Johar Hazaribagh Digital

Johar Hazaribagh Digital Johar Hazaribagh Digital is a wing of Johar Hazaribagh and you will find all news related to HBagh This page has been created for a cause.

Punishment for the ra**st. These Ra**st are doing heinous activities for years, but due to the influence of a DSP (father of one the ra**st) they get bail easily. This page has been created so that this time these ra**st must be punished and the punishment must be very harsh so as to set an example for the coming generation. Safety and security of women must be maintained in every city of India a

nd these acts must be checked and instant judgment must be delivered by courts. In revolution
Faiz Anwar
Please Join the Cause..

हज़ारीबाग़ बाज़ार में आ गया है टेक्नोस ! 1000 रूपये किलो बिक रहा है ! क्या आपने कभी टास्ते किया हैं , कुछ लोगों का कहना है ...
26/06/2025

हज़ारीबाग़ बाज़ार में आ गया है टेक्नोस !
1000 रूपये किलो बिक रहा है !
क्या आपने कभी टास्ते किया हैं , कुछ लोगों का कहना है चिकेन मटन से ज़्यादा टेस्टी होता है !

प्रेस के साथियों के साथ पहला जन्मदिन ऐसे सेलिब्रेट किया , मज़ा आ गया आज ! कभी कभी छोटी छोटी ख़ुशियों इतनी बड़ी हो जाती ह...
25/07/2024

प्रेस के साथियों के साथ पहला जन्मदिन ऐसे सेलिब्रेट किया , मज़ा आ गया आज !
कभी कभी छोटी छोटी ख़ुशियों इतनी बड़ी हो जाती है कि उसी मोमेंट
में हमेशा रहने को मन करता है ,लेकिन ज़िंदगी एक नदी की तरह
है जिसे बहने से कोई रोक नहीं सकता है, बस उसी flow के साथ चलते रहिए, ज़िंदगी की छोटी छोटी ख़ुशियाँ enjoy करते रहिए

आज Sunday की शाम हज़ारीबाग़ झील में एक युवा जैक sparrow की वेशभूषा में एक्टिंग करता नज़र आया !कौन है जैक स्पैरो ? कैप्टन...
21/07/2024

आज Sunday की शाम हज़ारीबाग़ झील में एक युवा जैक sparrow की वेशभूषा में एक्टिंग करता नज़र आया !

कौन है जैक स्पैरो ?

कैप्टन जैक स्पैरो पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फिल्म सीरीज का एक काल्पनिक पात्र है, जिसे पटकथा लेखक टेड इलियट और टेरी रॉसियो ने बनाया है। वह किसी वास्तविक ऐतिहासिक व्यक्ति पर आधारित नहीं है, बल्कि अभिनेता जॉनी डेप द्वारा निभाए गए एक बड़े-से-बड़े, विलक्षण समुद्री डाकू चरित्र पर आधारित है। 2003 में शुरू हुई पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फिल्मों में जैक स्पैरो को एक मजाकिया, तेजतर्रार समुद्री डाकू कप्तान के रूप में दिखाया गया है, जो काल्पनिक रोमांच पर निकलता है। जबकि यह चरित्र काल्पनिक है, वह लोकप्रिय संस्कृति में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बन गया है, जो अपने अनोखे तौर-तरीकों, पोशाक और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है।

गोंदलपारा खनन परियोजना के लिए DC अध्यक्षता में बैठक मे  शामिल  हुईं  MLA Amba  Prasad  और  MP  मनीष  जैसवाल हजारीबाग। गो...
19/07/2024

गोंदलपारा खनन परियोजना के लिए DC अध्यक्षता में बैठक मे शामिल हुईं MLA Amba Prasad और MP मनीष जैसवाल

हजारीबाग। गोंदलपारा खनन परियोजना के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में भू–अर्जन के प्रभावित परिवारों के पुनर्वासन और पुनरव्यवस्थापन के लिए बनी कमेटी की बैठक सकारात्मक तरीके से संपन्न हुई। इस बैठक में सांसद श्री मनीष जायसवाल और बड़कागांव की विधायक सुश्री अंबा प्रसाद भी मौजूद थी। बैठक में खनन परियोजना के लिए बनी पुनर्वासन और पुनर व्यवस्थापन समिति के सभी ग्यारह सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान खनन परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार– विमर्श किया गया, जिसमें राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व, देश में कोयले की जरूरत, प्रभावित परिवारों को मिलने वाले मुआवजे और रोजगार के साथ-साथ आधारभूत संरचना के विकास पर सकारात्मक चर्चा की गई।

हज़ारीबाग़ के छड़वा डैम मैदान से मुहर्रम का माहौल !
17/07/2024

हज़ारीबाग़ के छड़वा डैम मैदान से मुहर्रम का माहौल !

