गतिविधियों के संचालन हेतु सशक्त बनाना था, ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके और वे नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ाव बनाए रखें।
प्रशिक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, वहीं बढ़ी, चुरचू और बड़कागांव जैसे ब्लॉकों में प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) ने प्रशिक्षण स्थलों पर पहुँच कर जायजा लिया और सेविकाओं से संवाद भी किया।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में विक्रमशिला की जिला स्तरीय टीम से अदीब बशर तथा सहायक प्रशिक्षक सत्यम कुमार, किसन कुमार और विनीता उपस्थित रहे।
समापन समारोह में सेविकाओं ने हर छह महीने में ऐसे प्रशिक्षण की मांग रखी। महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अन्य सेविकाओं को भी प्रशिक्षित करने की बात कही। वहीं बीडीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविकाओं को भविष्य में जिला स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने इस गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए विक्रमशिला टीम का आभार भी जताया।

#आँगनबाड़ीसेविकाहजारीबाग

झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*************************************दर्जनों छात्रों ने ली सदस्...
13/07/2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
*************************************
दर्जनों छात्रों ने ली सदस्यता, संगठन में जुड़ने का किया गया आह्वान
*************************************

हजारीबाग डेस्क

झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सिंदूर स्थित छात्र संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले और विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से दर्जनों छात्र शामिल हुए और संगठन की सदस्यता ली।

छात्र हितों और अधिकारों पर दिया गया मार्गदर्शन
***************************************

बैठक की अध्यक्षता कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष चंदन सिंह ने छात्रों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और छात्र राजनीति के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र मोर्चा झारखंड की माटी की पार्टी है, और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसी छात्र संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।

छात्र संगठन नहीं, एक परिवार है – सुनील मेहता
**************************************

छात्र मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुनील मेहता ने कहा कि जो भी छात्र संगठन से जुड़ते हैं, वे केवल कार्यकर्ता नहीं बल्कि छात्र मोर्चा परिवार के सदस्य बन जाते हैं।

छात्र राजनीति से विकसित होती है नेतृत्व क्षमता – साजन मेहता
**************************************

छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष साजन मेहता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राजनीति न केवल छात्र हितों के लिए जरूरी है बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा देती है।

पूर्व कार्यों का लेखा-जोखा और कॉलेज विवाद पर चिंता
**************************************

संगठन के नेता निर्मल राम ने छात्र मोर्चा द्वारा पूर्व में किए गए संघर्षों और उपलब्धियों को साझा किया। वहीं, बैठक में चतरा महाविद्यालय में एक विशेष छात्र संगठन के झंडा फहराने के मुद्दे पर भी गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि यदि कुलपति द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा।

दर्जनों छात्रों ने ली सदस्यता, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
************************************

बैठक के अंत में विभिन्न विभागों और कॉलेजों से आए दर्जनों छात्रों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर चंदन सिंह, साजन मेहता, सुनील मेहता, अनिल मेहता और निर्मल राम ने सभी छात्रों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में मुख्य रूप से निशी राज, अभिषेक आनंद, विवेक शर्मा, आनंद कुमार, यश कुमार, धीरज, रोहित, पवन, दिलीप, शेखर सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
#झामुमोछात्रसंघ
Hemant Soren
#झारखंडमुक्तिमोर्चाछात्रसंघहजारीबाग

"धनबाद में चूहे बने शराबी!" — उत्पाद विभाग के गोदाम से 802 शराब की बोतलें 'गायब', चूहों पर डाला दोष*********************...
13/07/2025

"धनबाद में चूहे बने शराबी!" — उत्पाद विभाग के गोदाम से 802 शराब की बोतलें 'गायब', चूहों पर डाला दोष
**************************************
धनबाद / झारखंड डेस्क

धनबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को कटघरे में खड़ा कर दिया है। ज़िला उत्पाद विभाग के गोदाम से 802 शराब की बोतलें रहस्यमय ढंग से 'गायब' हो गई हैं। और हैरानी की बात यह है कि जब विभागीय जांच में सवाल उठे, तो अधिकारियों ने जो जवाब दिया उसने सबको चौंका दिया — "चूहों ने सारी शराब पी ली!"
सूत्रों के अनुसार, विभागीय गिनती के दौरान यह बड़ा घोटाला सामने आया। स्टॉक में भारी कमी देख जांच टीम ने जब स्पष्टीकरण मांगा, तो अधिकारियों ने चूहों द्वारा शराब पी जाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की।

सच में चूहे पी गए शराब?
*********************

इस दावे पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पशु चिकित्सकों का कहना है कि इतनी मात्रा में शराब पीना किसी भी चूहे के लिए जानलेवा हो सकता है। अगर वाकई ऐसा होता, तो गोदाम में दर्जनों मृत चूहों के शव मिलते। लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, उठा सवाल
***********************************

