15/09/2025
हजारीबाग मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
हजारीबाग में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आज हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में इनामी भाकपा (माओवादी) कमांडर भी शामिल है, जिस पर कई हत्याओं और हमलों का आरोप था। बताया जाता है कि यही गिरोह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई और पुत्र की हत्या समेत 20 लोगों की निर्मम हत्या में शामिल था। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ राहत का माहौल है। मुठभेड़ स्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच चल रही है। इस सफलता से सुरक्षा बलों का मनोबल ऊँचा और नक्सलियों की कमर टूटी है।