6 करोड़ के माल के साथ 6 लोगों को हज़ारीबाग़ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। 14 तारीक की रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स,ज़िल...
15/07/2024

6 करोड़ के माल के साथ 6 लोगों को हज़ारीबाग़ पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा।
14 तारीक की रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स,ज़िला बाराबंकी,उत्तर प्रदेश की टीम हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना आई और सूचना दिया कि कुछ लोग भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले हैं, जैसे ही हज़ारीबाग़ पुलिस को ये सूचना मिली यहाँ की पुलिस ऐक्टिव हो गई और छापामारी शुरू किया, हज़ारीबाग़ के SDPO कुमार shivashish ने बताया ने नगवा हवाई अड्डा के पास पुलिस तैनात थी गुप्त तरीक़े से, एक स्विफ्ट कार और 2 मोटरसाइकिल सवार पे जैसे ही पुलिस को शक हुआ पुलिस ने (लक्ष्मी लाइन जो टोल नाका के पास है) कार और बाइक वालों को घेर लिया और तलाशी ली, तालाशी के दौरान पुलिस को 4 kg 80g ब्राउन सुगर के पैकेट मिले, पुलिस ने 6 लोगों को NDPS एक्ट के तहत रंगे हाथ पकड़ा,पकड़े गए 6 लोग Chatra ज़िले के पथलगड्डा और सिमरिया के रहने वाले हैं !
SDPO ने बताया कि ज़ब्त किए गए माल की क़ीमत 1 करोड़ भारत में है और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी क़ीमत लगभग 6 करोड़ की है !

मॉनसून में हज़ारीबाग़ का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट बन जाता है ज़ुलज़ुल पहाड़ी! हज़ारीबाग़ संत कोलंबस कॉलेज से लगभग 12 k...
14/07/2024

मॉनसून में हज़ारीबाग़ का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट बन जाता है ज़ुलज़ुल पहाड़ी!
हज़ारीबाग़ संत कोलंबस कॉलेज से लगभग 12 km दूरी पर सीतागढ़ में स्थित ज़ुल्ज़ुल पहाड़ी का दृश्य हल्की बारिश में देखने लायक़ होता है, कोलंबस कॉलेज से चानो होते हुए पहुँच सकते हैं ज़ुलज़ुल पहाड़ी!

मुहर्रम को लेकर हज़ारीबाग़ टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक संपन्न ।प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का नि...
13/07/2024

मुहर्रम को लेकर हज़ारीबाग़ टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक संपन्न ।
प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश

1.भड़काऊ गानों पर रहेगी पाबंदी,सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
2.आपसी प्रेम और भाईचारगी से मनाए मुहर्रम का पर्व: उपायुक्त
3.आवागमन बाधित न हो तथा ट्रैफिक व्यवस्था संधारण हेतू प्रतिनियुक्त अधिकारीयों का सहयोग करें: उपायुक्त

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय नगर भवन सभागार में शनिवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपसी एकता और भाईचारगी के प्रतीक हैं। उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्व मनाने तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करें। छडवा डैम ने लगने वाले मेला पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक तैयारियों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण के महिला सुरक्षा कर्मीयों की संख्या ज्यादा रखने सहित जुलुस की फोटोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया।
अंचल स्तर पर शान्ति समिति की बैठक कर प्रशासन के दिशा निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी साझा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने मुहर्रम त्योहार को लेकर जिलास्तर पर जारी होने वाले संयुक्त आदेश के उपरान्त सभी संबंधित दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति के दौरान अलर्ट मुद्रा में रहने का निर्देश दिया।
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने व सोशल मिडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए साइबर थाना को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने,तय मार्ग व समय पर जुलुस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी व सुरक्षा के लिहाज से जिला कंट्रोल रूम 24x7 रूप से कार्यरत है।
डीसी ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी तरह के प्री रिकॉर्डेड भड़काऊ गाने के प्रयोग पर रोक रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनो ने भी अपनी बाते प्रशासन के समक्ष रखी और शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। विभिन्न प्रखंडों से आए लोगो ने अपने अपने क्षेत्रों से निकलने वाले जुलुस मार्गों में पड़ने वाले सूखे पेड़ों, बिजली के झूलते तारों तथा रोड किनारे पार्किंग व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने की गुजारिश की। विभिन्न अखाड़ाधारियों ने जुलुस मार्गों पर खराब चापानल का मरम्मती कार्य करने का अनुरोध किया।

