Hazaribagh City

Hazaribagh City A local web news channel, ad agency which keeps you updated about Hazaribagh and nearby places.

10/07/2025

लगातार हो रही बारिश के कारण आज भैरवी नदी का रौद्र रुप।

अनुभवी संस्कृत आचार्य के द्वारा लयबद्ध तरीके से संस्कृत सीखे
07/07/2025

अनुभवी संस्कृत आचार्य के द्वारा लयबद्ध तरीके से संस्कृत सीखे

16/06/2025

Social awareness video credited to indix

Hazaribagh city mein Name Subrata BanerjeeAddress purulia West Bengal ke rehne wale h inka wallet kahi gir gaya haiJo ki...
02/06/2025

Hazaribagh city mein
Name Subrata Banerjee
Address purulia West Bengal ke rehne wale h inka wallet kahi gir gaya hai
Jo ki black colour ka hai usme important documents h agar kinhi ko milta hai to pls Is number 6207131548,9576720393 pr contact krke unhe de skte h jisse inka important documents wapas mil ske
Dhanyawad.
हजारीबाग सिटी में नाम सुब्रत बनर्जी एड्रेस पुरुलिया वेस्ट बंगाल के रहने वाले ह इनका वॉलेट कहीं गिर गया है जो कि ब्लैक कलर का है उसमे महत्वपूर्ण दस्तावेज एच अगर किन्ही को मिलता है तो pls इस नंबर 6207131548, 9576720393 पर संपर्क करके उन्हे दे सकते हैं जिससे इनका महत्वपूर्ण दस्तावेज वापस मिल सके धान्यावाद ।

बकाए का भुगतान नहीं होने पर हजारीबाग के  #आयुष्मान से संबंद्ध अस्पतालों ने  #आयुष्मानयोजना से इलाज किया बंद  #अस्पताल पह...
05/05/2025

बकाए का भुगतान नहीं होने पर हजारीबाग के #आयुष्मान से संबंद्ध अस्पतालों ने #आयुष्मानयोजना से इलाज किया बंद

#अस्पताल पहुंचे मरीजों कि अचानक सूचना से छलकी आंखें, डायलिसिस मरीजों ने कहा हम किडनी मरीज के लिए डायलिसिस ही विकल्प और आयुष्मान है जिंदगी

जिले के 7 लाख #आयुष्मानकार्ड धारी होंगे प्रभावित, संचालकों ने कहां हजारीबाग के 20 अस्पतालों का 40 करोड़ से अधिक है बकाया

#हजारीबाग : हजारीबाग जिले में #आयुष्मानभारत योजना से संबंध 20 #प्राइवेटअस्पतालों ने 5 मई से मरीजों को आयुष्मान योजना से सेवा देना बंद कर दिया। आयुष्मान से इलाज कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचे मरीजों की परेशानी तब बढ़ गई जब अचानक उन्होंने नोटिस पर देखा कि प्राइवेट हॉस्पिटलों ने यह सेवा बंद कर दिया है। जिनके पास बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान ही एकमात्र विकल्प है उनकी आंखें छलक गई। उनका कहना था कि हमारे आंखों के सामने अंधेरा छा गया है अब हम कहां जाएं? सरकार से हमारा अनुरोध है कि प्राइवेट अस्पताल के बकाए का भुगतान करें ताकि हम गरीब बीमार लोगों को इस योजना के माध्यम से प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज प्राप्त हो सके।

हजारीबाग शहर का #एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल डायलिसिस की भी सेवा देता है। यहां 71 किडनी मरीज रजिस्टर्ड हैं। सबसे मुश्किल उनकी बढी है जो लगातार इस अस्पताल से डायलिसिस की सेवा लेते आ रहे थे। दैनिक भास्कर जब #आरोग्यम के डायलिसिस सेंटर पहुंचा तो वहां आयुष्मान भारत से डायलिसिस कराने के लिए पहुंचे किडनी मरीज काफी हैरान और परेशान दिख रहे थे। उनका कहना था कि कई वैसे मरीज हैं जिनको सप्ताह में दो से तीन बार #डायलिसिस लेना पड़ता है। जिसका एक डायलिसिस का चार्ज न्यूनतम 1200 और अधिकतम 2400 तक है। हजारीबाग सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा से इसलिए मन नहीं भरता है कि इन्फेक्शन के कारण पहले दो लोगों की मौत भी हुई है। कहां की हम किडनी मरीज के लिए डायलिसिस से एकमात्र विकल्प है और इसे प्राप्त करने के लिए आयुष्मान ही हमारी जिंदगी है। आयुष्मान से अभी यहां डायलिसिस बंद कर दिया गया है अब हम कहां जाएं। अब हम गरीब महीने में 15 से ₹20000 डायलिसिस के लिए कहां से लाएं।

