Halchal Of Jharkhand

  • Home
  • Halchal Of Jharkhand

Halchal Of Jharkhand Halchal Of Jharkhand हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के ख़बरों के लिए बने रहिए…

ब्रेकिंग न्यूज़: ED के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकार कियाझारखंड और दिल्ली के कई हाई-...
18/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़: ED के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकार किया

झारखंड और दिल्ली के कई हाई-प्रोफाइल मामलों में चर्चा में रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। यह खबर केंद्रीय जांच एजेंसियों और राजनीतिक गलियारों में भूचाल लाने वाली है।

कपिल राज, 2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी, उन गिने-चुने अफसरों में से रहे हैं जिनकी पहचान ईमानदारी, सख्ती और सबूत-आधारित जांच के लिए होती थी। उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे बड़े नेताओं की गिरफ्तारी और मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी अगुवाई में अवैध खनन, जमीन घोटाले और शराब नीति घोटाले जैसे कई चर्चित मामले सामने आए।

हाल ही में उन्हें रांची ज़ोन से स्थानांतरित कर GST इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में तैनात किया गया था, लेकिन अचानक इस्तीफे की खबर ने सभी को चौंका दिया। अफसरशाही के जानकारों का कहना है कि यह फैसला किसी बड़े दबाव या निजी कारणों की वजह से लिया गया हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कपिल राज को “स्कैमस्टर्स का नेमेसिस” कहा जाता था। वे लो-प्रोफाइल लेकिन हाई-परफॉर्मेंस अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे। इतिहास और शतरंज के शौकीन कपिल राज ने हमेशा कहा था कि जांच में राजनीति नहीं, केवल तथ्यों की अहमियत होती है।

उनका इस्तीफा न केवल प्रवर्तन निदेशालय के लिए बड़ा झटका है बल्कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार और राजनीतिक घोटालों की जांच पर भी असर डाल सकता है।

👉 अब सवाल यह है कि कपिल राज का अगला कदम क्या होगा? राजनीति, लॉ फर्म या फिर कोई निजी मिशन? आने वाले दिनों में इस पर सबकी नजरें रहेंगी...

सलाम कभी खाट पर मरीज ढोना इनकी मजबूरी थी, लेकिन आज उम्मीद की किरण चमक रही है!हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह ने वो कर दिखा...
17/07/2025

सलाम

कभी खाट पर मरीज ढोना इनकी मजबूरी थी, लेकिन आज उम्मीद की किरण चमक रही है!
हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह ने वो कर दिखाया, जो किसी ने दशकों में नहीं किया।

कई किलोमीटर पैदल चले
गांव वालों से सीधे मिले
दर्द को महसूस किया, और मौके पर समाधान के आदेश दिए

पुरनपनिया गांव में पहली बार कोई अधिकारी पहुंचा, वो भी बिना दिखावे, पूरी संवेदनशीलता के साथ।
यह है असली प्रशासनिक हीरो का चेहरा!

💬अगर हर जिले में ऐसे अफसर हों, तो तस्वीर बदलना तय है।
आपका सलाम इस जज़्बे के नाम!



हलचल ऑफ झारखंड की ओर से हजारीबाग के उपयुक्त को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई...

एच जेड बी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क कार्डियोलॉजी कैम्प हृदय से जुड़ी समस्याओं के लिए अब हजारीबाग म...
15/07/2025

एच जेड बी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क कार्डियोलॉजी कैम्प हृदय से जुड़ी समस्याओं के लिए अब हजारीबाग में एक भरोसेमंद नाम – डॉ. अमन सिन्हा
कल दिनांक: 16 जुलाई को समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थान: जिला परिषद भवन, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक, हजारीबाग।

अभी रजिस्टर करें या जानकारी लें 73199 42219
73199 42220 आपका हृदय स्वस्थ तो जीवन स्वस्थ

..

1. करमा कोलियरी हादसा: बंद खदान में ज़िंदा दफन हुए श्रमिक, कौन है मौत का सौदागर?..2. अवैध खनन ने ली ज़िंदगियाँ! रामगढ़ ह...
05/07/2025

1. करमा कोलियरी हादसा: बंद खदान में ज़िंदा दफन हुए श्रमिक, कौन है मौत का सौदागर?..

