The hazaribagh LIVE

The hazaribagh LIVE for news activity& media

पंचायत सहायक संघ ने डुमरी विधायक जयराम महतो को सौंपा मांग पत्रपंचायत सहायक संघ की ओर से डुमरी विधायक जयराम महतो को मांग ...
05/09/2025

पंचायत सहायक संघ ने डुमरी विधायक जयराम महतो को सौंपा मांग पत्र

पंचायत सहायक संघ की ओर से डुमरी विधायक जयराम महतो को मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव हेमंत पाण्डेय ने विधायक से उनके पैतृक आवास पर मुलाकात की और पंचायत सहायकों की समस्याओं से अवगत कराया। हेमंत पाण्डेय ने कहा कि पंचायत सहायकों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर यह मांग पत्र सौंपा गया है। हम आपसे बहुत उम्मीदों के साथ मिले हैं। पंचायत सहायक महासंघ को भरोसा है कि आप हमारी आवाज़ को सरकार तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत सहायकों को अपने अधिकार और मान-सम्मान दिलाने के लिए संघ लगातार संघर्षरत है। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति से संबंधित स्थायीकरण, मानदेय में वृद्धि, सेवा सुरक्षा, पेंशन जैसी सुविधाओं सहित कई अहम मुद्दों पर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर विधायक जयराम महतो ने पंचायत सहायकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि आपकी मांगें पूरी तरह जायज हैं। आपके दर्द और संघर्ष को मैं भली-भांति समझ सकता हूं। आपकी मांगों को मैं विभागीय मंत्री और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पंचायत सहायकों की समस्याओं को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने का प्रयास किया जाएगा। आप संघर्ष जारी रखिए, मैं हर वक्त आपके साथ हूं। इस मुलाकात से पंचायत सहायकों में एक नई उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही निकलेगा।

29/08/2025
*पंचायत बाझा के ग्राम डुमरी को अंधेरे से मिली राहत, माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने दिया 25 केवी ट्रांसफार्मर**एक महीने स...
29/08/2025

*पंचायत बाझा के ग्राम डुमरी को अंधेरे से मिली राहत, माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने दिया 25 केवी ट्रांसफार्मर*

*एक महीने से बिजलीविहीन थे ग्रामीण, विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद ने किया उद्घाटन – एम्बुलेंस सुविधा की भी घोषणा*

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत बाझा पंचायत के ग्राम डुमरी के ग्रामीणों को आखिरकार अंधेरे से राहत मिल गई। लगभग एक महीने से गाँव का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूबा था। बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों की रोज़मर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही थी।

इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र के माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने गाँव में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। इसका विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह में जुटी भीड़

उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री रीतलाल यादव, पूर्व मुखिया सह भाजपा के महामंत्री लीलो सिंह भोक्ता, मिथलेश राणा,समाजसेवी दिलचंद सिंह भोक्ता, भाजपा महिला कार्यकर्ता पानवा देवी और सुनीता देवी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इसके साथ ही कारूं सिंह भोक्ता, रंजय सिंह भोक्ता, राजकुमार सिंह भोक्ता, बंधु सिंह भोक्ता, जीतन सिंह भोक्ता, मिस्त्री अशोक महतो, खिरोधर महतो, शक्लदेव सिंह भोक्ता समेत सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

ग्रामीणों ने जताया आभार

ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक महीने से वे अंधेरे में जी रहे थे। बच्चों की पढ़ाई, खेती-किसानी और घरेलू कामकाज पर गहरा असर पड़ा था। अब नए ट्रांसफार्मर के लगने से गाँव में रोशनी लौट आई है।

पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, दिलचंद सिंह भोक्ता, पानवा देवी और सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से कहा –
"लंबे समय से हम परेशान थे, लेकिन विधायक प्रदीप प्रसाद जी ने हमारी आवाज़ सुनी और त्वरित कार्रवाई की। आज गाँव में फिर से उजाला लौटा है। इसके लिए पूरा गाँव उनका आभारी है।"

