29/09/2025
राहुल गाँधी को गोली मारने की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण – साजिद
***************************************
कहा, "राहुल गाँधी को कुछ करने से पहले करोड़ों कार्यकर्ताओं का सीना गोलियों से छलनी करना पड़ेगा"
**************************-************
हजारीबाग डेस्क
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को छाती पर गोली मारने की धमकी दिये जाने पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जननायक राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है और हताशा में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। लेकिन बीजेपी भूल जाती है कि राहुल गाँधी सावरकर नहीं हैं, वे किसी भी परिस्थिति में डरने वाले नहीं।”
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को गोली मारने की धमकी देना देश में अराजकता फैलाने का प्रयास है। “महात्मा गाँधी को गोली मारी गई, इंदिरा गाँधी का सीना गोलियों से छलनी किया गया – क्या बीजेपी फिर से वैसा ही कृत्य दोहराना चाहती है? राहुल गाँधी को गोली मारने से पहले हम जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं का सीना छलनी करना पड़ेगा।”साजिद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया कि क्या जानबूझकर विपक्ष के नेता राहुल गाँधी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा पार्टी नेता पिंटू महादेव पर कोई कार्रवाई न करना असंवैधानिक और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे पूरे दल का चरित्र उजागर होता है।
゚