2. अवैध खनन ने ली ज़िंदगियाँ! रामगढ़ हादसा प्रशासनिक लापरवाही का काला चेहरा उजागर करता है...

3. सीसीएल की बंद खदान में मौत का कारोबार! करमा हादसे ने खोली मिलीभगत की पोल...

4. रामगढ़ की ज़मीन फिर बनी कब्रगाह, अवैध खनन पर चुप क्यों है व्यवस्था?...

5. संवेदनाओं के बीच सवालों की आंधी: करमा प्रोजेक्ट हादसा दुर्घटना नहीं, एक सुनियोजित अपराध है...

03/07/2025

मुहर्रम त्यौहार को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन पूरी तरह है तैयार...

खनन घोटाला उजागर: जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी और पूर्व खनन पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज...चतरा...       जिला परिषद उपा...
28/06/2025

खनन घोटाला उजागर: जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी और पूर्व खनन पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज...

चतरा...
जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर उर्फ बिरजू तिवारी और पूर्व जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के खिलाफ सदर थाना में गंभीर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर खरीक गांव निवासी सुबोध सिंह गुड्डू के आवेदन पर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज की गई है। मामला जय शिव स्टोन माईंस व क्रशर संचालन में धूल प्रदूषण की शिकायत से जुड़ा है। सुबोध सिंह की शिकायत पर पीएमओ ने जांच के निर्देश दिए, लेकिन कार्रवाई से बचने के लिए बिरजू तिवारी व खनन विभाग ने फर्जी शपथपत्र तैयार कर सुबोध सिंह का जाली हस्ताक्षर कर पीएमओ को भेज दिया।

इस गंभीर फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही सुबोध सिंह ने कोर्ट में साक्ष्य के साथ परिवाद पत्र दायर किया, जिस पर कोर्ट ने एफआईआर का निर्देश दिया। मामला आईपीसी की धारा 467, 469, 471, 420, 120बी व 34 के तहत दर्ज हुआ है।

गौरतलब है कि इसी जय शिव कंस्ट्रक्शन पर फरवरी में 14.18 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जो अवैध खनन व ओवरलोड परिवहन से जुड़ा था। इस मामले ने पत्थर माफिया और प्रशासन की सांठगांठ की कलई खोल दी है।

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग की सराहनीय पहल – “May I Help You” टीम कर रही मरीजों की सहायता..=============...
26/06/2025

हजारीबाग:
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग की सराहनीय पहल – “May I Help You” टीम कर रही मरीजों की सहायता..
=================...
*उपायुक्त के निर्देश पर मरीजों की सुविधाओं पर केंद्रित सेवाओं पर जोर*
=================...

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर मरीजों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए एक नई और सराहनीय पहल की गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा “May I Help You” टी-शर्ट पहने विशेष स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है, जो ओपीडी, इमरजेंसी एवं अन्य विभागों में आने वाले मरीजों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान कर रही है...

केरेडारी ब्रेकिंग...                    केरेडारी प्रखंड अंतर्गत सीकरी ओपी थाना क्षेत्र के केरेडारी बड़कागांव मुख्य पथ पर...
25/06/2025

केरेडारी ब्रेकिंग...
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत सीकरी ओपी थाना क्षेत्र के केरेडारी बड़कागांव मुख्य पथ पर पतरा पुल के समीप दिनदहाड़े चली गोली। दो लोग गंभीर रूप से घायल।...

24/06/2025
24/06/2025

अपराधियों ने सात गाड़ियों को जलाया...

ब्रेकिंग न्यूज...जोराकाठ में बड़ी घटना...2 जेसीबी, 2 हाइव, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर, और एक जनरेटर को आग के हवाले किया गय...
23/06/2025

ब्रेकिंग न्यूज...

जोराकाठ में बड़ी घटना...

2 जेसीबी, 2 हाइव, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर, और एक जनरेटर को आग के हवाले किया गया।...

22/06/2025

हजारीबाग शहर के मेन रोड स्थित सदर अस्पताल के सामने रजाई/गद्दा दुकान में लगी भीषण आग...

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Halchal Of Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Halchal Of Jharkhand:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share