Chowkidar chor hai

Chowkidar chor hai Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chowkidar chor hai, Video Creator, hazaribagh, Hazaribagh.

01/10/2025

100 वर्ष पूरे होने पर RSS से कुछ तीखे , कड़वे और सच्चे सवाल।

100 सालों में 1 भी RSS प्रमुख दलित, पिछड़ा, आदिवासी क्यों नहीं बना ?

जिन्ना की मुस्लिम लीग के साथ मिलकर तुम्हारे आकाओं ने सरकार क्यों बनाई ?

आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों की मुखबिरी क्यों की ?

संघ के लोगों को अंग्रेजों की सेना में भर्ती क्यों कराया ?

भारत की आन बान और शान तिरंगे झंडे का विरोध क्यों किया ?

RSS के मुख्यालय पर 52 साल तक तिरंगा क्यों नहीं फहराया ?

जो राष्ट्र के नहीं हुए, हम उनके नहीं

01/10/2025

बरेली जाने के क्रम में कॉंग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट करना सीधे सीधे तानाशाही है, लोकतंत्र में विपक्ष से सरकार इतना डरती है कि पुलिस प्रशासन से मिलने जा रहे नेताओं को घर से भी निकलने पर पहरा लगा दिया है।
बरेली प्रकरण में जिस तरह मुख्यमंत्री जी बयान दे रहे हैं वो न सिर्फ निंदनीय है बल्कि एकतरफ़ा कार्यवाही के लिये पुलिस को उकसाता भी है।
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिये राज्य का हर नागरिक अपना होता है, कम से कम राज्य के मुखिया को भाषाई मर्यादा का ध्यान रखना चाहिये।

27/09/2025

मोदी के 'डियर फ्रेंड' ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर को महान व्यक्ति बताया है.

ये वही असीम मुनीर है जिसने भारत के लोगों की हत्याएं करवाई. जो भारत के खिलाफ जहर उगलता है.

नरेंद्र मोदी.. हिम्मत कीजिए और ट्रंप की इस बात का विरोध कीजिए.

देश पहले है, दोस्ती नहीं

26/09/2025

ना ज़मानत, ना मुक़दमे की सुनवाई!यही है असली तारीख़ पे तारीख़ का चेहरा।अब सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद, मीरान हैदर, शरजील इ...
22/09/2025

ना ज़मानत, ना मुक़दमे की सुनवाई!
यही है असली तारीख़ पे तारीख़ का चेहरा।

अब सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद, मीरान हैदर, शरजील इमाम, सैफ़ी भाई और बाक़ी सभी साथियों की अगली सुनवाई की तारीख़ 7 अक्टूबर तय की है।

क़ानून की नज़र में हर शख़्स निर्दोष है जब तक उसका अपराध साबित न हो, फिर इतने सालों तक बिना ट्रायल जेल में रखना किस न्याय का हिस्सा है?

22/09/2025

आज रात या कल सुबह तक आजम खांन साहब की रिहाई हो जायेगी।

पटना का गांधी मैदान ऐतिहासिक गवाही देने को तैयार है कल Rahul Gandhi  जी के नेतृत्व में होने वाली विशाल रैली की तैयारियों...
31/08/2025

पटना का गांधी मैदान ऐतिहासिक गवाही देने को तैयार है

कल Rahul Gandhi जी के नेतृत्व में होने वाली विशाल रैली की तैयारियों को लेकर आज रैली स्थल पर वरिष्ठ साथियों संग विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई।

यह सिर्फ़ पद यात्रा नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ और बदलाव का महासंग्राम है।
कल पटना में उमड़ने वाला अभूतपूर्व जनसैलाब इस बात का सबूत होगा कि देश की जनता राहुल गाँधी जी को अपना सच्चा नेता मान चुकी है।

अब आवाज़ एक है – न्याय, अधिकार और बदलाव की!






यह घटना आरा के पास भोजपुर की है, जहाँ राहुल गांधी के काफ़िले को चार युवक काले झंडे दिखा रहे थे। ये युवक भाजपा युवा मोर्च...
30/08/2025

यह घटना आरा के पास भोजपुर की है, जहाँ राहुल गांधी के काफ़िले को चार युवक काले झंडे दिखा रहे थे। ये युवक भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े थे विभु जैन, हर्ष राज मंगलम (जिला उपाध्यक्ष), आदित्य सिंह (जिला महामंत्री), महाराणा प्रताप और विकास तिवारी (जिला मंत्री)।

राहुल गांधी ने जब यह देखा तो उन्होंने जीप रोककर उन युवकों को बुलाया। जैसे ही राहुल ने बात करने की कोशिश की, ज्यादातर युवक भाग गए, लेकिन एक युवक को पकड़ लिया गया।
राहुल ने उसे जीप पर चढ़ाकर शांति से पूछा तुम नाराज़ क्यों हो? युवक गुमसुम रहा, फिर बोला पीएम की माँ को गाली दी थी। राहुल ने सवाल किया क्या मैंने दी? मेरी मौजूदगी में दी? मेरे किसी नेता ने दी?

युवक के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद राहुल ने धैर्य और संयम का परिचय दिया, उसे पानी पिलाया, टॉफ़ी दी और अपना मुद्दा समझाया।

राहुल ने साफ़ कहा कि किसी के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार नहीं होगा। इसके बावजूद भाड़े के चैनलों ने इस घटना को “
राहुल गांधी का जबरदस्त विरोध कहकर पेश किया, जबकि सिर्फ़ चार युवक थे।

राहुल गांधी ने इस घटना से साफ़ संदेश दिया, तुम डंडों, उत्पात और पुलिस से देश नहीं चला सकते। गांधी सुनता है, समझता है और विचार करता है।

इसके साथ आज यात्रा समाप्त हुई।

24/08/2025

दिल्ली के रामलीला मैदान में जारी SSC प्रोटेस्ट कवर करने गई दी लल्लनटॉप की टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया. रिपोर्टर से माइक और उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए.

Delhi Police

इज़रायली बमबारी की चपेट में यमन की राजधानी सना, कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया, राष्ट्रपति भवन, पावर प्लांट, ईंध...
24/08/2025

इज़रायली बमबारी की चपेट में यमन की राजधानी सना, कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया, राष्ट्रपति भवन, पावर प्लांट, ईंधन भंडारण, और तेल कंपनी की साइटें। हालात बेहद गंभीर, लेकिन यमन ने ऐलान किया है कि हम गाज़ा का समर्थन हमेशा जारी रखेंगे, चाहे कितनी भी क़ुर्बानी क्यों न चढ़ानी पड़े।

Address

Hazaribagh
Hazaribagh
825301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chowkidar chor hai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category