
06/08/2025
नेमरा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रामीणों संग की पारंपरिक अनुष्ठानों पर चर्चा.
***************************************
तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म को लेकर लिया सुझाव, तैयारियों का भी लिया जायजा
************************************
नेमरा/ गोला/रामगढ़ डेस्क
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के अंत्येष्टि उपरांत होने वाले पारंपरिक अनुष्ठानों को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को अपने पैतृक आवास नेमरा में ग्रामीणों के साथ गहन चर्चा की।
गांववासियों ने "तीन नहान", "दस कर्म" और "श्राद्ध कर्म" से जुड़ी स्थानीय परंपराओं, रीति-रिवाजों और अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी इन पारंपरिक क्रियाओं को लेकर लोगों की भावनाओं को गंभीरता से सुना और "दस कर्म दिवस" की तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर ग्रामीणों ने दिशोम गुरु के साथ बिताए अपने अनुभवों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को ईश्वर से शक्ति देने की कामना भी की।