Dainik Panch Baje

Dainik Panch Baje जो सही बस वही

विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का बिल अपलोड ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
01/07/2025

विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का बिल अपलोड ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

हकृवि में सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस की वर्दी पहन विद्यार्थियों से की बर्बरताहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति के...
10/06/2025

हकृवि में सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस की वर्दी पहन विद्यार्थियों से की बर्बरता
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति के पुराने नियमों को फिर से लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के साथ मंगलवार को शर्मनाक हादसा हुआ जिसमें विवि के सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर विद्यार्थियों के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस तरह की कार्रवाई विवि में किसी भी प्रदर्शन के दौरान आज तक पुलिस द्वारा भी नहीं की गई है।
इस कार्रवाई पर हकृवि के सुरक्षाकर्मियों पर नकली पुलिस बनने और विद्यार्थियों पर बिना किसी कानूनन अधिकार के मारपीट करने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वरिष्ठ एडवोकेट एवं एक्टिविस्ट एडवोकेट राजेश जाखड़ ने का कहना है कि यह घटना ना सिर्फ मानवाधिकारों का उल्लंघन है बल्कि पुलिस जैसी वर्दी पहनकर विवि के सुरक्षाकर्मी नकली पुलिस कर्मचारी बनने का एक अलग अपराध कर रहे हैं क्योंकि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी एक्ट के तहत ऐसा करने पर इनको एक साल तक की सजा हो सकती है। बल प्रयोग की पावर सिर्फ पुलिस के पास है वह भी कानून के दायरे में रहकर लेकिन विवि के सुरक्षाकर्मी पुलिस के वर्दी पहनकर बल प्रयोग करके एक दूसरा अपराध कर रहे हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
विद्यार्थियों के लिए, विद्यर्थियों से और विद्यार्थियों के द्वारा बनी विवि के प्रशासन की तानाशाही की पराकाष्ठा यह है कि प्रशासन का कोई अधिकारी इस पर बयान देने के लिए आगे नहीं आ रहा है और बस प्रशासन की तरफ से बयान जारी कर विद्यार्थियों पर सुरक्षाकर्मियों की वर्दी फाडऩे का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप भी यह है कि विद्यार्थी कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रहे थे और सुरक्षागार्ड उनको रोक रहे थे। सवाल यह है कि कुलपति कार्यालय विद्यार्थियों की बात सुनने के लिए और उनके लिए बेहतर योजना आदि बनाने के लिए है तो वहां पर विद्यार्थी नहीं तो क्या सुरक्षा गार्ड घुसेंगे। विवि में विद्यार्थी ही नहीं है तो फिर कुलपति और अन्य स्टाफ की जरूरत क्या है?
विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले हर विद्यार्थी को छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन विवि ने नया संशोधन करके यह फैसला लिया है कि सिर्फ शीर्ष 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। यही नहीं मैरिट छात्रवृत्ति की न्यूनतम योग्यता भी 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई है। यानिकि इस विकसित भारत में पुरानी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। विरोध करने पर गुंडागर्दी की जा रही है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. अनिल महला ने इस मामले में एक शिक्षक का कत्र्तव्य निभाते हुए बहादुरी दिखाई और सुरक्षाकर्मियों को गुंडों तक की संज्ञा दे दी। विवि का शिक्षक संघ तो कुलपति का गुलाम बना हुआ है जबकि उनको इस मुद्दे पर विद्यार्थियों के साथ खड़ा होना चाहिए और दोषी सुरक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी और उनके खिलाफ दोनों एफआईआर दर्ज करवाने तक विद्यार्थियों का साथ नहीं छोडऩा चाहिए क्योंकि शिक्षक भी पहले विद्यार्थी ही थे।

28/05/2025

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में ऑपरेशन शील्ड हुआ स्थगित

वीरवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत की जानी थी मॉकड्रिल

27/05/2025

*डॉ अमित आर्य रोहतक में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने।*

*करीब 10 साल सीएम मनोहरलाल के मीडिया एडवाइजर रहें है अमित आर्य।*

*भारत सरकार में I&b मिनिस्ट्री में सलाहकार रहें है अमित आर्य।*

*हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डा० अमित आर्य को दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त किया।*

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस और 39 एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए
27/05/2025

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस और 39 एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए

11/05/2025

ये कैसा युद्ध विराम..?
ना पाकिस्तान ने घुटने टेके...
ना पाकिस्तान ने माफी मांगी ...
ना आतंकी नहीं भेजने के गारंटी दी...
ना आतंकी सेंटर बंद करने का वादा किया...

सिर्फ ट्रंप ने कहा और हमने मुंडी हिला दी

हम अभी चुप हैं, सुन्न हैं!

