Jharkhand News

Jharkhand News Latest News Updates In Jharkhand News
(2)

30/11/2025

LabourPain ऐसे लेना होगा,तभी होगा बच्चा।लेकिन आज तक कोई जाँच नहीं कराई।

30/11/2025

रांची नीले रंग में रंग चुका है! 🇮🇳💙
IND vs SA वनडे से पहले हिटमैन रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली के लिए रांची में फैन फॉलोइंग चरम पर है।
शहर भर में Team India Blue का जोश—जर्सी, पोस्टर्स, कटआउट और फैंस की भारी भीड़… माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय! 🏏🔥

रांची तैयार है… क्रिकेट का सुपर संडे आने वाला है! 💙🏟️🇮🇳

🏏🔥

30/11/2025

पूर्व राज्यसभा के सांसद गुप्ता जी की बिटिया के विवाह समारोह में शामिल होने बीएनआर होटल, रांची पहुँचा।
परिवार वालों ने मेरा जो ऐतिहासिक और आत्मीय स्वागत किया, वह दिल को छू लेने वाला था।

बिटिया मुझे पहले से जानती थी, और आज उसने जो स्नेहभरी बातें कहीं, वह मेरे दिल को गहराई से छू गईं।
मेरी बिटिया एक पत्रकार हैं, और पत्रकारिता जगत में वो और ऊँचाइयाँ हासिल करें—इसी शुभकामना के साथ मैंने उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयाँ और आशीर्वाद दिया।

नए जीवन की शुरुआत पर वर–वधू को अनंत शुभकामनाएँ।
Indian National Congress - Jharkhand Rahul Gandhi Hemant Soren K.C. Venugopal Indian National Congress Keshav Mahto Rajesh Kachhap BJP Jharkhand Babulal Marandi
All India Mahila Congress Sanjay Prasad Yadav Rajesh Ranjan Dhiraj Prasad Sahu Bhanu Pratap Shahi Priyanka Gandhi Vadra Kunal Sarangi Radha Krishana Kishore Shilpi Neha Tirkey Pradeep Yadav Subodh Kant Sahai

दिल्ली से वाराणसी जा रही एक स्लीपर बस में देर रात अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।घटना उस समय हुई जब बस हाईवे पर त...
30/11/2025

दिल्ली से वाराणसी जा रही एक स्लीपर बस में देर रात अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
घटना उस समय हुई जब बस हाईवे पर तेज रफ़्तार से दौड़ रही थी और लगभग सभी यात्री सो रहे थे। जैसे ही आग ने तेजी से स्लीपर कोच को अपनी चपेट में लेना शुरू किया, बस के अंदर चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में धुआँ भरने लगा और कुछ ही सेकंड में आग तेज होती चली गई। अपनी जान बचाने के लिए कई यात्रियों ने मजबूर होकर चलती बस से कूदकर अपनी जिंदगी बचाई। कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों और हाईवे पेट्रोल की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती आशंका शॉर्ट-सर्किट की बताई जा रही है। घटना के बाद बस कंपनी और ड्राइवर की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं — क्या बस में फायर सेफ्टी के मानक पूरे किए गए थे? क्या इमरजेंसी एग्जिट काम कर रहे थे
घटना के बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने आरोप लगाया कि बस में न तो सुरक्षा उपकरण मौजूद थे और न ही स्टाफ ने समय रहते कोई चेतावनी दी।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल यह राहत की बात है कि समय रहते कई लोगों की जान बच गई, लेकिन बस हादसों का बढ़ता सिलसिला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है—
क्या हमारी सड़कें और ट्रांसपोर्ट सिस्टम वाकई सुरक्षित हैं?

30/11/2025

#बगोदर में ओवरलोड दो वाहनें आगे निकलने के चक्कर में फंस गया, रोड जाम की बनी स्थिति, पुलिस प्रशासन के सहयोग से वाहनों को पार कराया गया..

आज बोकारो स्थित टाउन हॉल में आयोजित डीएमएफटी न्यास परिषद (DMFT) की बैठक में शामिल हुए. विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्र...
30/11/2025

आज बोकारो स्थित टाउन हॉल में आयोजित डीएमएफटी न्यास परिषद (DMFT) की बैठक में शामिल हुए. विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी.
DMFT फंड से संचालित निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी लंबित योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए, ताकि जनता तक विकास का वास्तविक लाभ पहुंच सके.
शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बैठक में एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया.
DMFT फंड के माध्यम से अनुबंध आधारित शिक्षकों की नियुक्ति तत्काल प्रारंभ की जाए, ताकि नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंडों के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर किया जा सके.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बिना क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता, इसलिए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है.
DMFT का उद्देश्य सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, बल्कि खनन प्रभावित ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारना है, जिसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना को समान महत्व देना होगा.
जनहित में शिक्षा एवं विकास से जुड़े मुद्दों को हर मंच पर मजबूती से उठाते रहेंगे और डुमरी विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पित रहेंगे...

29/11/2025
29/11/2025

#बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी,बेको पश्चिमी व चौधरीबांध पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

29/11/2025

ए है भारत का हाल ?????

कल रात रांची में एमएस धोनी के घर विराट कोहली और रिषभ पंत ने थाला के साथ डिनर किया।❤️
28/11/2025

कल रात रांची में एमएस धोनी के घर विराट कोहली और रिषभ पंत ने थाला के साथ डिनर किया।❤️

28/11/2025

रांची में भारत- दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले धोनी के घर डिनर पार्टी में पहुंचे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी || फैन्स ने देखिए कैसे किया स्वागत और स्टार्स ने कैसे दी प्रतिक्रिया || हो रहा

Address

Bishnugarh Hazaribagh
Hazaribagh
825312

Telephone

+918757820716

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand News:

Share