
18/07/2025
ब्रेकिंग न्यूज़: ED के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकार किया
झारखंड और दिल्ली के कई हाई-प्रोफाइल मामलों में चर्चा में रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। यह खबर केंद्रीय जांच एजेंसियों और राजनीतिक गलियारों में भूचाल लाने वाली है।
कपिल राज, 2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी, उन गिने-चुने अफसरों में से रहे हैं जिनकी पहचान ईमानदारी, सख्ती और सबूत-आधारित जांच के लिए होती थी। उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे बड़े नेताओं की गिरफ्तारी और मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी अगुवाई में अवैध खनन, जमीन घोटाले और शराब नीति घोटाले जैसे कई चर्चित मामले सामने आए।
हाल ही में उन्हें रांची ज़ोन से स्थानांतरित कर GST इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में तैनात किया गया था, लेकिन अचानक इस्तीफे की खबर ने सभी को चौंका दिया। अफसरशाही के जानकारों का कहना है कि यह फैसला किसी बड़े दबाव या निजी कारणों की वजह से लिया गया हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कपिल राज को “स्कैमस्टर्स का नेमेसिस” कहा जाता था। वे लो-प्रोफाइल लेकिन हाई-परफॉर्मेंस अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे। इतिहास और शतरंज के शौकीन कपिल राज ने हमेशा कहा था कि जांच में राजनीति नहीं, केवल तथ्यों की अहमियत होती है।
उनका इस्तीफा न केवल प्रवर्तन निदेशालय के लिए बड़ा झटका है बल्कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार और राजनीतिक घोटालों की जांच पर भी असर डाल सकता है।
👉 अब सवाल यह है कि कपिल राज का अगला कदम क्या होगा? राजनीति, लॉ फर्म या फिर कोई निजी मिशन? आने वाले दिनों में इस पर सबकी नजरें रहेंगी...