थोड़ी देर बार सोचेंगे कि हम क्यों लड़े, जिस मकसद से लड़े, वह हासिल हो गया ?

फिर सोचेंगे कि लड़ाई शुरू हमने की और खत्म उन्होंने किस हक से करवा दी?

बात तो बदला लेने की हुई थी, फिर बात बीच में ही क्यों छूट गई?

ख्याल तो यह भी आएगा कि वास्तव में बड़ा तो वह है जिसने हमारी लड़ाई खत्म होने का एलान हम से पहले कर दिया!

फिर यह भी मन कहेगा कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है, लेकिन तुरंत लगेगा का कि इसमें अच्छा क्या हुआ!!

यानी सवाल बहुत सारे हैं लेकिन जवाब कोई नहीं....
कुल मिलाकर
ना proud Feel हुआ
ना Good Feel हुआ
ना मुद्दा Solve हुआ

कुल मिलाकर फूफा तो अमेरिका ही साबित हुआ....

10/05/2025

सूचना

आज रात को 8 बजे से हिसार में टोटल ब्लैकआउट होगा। आप सभी अपने अपने क्षेत्रों की जनता को इस बारे सूचित करें और उनसे सहयोग की अपील करें। उन्हें यह बताना बेहद जरूरी है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा हैं। इसमें घबराने जैसा कुछ भी नहीं है। केवल रोशनी वाले सभी उपकरण बंद करने है, एसी, पंखे या कूलर चला सकते हैं। बस ध्यान रखें कि रोशनी न होने पाए।

धन्यवाद सहित

07/05/2025
*जल वितरण के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिया गया आश्चर्यजनक बयान — मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी**पंजा...
29/04/2025

*जल वितरण के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिया गया आश्चर्यजनक बयान — मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार कर जनता को भ्रमित करने का यह प्रयास— नायब सिंह सैनी*

चंडीगढ़, 29 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान द्वारा जल वितरण के संबंध में दिए गए बयान को आश्चर्यजनक बताया। उन्होंने कहा कि गत 26 अप्रैल को उन्होंने स्वयं श्री भगवंत मान जी को फोन पर बताया था कि बीबीएमबी की टेक्निकल कमेटी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पानी छोड़ने का जो निर्णय 23 अप्रैल को लिया था, उसके क्रियान्वयन में पंजाब के अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। उस दिन मान साहब ने उन्हें स्पष्ट आवश्वासन दिया था कि वे तुरंत अपने अधिकारियों को निर्देश देकर अगले दिन सुबह तक उन द्वारा क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब अगले दिन 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक पंजाब के अधिकारियों ने कुछ नहीं किया बल्कि हरियाणा के अधिकारियों के फोन भी नहीं उठाए तो उन्होंने श्री भगवंत मान जी को पत्र लिखकर इन तथ्यों से अवगत भी कराया था।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे हैरान है कि 48 घंटे तक उनके पत्र का जवाब देने की बजाय मान साहब ने एक वीडियो जारी करके पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार करते हुए देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है।

*(मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति संलग्न है)*

*कांग्रेस शासन में प्रदेश में बिजली व्यवस्था बदतर थी, वर्तमान सरकार ने बिजली क्षेत्र में किए सुधार— मुख्यमंत्री नायब सिं...
08/04/2025

*कांग्रेस शासन में प्रदेश में बिजली व्यवस्था बदतर थी, वर्तमान सरकार ने बिजली क्षेत्र में किए सुधार— मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*विपक्ष के नेता पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें फिर किसी पर उंगली उठाएं*

*मुख्यमंत्री की चुनौती, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला जनता के बीच में आकर तथ्यों के साथ बात करें*

*विपक्ष के नेता झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम न करें — मुख्यमंत्री*

हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बिजली बिलों को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे और श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला बिजली मंत्री थे, उस समय प्रदेश में बिजली व्यवस्था की हालत बदतर थी। शहरों में पावर कट लगते थे, लोग परेशान थे। जबकि वर्तमान सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधार करते हुए लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है।

मुख्यमंत्री आज हिसार में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल और श्री रणधीर पणिहार उपस्थित रहे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष के नेता पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें फिर किसी पर उंगली उठाएं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला में तो होड़ लगी है कि कौन विपक्ष का नेता बनेगा। वे तो सिर्फ अपनी हाजिरी लगवा रहे हैं, उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं।

उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए वर्ष 2013- 14 में जब कांग्रेस सरकार थी उस समय 25 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर 200 रुपए का बिल आता था। इसी तरह 50 यूनिट तक 200 रुपए, 100 यूनिट तक 378 रुपए, 150 यूनिट तक 603 रुपए, 200 यूनिट तक 828 रुपए, 250 यूनिट तक 1053 रुपए तथा 300 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 1316 रुपए बिल आता था। जबकि हमारी सरकार में आज 2025- 26 में 25 यूनिट तक केवल 55 रुपए का ही भुगतान करना है। इसी तरह, 50 यूनिट तक 110 रुपये, 100 यूनिट तक 245 रुपये, 150 यूनिट तक 443 रुपये, 200 यूनिट तक 705 रुपये, 250 यूनिट तक 968 रुपये तथा 300 यूनिट तक 1230 रुपये का बिल है।

