Haryana update

Haryana update हरियाणा की Breking खबरें 👊👊

अपडेट रहें हमारे साथ
(1)

16/07/2025

हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिसार से सामने आया जहां तेजधार हथियारों से हमला कर होटल संचालक की हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान पारस उर्फ दीक्षित के रूप में हुई है। वह कैंप चौक के पास स्थित होटल चलाता था। दिक्षित 12 क्वार्टर के देव वाटिका का रहने वाला था। मृतक दिक्षित करीब 25 साल का था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और दो बहनें है।

जानकारी के अनुसार शुरू में हमलावर पारस के साथ होटल में जाकर मारपीट करते हैं। उस दाैरान पारस उनसे किसी न किसी तरह बचकर भाग जाता है और बाद में वह उसका पीछा करते हैं। होटल से कुछ दूरी पर हमलावर हथियारों से वार कर उसे मौत के घाट उतारते हैं। पुलिस ने भी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। होटल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

15/07/2025

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर झूठा आरोप लगाने वाले बंगाल से भाजपा के पूर्व सांसद को कांग्रेस पार्टी की ओर से दिया गया मानहानि का लीगल नोटिस

14/07/2025

सावन का‌ पहला सोमवार

कहां कहां बरसे बादल

13/07/2025

नूंह में निकलने वाली ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा को देखते हुए नूंह प्रशासन ने 14 जुलाई को नूंह के सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया है।

यानी नूंह में सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।

🦚 सावन स्पेशल बस सेवा 🦚 भगवान शिव के प्रिय सावन माह के मद्देनजर हरियाणा राज्य परिवहन के विभिन्न डिपो द्वारा हरिद्वार के ...
13/07/2025

🦚 सावन स्पेशल बस सेवा 🦚

भगवान शिव के प्रिय सावन माह के मद्देनजर हरियाणा राज्य परिवहन के विभिन्न डिपो द्वारा हरिद्वार के लिए स्पेशल बस सेवा दी जा रही है।
इसी कड़ी में #रेवाड़ी डिपो द्वारा भी आज से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं/कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल बसे चला दी गई है जिससे हरिद्वार आने व जाने में आसानी होगी। बस का मार्ग व समय सारणी इस प्रकार है।

रेवाड़ी ➞ #हरिद्वार ➞ रेवाड़ी
वाया गुडगांवा, दिल्ली

रेवाड़ी से हरिद्वार सुबह 10 और दोपहर 12 बजे ( किराया ₹480/-)
हरिद्वार से रेवाड़ी शाम 7 और 9 बजे

नोट: इसके अलावा पानीपत डिपो एवं अन्य डिपो से भी बसे अपने निर्धारित समय से चल रही है। पानीपत बस स्टैंड से सुबह 5:00 बजे से रात 9:15 बजे तक निरंतर अंतराल पर पानीपत रोडवेज द्वारा बसे चलाई जा रही है। आखिरी बस रात 11.00 बजे हरिद्वार रवाना होती है। जरूरत पड़ने पर पानीपत डिपो द्वारा अस्थाई परमिट लेकर ओर भी बसे बढ़ाई जा सकती है।इससे पानीपत और आसपास के जिलों के यात्रियों और श्रद्धालुओ को बेहतर सेवा मिल रही है।

♻️ हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन ♻️ इन गानों में चंबल के डाकू, मेरे मित्र, जेलर और रोहतक कब्जा शामिल♻️ 250...
13/07/2025

♻️ हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन

♻️ इन गानों में चंबल के डाकू, मेरे मित्र, जेलर और रोहतक कब्जा शामिल

♻️ 250 मिलियन व्यूज के साथ चंबल के डाकू गाना बिलबोर्ड में पहुंचा था

पुरानी गाड़ियों को दिल्ली-एनसीआर में बड़ी राहत, CAQM ने लिया अहम फैसलासीएक्यूएम ने दिल्ली सरकार के अनुरोध पर पुराने वाहन...
13/07/2025

