gyan news network

gyan news network Editor,gyan news network

नेमरा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रामीणों संग की पारंपरिक अनुष्ठानों पर चर्चा.************************************...
06/08/2025

नेमरा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रामीणों संग की पारंपरिक अनुष्ठानों पर चर्चा.
***************************************
तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म को लेकर लिया सुझाव, तैयारियों का भी लिया जायजा
************************************

नेमरा/ गोला/रामगढ़ डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के अंत्येष्टि उपरांत होने वाले पारंपरिक अनुष्ठानों को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को अपने पैतृक आवास नेमरा में ग्रामीणों के साथ गहन चर्चा की।
गांववासियों ने "तीन नहान", "दस कर्म" और "श्राद्ध कर्म" से जुड़ी स्थानीय परंपराओं, रीति-रिवाजों और अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी इन पारंपरिक क्रियाओं को लेकर लोगों की भावनाओं को गंभीरता से सुना और "दस कर्म दिवस" की तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर ग्रामीणों ने दिशोम गुरु के साथ बिताए अपने अनुभवों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को ईश्वर से शक्ति देने की कामना भी की।


दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के आवास की सुरक्षा व्यवस्था का डीसी-एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण****************************...
06/08/2025

दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के आवास की सुरक्षा व्यवस्था का डीसी-एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
***************************************
सुरक्षा के साथ साफ-सफाई को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश
***************************************

बोकारो डेस्क

सेक्टर वन-सी स्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार शाम उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीसी-एसपी ने आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
दोनों वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त पुलिस बल एवं अंग रक्षकों से जानकारी प्राप्त की और मुख्य द्वार के समीप बनाए गए पोस्ट पर बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
साथ ही, आवास के आस-पास की झाड़ियों एवं गंदगी की सफाई को लेकर बीएसएल नगर प्रशासन एवं नगर निगम चास को निर्देश जारी किए गए।
इस निरीक्षण में सीटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे।




DC Bokaro Iprd Bokaro

06/08/2025

राहुल गांधी को मिली राहत
"मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। कांग्रेस नेता को झारखंड के चाईबासा की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से. जमानत मिल गई है।""यह मामला बीजेपी नेता प्रताप कटिहार द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस से जुड़ा है। राहुल गांधी ने 28 मार्च 2018 को कांग्रेस अधिवेशन में उस समय के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर यह मुकदमा दर्ज किया गया था. राहुल गांधी अधिवेशन भाषण
"9 जुलाई 2018 को चाईबासा सीजेएम कोर्ट में यह केस दायर हुआ था। कई बार समन भेजे गए, लेकिन राहुल गांधी पेश नहीं हुए।"
"आखिरकार 26 जून को कोर्ट ने ग़ैर-जमानती वारंट जारी किया। इसके खिलाफ राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।"
"यह केस पहले रांची एमपी-एमएलए कोर्ट भेजा गया था, लेकिन चाईबासा में विशेष अदालत बनने के बाद दोबारा चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया।""फिलहाल राहुल गांधी को कोर्ट से जमानत मिल गई है.


#चाईबासा

05/08/2025

नेमरा पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
*********************************
रामगढ़ डेस्क

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ जिले स्थित दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और झारखंड आंदोलन में गुरुजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें जनआंदोलनों की प्रेरणा बताया।
इस मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो गुरुजी के अंतिम दर्शन के लिए नम आंखों से उन्हें विदा कर रही थी।


05/08/2025

"पिता को अंतिम विदाई देते भावुक मुख्यमंत्री, नेमरा गांव तक उमड़ा जनसैलाब"
***********************************
रांची /रामगढ़ डेस्क

जिसकी उंगली थामकर चलना सीखा, आज उसी पिता को अंतिम विदाई देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फफक कर रो पड़े। यह दृश्य इतना भावुक था कि वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को रांची से उनके पैतृक गांव नेमरा, जिला रामगढ़ ले जाया गया। इस अंतिम यात्रा में झारखंडवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रास्ते भर हजारों की संख्या में लोग खड़े होकर झारखंड के मसीहा को नमन कर रहे थे और उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे थे।
दिशोम गुरु को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा झारखंड मानो एक साथ चल पड़ा हो। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी भारी जाम में फंस गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और करीब एक किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर किसी तरह नेमरा गांव पहुंचे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी विशेष रूप से झारखंड पहुंचे।वही राजद नेता तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि देने रामगढ़ पहुँचे.
यह क्षण झारखंड के लिए एक भावुक और ऐतिहासिक था, जब एक युग का अंत हुआ और पूरे राज्य ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन को अपने पैतृक गांव नेमरा में पंचतत्व में विलीन हो गए. सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी.


