संध्या न्यूज

संध्या न्यूज अपनी खबर, आस पास की समस्या, खबरें और फोटो हमे whatsapp करे-9973491831. साथ हीं पेज को लाइक और फॉलो
(1)

हजारीबाग में भाजपा की रायशुमारी में कार्यकर्ताओं का हंगामा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोपहजारीबाग: विधानसभा चुन...
11/09/2024

हजारीबाग में भाजपा की रायशुमारी में कार्यकर्ताओं का हंगामा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोप

हजारीबाग: विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग में रायशुमारी का आयोजन किया. इस रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और पार्टी विरोधी नारे भी लगाए. दरअसल कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ की गई है. इस तरह से उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया गया है. इसी के चलते विरोध दर्ज कराया गया है.

हजारीबाग के पैराडाइज होटल में भाजपा ने रायशुमारी का आयोजन किया. हजारीबाग विधानसभा के लिए हुई इस रायशुमारी में भाजपा के कुल 400 कार्यकर्ताओं को मतदाता बनाया गया था. पार्टी ने यह अधिकार संगठन में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले खास कार्यकर्ताओं को दिया है. जिसमें कार्यकर्ता अपनी पसंद के हिसाब से तीन नाम देते हैं. जो गोपनीय रहता है. इन तीन नामों की जांच की जाती है और जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं उसे उम्मीदवार बनाया जाता है. मतदान प्रक्रिया दो वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय नेताओं गीता कोड़ा और सुमित सिंह की मौजूदगी में हुई.

मतदान प्रक्रिया के बीच में कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पूरी प्रक्रिया का विरोध किया. उनका कहना है कि मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ की गई है. मतदान प्रक्रिया हॉल में शुरू की गई. मतदान स्थल पर ही काफी हंगामा हुआ. जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह पर मतदान सूची में छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

इस मामले पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं था, उन्होंने विरोध जताया है. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन कार्यकर्ताओं को समझा दिया गया है और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हजारीबाग सदर विधानसभा से करीब 30 कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी नारे भी लगाए हैं.

11/09/2024

संगठनात्मक बैठक में दुमका जाने के क्रम में गिरिडीह जिले में राज्यपाल से मिलें हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल

बुधवार को झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने आत्मीय शिष्टाचार मुलाकात की। मनीष जायसवाल की उनसे यह मुलाकात गिरिडीह जिले के मधुबन मोड़ के चिरकी के समीप हुई। सांसद आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों के चयन हेतु भाजपा संगठन के निर्देश पर अपने संगठनात्मक दायित्व निर्वहन में दुमका जाने के क्रम में हुई।

11/09/2024

झारखंड आंदोलनकारीयों की बंदी का खतीयानी परिवार ने किया समर्थन

हजारीबाग: खतियानी परिवार एवं झारखंड आनदोलन कारी मोर्चा के संयुक्त रुप से बंदी को सफल किया गया। खतियानी परिवार मोर्चा ने सभी मांगों को समर्थन किया और कहा की आंदोलनकारीयों को जल्द से जल्द चिन्हित करें और जो चिन्हित किए गए हैं, उन्हें पेंशन का लाभ जल्द दिया जाए। साथ हीं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिया जाए। आंदोलनकारीयों के बच्चों को नौकरी दिया जाए। इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर बंद को सफल बनाया गया। इस झारखंड बंद मे खतियानी परिवार के मो हकीम, बाबू भाई विद्रोही, अशोक राम, अनवर हुसैन, नसरुदिन अंसारी, प्रदीप कुमार मेहता, मोहम्मद फखरुद्दीन, महेश विश्वकर्मा, तनवीर अहमद, रामेश्वर कुमार मेहता, महमूद आलम, सुरेश मेहता, अमर कुमार गुप्ता, सुनीता कच्छप, शंभू ठाकुर, सीता देवी, हंजला हाशमी व अन्य साथी शामिल थे।

11/09/2024

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतयोगिता में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक लहराया जीत का परचम

संध्या न्यूज: आगरा उत्तर प्रदेश में आयोजित 41वां राष्ट्रीय जूनियर की क्योरुगी और 38वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर को आयोजित थी। जिसमे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हजारीबाग जिले से आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हजारीबाग जिले के अलग-अलग वर्ग में 7 खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण 2 रजत 3 कांस्य पदक जीतकर हजारीबाग समेत झारखंड राज्य का परचम लहराया। स्वर्ण पदक जीतने वाले सुप्रिया यादव, सौरभ यादव, वही रजत पदक अनुप्रिया कुमारी, रजनी कुमारी, कांस्य पदक पर आलोक रंजन, रूपाली, राज वर्मा, पलक कुमारी पदक जीतने में सफल रहे। राष्ट्रीय कोच में हजारीबाग जिले के रौशन गुप्ता, निरंजन यादव, राजशेखर सिंह की प्रतियोगिता में भागीदारी रही। इनके देखरेख में खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहे। इस जीत पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सह सचिव चंदन राणा, रोशन गुप्ता, वीपेंद्र प्रकश, आकाश शर्मा, अंकित राय एवं संघ के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के इस जीत पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

