रविशंकर महतो

रविशंकर महतो hello friends my name is ravishankar mahto.i belong to hazaribagh Ranchi jharkhand

04/05/2025
02/02/2025

ा__ #एकता_

27/01/2025

AJSU के केंद्रीय सभा पुटकी से सीधा LIVE
संजय मेहता ने थामा आजसू पार्टी का दामन…
LIVE🛑
Sudesh Mahto
Sanjay Mehta

#गणतंत्र_दिवस #मासस

  :- 23 अक्तूबर गया से मुम्बई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन, कोडरमा हजारीबाग राँची दुर्ग नागपुर होकर जाएगी ➡️✅ गाड़ी संख्या 2...
16/10/2024

:- 23 अक्तूबर गया से मुम्बई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन, कोडरमा हजारीबाग राँची दुर्ग नागपुर होकर जाएगी

➡️✅ गाड़ी संख्या 22357 / 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

1️⃣ गाड़ी संख्या 22358 गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को गया से शाम 19:00 बजे खुलेगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, तथा मुम्बई शुक्रवार सुबह 05:50 बजे पहुँचेगी।

2️⃣ गाड़ी संख्या 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गया एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13:15 बजे खुलेगी और 33 घंटे 35 मिनट में यात्रा कर शनिवार को रात्रि 22:50 बजे गया पहुँचेगी।

✅ ठहराव :- कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक और कल्याण

➡️ यह ट्रेन गया से बुधवार को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शुक्रवार को चलेगी।

➡️ इस ट्रेन में 22 LHB कोच होंगे जिसमें 4 जनरल, 6 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, 3 एसी ईकोनॉमी, 2 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट क्लास एसी, 1 पेंट्री कार, 1 दिव्यांग कोच तथा 1 जनरेटर कोच होगा।

✅ इसका प्राथमिक रख - रखाव गया में होगा।

⚠️ इस ट्रेन की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी, कृपया आईआरसीटीसी चेक करते रहें

Address

Hazaribagh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रविशंकर महतो posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share