Bhai Gruwa Khairampur

Bhai Gruwa Khairampur गरीब जरूरतमंद बेसहारा परिवारों की मदद❤️
सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा 🙏🏻
खेती-किसानी😎💪
(14)

09/07/2025

फिर से बारिश की शुरुआत 🔱

06/07/2025

आदमपुर (हरियाणा)

अब हरियाणा मे नायब तहसीलदार भी बिहार कैडर से आएगे और हरियाणा के युवा ग्रुप डी मे लगेगे ? हम इसी के लायक हैं !बधाई नहीं ल...
04/07/2025

अब हरियाणा मे नायब तहसीलदार भी बिहार कैडर से आएगे और हरियाणा के युवा ग्रुप डी मे लगेगे ? हम इसी के लायक हैं !
बधाई नहीं लानतें, हम सभी को ! सच में किसी ने हमें कंधे से ऊपर कमजोर बताया और हमने वो साबित करके दिखाया । अभी तो बहुत कुछ होना बाकि है।
पीढ़ियाँ रोएँगी और हम जाति-धर्म में ही उलझे रहेंगे !

संघर्षों में जेल की सलाखें माएने नहीं रखतीं ✊  Bhai Gruwa Khairampur
26/06/2025

संघर्षों में जेल की सलाखें माएने नहीं रखतीं ✊


Bhai Gruwa Khairampur

24/06/2025

देखिए राजस्थान में भाजपा सरकार में शिक्षा और बच्चों के भविष्य का क्या हाल हैं😡

24/06/2025

खरपतवार को उखाड़ते हुए🎋👍

किसान अनाज ही नहीं उगाता,, पूरे संसार को जीवन भी देता हैं 💐🪴
20/06/2025

किसान अनाज ही नहीं उगाता,, पूरे संसार को जीवन भी देता हैं 💐🪴

विश्वप्रसिद्ध व्यापम घोटाले की पावन भाजपाई धरती पर लगातार मनुवादी-राष्टवादी भ्रष्टाचार करके धर्म को एन्जॉय किया जा रहा ह...
16/06/2025

विश्वप्रसिद्ध व्यापम घोटाले की पावन भाजपाई धरती पर लगातार मनुवादी-राष्टवादी भ्रष्टाचार करके धर्म को एन्जॉय किया जा रहा है....

"गलती से रेप का आरोप!"सोचिए, जिस देश में एक महिला को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाता है, वही महिला बाद मे...
11/06/2025

"गलती से रेप का आरोप!"
सोचिए, जिस देश में एक महिला को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाता है, वही महिला बाद में स्वीकार करती है कि उसने गलती से किसी पर रेप का आरोप लगा दिया।

क्या यह सिर्फ़ एक "मानव त्रुटि" है?

नहीं... यह एक व्यक्ति की नहीं, पूरे सिस्टम की विफलता है।
जिस तरह से बिना गहराई से जांचे-परखे ऐसे संगीन आरोपों पर भरोसा किया जाता है और लोगों की ज़िंदगी तबाह हो जाती है, वह बेहद चिंताजनक है।

🔴 झूठे आरोप से सिर्फ एक इंसान नहीं टूटता — एक परिवार, एक समाज और एक सिस्टम भी दरकता है।

➡️ सवाल ये भी है कि
जिसे सम्मान मिला,
उसने आरोप लगाया,
उसी ने माफी माँग ली…
अब क्या जिन पर आरोप लगा था,
उन्हें भी उतना ही सम्मान, सुनवाई और सम्मानजनक माफी मिलेगी?

या फिर यह भी "गलती से लगे आरोपों की फाइल" में दफ़्न हो जाएगा?

---

#जांचपहलेसम्मानबादमें #सोचिए

हासिल कर लिया जाएगा हमें जो चाहिए, हमें ये न बताओ जंगल मे सांप हैं ⚜️
02/04/2025

हासिल कर लिया जाएगा हमें जो चाहिए,
हमें ये न बताओ जंगल मे सांप हैं ⚜️

जय किसान✊⚙️
31/03/2025

जय किसान✊⚙️

फतेहाबाद के गांव ढांड द्वारा आयोजित बाबा रति नाथ जी मन्दिर में भण्डारा व मेला के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे🙏🏻हर...
14/02/2025

फतेहाबाद के गांव ढांड द्वारा आयोजित बाबा रति नाथ जी मन्दिर में भण्डारा व मेला के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे🙏🏻

हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव ढांड के सभी ग्रामवासियों व युवाओं द्वारा प्रेम-प्यार और मान सम्मान देने पर तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं❤️

आप सब भाई-बहनों और बुजुर्गो का प्रेम-प्यार और आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहें 🙏🏻👏🏻🥰

जय बाबा रति नाथ जी 👏🏻🙏🏻

#गरूवाखैरमपुर

Address

Hi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhai Gruwa Khairampur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share