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोग इसे घोर लापरवाही या भ्रष्टाचार का पर्दा डालने की कोशिश बता रहे हैं।

जांच जारी, जवाब-तलबी शुरू
*************************

फिलहाल विभागीय स्तर पर जांच शुरू हो चुकी है और अधिकारियों से जवाब-तलबी की जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सच में ये 'चूहों की करतूत' है या इंसानों की चालाकी।
#आबकारीविभाग #धनबाद
#मन्त्रीआबकारीविभागझारखंड
#झारखण्डगवर्नमेंट

12/07/2025

संवेदनशील प्रशासन की मिसाल : डीसी के आश्वासन के 24 घंटे के भीतर दिव्यांग सुरेश को मिली ई-ट्राई साइकिल
**************************************
जनता दरबार में उठी मांग पर तुरंत कार्रवाई, उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में सौंपा ट्राई साइकिल
**************************************
चेहरे पर लौटी मुस्कान, सुरेश बोले – अब चलना-फिरना हुआ आसान, प्रशासन को दिया धन्यवाद
**************************************

बोकारो डेस्क (ज्ञानेंदू)

जिला प्रशासन ने एक बार फिर संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया है। चास प्रखंड अंतर्गत कुर्रा पंचायत निवासी दिव्यांग सुरेश पाण्डेय को मात्र 24 घंटे के भीतर ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध करा कर जिला प्रशासन ने न केवल एक फरियादी की समस्या हल की, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी उदाहरण पेश किया।यह मामला शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार के दौरान सामने आया था, जब सुरेश पाण्डेय ने अपनी कठिनाइयों को उपायुक्त अजय नाथ झा के समक्ष रखा। सुरेश ने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं और कई महीनों से ई-ट्राई साइकिल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं मिला।

डीसी ने दिखाई तत्परता, 24 घंटे में हुई व्यवस्था
=============================
जनता दरबार में ही उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को 48 घंटे के भीतर ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रशासन की तत्परता का नतीजा यह रहा कि शनिवार को सुरेश पाण्डेय को समाहरणालय परिसर में ही ई-ट्राई साइकिल सौंप दी गई।

सुरेश ने जताया आभार, कहा – जीवन हुआ आसान
***********************************
ई-ट्राई साइकिल मिलते ही सुरेश के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने कहा कि अब वह स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ-जा सकेंगे। यह उनके लिए एक नया जीवन है। सुरेश ने उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के प्रति गहरी कृतज्ञता जताई।

डीसी ने कहा – जनता की हर फरियाद हमारी जिम्मेदारी
============================
मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा, “जनता दरबार में आने वाली हर फरियाद हमारे लिए सिर्फ आवेदन नहीं, बल्कि उम्मीद होती है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का समाधान मानवीय संवेदनशीलता के साथ शीघ्रता से किया जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल न सिर्फ प्रशासन की सजगता दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि इच्छाशक्ति हो तो बदलाव संभव है।
Iprd Bokaro Bokaro Dc Office DC Bokaro Ranchi, Jharkhand

बोकारो में वन भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई : अख्तर हुसैन और इजहार हुसैन गिरफ्तार**********************************बोकार...
12/07/2025

बोकारो में वन भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई : अख्तर हुसैन और इजहार हुसैन गिरफ्तार
**********************************
बोकारो डेस्क

बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में 103 एकड़ वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में सीआईडी (CID) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अख्तर हुसैन और इजहार हुसैन को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह जमीन सरकारी रिकॉर्ड में वन भूमि के रूप में दर्ज है, जिस पर निजी खरीद-बिक्री का कोई कानूनी अधिकार नहीं था। बावजूद इसके, दोनों आरोपियों ने मिलीभगत कर जमीन की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सौदे को अंजाम दिया।
झारखंड पुलिस की सीआईडी टीम लंबे समय से इस मामले की जांच कर रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला भूमि माफियाओं और स्थानीय प्रभावशाली लोगों की साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। सीआईडी अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और आगे और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का निजी स्वामित्व अवैध है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले को राज्य के भूमि संरक्षण कानूनों की खुली अवहेलना के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी जांच अब तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

विस्थापितों के हित में डीआइ–डीसी की संयुक्त पहल : 15 अगस्त से कोचिंग सुविधा शुरू करने का लक्ष्य*************************...
12/07/2025

विस्थापितों के हित में डीआइ–डीसी की संयुक्त पहल : 15 अगस्त से कोचिंग सुविधा शुरू करने का लक्ष्य
************************************

बोकारो डेस्क

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से जुड़े विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों और प्लांट संचालन से संबंधित विधि-व्यवस्था पर शनिवार को बोकारो निवास सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीएसएल निदेशक प्रभारी (DI) बी. के. तिवारी और उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में विस्थापितों के सामाजिक-आर्थिक विकास से लेकर रोजगार एवं कोचिंग सुविधा सहित कई अहम विषयों पर गहन मंथन हुआ।
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, ईडी-एचआर राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा कुंदन कुमार और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