हजारीबाग एसडीएम व पूर्व बड़गाई सीओ के आवास में ACB की रेड, रांची की टीम कर रही है कार्रवाईसंध्या न्यूज: झारखंड के चर्चित ...
11/09/2024

हजारीबाग एसडीएम व पूर्व बड़गाई सीओ के आवास में ACB की रेड, रांची की टीम कर रही है कार्रवाई

संध्या न्यूज: झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन मामले को लेकर झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो सक्रिय हो गई है. बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम राजधानी रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी कर रही है. बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है.

इधर, हजारीबाग में सदर अनुमंडल कार्यालय और उनके आवास पर एसीबी की टीम पहुंची है. आठ सदस्यीय टीम पर्याप्त सुरक्षाबलों की उपस्थिति में कार्यालय का निरीक्षण कर रही है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कार्यालय या आवास पर अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इस निरीक्षण में एसडीओ ऑफिस के कई कर्मचारी भी मौजूद हैं. लेकिन एसडीओ शैलेश कुमार अपने समाहरणालय कार्यालय में नहीं है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने आवास पर होंगे.

वहीं, गिरिडीह में सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह ही एसीबी की टीम उदय शंकर के घर पर पहुंची यहां पर छापेमारी शुरू की. लगभग आधा दर्जन वाहनों पर सवार होकर एसीबी की टीम ने दबिश दी है. उदय शंकर प्रसाद के पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं जिसमें शैलेश कुमार- एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा- एजी ऑफिस रांची, रिंकू सिन्हा- साईं मार्बल और नीलेश कुमार- एक्साइज विभाग साहिबगंज में पदस्थापित हैं।

11/09/2024

झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने उपायुक्त पहुंची पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर

उपायुक्त ने मेडिकल कैंप, दवाइयों की उपलब्धता, रुकने की व्यवस्था आदि का किया निरीक्षण

दौड़ में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को उपायुक्त ने शुभकामनाएं दी

संध्या न्यूज: झारखंड उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता का निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय आज 11 सितंबर सुबह 7:00 बजे हजारीबाग के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंची। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाले इस दौड़ में प्रतिभागियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने आज ट्रेनिंग सेंटर के मेडिकल कैंप,रात्रि में रुकने की व्यवस्था, मेडिकल कैंप में दवाइयां की उपलब्धता, शौचालय आदि का जायज़ा लिया।

उन्होंने बताया कि पदमा में चल रही उत्पाद सिपाही दौड़ प्रतियोगिता संचालित किया जा रहा है तथा सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। मौके पर उन्होंने दौड़ में शामिल हो रहे सभी अभ्यथियों को शुभकामनाएं दी।

वहीं पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित में प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गईं है। उनके रुकने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है। दौड़ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मेडिकल कैंप अलर्ट है, प्रतिदिन लगभग 3000 प्रतिभागी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। दौड़ तय समय अवधि जो 9:00 बजे निर्धारित है पूर्ण कर ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग के लिए आठ राउंड यानी 10 किलोमीटर की दौड़ और वही महिला वर्ग के लिए चार राउंड यानी 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

BIT मेसरा के पास से मिले 4 शव, वज्रपात या हत्या, पुलिस जांच में जुटी संध्या न्यूज: रांची के BIT मेसरा में एक तालाब के पा...
11/09/2024

BIT मेसरा के पास से मिले 4 शव, वज्रपात या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

संध्या न्यूज: रांची के BIT मेसरा में एक तालाब के पास 4 युवकों के शव मिले हैं। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस वज्रपात से मौत होने की आशंका जता रही है। वहीं परिजन हत्या होने की बात कह रहे हैं। पुलिस दोनों बिंनदुओं पर जांच कर रही है।

इस घटना में शोएब, साहेब नुरूल्लाह, मो आशिफ और मो मकसूद की मौत हुई है। चारों BIT इलाके के नेवरी के रहने वाले हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग मछली मारने निकले थे। इसके बाद मंगलवार रात 12:00 बजे पुलिस को सूचना मिली की 4 युवकों का शव तलाब के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद सदर थानेदार कुलदीप कुमार, BIT मेसरा ओपी प्रभारी रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

हालांकि सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मृतकों के शरीर को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि सभी की मौत ठनका गिरने से हुई है। 2 युवकों के बाल पीछे से जले हुए थे ऐसा बिजली गिरने के बाद ही होता है। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और BIT में हंगामा किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वत किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड में BJP प्रत्याशी चुनने को आज करेगी रायशुमारी, एक सीट से तीन नाम मांगेसंध्या न्यूज: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ...
11/09/2024

