Hazaribagh - Barkatha city

Hazaribagh - Barkatha city Barkatha is a block in Barhi subdivision of Hazaribagh district in state of Jharkhand. Barkatha Block was established on 12 July 1955.

Gram panchayats under Barkatha panchayat are as follows: Alagdiha, Barkangango, Barkatha North, Barkatha South, Bedokala, Belkapi, Chalkusha, Chaube, Chechkapi, Chuglamo, Gainda, Gaipahari, Gangpacho, Gorhar, Jhurjhuri, Kapka, Khargu, Konharakhurd, Manaiya, Maskedih, Salaiya, Salaiyadih, Sewatand, Shiladih, Sudan, and Tuiyo. Surajkund hot spring is 5 kilometres (3.1 mi) from Barkatha on National H

ighway 2/ Grand Trunk Road. Surajkund hot spring (also called Surya Kund) is a natural hot spring in Belkapi gram panchayat of Barkatha block. Surajkund has a hot water spring containing sulphur that has healing properties. Tourism department of Jharkhand has planned to set up spas, saunas, massage parlours, restaurants and convention halls here. Surajkund hot spring is claimed to be the hottest spring in India. Surajkund hot spring has a surface temperature of 87 °C (189 °F) and an average subsurface temperature of 165 °C (329 °F). According to recent assessment, India has a large potential of geothermal energy, which can be gainfully utilized for power generation, Jharkhand possesses a good share of these. Of the total recorded sites numbering 340 in India (assessed by Geothermal Education office - US), around 60 sites are in Jharkhand. Surajkund is among the most prospective sites. Other prospective sites in Jharkhand are: Tantolaya / Tantlol, in Santhal Paragana division, and Thatha / Konraha and Jarom in Palamu district.

जमशेदपुरचांडिल अनुमंडल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को एसीबी ने 10 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
12/07/2025

जमशेदपुर
चांडिल अनुमंडल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को एसीबी ने 10 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

12/07/2025
धनबाद, (बाघमारा) : झारखंड को राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खेलों में 24 मेडल दिलाने वाले अजय कुमार पासवान आज गरीबी, बेबसी और सरक...
12/07/2025

धनबाद, (बाघमारा) : झारखंड को राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खेलों में 24 मेडल दिलाने वाले अजय कुमार पासवान आज गरीबी, बेबसी और सरकारी उदासीनता के अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। धनबाद जिले के मालकेरा 4 नंबर बस्ती के रहने वाले अजय पिछले 12 वर्षों से राज्य के लिए खेलते आ रहे हैं, लेकिन अब तक न तो सरकारी नौकरी मिली, न ही कोई आवास या आर्थिक सहायता।
अजय ने बताया कि वह दो-दो खेल मंत्रियों से मिल चुके हैं, कई बार ब्लॉक ऑफिस के चक्कर काटे, लेकिन मदद सिर्फ आश्वासन तक सीमित रह गई। उनका कहना है कि अब हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पिता टीबी से ग्रसित हैं, घर की दीवारें बारिश में गिर गईं, और पक्का मकान तक नहीं है।
अजय का सवाल है — "जब मेरे जैसे खिलाड़ी को भी दिव्यांगजन आरक्षण के तहत न आवास मिल रहा, न योजना का लाभ, तो फिर ये नियम किसके लिए हैं?" उन्होंने बाघमारा ब्लॉक में भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ही परिवार को दो-दो बार आवास मिल चुका है, लेकिन उन्हें एक भी नहीं।
यह मामला न केवल एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की उपेक्षा का प्रतीक है, बल्कि सरकारी योजनाओं और व्यवस्था की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, कुल 27 प्रस्तावों पर लगी मुहरमुख्यमंत्री सचिवालय रांचीविज्ञप्ति संख्या - 463/202511 जुलाई...
11/07/2025

झारखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त, कुल 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री सचिवालय रांची
विज्ञप्ति संख्या - 463/2025
11 जुलाई 2025
झारखंड मंत्रालय, रांची
===================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में 11 जुलाई 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय :-
==================
★ जिला योजना अनाबद्ध निधि के माध्यम से योजनाओं की स्वीकृति एवं कार्यान्वयन हेतु मार्गदर्शिका में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