विस्थापित युवाओं के लिए कोचिंग सुविधा : 15 अगस्त से होगी शुरुआत
**************************************

बैठक में निर्णय लिया गया कि सेल, बीसीसीएल, सीसीएल, बैंक एवं अन्य संस्थानों की रिक्तियों को देखते हुए विस्थापित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतर कोचिंग, करियर गाइडेंस और सहयोग प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त श्री झा ने निदेशक प्रभारी से अनुरोध किया कि इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से सुनिश्चित की जाए, ताकि विस्थापित युवाओं को सशक्त भविष्य की दिशा में बेहतर मार्ग मिल सके।

विस्थापितों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाए बीएसएल : उपायुक्त
***********************************

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि विस्थापितों के साथ संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय के साथ व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन से अपील की कि वे पारदर्शी एवं सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाते हुए खुलकर आगे आएं और विस्थापितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें।

विस्थापित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक मैपिंग का निर्देश
===≠==========================

उपायुक्त झा ने डीपीएलआर मेनका को निर्देशित किया कि जिले के सभी विस्थापित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की विस्तृत मैपिंग कराई जाए। इस कार्य में बीएसएल का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सरकार की योजनाओं के तहत उन्हें वाजिब लाभ मिल सके।

विधि-व्यवस्था, पुनर्वास और सीएसआर पर भी हुई चर्चा
*************************************

बैठक में विधि व्यवस्था, पुनर्वास, रोजगार, शिक्षा, सीएसआर के तहत कौशल विकास जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। डीआइ और डीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें।
इस बैठक को एक संवेदनशील एवं दूरदर्शी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो बोकारो जिले में विस्थापित समुदायों की सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
#विस्थापितसंघबोकारो #विस्थापितबोकारो
Iprd Bokaro DC Bokaro

सीसीएल परियोजनाओं को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक***************************************हजारीबाग डेस्क उपायुक्त ...
12/07/2025

सीसीएल परियोजनाओं को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक
***************************************
हजारीबाग डेस्क

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय सभाकक्ष में हजारीबाग जिले में संचालित केंद्रीय कोयला लिमिटेड (सीसीएल) की परियोजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बड़का स्याल, चरही, अरगड्डा, चंद्रगुप्त समेत अन्य सीसीएल परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने परियोजना प्रतिनिधियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए विभिन्न बाधाओं और समस्याओं को गंभीरता से सुना।
परियोजना प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में म्यूटेशन, स्टेटमेंट-6 से संबंधित मामले, आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों के स्थानांतरण की आवश्यकताएं, पुनर्वास से जुड़ी समस्याएं एवं अन्य पहलुओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया।
उक्त विषयों पर उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए समन्वित प्रयास करने को कहा। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन के बीच नियमित संवाद और समन्वय स्थापित करते हुए लंबित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
IPRD Hazaribagh DC Hazaribagh

उपायुक्त ने सेक्टर वन शराब दुकान का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शी संचालन को लेकर दिए सख्त निर्देश=========================...
12/07/2025

उपायुक्त ने सेक्टर वन शराब दुकान का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शी संचालन को लेकर दिए सख्त निर्देश
==============================
स्टॉक पंजी व खरीद-बिक्री का लिया विस्तृत विवरण,दुकानों के संचालन में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर
************************************
प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिए साफ-सफाई व निर्धारित दर पर बिक्री के निर्देश
=============================
दो माह तक प्रशासन की निगरानी में चलेगा सभी 41 दुकानों का संचालन
==============================
23 दुकानें शुरू, शेष जल्द होंगी प्रारंभ – राजस्व प्राप्ति में नहीं होगी बाधा
==============================

बोकारो डेस्क

शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने सेक्टर-वन स्थित शराब दुकान का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्टॉक पंजी की जांच की और अब तक की खरीद-बिक्री का पूरा विवरण लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि शराब दुकानों का संचालन पारदर्शी और जवाबदेह ढंग से होना चाहिए।
उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया कि नियमों का सख्ती से पालन करें, ग्राहकों से तय दर पर ही शराब की बिक्री हो और दुकान में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता न हो। साथ ही, साफ-सफाई और स्टॉक का समुचित रख-रखाव भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
रोजाना बिक्री का रजिस्टर अनिवार्य
मौके पर मौजूद सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को निर्देश दिया गया कि दुकान में प्रतिदिन कौन सी ब्रांड की कितनी बोतलें बिकीं, इसका कच्चा रजिस्टर तैयार हो और अंत में उसी के आधार पर फाइनल रजिस्टर तैयार किया जाए। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने को भी कहा गया।
41 शराब दुकानें दो माह तक प्रशासन के अधीन
उपायुक्त ने बताया कि जिले की 41 शराब दुकानों का संचालन आगामी दो माह तक प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा। 23 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है, जबकि शेष 18 दुकानों को एक-दो दिनों में प्रारंभ कर दिया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य राजस्व की सतत प्राप्ति सुनिश्चित करना और संचालन में पारदर्शिता बनाए रखना है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