#रामगढ़ #रांची

05/08/2025

बेरमो में हथियार लहराते युवाओं का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
************************************
बेरमो( बोकारो )

बेरमो से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें युवाओं की एक टोली गाने की धुन पर नाचते हुए हथियार लहराती नजर आ रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक हाथों में हथियार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जो राइफल जैसे प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि हथियार असली हैं या नकली — इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
यह वीडियो फुसरो ओवरब्रिज के पास का बताया जा रहा है और सोमवार का बताया जा रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह घटना बेरमो थाना क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी पर घटी, जिससे स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गई है। यह देखा जाना बाकी है कि यह हथियार असली हैं या सिर्फ दिखावे के लिए इस्तेमाल किए गए थे।

नोट: इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं, इसकी प्रमाणिकता जांच के बाद ही सामने आएगी।



05/08/2025

रेत पर उकेरी गई श्रद्धांजलि: सैंड आर्टिस्ट अजय कुमार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अनोखे अंदाज में दी श्रद्धांजलि
===============================
बोकारो डेस्क

बोकारो जिला के चंदनकियारी निवासी प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट प्रो. अजय कुमार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को एक अनोखी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने दामोदर नदी के तट पर रेत से शिबू सोरेन की सुंदर आकृति बनाकर उन्हें याद किया।प्रो. अजय कुमार इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पर्वों के अवसर पर रेत पर आकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। चाहे स्वतंत्रता दिवस हो, गणतंत्र दिवस या झारखंड स्थापना दिवस, उन्होंने हर अवसर पर रेत के जरिए समाज को संदेश देने का कार्य किया है।दिशोम गुरु को समर्पित उनकी इस कलाकृति ने न केवल बोकारो को गर्व महसूस कराया है, बल्कि पूरे झारखंड को एक सांस्कृतिक पहचान दिलाने का कार्य भी किया है। उनकी यह श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर भी खूब सराही जा रही है।रेत के जरिए भावनाओं को जीवंत करने वाले प्रो. अजय कुमार की यह कलाकृति दिशोम गुरु के प्रति झारखंडवासियों की गहरी भावनाओं को प्रकट करती है।
#चन्दनकियारी




05/08/2025

"गुरुजी को मिले भारत रत्न: मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से की भावुक अपील"
***************************************

रांची डेस्क

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भारत रत्न दिए जाने की भावुक अपील केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के महानायक, आदिवासी समाज के मसीहा और सामाजिक न्याय के प्रतीक गुरुजी का जीवन भारत रत्न के योग्य है।डॉ. अंसारी ने कहा — "शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक जननायक, आंदोलनकारी और करोड़ों आदिवासियों की आवाज थे। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को अपना जीवन बना लिया था।"
उन्होंने याद दिलाया कि गुरुजी ने झारखंड आंदोलन को राष्ट्रीय पहचान दिलाई और झारखंड राज्य के गठन में निर्णायक भूमिका निभाई। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय, स्वाभिमान और समता की राजनीति को मजबूत आधार दिया।
डॉ. अंसारी ने कहा कि भारत रत्न केवल एक पदक नहीं, बल्कि देश की उस ऐतिहासिक विरासत का सम्मान है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती है।
"गुरुजी को भारत रत्न देना, न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज को सच्ची श्रद्धांजलि होगी,"उन्होंने यह भी कहा कि यह झारखंड की आत्मा को सम्मान देने जैसा होगा।
डॉ. अंसारी ने केंद्र सरकार से अपील की कि आदिवासी अस्मिता के इस स्तंभ को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर न्याय किया जाए।



05/08/2025

विधानसभा से नेमरा तक अंतिम यात्रा, झारखंड ने दी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि
***************************************
रांची डेस्क

झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड आंदोलन के पुरोधा और झामुमो सुप्रीमो श्रद्धेय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
विधानसभा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव, सांसद पप्पू यादव,मंत्रीगण, विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे। सभी ने शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
संघर्ष, सादगी और जनसेवा की मिसाल रहे गुरुजी की अंतिम यात्रा विधानसभा परिसर से रामगढ़ जिले के नेमरा गांव के लिए रवाना हुई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
झारखंड ने आज अपने जननायक को नम आंखों से विदा किया, लेकिन उनके विचार और आदर्श सदा जीवित रहेंगे।

05/08/2025

" दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा शुरू, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी"
***********************************
रांची डेस्क

झारखंड के महानायक, जननायक, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अनंत यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। उनके पार्थिव शरीर को मोरहाबादी स्थित आवास से अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा —
"यहां से विधानसभा जाएंगे, फिर अंतिम यात्रा रामगढ़ जिला के नेमरा गांव की ओर बढ़ेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।"
दिशोम गुरु के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं। हर आंख नम है, हर चेहरा भावुक। पूरा झारखंड आज शोक में डूबा है।

वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
झारखंड उन्हें हमेशा याद रखेगा।
#नेमरा

05/08/2025

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मोरहाबादी आवास व विधानसभा में नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
**************************************
रांची डेस्क

मोरहाबादी, रांची स्थित आवास और विधानसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। आज उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार, लोकसभा सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत विभिन्न दलों के नेता व आम लोग शामिल है ।
नेताओं ने शिबू सोरेन जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे झारखंड की आत्मा थे, जिनका जीवन आदिवासी समाज, किसान और वंचित वर्ग के लिए संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहा।


04/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
************************************
रांची डेस्क

झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार को विशेष विमान से दिल्ली से रांची लाया गया। रांची एयरपोर्ट पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ मौजूद थे।
एयरपोर्ट से मोरहाबादी स्थित उनके आवास तक पार्थिव शरीर को ले जाने के रास्ते में लोग अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। रास्ते भर श्रद्धालुओं की भीड़ ने "दिशोम गुरु अमर रहें" के नारों से वातावरण को भावुक कर दिया। जनसैलाब में आमजन से लेकर पार्टी कार्यकर्ता और नेता तक शामिल रहे।
शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए रांची सहित पूरे झारखंड में शोक की लहर है। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हो रहा है।

Address

Hazaribagh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gyan news network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share