Hilsa News

Hilsa News hilsa local news

25/05/2025

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया

04/05/2025

हिलसा में ट्रैक्टर पर अश्लील गाने बजाने पर ट्रैक्टर चालक को थाने पड़कर ले गई हिलसा पुलिस,आपको बता दें कि बिहार सरकार ने हाल ही में अश्लील गाने बजाने पर रोक लगा रखी है।

11/04/2025

हिलसा काली मंदिर में युवा नेता राजू दानवीर ने किया पूजा अर्चना,राज्य में अमन चैन की दुआ मांगी।

11/04/2025

हिलसा के नदहा-नदवर रोड में पल्सर सवार अपराधियों ने कट्टा सटाकर एक निजी विद्यालय के शिक्षक से मोबाइल छीना

11/04/2025

हिलसा में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या,हिलसा पुलिस दारू माफिया और ट्रक से पैसा बसूलने में व्यस्त

10/04/2025

अब बताइए बिजली आई आपके मुहल्ले में

10/04/2025

हिलसा में बिजली रात 10 बजे के बाद आने की उम्मीद है।

10/04/2025

आज अपने घर में पानी की बर्बादी कम से कम करें,आज बिजली की। समस्या हो सकती है।

पांडे Vs लांडे
08/04/2025

पांडे Vs लांडे



शहीद दिवस पर याद किए गए भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव---------------------------------------------हिलसा:हिलसा शहर के बस स्ट...
23/03/2025

शहीद दिवस पर याद किए गए भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव
---------------------------------------------
हिलसा:हिलसा शहर के बस स्टैंड में स्थित रामदहीन स्मृति भवन में शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव जी को याद किया गया एवं उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनका निडर संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए एक मिसाल है।

भगत सिंह जी की लड़ाई सिर्फ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ ही नहीं, बल्कि जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध भी थी। समानता व भाईचारे पर आधारित उनके ये विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।23 मार्च 1931 का वो दिन, जब भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी और फांसी के फंदे को चूमकर अमर हो गए। उनकी नन्ही उम्र में दिखाई गई वीरता और देशभक्ति ने हर भारतीय के सीने में आज़ादी की ज्वाला प्रज्वलित की। ये तीनों नौजवान न सिर्फ शहीद हुए, बल्कि अपने बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता, सम्मान और संघर्ष का पाठ पढ़ा गए। आज उनकी शहादत को याद करते हुए हमारा कर्तव्य है कि उनके सपनों के भारत को साकार करें। उनकी शहादत आज भी हमें न्याय और स्वतंत्रता के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है।इस मौके पर समाजसेवी सौरभ कुमार,शिक्षक अजीत कुमार सिंह,युवा नेता टुनटुन सिंह यादव,आदर्श राज,शिखर कुमार, ब्रिटिश कुमार,दीपांशु कुमार,विशाल कुमार,अमृत कुमार,रवि कुमार,जीतू कुमार,अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहें

बिहार दिवस के मौके पर हिलसा के ऐतिहासिक रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
22/03/2025

बिहार दिवस के मौके पर हिलसा के ऐतिहासिक रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हिलसा में समाजसेवियों ने पुलवामा हमला में शहीद जवानों के स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
14/02/2025

हिलसा में समाजसेवियों ने पुलवामा हमला में शहीद जवानों के स्मृति में निकाला कैंडल मार्च

Address

Hilsa

Telephone

+18252849963

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hilsa News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category