
15/07/2025
अब तेल और चीनी पर भी चेतावनी! नागपुर से शुरू हो रही है अनोखी पहल
नागपुर में पहली बार एक अनोखी और ज़रूरी शुरुआत की जा रही है। अब AIIMS समेत शहर के सरकारी संस्थानों में समोसे, वड़ा पाव, लड्डू, जलेबी और पकौड़ों जैसे रोज़ खाए जाने वाले स्नैक्स के पास आपको चेतावनी बोर्ड दिखाई देंगे।
इन 'ऑयल एंड शुगर वॉर्निंग बोर्ड्स' पर यह साफ़ लिखा होगा कि इनमें कितना तेल और चीनी है — ताकि लोग समझ सकें कि यह स्वाद भरा पल उनकी सेहत को कैसे नुकसान पहुँचा सकता है।
यह निर्देश भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है, और इसका मकसद है बढ़ते मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों को रोकना।
विशेषज्ञों का कहना है, “जैसे पहले तंबाकू को लेकर चेतावनी देना जरूरी हुआ करता था, अब चीनी और ट्रांस फैट के लिए भी वही करना ज़रूरी हो गया है।”
इसका मकसद डराना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है — ताकि हम रोज़ जो खाते हैं, उसे समझकर और सोच-समझकर खाएं।
क्या यह भारत में खाने की चीज़ों को लेकर जागरूकता लाने वाली क्रांति की शुरुआत हो सकती है?
[Nagpur | Health Alert | Oil Sugar Warning | Healthy Eating | Food Awareness | UNews]