विधायक प्रतिनिधि की घोषणा

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद ने कहा कि विधायक जी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। डुमरी पंचायत में बिजली आपूर्ति बहाल करने के साथ-साथ आने वाले दिनों में और विकास कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने आगे घोषणा की –
"इस ग्रामीण क्षेत्र के लिए जल्द ही एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे सुदूरवर्ती गाँवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा लाभ मिलेगा।"

गाँव में खुशी का माहौल

नए ट्रांसफार्मर के लगने और एम्बुलेंस सुविधा की घोषणा से गाँव के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें न केवल निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा।

इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि विधायक प्रदीप प्रसाद और उनकी टीम जनहित के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।

*माननीय सदर विधायक प्रदीप प्रसाद जी ने दिया  श्राद्ध कीट एवं परिवार को हर संभव सहयोग का पक्का भरोसा**कटकमसांडी विधायक प्...
24/08/2025

*माननीय सदर विधायक प्रदीप प्रसाद जी ने दिया श्राद्ध कीट एवं परिवार को हर संभव सहयोग का पक्का भरोसा*

*कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय ने दिवंगत अर्जुन गिरी को दी श्रद्धांजलि*

हजारीबाग : कटकमसांडी बस्ती निवासी अर्जुन गिरी का हाल ही में ब्रेन हेमरेज से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से पूरा गांव शोकाकुल है। अर्जुन गिरी के परिवार में केवल उनकी पत्नी ही हैं, जिनके पास इस कठिन समय में कोई सहारा नहीं है।

ऐसे समय में उनके भतीजे प्रसाद भारती, विनोद भारती और बाली भारती ने आगे बढ़कर पूरे श्राद्ध कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाली और इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

श्राद्ध संस्कार के अवसर पर माननीय सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के मनोनीत विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विधायक जी की ओर से श्राद्ध कीट (आवश्यक सामग्री) परिवार को सौंपते हुए कहा कि “माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद जी हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। अर्जुन गिरी जी के निधन से हम सब व्यथित हैं और परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।”

इस मौके पर दिवंगत के परिवार ने विधायक और उनके प्रतिनिधि का आभार जताते हुए कहा कि “हमारे कठिन समय में विधायक जी और सुमन राय जी ने जिस तरह हमारा साथ दिया, वह हमारे लिए बहुत बड़ा संबल है।”

वहीं स्थानीय ग्रामीण रामेश्वर महतो ने कहा कि “विधायक प्रदीप प्रसाद जी और उनके प्रतिनिधि सुमन राय अंगद का यह प्रयास बताता है कि वे सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं। जनता का भरोसा ऐसे ही मजबूत होता है।”

ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में संपन्न इस श्राद्ध कार्यक्रम में सभी ने विधायक जी की इस पहल की सराहना की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

*कटकमसांडी में चलाई जा रही चंगाई सभा पर विराम**पुलिस-प्रशासन की पहल और सामाजिक संगठनों के प्रयास से कई लोग लौटे अपने मूल...
24/08/2025

*कटकमसांडी में चलाई जा रही चंगाई सभा पर विराम*

*पुलिस-प्रशासन की पहल और सामाजिक संगठनों के प्रयास से कई लोग लौटे अपने मूल धर्म में*

*धर्मांतरण किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं। आज यह समाज और संस्कृति की जीत है।*”
— सुमन राय अंगद, विधायक प्रतिनिधि

हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत आराभुसाई ग्राम झोंझी के भुनेश्वर राणा एवं ग्राम डोंडावा के राजू यादव की पत्नी द्वारा लंबे समय से चंगाई सभा आयोजित की जा रही थी। इन सभाओं में ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किए जाने की बात सामने आई थी।

इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने तुरंत पहल की और पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की। वहीं दूसरी ओर विश्वकर्मा समाज, विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा समाज के प्रबुद्ध लोग सक्रिय हुए। संयुक्त रूप से लोगों को समझाया-बुझाया गया। पुलिस की मौजूदगी और पहल से वातावरण शांतिपूर्ण बना रहा और अंततः संबंधित परिवारों ने स्वेच्छा से अपने मूल हिन्दू धर्म में वापस लौटने का निर्णय लिया।

विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद ने कहा कि समाज की संस्कृति और परंपरा की रक्षा सभी की जिम्मेदारी है। “किसी भी परिस्थिति में छल-कपट कर धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं है। आज का यह कदम समाज की जागरूकता और एकता की मिसाल है।”

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि समाज को ऐसे प्रयासों से सतर्क रहना होगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया कि कानून के दायरे से बाहर कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली और कहा कि पुलिस, प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों की पहल से क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम हुआ है।

मौके पर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष अनुज राणा,विधायक प्रतिनिधि सुमन राय अंगद, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा विश्व हिंदू परिषद से चंदन कुमार मेहता, भोला राणा ,आराभुसाई मुखिया आदित्य दांगी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पश्चिमी कैलाश यादव, टेकलाल यादव,सोहर राणा,राम कुमार राणा, रिंकू राणा,मिथलेश राणा,अजय राणा,संतोष राणा ,शिवम गुप्ता ,पुलिस एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे ।

*हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया अहम मनोनयन, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर**सुमन राय अंगद बने विधायक प्रतिनिधि ...
19/08/2025

*हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया अहम मनोनयन, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*

*सुमन राय अंगद बने विधायक प्रतिनिधि एवं मिथलेश राणा कार्यालय प्रभारी मनोनीत किए गए।*
हजारीबाग :
भारतीय जनता पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त एवं धारदार बनाने के उद्देश्य से हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय संचालन और संगठनात्मक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए सुमन राय अंगद को विधायक प्रतिनिधि एवं मिथलेश राणा को कार्यालय प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है।

इस निर्णय की औपचारिक घोषणा होते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। विशेषकर प्रखंड कटकमसांडी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मनोनयन पर खुशी जताते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि विधायक द्वारा किए गए इस निर्णय से पार्टी संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि विधायक प्रतिनिधि के रूप में सुमन राय अंगद का अनुभव संगठनात्मक कार्यों में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, कार्यालय प्रभारी के तौर पर मिथलेश राणा की नियुक्ति से विधायक कार्यालय का संचालन और भी व्यवस्थित एवं प्रभावी तरीके से होगा।

कटकमसांडी प्रखंड के कई कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदीप प्रसाद का यह कदम यह साबित करता है कि वे हमेशा संगठन और कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देते हैं। साथ ही, यह निर्णय आने वाले दिनों में पार्टी के लिए और मजबूती का आधार बनेगा।

लोगों ने विश्वास जताया कि विधायक प्रतिनिधि एवं कार्यालय प्रभारी के पद पर मनोनीत किए गए दोनों पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ करेंगे तथा आम जनता और विधायक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रदीप प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन लगातार मजबूत हो रहा है और आने वाले समय में भाजपा को और बड़ी सफलता मिलेगी।
बधाई देने वाले पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, मनीष ठाकुर,नारायण साव,मुनेश ठाकुर,जीवन मेहता, दीपक मेहता ,किशोरी राणा,विकाश मेहता वीरेंद्र ओझा महावीर सिंह प्रेमचंद प्रसाद हलदर यादव अशोक राणा,रीत लाल यादव अशोक सिंह विजय दांगी ,प्रकाश यादव मनीष चौधरी, सुभाष दांगी , संदीप मुंडा मोनू सिंह, अनुराग मित्तल लेखराज यादव ,शंकर यादव मंगल मुंडा विजय देवी, अजय टूरी ,राजू प्रजापति,शंकर यादव सैकड़ों प्रखंड भाजपा कार्यकर्ता है।

पूर्व कांग्रेस विधायक ने झारखंड में अवैध खनन को लेकर धमकी का लगाया आरोप #राँची : कांग्रेस की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय स...
17/08/2025

