The hazaribagh LIVE

The hazaribagh LIVE for news activity& media

*आईटी मेगा स्किल में व्यवसायिक प्रशिक्षकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण द्वितीय बैच का हुआ शुभारंभ* हजारीबाग आवासीय प्रशिक्षण ...
07/07/2025

*आईटी मेगा स्किल में व्यवसायिक प्रशिक्षकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण द्वितीय बैच का हुआ शुभारंभ*

हजारीबाग आवासीय प्रशिक्षण आईटी मेगा स्किल हजारीबाग में आईटी ट्रेड वाले व्यवसायिक प्रशिक्षकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण काद्वितीय बैच का शुभारंभ की गई। जिसमें पूरे झारखंड के अलग अलग जिले से 66 व्यावसायिक शिक्षक शामिल हुए। यह प्रशिक्षण कुल 6 दिन चलेगी प्रशिक्षण समाप्त होते हैं यह सारे प्रशिक्षक अपने-अपने स्कूलों में जाकर छात्र एवं छात्राओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों का कौशल विकास पाठ्यक्रम डिजाइन करना क्षमता निर्माण गुणवत्ता बढ़ाना और नेतृत्व का निर्माण करना है। जिससे बच्चों की शिक्षा के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। कंपनी के राज्य स्तरीय व्यवसायिक समन्वयक धीरज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहे कि इस प्रशिक्षण से व्यावसायिक शिक्षक के गुणवत्ता में वृद्धि होगी और अच्छे से छात्रों के मानसिक क्षमता निखारने में मदद मिलेगी। जिससे छात्र एवं छात्राएं रोजगार परक शिक्षा पाएंगी और सीधे भविष्य में रोजगार से भी जुड़ सकेंगी। इस कार्यक्रम में स्टेट हेड अनूप श्रीवास्तव, धीरज उपाध्याय अजय मंडल बसंत कुमार विजय कुमार सनी कुमार, अशोक कुमार, मुक्ताशीश साहा, आकाश कुमार सिंह, अमृता कौर, नमिता मंडल, सुशांति मरांडी, ऋषि कुमार, एमडी नियाज़ अहमद आदि मौजूद रहे।

*हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी को सीकरी थाना की पुलिस ने किया डिटेन, नज़र बंद**दिया गया...
07/07/2025

*हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी को सीकरी थाना की पुलिस ने किया डिटेन, नज़र बंद*

*दिया गया 163 का हवाला, कहा बेलतू नहीं जा सकते, मामला झंडा विवाद का*
-----------
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी को केरेडारी के बेलतू जाने के क्रम में सोमवार को सीकरी थाना की पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने रोक लिया और उन्हें अपने थाने में डिटेल कर नजर बंद कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने कहा की धारा 163 लागू है इसलिए आप बेलतू नहीं जा सकते। यह मामला बेलतू में दो समुदाय के बीच झंडा विवाद का है। इसके निपटारे में प्रशासन लगातार जुटी हुई है लेकिन अब तक सफल नहीं हुई है। आश्चर्य बात की है की धारा 163 में जनप्रतिनिधि पर भी स्थल पर जाने में रोक लगा दिया गया है। जबकि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हम भी इस मामले का निष्पादन चाहते हैं ।स्थल पर विवाद का निष्पादन हो इसलिए हम जाना चाह रहे थे। पिछले दो दिनों से इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव का माहौल है ।

बेलतू गांव , केरेडारी थाना क्षेत्र में है और यह इलाका हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में है। जिसके सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी हैं। इस हैसियत से दोनों वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में उन्हें पुलिस के द्वारा डिटेन कर लिया जाना और नजर बंद किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बन गया है ।

सांसद मनीष जायसवाल ने प्रशासन से अपील करते हुए आग्रह किया कि हजारीबाग जिला प्रशासन यार सुनिश्चित करें कि बदले की भावना से कोई भी कार्यवाही ना हो, किसी की दुकान और मकान को ना तोड़ा जाए, जो झंडा हाल में वहां लगाया गया है उसे तत्काल हटाया जाय और शांतिप्रिया ढंग से इस मामले का निपटारा करें ताकि क्षेत्र में विधि- व्यवस्था कायम रह सके ।

Manish Jaiswal Roshan Lal Choudhary

शिल्पी बनी इग्नाइट कोचिंग सेंटर की टॉपर हजारीबाग :- मालवीय मार्ग, रोड़ मैं स्थित इग्नाइट कोचिंग सेंटर के सभी विद्यार्थिय...
28/05/2025

शिल्पी बनी इग्नाइट कोचिंग सेंटर की टॉपर
हजारीबाग :- मालवीय मार्ग, रोड़ मैं स्थित इग्नाइट कोचिंग सेंटर के सभी विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की है। शिल्पी कुमारी 90 प्रतिशत, लाकर संस्थान के टॉपर बनी। अदिति कुमारी 74 , खुशबू कुमारी 64 , सुहाना कुमारी 61 , नंदिनी कुमारी 60 , पल्लवी कुमारी 60 , रोशन लाल भगत 49 प्रतिशत प्राप्त किया। निदेशक गणेश कुमार दाँगी एवं शिक्षक गण ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग में माता सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न  हुई है।इग्नाइट क...
04/02/2025

इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग में माता सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई है।
इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग मे माता सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ पूर्ण मनोयोग से की गई । कोचिंग के निर्देशक गणेश कुमार मेहता एवं शिक्षक विवेक राज जितेंद्र कुमार दांगी वसंत कुमार कोमल कुमारी इत्यादि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे । सरस्वती पूजन में सम्मिलित हुए l पूरा कोचिंग ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ की ।गौरतलब है कि माता सरस्वती की पूजा अर्चना में कोचिंग के भैया- बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उन्होंने माता सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया । माता सरस्वती का पूजन पुजारी सुधांशु कुमार पांडे ने संपन्न कराया। मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा सह माँ की प्रतिमा स्थापित किया गया एवं पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ माता सरस्वती की पूजा हुई। माता सरस्वती के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया।

आज माननीय श्रीमती दीपिका पाण्डे सिंह ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सह महगामा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के *पंचायत सहायक प...
19/01/2025

आज माननीय श्रीमती दीपिका पाण्डे सिंह ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सह महगामा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के *पंचायत सहायक प्रदेश अध्यक्ष मिथुन कुमार और मुर्तजा अंसारी, टीपू सुल्तान* के नेतृत्व में मंत्री से मिले शाल दे कर मंत्री को आभार प्रकट किए, मिठाई भी खिलाए
*ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डे सिंह का कहना:* पंचायत स्वयं सेवक का पुनः पंचायत सहायक में चयन
सभी पंचायत सहायक अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सहायक भी करेंगे जिओ टैग
*मेहरमा बीडीओ को दिया फोन से दिया आदेश कि पंचायत सहायक को काम में लगाए और जिओ टैग में लगाए*
मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डे सिंह ने बजट के दौरान मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मिलाने का दिया आश्वासन
मंत्री ने अस्पष्ट बोली कि आपलोग को पंचायत के सभी कामों में लगाया जा रहा है लेकिन शिकायत नहीं आना चाहिए
*क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष मिथुन कुमार ने:* मंत्री दीपिका पाण्डे सिंह का आज पॉजिटिव वार्तालाप हुआ मैडम पंचायत सहायक के प्रति काफी एक्टिव हैं बहुत जल्द हमलोग को पंचायत के विकास के काम पर लगाया जाएगा मंत्री बोली कि एक सप्ताह के अंदर आपलोग का चयन हो जाएगा
*प्रदेश सचिव टीपू सुल्तान ने क्या कहा:* आज माननीय श्रीमती दीपिका पाण्डे सिंह को हमलोग आभार व्यक्त करने आए है मंत्री से मिल कर गदगद हो गए है
साहेबगंज , पाकुड़ गोड्डा और दुमका से पंचायत सहायक अब्दुस सत्तार, वसीम ,सद्दाम, बमबम दास, काजल कुमारी, प्रमुख मरिक दुमका जिला अध्यक्ष

बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर जन सेवा परिषद्  ने हजारीबाग  में निकाला जागरूकता मार्च, सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए ल...
28/11/2024

बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर जन सेवा परिषद् ने हजारीबाग में निकाला जागरूकता मार्च, सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए लोग

हजारीबाग 28.11.2024 | भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान के समर्थन में गैरसरकारी संगठन जन सेवा परिषद् ने हजारीबाग में बाल विवाह के खिलाफ हजारीबाग जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। इस दौरान जागरूकता रैली और कैंडल मार्च के माध्यम से बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों सहित लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की। इस दौरान पुरोहितों, मौलवियों, हलवाइयों, रसोइयों, सजावट, बैंड बाजा वालों व शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों जैसे विवाह से जुड़े सभी हितधारकों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। जन सेवा परिषद् 250 से भी अधिक अग्रणी गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी है जो जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रहा है। जन सेवा परिषद् ने स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों और परिवारों एवं समुदायों को समझा-बुझा कर अकेले 2023-24 में ही जिले में 352 बाल विवाह रुकवाए हैं।
27 नवम्बर को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा शुरू किए गए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए गैरसरकारी संगठन जन सेवा परिषद् के निदेशक श्री रामलाल प्रसाद ने कहा, “यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने और बचाव-संरक्षण एवं अभियोजन नीति पर अमल के मंत्रालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम पहले से ही इस रणनीति पर काम करते आ रहे हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने इस जिले में जो अभियान शुरू किया था, वह अब राष्ट्रव्यापी अभियान बन गया है।”
इस राष्ट्रव्यापी अभियान का समर्थन करते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के संस्थापक भुवन ऋभु ने कहा, “हमने जब यह अभियान शुरू किया था तो यह समस्या को उसकी जड़ से मिटाने के लिए बाल विवाह की ऊंची दर वाले राज्यों पर केंद्रित एक लक्षित प्रयास था। एक सुविचारित दृष्टि और रणनीति के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब राष्ट्रव्यापी शक्ल ले चुका है और आज देश सदियों से देश में जड़ें जमाए बैठी इस कुप्रथा के खात्मे के लिए एकजुट है। जिसने भी भारत की बेटियों की पुकार सुनी, उनकी आवाज उठाई और बाल विवाह मुक्त भविष्य के सपने की ओर बढ़ने में मदद की, हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं।”

*विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में बिजली समस्याओं को लेकर अधिकारियों से किया वार्ता**बिजली क्षेत्र के विकास के ब...
28/11/2024

*विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में बिजली समस्याओं को लेकर अधिकारियों से किया वार्ता*

*बिजली क्षेत्र के विकास के बिना क्षेत्र की प्रगति अधूरी है। जनता को निर्बाध बिजली सेवा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है :– प्रदीप प्रसाद।*

हजारीबाग/ नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान हेतु बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।अधिकारियों के द्वारा विधायक श्री प्रदीप प्रसाद को पौधा भेंट कर उन्हें बधाई दी । बैठक में क्षेत्र के बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की गई। मुख्य रूप से ट्रांसफार्मर की आपूर्ति, ट्रांसफार्मर तेल की उपलब्धता, और बिजली तारों की मरम्मत जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया।

*विधायक प्रदीप प्रसाद ने दिए निर्देश*

शहरी क्षेत्रों में 2 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 6 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुनिश्चित हो,क्षेत्र में झूलते और जर्जर तारों की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में बिजली की समस्याओं से जनता को राहत मिले।

बैठक में उपस्थित जी.एम दिनेश कुमार ने विधायक के निर्देशों का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को मजबूत और सुचारू बनाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कम से कम समय के भीतर स्टैंडबाय ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयास रहेगा की 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने या उपलब्ध कराया जाए, विधायक ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से क्षेत्र के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

जी.एम दिनेश कुमार ने यह भी कहा कि विभाग और विधायक मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र में बिजली की समस्याओं का स्थायी समाधान हो। विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की योजना तैयार की गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से इ.एस.ई एके उपाध्याय, इ.ई.ई आयुष कुमार, ए.ई टाउन आर.पी. सिंह, ए.ई कटकमसांडी के.डी. प्रजापति, और जे.ई टाउन अवधेश कुमार उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि तय समय सीमा में कार्य पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, बिजली क्षेत्र के विकास के बिना क्षेत्र की प्रगति अधूरी है। जनता को निर्बाध बिजली सेवा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र के हर नागरिक को बिजली की मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। यह बैठक क्षेत्र की बिजली समस्याओं को स्थायी रूप से हल करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

शिक्षा का अलख जगा रहा है इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग    बॉडम बाजार स्थित बिहारी बालिका उच्च विद्यालय के समीप मालवीय मा...
21/11/2024

शिक्षा का अलख जगा रहा है इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग

बॉडम बाजार स्थित बिहारी बालिका उच्च विद्यालय के समीप मालवीय मार्ग में वर्ष 2020 में शुरू हुआ इग्नाइट कोचिंग सेंटर शिक्षा के क्षेत्र मैं अलख जगा रहा है। संस्थान के निदेशक गणेश कुमार मेहता ने बताया हैं कि इस कोचिंग सेंटर में
( JAC & CBSE BOARD) दोनों माध्यम से पढ़ाया जाता है
ARTS 11th & 12th और क्लास 5th से 10th तक की कक्षाएं ली जाती है साथ मैं SPOKEN ENGLISH की कक्षाएं भी ली जाती है। उन्होंने बताया कि स्थापना के चार वर्षों के दरमियान लगातार संस्थान के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है उन्होंने बताया कि इग्नाइट कोचिंग सेंटर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यही वजह है कि दूर- दराज के क्षेत्रों से भी विद्यार्थी, इस संस्थान में आ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए भी संस्थान में विशेष छूट का प्रावधान है ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित ना रह जाए। फिलहाल नामांकन जारी है, इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में आकर नामांकन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
संपर्क नंबर 6205677217

11/11/2024

दीपक ठाकुर घर से गायब परिवार वालों को रोकर बुरा अभी तक नहीं मिला मासूम

29/10/2024

पति ने लगाया पत्नी पर गंभीर आरोप आप देख रह जाएंगे दंग hazaribag LIVE

https://youtu.be/rxedsF0vv9Y?si=kFAaHq8HKH6WUb97*Like share comment and subscribe this channel*
13/10/2024

https://youtu.be/rxedsF0vv9Y?si=kFAaHq8HKH6WUb97

*Like share comment and subscribe this channel*

रतन टाटा के बाद अब कौन होगा टाटा ट्रस्ट का वारिस किसके हाथों में होगी करोड़ों की संपत्ति कोन है नोएल टाटा tata ...

*हजारीबाग के नए उप विकास आयुक्त के रूप श्री इश्तियाक अहमद ने पदभार ग्रहण किया।*
07/10/2024

*हजारीबाग के नए उप विकास आयुक्त के रूप श्री इश्तियाक अहमद ने पदभार ग्रहण किया।*

Address

Hazaribagh

Telephone

+18709983873

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The hazaribagh LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The hazaribagh LIVE:

Share