16/10/2024
:- 23 अक्तूबर गया से मुम्बई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन, कोडरमा हजारीबाग राँची दुर्ग नागपुर होकर जाएगी
➡️✅ गाड़ी संख्या 22357 / 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
1️⃣ गाड़ी संख्या 22358 गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को गया से शाम 19:00 बजे खुलेगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, तथा मुम्बई शुक्रवार सुबह 05:50 बजे पहुँचेगी।
2️⃣ गाड़ी संख्या 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गया एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13:15 बजे खुलेगी और 33 घंटे 35 मिनट में यात्रा कर शनिवार को रात्रि 22:50 बजे गया पहुँचेगी।
✅ ठहराव :- कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक और कल्याण
➡️ यह ट्रेन गया से बुधवार को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शुक्रवार को चलेगी।
➡️ इस ट्रेन में 22 LHB कोच होंगे जिसमें 4 जनरल, 6 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, 3 एसी ईकोनॉमी, 2 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट क्लास एसी, 1 पेंट्री कार, 1 दिव्यांग कोच तथा 1 जनरेटर कोच होगा।
✅ इसका प्राथमिक रख - रखाव गया में होगा।
⚠️ इस ट्रेन की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी, कृपया आईआरसीटीसी चेक करते रहें