★ पथ प्रमण्डल, राँची (ग्रामीण) अन्तर्गत "सिल्ली-बंता-हजाम टीकर- रंगामाटी पथ (MDR-25) के कि०मी० 0.00 से कि०मी० 39.00 तक (कुल लं०-39.00 कि०मी०) के राईडिंग क्वालिटी में सुधार (IRQP) कार्य" हेतु रू० 32,70,37,400/- (बत्तीस करोड़ सत्तर लाख सैंतीस हजार चार सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ राँची जिलान्तर्गत "कुम्हरिया मोड़ (मेसरा-पिठोरिया पथ पर) से संग्रामपुर (करमटोली-ओरमाँझी पथ पर) (कुल लंबाई-6.333 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पथ के पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण, भू-अर्जन, एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित) हेतु रू० 38,89,68,400/- (अड़तीस करोड़ नवासी लाख अड़सठ हजार चार सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ श्रीमती कुमुदिनी टुडू, झा०प्र०से० (कोटि क्रमांक-35/20), तत्कालीन अंचल अधिकारी, नामकुम, राँची द्वारा समर्पित अपील अभ्यावेदन को अस्वीकृत करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय संकल्प सं०-26661 (HRMS), दिनांक-01.08.2024 द्वारा अधिरोपित दण्ड "असंचयात्मक प्रभाव से 02 (दो) वेतनवृद्धि पर रोक" को यथावत् रखने की स्वीकृति दी गई।

★ डॉ० अभिनीति सिद्धार्थ, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नयाभुसूर, नामकुम, राँची को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ डॉ० स्नेहा सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नाला, जामताड़ा को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ डॉ० अरविन्द कुमार लाल, तत्कालीन प्रभारी सिविल सर्जन, जमशेदपुर सम्प्रति सेवा से बर्खास्त को माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड द्वारा वाद सं०-1855/2022 में दिनांक-03.04.2024 को पारित आदेश के आलोक में सेवा से बर्खास्तगी आदेश को निरस्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension Scheme) के तहत एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) का संचालन की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या-WPS No. 4742/2022, मेनका महान्ती बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य के क्रम में स्व० भगत चरण महान्ती, भूतपूर्व पदचर को अनुमान्य ACP/MACP का लाभ प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई।

★ श्री शिव कुमार प्रसाद, स्वै० सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक के चिकित्सा में हुए व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु कुल राशि रु० 10,20,966/- (दस लाख बीस हजार नौ सौ छियासठ) मात्र भुगतान की स्वीकृति पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

★ झारखण्ड अवर शिक्षा सेवा के पूर्व में सृजित पदों के आलोक में वर्त्तमान आवश्यकतानुसार पदों का प्रत्यर्पण एवं स्वीकृति दी गई।

★ भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास अवयव (WDC-PMKSY 2.0) परियोजनाओं में Spineless Cactus Plantation अन्तर्गत तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु 04 संस्था के मध्य Non-Financial MoU करने की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची द्वारा W.P. (S) No.-1417/2022 Umesh Paswan Vrs. State of Jharkhand & Others एवं W.P. (S) No.-1430/2022 Ram Binay Sharma Vrs. State of Jharkhand & Others में पारित न्यायादेश के अनुपालन में याचिकाकर्त्ताओं की सेवा दिनांक-16.01.1994 से नियमितीकरण की स्वीकृति दी गई।

★ राज्य अंतर्गत सभी थानों हेतु चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के क्रय की स्वीकृति दी गई।

★ "झारखंड उत्पाद (झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन) नियमावली, 2022" के तहत राजस्वहित में अल्पकालीन वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत नई खुदरा उत्पाद नीति के तहत खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन प्रारम्भ होने तक श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित दर के आलोक में दैनिक पारिश्रमिक पर मानव बल की सेवा प्राप्त कर झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन हेतु निर्गत संकल्प संख्या 1138 दिनांक 05.07.2025 पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

★ The District Courts of the State of Jharkhand for the Use of Electronic Communication and Audio-Video Electronic Means Rules, 2025 के गठन के निमित्त इस पर माननीय राज्यपाल महोदय का अनुमोदन प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का तृतीय (मानसून) सत्र 01.08.2025 से 07.08.2025 तक आहूत किये जाने तथा संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची में दायर वाद संख्या-W.P.(S) No. 5232/2022 (Shri Biswanath Oraon & Ors-Vrs-The State of Jharkhand & Ors.) में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक-11.09.2024 को पारित आदेश के आलोक में वादीगणों / वर्ष 2017 में नियुक्त/ कार्यरत खान निरीक्षकों को देय तिथि से सेवा सम्पुष्टि एवं वेतनवृद्धि अनुमान्य किये जाने हेतु एकबारीय व्यवस्था के तहत सेवा नियमावली में प्रावधानित विभागीय परीक्षा में उत्तीर्णता के आवश्यक शर्त / अर्हता में छूट प्रदान करने के निमित्त अधिसूचित झारखण्ड अवर खनन अभियंत्रण सेवा नियमावली के संबंधित प्रावधान को, पूर्वोद्धारण नहीं समझे जाने की शर्त के साथ, क्षान्त/शिथिल करने की स्वीकृति दी गई।

★ राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01.01.2025 के प्रभाव से महँगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

★ राज्य सरकार के पेंशनधारियों / पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01.01.2025 के प्रभाव से महँगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

★ राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में दिनांक 01.01.2025 के प्रभाव से महँगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई।

★ दिनेश कुमार मिश्र, तत्तकालीन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, हजारीबाग सम्प्रति- जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, लातेहार की चिकित्सा हेतु एयर एम्बुलेंस से राँची से दिल्ली ले जाने में हुए व्यय रु०-05,75,101 /- (पाँच लाख पचहतर हजार एक सौ एक) मात्र के प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई।

★ संस्था निबंधन अधिनियम, 1860 की धारा 24 के अन्तर्गत संस्था निबंधन नियमावली के गठन की स्वीकृति दी गई।

★ सुश्री माधुरी खालखो को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु मरड. गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति अंतर्गत वर्णित छात्रवृत्ति की अवधि व पाठ्यक्रम संबंधी पात्रता को विशेष परिस्थिति में क्षांत/शिथिल करने की स्वीकृति दी गई।

★ स्व० जगरनाथ महतो, तत्कालीन मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार के Lung Transplant के उपरांत एम०जी०एम० अस्पताल चेन्नई में करायी गयी अनुगामी चिकित्सा में वास्तविक व्यय राशि रु० 44,83,670/- (चौवालीस लाख तिरासी हजार छः सौ सत्तर) मात्र की प्रतिपूर्ति/भुगतान की स्वीकृति दी गई।

★ साहेबगंज अन्तर्गत "करमाटांड (मोहनपुर-करमाटांड RCD पथ पर) से जुराल (SH-18 पर) पथ (कुल लं0-12.706 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं Plantation सहित) हेतु रू० 121,74,29,300/- (एक सौ एक्कीस करोड़ चौहत्तर लाख उनतीस हजार तीन सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

★ उत्तरवर्ती बिहार एवं झारखण्ड राज्य स्थित एकीकृत बिहार पंचायत राज वित्त निगम लिमिटेड के कर्मियों के बकाया वेतनादि के भुगतान हेतु झारखण्ड आकस्मिकता निधि से अग्रिम की निकासी की स्वीकृति दी गई।
# # #
==============
TeamPRD(CMO)

गिरिडीहACB की टीम ने गावां अंचल के राजस्व कर्मचारी अलोक रंजन को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ACB धनब...
11/07/2025

गिरिडीह
ACB की टीम ने गावां अंचल के राजस्व कर्मचारी अलोक रंजन को 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ACB धनबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है

भागलपुर मे 74 महिलाओ को धोखा देकर एजेंट 1 करोड़ 40 लाख 62 हजार रुपया लेके हुआ फरार | 74 महलाओ का अलग अलग ग्रुप बनाकर पहले...
11/07/2025

भागलपुर मे 74 महिलाओ को धोखा देकर एजेंट 1 करोड़ 40 लाख 62 हजार रुपया लेके हुआ फरार | 74 महलाओ का अलग अलग ग्रुप बनाकर पहले लोन दिलवाया | फिर सभी के घर आकर हर महीने किस्त ले जाता था | मग़र बैंक मे कुछ जमा करता बाकी अपने पास रखता | इधर ज़ब सभी महिलावो का किस्त खत्म हों गया तो सारा रुपया लेके हुआ फरार | अब ज़ब बैंक से सभी को नोटिस आया रुपया जमा करने तब सारी सच्चाई समाने आया | लोन लेने वाली सभी महिलाये अब परेशान हैं |

यह घटना भागलपुर की है पर यह कहीं भी हो सकती है इसलिए सब लोग सतर्क रहें।

Janki Yadav - जानकी प्रसाद यादव
11/07/2025

Janki Yadav - जानकी प्रसाद यादव

जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित भीड़ वाली खाऊ गली गुरुवार देर शाम 8.39 बजे गोलियों की तड़तडाहट से दहल गई। अपराधिय...
11/07/2025

जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित भीड़ वाली खाऊ गली गुरुवार देर शाम 8.39 बजे गोलियों की तड़तडाहट से दहल गई। अपराधियों की गोली पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू की गर्दन में लगी।

घटना से वहां भगदड़ मच गई। सारी दुकानें बंद हो गईं। घायल को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल समरेश मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर सिनेमा हॉल के सामने का रहने वाला है

झारखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का निधन हो गया है।गढ़वा जिले के विश्रामपुर ...
11/07/2025

झारखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का निधन हो गया है।गढ़वा जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ददई दुबे मजदूर यूनियन के भी नेता थे।पिछले कुछ दिनों से नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक के उपरान्त आयोजित ग्रुप फोटोग्राफी सेशन में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सो...
10/07/2025

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक के उपरान्त आयोजित ग्रुप फोटोग्राफी सेशन में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन

Address

Hazaribagh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hazaribagh - Barkatha city posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hazaribagh - Barkatha city:

Share