#किसने क्या कहा : एचजेडबी आरोग्यम में डायलिसिस कराने पहुंचे टाटीझरिया के गोविंद रजक ने कहां की इस बीमारी के लगने के बाद कमाई भी हमारी रुक गई। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से हम डायलिसिस की सेवा लेते आ रहे हैं अब आज जानकारी मिली कि इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। अब तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि हम क्या करें। दारू से आए अयूब अंसारी ने कहा कि हम लोग काफी गरीब हैं सप्ताह में दो बार या कभी-कभी तीन बार डायलिसिस लेना पड़ता है अब हर बार आने जाने की किराया खर्च के अलावा ₹1200 कहां से लाएंगे। विष्णुगढ़ के शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि मेरी पत्नी को डायलिसिस करवाना पड़ता है। मैं पेंट पोचाड़ा करता हूं वही मजदूरी से किसी तरह से घर चल रहा है। डिलीशियस का खर्च कहां से लाएंगे। बड़कागांव से आए सरोज कुमार मिश्रा ने कहा कि अब हमारे पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं है। बहुत गरीब हूं इस बीमारी के लगने के बाद काम भी नहीं कर पाता हूं अब तो कोई रास्ता ही नहीं बचा। टाटी झरिया से आई रूबी देवी, चतरा के मयुरहंड से आए आनंद कुमार, उपेंद्र कुमार दास, शिवलाल महतो समेत तीन दर्जन से अधिक किडनी मरीज और उनके अटेंडेंट काफी निराश दिखे। सभी का कहना था कि हम किडनी मरीज के लिए डायलिसिस ही जीने की उम्मीद है। और इस उम्मीद को आयुष्मान भारत योजना पूरा कर रहा था।

#प्रबंधन ने बताया कि जुलाई 2024 से अर्थात 10 माह से आयुष्मान भारत योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। हजारीबाग जिले में 40 करोड़ से अधिक बकाया है। अकेले एचजेडबी आरोग्यम का 3500 आयुष्मान योजना के कार्ड धारी के इलाज का राशि बताया है। इतनी बड़ी राशि का बकाया होने से अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ने लगी है। सभी संचालकों का कहना था कि चिकित्सक और कर्मियों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है। अब बगैर भुगतान के इस योजना के तहत कितना इलाज करें। ऐसे में इस योजना से इलाज बंद करने के सिवा और कोई हमारे पास विकल्प नहीं है।

#मालूम हो कि 23 अप्रैल को संघ के हजारीबाग चैप्टर के सभी आयुष्मान योजना से संबंध अस्पताल के संचालकों और चिकित्सकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगाह किया था की आयुष्मान योजना का लंबे समय से बकाया होने के कारण हम कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत भी दिया था कि अब हम लोगों के पास यह सेवा बंद करने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है।

Hazaribagh news DC Hazaribagh हजारीबाग नगर निगम: समस्या समाधान Hemant Soren Office of Chief Minister, Jharkhand Narendra Modi Hzb Arogyam Hzb Arogyam Super Speciality Hospital

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन के देहावसान का समाचार अत्यंत दुखद है।    सु...
27/04/2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन के देहावसान का समाचार अत्यंत दुखद है।

सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में आपने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। विज्ञान एवं शिक्षा द्वारा राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

।।ॐ शांति।।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
26/04/2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि।

Coming soon  on you tube
25/04/2025

Coming soon on you tube

24/04/2025

Address

Hazaribagh

Telephone

+919304240972

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hazaribagh City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hazaribagh City:

Share