झारखंड में BJP प्रत्याशी चुनने को आज करेगी रायशुमारी, एक सीट से तीन नाम मांगे

संध्या न्यूज: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की तैयारी तेज हो गयी है। पार्टी ने संगठनात्मक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद शुरू कर दी है। भाजपा की ओर से राज्य के सभी 81 विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर 11 सितंबर यानि आज रायशुमारी करायी जायेगी। इसको लेकर अलग-अलग विधानसभा में दो-दो पर्यवेक्षक को जिम्मा सौंपा गया है।

पर्यवेक्षक विधानसभा में पार्टी के बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी को लेकर राय लेंगे। कार्यकर्ताओं से विधानसभा में तीन-तीन प्रत्याशियों के नाम लिखित रूप से लिये जायेंगे। इसे सील कर प्रदेश कार्यालय को सौंपा जायेगा। इसको लेकर मंगलवार को राजधानी रांची में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें रायशुमारी की विस्तार से जानकारी दी। इन्हें अपेक्षित लोगों के नाम के साथ पर्ची भी सौंपी गयी।

सभी पर्यवेक्षकों को मंगलवार को कार्यकर्ताओं से की ओर से एकत्र किये गये राय को प्रदेश कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है। इसके बाद प्रदेश स्तर के नेता रायशुमारी में प्रत्येक विधानसभा से आये नामों को शॉर्टलिस्ट करेंगे। इन नामों पर भाजपा के प्रदेश चुनाव समिति में चर्चा की जायेगी। फिर इसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जायेगा। रायशुमारी को लेकर पार्टी के अंदर गतिविधि तेज हो गयी है। दावेदार अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने को लेकर गोलबंदी कर रहे हैं।

एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) से बचाव के लिए सही जानकारी और सावधानियाँ बेहद ज़रूरी हैं। अगर आपको बुखार, त्वचा पर चकत्ते, सिरदर्द, ...
10/09/2024

एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) से बचाव के लिए सही जानकारी और सावधानियाँ बेहद ज़रूरी हैं। अगर आपको बुखार, त्वचा पर चकत्ते, सिरदर्द, या शरीर में दर्द हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। मास्क पहनें, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें, और जागरूक रहें।

10/09/2024

हजारीबाग: सहायिका व सेविका दीदियों का तीन मांगो को लेकर एकदिवसीय धरना, मांगे पूरी नहीं होने पर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

संध्या न्यूज: हजारीबाग जिले की सहायिका एवं सेविका दीदियों ने मंगलवार को अपने अधिकारों और मांगों को लेकर एकदिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने नया समाहरणालय भवन प्रांगण के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और झारखंड सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी तीन मुख्य मांगों को उजागर किया। इन मांगों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार न्यूनतम वेतन का लागू होना, 18000 रुपये प्रति माह वेतन, और ईपीएफ एवं ग्रेच्युटी का प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी मांग की कि जो भी सेविका और सहायिका दीदी अगले 1 से 2 साल में रिटायर करने वाली हैं, उन्हें दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाए।

धरना स्थल पर उपस्थित सहायिका एवं सेविका दीदियों ने बताया कि उनके हड़ताल से झारखंड में विभिन्न कार्य बाधित हो गए हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बना रही हैं, जिससे राज्य की विभिन्न योजनाएं बाधित हो सकती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड सरकार उनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जबकि उनकी भूमिका राज्य की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

धरना स्थल पर उपस्थित एक सेविका दीदी ने कहा, "हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं और सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन हमें वेतन के नाम पर बहुत कम मिलता है, जिससे हमारा जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। हमें न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, और ग्रेच्युटी की आवश्यकता है ताकि हम अपने भविष्य के लिए सुरक्षित महसूस कर सकें।"

उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर झारखंड सरकार से उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करने की अपेक्षा रखते हैं। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में उनका आंदोलन और भी उग्र हो सकता है। हड़ताल में शामिल दीदियों ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार उनकी बातों को नहीं मानती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगी।

धरना-प्रदर्शन के दौरान सहायिका एवं सेविका दीदियों ने अपने सहकर्मियों और जनता से भी समर्थन और सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ उनके लिए नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए है जो राज्य की विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

हजारीबाग जिला में 14 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस आया। डायल 1962 टोल फ्री नि:शुल्क एम्बुलेंस आया है।1962 टोल फ्री डायल करने पर...
10/09/2024

हजारीबाग जिला में 14 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस आया। डायल 1962 टोल फ्री नि:शुल्क एम्बुलेंस आया है।1962 टोल फ्री डायल करने पर पशु चिकित्सा एम्बुलेंस आपके घर आएगा और नि:शुल्क आपके जानवर का इलाज करके जाएगा।

हजारीबाग मेंन रोड, पैगोडा चौक के पास शॉर्ट सर्किट्स से अफरा तफरी..
10/09/2024

हजारीबाग मेंन रोड, पैगोडा चौक के पास शॉर्ट सर्किट्स से अफरा तफरी..

Address

Hazaribagh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संध्या न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share