Chowkidar chor hai

  • Home
  • Chowkidar chor hai

Chowkidar chor hai Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chowkidar chor hai, Video Creator, .

REPORTER : आप किसके तरफ से आयी हैं!WOMEN : कांग्रेस, लालू जी, माले... हम सबके तरफ से आए हैं!REPORTER : राहुल गांधी को दे...
10/07/2025

REPORTER : आप किसके तरफ से आयी हैं!
WOMEN : कांग्रेस, लालू जी, माले... हम सबके तरफ से आए हैं!
REPORTER : राहुल गांधी को देखने आयी हैं!
WOMEN : नही, हम मोदी जी को अपनी ताकत दिखाने आए हैं
उनका पुरुफ चाहिए. आधारकार्ड लाए, भतार कार्ड लाए, स्मार्ट कार्ड लाए, शक्ति कार्ड लाए, ऊ पुरुफ नही है का,

बिहारी से बाप दादा का पहचान पत्र मांगत है, कहां से देंगे. नाम काटना चाहता है वो 🔥

16/06/2025

: इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की धमकी, ईरान सर्वोच्च नेता खामेनेई की हत्या से ही संघर्ष समाप्त होगा

16/06/2025
मुस्लिम देश में पहुंचते ही दुबे जी सुर बदल गए है।कल तक मुसलमानों और फ़िलस्तीन के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले, अब फ़िलस्तीन क...
28/05/2025

मुस्लिम देश में पहुंचते ही दुबे जी सुर बदल गए है।
कल तक मुसलमानों और फ़िलस्तीन के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले, अब फ़िलस्तीन के समर्थन में बोलने लगे हैं।

दुबे और बीजेपी इन देशों की ताक़त को समझ रहे है, तभी अपने सुर बदल गए हैं।
परन्तु ये मुस्लिम देश अपनी इज़्ज़त और वक़्त खो चुके है, इन्हें ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने से ज़्यादा मलाई खाने में मज़ा आ रहा हैं।

दुबे जी के दोनों पोस्ट पढ़िये।

26/05/2025

हाईवे पर अश्लील हरकत मामले में आरोपी BJP नेता मनोहर धाकड़ को जमानत मिली।
बीजेपी के नेता सारे धाकड़ है, चाहे दंगाई हो या बलात्कारी। सब को शाम तक ज़मानत मिल जाती हैं।

फ़िरदौस आलम उर्फ़ असजद बाबू, एक नौजवान, एक सपनों का मालिक, जिसने सिर्फ़ सात महीने पहले अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की थी। ...
25/05/2025

फ़िरदौस आलम उर्फ़ असजद बाबू, एक नौजवान, एक सपनों का मालिक, जिसने सिर्फ़ सात महीने पहले अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की थी। बिहार के कोचाधामन से हरियाणा के पानीपत तक, रोज़गार की तलाश में गए थे, मगर किसे पता था कि उनकी टोपी, उनकी पहचान, किसी की नफ़रत का निशाना बन जाएगी?

24 मई की शाम, जब असजद अपने दोस्त से मिलने निकले, तो एक दरिंदे, शिशु लाला ने, उनकी टोपी ज़बरदस्ती गिरा दी। और फिर, जब असजद उसे उठाने झुके, उस ज़ालिम ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया। असजद बेसुध होकर गिर पड़े। रोहतक के अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ी, मगर आज सुबह वो हम सबको अलविदा कह गए।

ये कोई आम वाक़िया नहीं, ये नफ़रत की आग है, जो मासूमों की ज़िंदगियाँ जला रही है। आख़िर टोपी पहनना, अपनी पहचान को ज़िंदा रखना, इतना बड़ा गुनाह कैसे हो गया? क्यों एक मुसलमान की सूरत कुछ लोगों को इतनी खटकने लगी कि वो क़त्ल तक उतर आएं?

हमारी पुकार है, हमारी मांग है:
इस हादसे को आतंकी वारदात माना जाए!
आरोपी पर UAPA जैसी सख़्त धाराएँ लगें!
सरकार और प्रशासन ख़ामोश न रहे, इंसाफ़ की आवाज़ उठाए!

ये मुल्क सबका है, नफ़रत के सौदागरों का नहीं। अगर आज हम चुप रहे, तो कल और असजद जैसे मासूमों के घर उजड़ जाएँगे। आओ, मिलकर नफ़रत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएँ। असजद के लिए इंसाफ़ माँगें।

इंसाफ़ की जंग में शामिल हो, अपनी आवाज़ बुलंद करो! 🖤

25/05/2025

राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर हल्ला मचाने वाली स्मृति ईरानी,
धाकड़ पर चुप क्यों है..?

20/05/2025

जिस 'गुजरात मॉडल' का प्रचार पूरे देश में होता है, वह 'मोडानी मॉडल' है।'मोडानी मॉडल' में जब कहीं कोई जमीन या संपत्ति हथियानी हो तो ED, CBI, IT से दबाव बनाया जाता है, जिसके बाद से वह पोर्ट, एयरपोर्ट उनके मित्र का हो जाता है। गुजरात मॉडल एक 'साम्राज्यवादी मॉडल' है, जिसके खिलाफ जब 'गुजरात सामाचार' ने आवाज उठाई तो उनसे बदला लिया गया। आज आपको जो 'गुजरात मॉडल' दिखाया जा रहा है, जिसमें लोगों की आवाज को दबाया जाता है- यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल का मॉडल नहीं है, बल्कि मोडानी का मॉडल है।: जी

🚨 घोटाले किए हैं?चिंता मत कीजिए.. भाजपा में आइए,जेल के बाद सीधे मंत्री पद पाइए! ✅
20/05/2025

🚨 घोटाले किए हैं?

चिंता मत कीजिए.. भाजपा में आइए,
जेल के बाद सीधे मंत्री पद पाइए! ✅

याचिका ख़ारिज होने के लिए आपका मुसलमान, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग से होना ही काफ़ी है। ट्वीट तो सिर्फ़ बहाना है।
19/05/2025

याचिका ख़ारिज होने के लिए आपका मुसलमान, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग से होना ही काफ़ी है। ट्वीट तो सिर्फ़ बहाना है।

Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार.जानकारी के मुताबिक 2023 में कमीशन के ज़रिए पा...
17/05/2025

Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक 2023 में कमीशन के ज़रिए पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की.



[ Jyoti Malhotra , Youtube , Youtuber , Pakistan ]

15/05/2025

जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बॉंटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं।

क्या तिरंगे का सम्मान एैसे किया जाता है ??

राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध है।

इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chowkidar chor hai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share