पुरानी गाड़ियों को दिल्ली-एनसीआर में बड़ी राहत, CAQM ने लिया अहम फैसला

सीएक्यूएम ने दिल्ली सरकार के अनुरोध पर पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को लगभग चार महीने के लिए स्थगित कर दिया है।

13/07/2025

सिरसा में बदला मौसम का मिजाज तेज हवाओं के साथ बारिश 🌧️

06/07/2025

चौधरी देवीलाल के साथ अपनी तस्वीर देख भावुक हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़…

04/07/2025

भिवानी शिक्षा बोर्ड ने एक सुनहरा मौका दिया है विद्यार्थियों को जिस विद्यार्थी की 2020, 2021, 2022, 2023, 2024,
2025 में 10 और 12 कक्षा के कंपार्टमेंट आई थी और वे विद्यार्थी किसी कारण ने पेपर नहीं दे पाए थे भिवानी शिक्षा बोर्ड ने उन विद्यार्थी का पेपर अब september में लेने का फैसला किया है
फॉर्म भरवाने की
लास्ट डेट 20 जुलाई 2025

हरियाणा में अगले साल तक कोई भी लिंक रोड़ 12 फूट की नहीं रहेगी, सभी को 18 फूट की बना देंगे- रणबीर गंगवा, लोक निर्माण मंत्...
04/07/2025

हरियाणा में अगले साल तक कोई भी लिंक रोड़ 12 फूट की नहीं रहेगी, सभी को 18 फूट की बना देंगे- रणबीर गंगवा, लोक निर्माण मंत्री!

अभी-अभी हरियाणा सरकार ने एक बड़ी खबर दी है। राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और विश्वविद्यालयों में अब संविदा (...
04/07/2025

अभी-अभी हरियाणा सरकार ने एक बड़ी खबर दी है। राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और विश्वविद्यालयों में अब संविदा (contract) कर्मचारियों को संवेदनशील पदों पर तैनात नहीं किया जाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय के तहत मानव संसाधन विभाग ने इस संबंध में सभी उच्च अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

ताज़ा आदेशों में साफ कहा गया है कि 13 अगस्त 2021 को जारी गाइडलाइन के अनुसार, वित्तीय और मानव संसाधन (HR) से जुड़े सभी पद केवल नियमित (permanent) कर्मचारियों को ही सौंपे जाएं। पब्लिक डीलिंग वाले पदों पर बढ़ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आदेश मंडलायुक्तों, सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों और सभी विभागाध्यक्षों को भेजे गए हैं।

हरियाणा में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि लेखा और मानव संसाधन विभागों में अब संविदा पर काम कर रहे स्टाफ को तुरंत हटाकर ग्रुप A, B, C या समकक्ष नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। इसका सीधा असर रोहतक, हिसार, फरीदाबाद, पंचकूला और गुरुग्राम जैसे बड़े जिलों में दिखेगा, जहां संविदा कर्मचारी लंबे समय से संवेदनशील पदों पर काम कर रहे थे।

विभागों को यह भी कहा गया है कि वे संवेदनशील पदों की पहचान करके, वहां तैनात संविदा कर्मचारियों की सूची तैयार करें और अगले 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपें। जिन पदों में वित्तीय लेनदेन, गोपनीय दस्तावेज़ या आमजन से सीधा संपर्क शामिल है, उन्हें विशेष श्रेणी में रखा गया है।

इस नई नीति से उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से नियमित भर्ती की मांग कर रहे थे। सरकार का दावा है कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम, लेखा में पारदर्शिता और जनविश्वास मजबूत होगा। नियमित कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी देने से जवाबदेही भी तय हो सकेगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना
हरियाणा सरकार ने इन किसानों को प्रति एकड़ 8000 रुपये देने का किया ऐलान, फटाफट योजना का उठाएं लाभ
फिलहाल नई नियुक्तियों को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन प्रशासन से कहा गया है कि वह संविदा कर्मचारियों को अन्य गैर-संवेदनशील डेस्क या कार्यों में शिफ्ट करें। इससे सेवा में व्यवधान भी नहीं होगा और सरकार की नई गाइडलाइन का पालन भी हो पाएगा।

Address

Hi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share