
13/07/2025
शिक्षा को नई दिशा देने की पहल – उपायुक्त ने कस्तूरबा विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना की ली समीक्षा
*************************************
हजारीबाग डेस्क
हजारीबाग में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने रविवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों, समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना की वर्तमान स्थिति और क्रियान्वयन पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने दिए कई अहम निर्देश, जिनका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है. पिछले 5 वर्षों का परीक्षाफल मांगा गया
कस्तूरबा विद्यालयों के शैक्षणिक प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों से पिछले पाँच वर्षों का मैट्रिक परिणाम प्रस्तुत करने को कहा गया। कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों की छात्राओं को विशेष मेंटरशिप देने की बात कही गई।
कम होती उपस्थिति और नामांकन पर चिंता
लगातार अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं के कारणों की गहराई से जांच कर केस स्टडी तैयार करने और उसका विश्लेषण करने का निर्देश दिया गया।. भौतिक संसाधनों का मूल्यांकन
विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की स्थिति जानने हेतु डीईओ, डीएसई और सहायक अभियंता की एक समिति बनाई गई है, जिसे एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया।
बायोमेट्रिक उपस्थिति पर कड़ी निगरानी
शिक्षकों की उपस्थिति प्रणाली को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से जवाब-तलब करने को कहा गया।
यू-डायस और ई-विद्यावाहिनी डेटा अपडेट अनिवार्य.समय पर डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश विशेष रूप से चलकुशा, चौपारण, दारू, केरेडारी और कटकमदाग प्रखंडों को दिया गया।
शून्य या न्यून नामांकन वाले विद्यालयों की समीक्षा.ऐसे विद्यालयों की वस्तुस्थिति जानने के लिए ग्रामस्तरीय बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
संकुल व प्रखंड साधनसेवियों की सक्रिय भागीदारी.सभी संकुल और प्रखंड साधनसेवियों को नियमित विद्यालय भ्रमण कर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
पाठ्यपुस्तक वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश.928 विद्यालयों ने अब तक रिपोर्टिंग की है, शेष विद्यालयों को तीन दिन के भीतर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अद्यतन करने का आदेश। पीएम पोषण योजना की विस्तृत समीक्षा
स्वास्थ्य परीक्षण, आयरन-फोलिक एसिड वितरण और पेंशन की स्थिति पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
पौधारोपण और ईको क्लब गठन पर जोर
441 विद्यालयों में अब तक पौधारोपण किया गया है, शेष विद्यालयों को लक्ष्य पूरा करने और ईको क्लब गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश मिले।
बैठक के अंत मे उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन सतत निगरानी के साथ किया जाए। छात्राओं की गुणवत्ता, स्वास्थ्य और सुविधा में सुधार जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
IPRD Hazaribagh DC Hazaribagh