28/07/2025
*हरियाणा सरकार एवं HSSC को धन्यवाद, पर एक निवेदन भी* 🙏
हरियाणा सरकार ने CET परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए जितना संभव हो सका, पूरा सहयोग किया। चाहे रोडवेज हो, पुलिस प्रशासन हो, या पर्दे के पीछे बिजली विभाग — सभी ने बेहतरीन काम किया।
HSSC ने भी समय से पहले परीक्षा की तिथि और समय घोषित किया, एडमिट कार्ड समय पर उपलब्ध करवा दिए। इस बेहतरीन प्रबंधन के लिए HSSC को 100 में से 100 नंबर दिए जा सकते हैं।
*लेकिन जब बात आती है पेपर तैयार करने और उसका लेवल तय करने की, तो HSSC फिर एक बार असफल साबित हुआ।*
एक शिफ्ट का पेपर ऐसा आया जिसमें दिन-रात मेहनत करने वाला विद्यार्थी भी बहुत जोर लगाने के बाद मुश्किल से 65 नंबर तक पहुंच पा रहा है।
दूसरी शिफ्ट में पेपर इतना आसान था कि औसत से भी नीचे प्रदर्शन करने वाला विद्यार्थी आराम से 75+ स्कोर कर गया। और जो अच्छे विद्यार्थी थे, उनका स्कोर तो सीधे 85+ पहुंच गया।
तो फिर मेहनत करने वालों के साथ ये अन्याय क्यों?
क्या उनका अपराध ये है कि उन्होंने मेहनत की?
HSSC से निवेदन है कि कृपया जल्दबाज़ी में परीक्षा आयोजित करवा कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। अगर एक जैसा लेवल का पेपर नहीं बना सकते, तो भले ही एक साल ले लीजिए — लेकिन निष्पक्षता और समानता सबसे जरूरी है।
अगर आप 400 सवाल इस तरह नहीं बना सकते जिनका स्तर समान हो, तो फिर एक काम करिए — सीधा पर्ची सिस्टम शुरू कर दीजिए। HSSC दफ्तर जाकर पर्ची उठाइए, जिसका नाम निकले वही मुख्य परीक्षा देगा।
कम से कम न मेहनत करने वाले बच्चों का समय बर्बाद होगा, न सरकार का पैसा।
*जो पढ़ रहा है, वह सिर्फ नौकरी नहीं, एक सपना देख रहा है। उसे टूटने मत दीजिए।* 🙏