Iprd Bokaro DC Bokaro

12/07/2025

सांसद ढुल्लु महतो ने किया जनता दरबार का आयोजन उमरी भीड़ समस्याओं की लगी झड़ी
***********************************
बोकारो डेस्क

बोकारो सेक्टर वन स्थित अपने आवासीय कार्यालय में सांसद ढुल्लु महतो ने जीत के बाद पहली बार लगाया जनता दरबार. लोगों की भारी भी उमड़ी, आम लोगों ने अपनी समस्याएं खुल कर रखी कई मामलों में सांसद मौके पर अधिकारियों को पूर्ण समस्या का समाधान का दिया निर्देश मीडिया से बात करते हुए ढुल्लु महतो ने कहा की राज्य सरकार के कोयला बालू लोहा जैसे संसाधन राज्य सरकार के अधीन हैँ और इन क्षेत्रो में भारी लूट मची है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा लूट बचाने वाले को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता कानून सबके लिए बराबर है इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता दरबार में कई समस्याओ का समाधान किया गया और आगे भी जनता दरबार इसी तरह लगता रहेगा और समस्या का समाधान किया जाता रहेगा.
#बोकारो
#कांग्रेसबोकारो

बेरमो में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: दामोदर नदी पुल पर वाहनों का आवागमन बंद, केवल पैदल और दोपहिया को अनुमति===============...
11/07/2025

बेरमो में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: दामोदर नदी पुल पर वाहनों का आवागमन बंद, केवल पैदल और दोपहिया को अनुमति
==============================

बोकारो डेस्क

लगातार बारिश से जर्जर हुआ कथारा-चलकरी पुल, एसडीओ जांच टीम की रिपोर्ट पर उपायुक्त
का फैसलाबोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कथारा और चलकरी को जोड़ने वाले दामोदर नदी पर स्थित पुल की स्थिति लगातार हो रही बारिश के कारण बेहद जर्जर हो गई है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही उपायुक्त अजय नाथ झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटे-बड़े सभी वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है।

एसडीओ बेरमो की अगुवाई में निरीक्षण, पुल को घोषित किया गया असुरक्षित
***************************************
उपायुक्त के आदेश के बाद एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में चार सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम — जिसमें कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, बीडीओ, सीओ बेरमो और डीडीएमओ शामिल थे ने शुक्रवार को पुल का निरीक्षण किया। रिपोर्ट में पुल को बेहद कमजोर और भारी वाहनों के लिए अनुपयुक्त बताया गया।

अब सिर्फ पैदल यात्री और दोपहिया वाहन ही कर सकेंगे आवाजाही
***************************************
प्रशासन ने साफ किया है कि अब पुल पर केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा।
टीम की सिफारिश पर दो वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:
ऊपरी दिशा में – गोमिया-तेनुघाट मार्ग (7 किमी दूर)
निचली दिशा में – बेरमो-चलकरी पथ (8 किमी दूर)

सूचना बोर्ड और बैरिकेडिंग के निर्देश
*******************************
संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए उपायुक्त ने पुल के दोनों छोर पर सूचना बोर्ड लगाने और बैरिकेडिंग कराने का निर्देश विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया है.

मरम्मत कार्य के लिए भेजा गया प्रस्ताव, 65 लाख का अनुमानित खर्च
***************************************
पुल की मरम्मत को लेकर विशेष प्रमंडल बोकारो द्वारा 65 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विशेष अंचल, हजारीबाग को भेजा गया है। जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू होने की संभावना है।

जनहित में लिया गया निर्णय
****†******************
उपायुक्त अजय नाथ झा ने जनता से अपील की है कि वह प्रशासन द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Iprd Bokaro DC Bokaro

हजारीबाग में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाईनेशनल हाईवे पर अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार********************...
11/07/2025

हजारीबाग में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
नेशनल हाईवे पर अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार
*************************************
हजारीबाग़ डेस्क

हजारीबाग जिले में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बरही तिलैया नेशनल हाईवे से अवैध शराब से लदा कंटेनर जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान कंटेनर चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई थी, जिसकी तस्करी की जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। फिलहाल कंटेनर को जब्त कर उत्पाद विभाग परिसर लाने की प्रक्रिया चल रही है, जहां इसकी विधिवत जांच की जाएगी।
इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

#एक्सरसाइजडिपार्टमेंटहज़ारीबाग

Address

Hazaribagh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gyan news network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share