21/12/2023
Ajay Choutala ने Birender Singh पर बोले| छोड़ दे पार्टी| JJP-BJP मिलकर लड़ेगी Loksabha Election|
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि बीरेंदर सिंह कौन होते हैं, एक प्रायमरी मेंबर के कहने पर थोड़ी चलता है, छोड़ दे पार्टी, वो कभी इनेलो के मंच पर होते हैं, कभी निर्दलीय के मंच पर होते हैं, वो बताएं कौन सी पार्टी में है, लोकसभा का चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी, हम एनडीए के पार्ट है, कभी बीजेपी हमारे साथ समझौते में थी, अब हम छोटे घटक होने के नाते साथ हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|