हज़ारीबाग़ से लगभग 25 km दूर,इचाक बाज़ार से 10 km की दूरी पर एक गाँव है जिसका नाम है आरा, यहाँ के लोगों ने जुगाड़ से गाँ...
13/07/2024

हज़ारीबाग़ से लगभग 25 km दूर,इचाक बाज़ार से 10 km की दूरी पर एक गाँव है जिसका नाम है आरा, यहाँ के लोगों ने जुगाड़ से गाँव में लकड़ी का पुल बना दिया क्योंकि गाड़ियाँ मोटरसाइकिल नदी पार नहीं कर पा रही है बरसात में और एक रास्ता आरा जाने का फफूँदी गाँव से है लेकिन उस रास्ते में फ़ॉरेस्ट विभाग ने ट्रेंच काट दिया जिससे गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया, गाँव वालों के पास तस्वीर में दिख रहे लकड़ी का पुल ही अब विकल्प बचा है वाहनों को लाने लेजाने के लिए, और ये पुल गाँव वालों ने ख़ुद से बना दिया!
दो दिन पहले इस गाँव में शादी थी और दूल्हा बारात लेकर DJ के साथ इस पुल तक पहुँचा लेकिन DJ से लदी गाड़ी पुल क्रॉस नहीं कर पाई और दूल्हा समेत पूरी बारात पैदल गाँव पहुँची बिना DJ के, विदाई के वक़्त दूल्हा दुल्हन लगभग 1 km पैदल चल कर अपनी गाड़ी तक पहुँचे !
आरा गाँव में रोड़ की वजह एम्बुलेंस पहुँचने में ,बच्चों को स्कूल जाने में और गाँव वालों को इचाक बाज़ार पहुँचने में काफ़ी परेशानी हो रही है

मॉनसून में झारखण्ड का चुट्टू पालू घाटी शिमला मनाली जैसा हो जाता है, अद्भुत नज़ारा
10/07/2024

मॉनसून में झारखण्ड का चुट्टू पालू घाटी शिमला मनाली जैसा हो जाता है, अद्भुत नज़ारा

जोहार हज़ारीबाग़ ये सड़क हज़ारीबाग़ का NH-100 है जो हर बरसात में बदहाल हो जाता है, इस बार तो इस सड़क पे इतने बड़े बड़े ग...
09/07/2024

जोहार हज़ारीबाग़
ये सड़क हज़ारीबाग़ का NH-100 है जो हर बरसात में बदहाल हो जाता है, इस बार तो इस सड़क पे इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए कि कई लोग बाइक से, ई रिक्शा से गिरने लगे. आज प्रदीप प्रसाद अपने समर्थकों के साथ इस रोड़ के गढ्ढे भरने का काम करने पहुँच गए क्योंकि वहाँ के लोगों ने प्रदीप प्रसाद जी से इसके समाधान को लेकर आग्रह किया था, प्रदीप प्रसाद तक बात जैसे ही पहुची वे ख़ुद अपने अपने समर्थकों के साथ हाइवा में रोड़ भरने का सामग्री लेकर पहुँच गए और ख़ुद भी कुदाल लेकर रोड़ की हालत ठीक करने में योगदान दिया!
नेता जी का ये काम पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया..

नोट:- पहली 2 फोटो बारिश के दिन की है जब ई रिक्शा में बैठे लोग लगभग पानी गिर चुके थे, बाक़ी की तस्वीरें रोड़ को बनवाते प्रदीप प्रसाद की है । ये NH-100 है और pugmil के पहले पेट्रोल पम्प का दृश्य है, ये रोड़ इन्द्रापुरी ,कल्लू चौक ,pugmil, पेलावल होते हुए katkamsandi की तरफ़ जाती है और बहुत ही बीज़ी रोड़ है

झारखंड सरकार में आज 2 नए नेता ने मंत्री पद की शपथ ली, इरफ़ान अंसारी और दीपिका पांडे
08/07/2024

झारखंड सरकार में आज 2 नए नेता ने मंत्री पद की शपथ ली, इरफ़ान अंसारी और दीपिका पांडे

Address

Hazaribagh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Johar Hazaribagh Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share