02/11/2025
सुपरस्टार ने 70 के दशक में करियर की शुरुआत की. अपने हुनर के दम पर कई फिल्में हिट करवाईं. इसके बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया. कमाल की बात है कि 70 की उम्र में सुपरस्टार सिर्फ हीरो का ही रोल करता है. क्या आप उस सुपरस्टार को पहचानते हैं.
1970 के दशक के आखिर में भारतीय सिनेमा ने एक ऐसे यंग स्टार को देखा, जो अपने समय से बहुत आगे था. वह असली पैन-इंडियन सुपरस्टार था. उस समय जब यह शब्द अस्तित्व में भी नहीं था. तमिल सिनेमा के इस सुपरस्टार ने 80s में बॉलीवुड में कदम रखा. सिर्फ एंट्री नहीं ली, बल्कि एक गहरी छाप भी छोड़ी.
हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम है कमल हासन. उनकी हिंदी सिनेमा में शुरुआत 'एक दूजे के लिए' (1981) से हुई, जिसमें उनके साथ रति अग्निहोत्री थीं. यह फिल्म अब तक की सबसे प्रतिष्ठित प्रेम कहानियों में से एक मानी जाती है.
के. बालाचंदर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म उनकी तेलुगु क्लासिक 'मारो चरित्र' का रीमेक थी और इस लव स्टोरी की ब्लॉकबस्टर सफलता ने कमल हासन को हिंदी सिनेमा में एक लोकप्रिय नाम बना दिया. उनकी अगली हिंदी फिल्म एक साल बाद 'सनम तेरी कसम' साल 1982 में रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने 'सागर', 'जरा सी 'जिंदगी', 'सदमा' और 'ये तो कमाल हो गया' जैसी फिल्मों में काम किया.
लोकप्रियता के चरम पर होते हुए भी कमल हासन ने मुंबई में बसने के बजाय चेन्नई लौटने और तमिल सिनेमा पर फोकस करने का फैसला किया. वीर सांघवी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कमल हासन ने बताया कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में पूरी तरह से करियर क्यों नहीं बनाया.
उन्होंने कहा, 'इसका कारण यह है कि मुझे एक फिल्म पूरी करने के बाद ही अगली फिल्म पर जाने की आदत है. जब तक मैं एक हिंदी प्रोजेक्ट खत्म करता हूं, डेढ़ साल बीत जाता है. इस दौरान आप दुनिया से कट जाते हैं. यह थकाऊ और डराने वाला होता है.'
उनकी मशहूर फिल्ममेकर मनमोहन देसाई से मुलाकात की भी एक दिलचस्प कहानी है. यह मुलाकात साथ काम करने की शुरुआत बन सकती थी, लेकिन हालात ने अचानक अलग मोड़ ले लिया.
जब कमल हासन ने फिल्म की स्क्रिप्ट देखने की इच्छा जताई, तो डायरेक्टर उनसे नाराज हो गए. कमल हासन ने बताया, 'उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन तक स्क्रिप्ट नहीं मांगते.'
कमल हासन को आखिरी बार इस साल जून में रिलीज़ हुई फिल्म ठग लाइफ में देखा गया था. यह एक तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी और इसमें सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अली फजल, और अशोक सेलवन ने काम किया था. हालांकि यह मूवी डिजास्टर साबित हुई थी.