श्री नायब सिंह सैनी ने श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनौती देते हुए कहा कि वे जनता के बीच में आकर तथ्यों के साथ बात करें। जनता को झूठ बोलकर बरगलाने का काम करने की जरूरत नहीं है। पहले तथ्य जांचें, फिर बोलें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 24 घंटे बिजली देने को वायदे को पूरा किया लेकिन बिलों का बोझ आम जनता पर नहीं डाला। वर्ष 2013—14 में बिजली कंपनियों पर जितना कर्ज था, हमारी सरकार ने उस कर्ज को भी कम किया और 2027 तक यह कर्ज शून्य हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छत पर 2 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। अब तक 15,000 घरों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट तक के कनेक्शन वाले सभी लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवाएं, उनका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।

*14 अप्रैल को प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को देंगेे 2 बड़ी परियोजनाओं की सौगात*

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेशवासियों को 2 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। यह यूनिट वर्ष 2028 के अंत तक अपने तय समय पर बनकर तैयार हो जाएगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इससे सिर्फ हिसार ही नहीं, बल्कि पंजाब और राजस्थान के बड़े हिस्से को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री इस दौरान हिसार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अयोध्या तक विमान सेवाएं शुरू होंगी, जिससे श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिलेगा। एयरपोर्ट के बनने से आसपास बड़े औद्योगिक यूनिट्स स्थापित होंगे, रोजगार बढ़ेगा और निवेश आएगा।

*विपक्ष को सहन नहीं हो रहा कि राज्य सरकार इतने विकास के काम कैसे कर रही है*

सांसद श्री जय प्रकाश द्वारा एरोड्रम वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद एरोड्रम और एयरपोर्ट का मतलब गुगल कर लें तो उन्हें समझ आ जाएगा। आज हिसार में इतनी बड़ी परियोजना मूर्तरूप ले रही है, यह पूरे हरियाणावासियों के लिए गर्व की बात है, लेकिन विपक्षी दल विकास को देखकर मुरझा गए हैं। उनसे सहन ही नहीं हो रहा कि राज्य सरकार इतने विकास के काम कैसे कर रही है। उन्होंने कहा कि सांसद जिम्मेवारी व्यक्ति हैं, उन्हें तो एयरपोर्ट पर आकर प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से अभी हफ्ते में 2 दिन हिसार से अयोध्या तक फ्लाइट उड़ेगी। जैसे — जैसे बुकिंग अधिक होगी तो फ्लाइट के रूट भी बढ़ाए जाएंगे। हालांकि, पहली फ्लाइट की बुकिंग के लिए 2 घंटे पोर्टल खोला था और 2 घंटे में ही पूरी फ्लाइट फुल हो गई।

हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट लगभग 7200 एकड़ में है और 2000 एकड़ में चारदीवारी बनाई गई है। निश्चित तौर पर इतने बड़े इलाके में कुछ जानवर हो सकते हैं, लेकिन धीरे—धीरे उन सभी जानवरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

*वक्फ बिल पर विपक्ष की राजनीति*

वक्फ बिल पर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समाज के साथ—साथ हर वर्ग के हित में है। कांग्रेस ने इस कानून को वोट बैंक के लिए हड़बड़ाहट में बनाया, जिसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ा। हरियाणा निकाय चुनावों में कांग्रेस जीरो पर आउट हो गई। दिल्ली चुनावों में भी कांग्रेस तीसरी बार जीरो पर आउट हुई।

*आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स और भविष्य की योजना*

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि अंबाला एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ अनुमतियां शेष हैं, जो जल्द मिल जाएंगी। इसके अलावा भी प्रदेशवासियों को आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलने वाली है। पंडित दीन दयाल मेडिकल यूनिवर्सिटी बनकर तैयार है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, पंडित नेकी राम मेडिकल कॉलेज, भिवानी, कुरुक्षेत्र में एलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनकर तैयार है, उसका भी जल्द उद्घाटन होगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए "डिपार्टमेंट ऑफ फयूचर" की स्थापना करने का निर्णय लिया है, जो अगले 20 वर्षों के विकास की रणनीति तैयार करेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

02/03/2025

हिसार नगर निगम क्षेत्र में अब तक 52 .4 फीसद मतदान

नारनौंद नगर पालिका में 82.7 फीसद मतदान

Address

Hi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Panch Baje posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share