पूर्व कांग्रेस विधायक ने झारखंड में अवैध खनन को लेकर धमकी का लगाया आरोप

#राँची : कांग्रेस की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि आंध्रा के एक सांसद सीएम रमेश के भाई द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। अंबा ने बताया कि सांसद ने कंपनी लीज पर ली है और उसके भाई ने उनके खिलाफ धमकी दी। उन्होंने केरेडारी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और धमकी का ऑडियो-वीडियो भी जारी किया।

अंबा ने कहा कि झारखंड में खनिजों की अवैध लूट होती रही है। उनके पिता-माता को अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर जेल भेजा गया था। अब आंध्रा की कंपनी अवैध खनन कर रही है और उनके विरोध पर उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाए कि क्या पुलिस और प्रशासन कंपनी के पक्ष में हैं, क्योंकि उनके घर पर 400 पुलिसकर्मी आए और उनके ड्राइवर को साथ ले गए।

अंबा प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं न कहीं माफियाओं और प्रशासन का गठजोड़ है और प्रशासन मुख्यमंत्री के सामने सच्चाई को छुपा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद उन्हें धमकी दी जा रही है।

Former Congress MLA and national secretary Amba Prasad has accused the brother of an Andhra MP of threatening her over illegal mining activities. She has filed a complaint at Keradari police station and released an audio-video of the threat. Prasad claims that local authorities may be colluding with the company, raising concerns about corruption and safety.

*उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर दुर्गा पूजा समिति का गठन*सुनील सिंह अध्यक्ष व बीरेंद्र बीरु बने सचिव --------------कटकमसांडी: प...
17/08/2025

*उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर दुर्गा पूजा समिति का गठन*
सुनील सिंह अध्यक्ष व बीरेंद्र बीरु बने सचिव --------------
कटकमसांडी: प्रखण्ड के पेलावल ओपी क्षेत्र उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर में पूर्व के भाँति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने हेतु कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर में एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता गौरी शंकर प्रसाद ने की वहीं सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुनील सिंह,उपाध्यक्ष विष्णुदत्त पांडेय, सचिव बीरेंद्र कुमार बीरु उप सचिव राजेन्द्र साव कोषाध्यक्ष सीताराम सिंह उपकोषाध्यक्ष रणवीर कुमार आचार्य विजय पांडेय संयोजक गोविंद सिंह, मिथलेश सिन्हा पूजा प्रभारी अजित गुप्ता सह प्रभारी समीर सिन्हा मुख्य पुजारी गौरीशंकर सिन्हा, सोनू कुमार, कार्तिक दुबे सिमा सिंह व चंदा प्रभारी समीर साह छोटू,राकेश कुमार,सुबोध सोनी,मदन सिंह, पवन वर्मा,कैलाश राम,हर्ष राज,भोलू कुमार,अनूप सिंह,केदार सिंह अजय साव को बनाया गया ।
बैठक में राहुल सिंह,लखन केसरी,राजेश जायसवाल,धीरज ठाकुर,अर्जुनदीप, जानकी राम,राजा गिरी,पिंटू कुमार,सरोज सिंह,पूर्व अध्यक्ष राजू गुप्ता,उपस्थित थे।

*सांसद तीर्थ यात्रा का अंतिम तैयारी को लेकर बैठक संपन्न* *कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत बरगड्डा से निकलेगा भव्य सांसद...
17/08/2025

*सांसद तीर्थ यात्रा का अंतिम तैयारी को लेकर बैठक संपन्न*

*कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत बरगड्डा से निकलेगा भव्य सांसद तीर्थ यात्रा: किशोरी राणा*

कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत बरगड्डा के पंचायत भवन में सांसद तीर्थ यात्रा का अंतिम रूप रेखा को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से गरीब व असहाय वृद्ध लोगों को चार धाम यात्रा को लेकर प्रायोजित कार्यक्रम सांसद तीर्थ दर्शन की तैयारी व बैठक में अंतिम चरण के रूप रेखा पे चर्चा परिचर्चा किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मांडू से सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह , एवं जुगनू सिंह शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि खोखा सिंह ने बताया कि यह तीर्थ यात्रा खास कर के असहाय लोगों के लिए है, जो इस तरह का तीर्थ यात्रा जाने से वंचित रह जाते है। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा के जिला मंत्री रीतलाल यादव,पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दीपक मेहता,मुखिया नारायण साव,पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद,महामंत्री अरविंद यादव,भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता महावीर सिंह, मिथिलेश सिंह, बिजुल देवी, घनश्याम यादव , बैजनाथ यादव,सुंदर राम,उमाशंकर पांडे,लेखराज यादव,सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे।

💔 बरसात में टूटा गरीब का आशियाना, प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के इंतजार में प्रताप राणा बेघरहजारीबाग जिले के क...
14/08/2025

💔 बरसात में टूटा गरीब का आशियाना, प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के इंतजार में प्रताप राणा बेघर

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत बाझा में रहने वाले प्रताप राणा (पिता – पोखन राणा) की जिंदगी इस बरसात में उजड़ गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम स्वीकृत हो चुका है, रजिस्ट्रेशन और सेक्शन भी हो गया है, लेकिन पहली किस्त का भुगतान आज तक नहीं हुआ।

इधर आसमान से बरसी बारिश ने उनका कच्चा घर गिरा दिया। अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे दिन-रात गुजारने को मजबूर है।

पीड़ित का कहना है कि प्रखंड कर्मियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के लोग भी इस लापरवाही से नाराज़ हैं और मांग कर रहे हैं कि तुरंत पहली किस्त जारी कर आवास निर्माण शुरू कराया जाए, ताकि परिवार को फिर से छत मिल सके।

यह मामला गरीबों के हक और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े करता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम कटने से आहत विकाश कुमार का आत्मदाह प्रयास, BDO के आश्वासन पर टला मामला – बोले, एक सप्ताह ...
12/08/2025

प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम कटने से आहत विकाश कुमार का आत्मदाह प्रयास, BDO के आश्वासन पर टला मामला – बोले, एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर करेंगे आत्मदाह

कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से नाम हटाए जाने के विरोध में कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत लुपुंग निवासी विकाश कुमार मेहता पिता जयनारायण मेहता ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मियों और अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें रोक लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई।

क्या है मामला
विकाश कुमार का कहना है कि वह पूरी तरह पात्र लाभुक हैं और योजना के सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं, इसके बावजूद प्रखंड कर्मियों द्वारा उनका नाम सूची से हटा दिया गया। उनका आरोप है कि यह सब मनमानी और पक्षपातपूर्ण तरीके से किया गया है। उन्होंने पहले भी बीडीओ को लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

आत्मदाह का प्रयास और आश्वासन
मंगलवार को गुस्से और आक्रोश में विकाश कुमार एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगे। जैसे ही यह मामला वहां मौजूद अधिकारियों के संज्ञान में आया, तुरंत उन्हें पकड़कर रोका गया। बाद में BDO ने विकाश कुमार को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर मामले की निष्पक्ष जांच होगी और यदि गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

विकाश की चेतावनी
BDO के आश्वासन के बावजूद विकाश कुमार ने साफ कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी नहीं हुई और उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे दोबारा आत्मदाह का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है, अगर इस बार भी कार्रवाई नहीं हुई तो मुझे अपनी जान देकर ही न्याय की गुहार लगानी पड़ेगी।”

गांव में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग
घटना के बाद ग्राम पंचायत लुपुंग और आसपास के ग्रामीणों में भी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि योजना से वास्तविक पात्रों का नाम हटाकर अपात्र लोगों को शामिल करना पूरी तरह गलत है। उन्होंने प्रशासन से पारदर्शी जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Address

Hazaribagh
825319

Telephone

+18709983873

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The hazaribagh LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The hazaribagh LIVE:

Share