Halchal Of Jharkhand

Halchal Of Jharkhand Halchal Of Jharkhand हजारीबाग सहित पूरे झारखंड के ख़बरों के लिए बने रहिए…

06/11/2025

रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में करोड़ों के शराब घोटाले का आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाला आरोपी विक्की भालोटिया जेल में डांस करते हुए दिख रहे हैं. जेल में खेल, सिस्टम ही है पूरा फेल।

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन की बड़ी कामयाबीहजारीबाग पुलिस की एसआईटी टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देशन में केरेडारी में हुई...
01/11/2025

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन की बड़ी कामयाबी
हजारीबाग पुलिस की एसआईटी टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देशन में केरेडारी में हुई 1.5 करोड़ रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए सात चोरों को गिरफ्तार किया है।

एसपी की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से अपराधी सलाखों के पीछे...

टीम ने 264.5 ग्राम सोना, 444 ग्राम चांदी, सात मोबाइल, बोलेरो और मोटरसाइकिल बरामद की। एसपी ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अपराधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी रहेगी।

पुलिस की सटीक जांच से खुला चोरी का जाल
गिरफ्तार बदमाशों ने कई अन्य वारदातों की बात भी कबूल की। इस कार्रवाई से जिले में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है।

29/10/2025

हजारीबाग लैंड स्कैम में एसीबी की जांच के दायरे में भाजपा सदर विधायक प्रदीप प्रसाद...

हजारीबाग लैंड स्कैम में एसीबी की जांच के दायरे में भाजपा सदर विधायक प्रदीप प्रसाद आ गए हैं. उन पर 2010 में विवादित वन भूमि की रजिस्ट्री में पहचान बनने का आरोप है. मामला नेक्सजेन शोरूम की भूमि से जुड़ा है...

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल उनका नाम एक विवादित जमीन के खरीद बिक्री के दौरान पहचान बनने से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग में इन दिनों एसीबी सरकारी जमीन की खरीद बिक्री के मामले में जांच कर रही है. इस जांच में हजारीबाग के तात्कालीन उपायुक्त विनय चौबे सिंह, तत्कालीन सदर अंचल अधिकारी शैलेश कुमार जमीन व्यवसाय और एक बड़े शोरूम के मालिक विनय सिंह को एसीबी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में कई लोगों का नाम भी शामिल है, जिन्होंने जमीन की खरीदारी की है...

यह पूरा मामला तत्कालीन उपायुक्त विनय कुमार चौबे से जुड़ा हुआ है.उनके कार्यकाल के दौरान ही जमीन से जुड़ा यह खेल किया गया था. ..
ज्ञात हो कि इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण वाद संख्या 11/2025 के तहत कुल 73 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें से 68 नामजद हैं. मामला 25 सितंबर 2025 को दर्ज किया गया था. आरोप है कि सरकारी भूमि भूदान, वन भूमि, गोचर, गैर मजरूवा आम एवं खास को कुछ भू-माफियाओं द्वारा फर्जी कागजात बनाकर अवैध तरीके से खरीद-बिक्री कर जमाबंदी करा लिया गया.एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 420, 467, 468, 471, 120(बी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) लगाई गई हैं. इस मामले में प्रमुख अभियुक्तों में तत्कालीन अंचल अधिकारी शैलेश कुमार, तत्कालीन अंचल अधिकारी अलका कुमारी, अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी राम प्रकाश चौधरी और संतोष कुमार वर्मा सहित कई अन्य चर्चित नाम शामिल हैं...

इस मामले के बारे में पूछे जाने पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि में किसी भी गलत कृत्य का समर्थक न कभी रहा हूँ और ना ही कभी रहूंगा. रही बात आरोप लगने का तो यह जांच का विषय है. एजेंसी जांच करेगी .मुझे एजेंसी और सरकार पर भरोसा है .समय आने दीजिए सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा...

28/10/2025

हजारीबाग के कटकमसांडी में दर्दनाक हादसा — छठ पर्व की खुशियां मातम में बदलीं...

25/10/2025

नहाए खाए के साथ
छठ महापर्व की हुई शुरुआत... #छठमहापर्वकीशुरुआत
#नहाएखाएसेआरंभ
#सूर्यउपासनाकापर्व
#जयछठीमइया
#आस्थाऔरशुद्धताकाप्रतीक

16/10/2025

एक दिया शहीदों के नाम...

14/10/2025

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (आईपीएस) ने किया अपील, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं...

हज़ारीबाग़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में असला बरामद...
13/10/2025

हज़ारीबाग़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में असला बरामद...

लगातार 09 वें साल दीपावली पूर्व एक सांझ🌅हजारीबाग में "आपका एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन 🪔🇮🇳आगामी 16 अक्टूबर...
10/10/2025

लगातार 09 वें साल दीपावली पूर्व एक सांझ🌅

हजारीबाग में "आपका एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन 🪔🇮🇳

आगामी 16 अक्टूबर नवंबर 2025 (गुरुवार) को शहीद स्मारक में

की विशेष प्रस्तुति के साथ 🎤🎼🎻🎸🥁
====
आइए मिलकर दीप जलाएं। झुक कर उन्हें सलाम करें, जिनके हिस्से में आया है यह मुकाम। खुशनसीब होता है वो 'खून' जो देश के आता है काम ।

इसी भाव के साथ इस दीपावली से पूर्व हजारीबाग शहिद स्मारक परिसर (परिसदन के सामने) आगामी 16 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)को संध्या 5:30 बजे आयोजित "आपका एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम में उपस्थित होकर देशभक्ति से ओत- प्रोत इस भावपूर्ण गरिमामई कार्यक्रम के माध्यम से आस्था का दीप प्रज्वलित कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें जिन्होंने देश के खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

इस दौरान अमर शहीदों की याद में की विशेष प्रस्तुति भी यहाँ होगी। मूक - बधिर और दिव्यांग नादान बच्चों की भावनाओं के रंगों से भरा आकर्षक दिया जलाकर शहीद स्मारक स्थल को रौशन किया जाएगा ।

हम सभी इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संकल्प भी लेंगे कि दीपावली में अपने- अपने घरों में अमर शहीदों की याद में एक दीया जरूर जलाएंगे ।

उक्त अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।🙏.

Address

Hazaribagh
825301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Halchal Of Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Halchal Of Jharkhand:

Share