Naresh Nayak

Naresh Nayak अच्छे विचार और मोटीवेशन जो आपका जीवन बदलेगा तो प्लीज इस पेज को लाइक और फॉलो करे......
(1)

देश की बेटियों ने आज पहला वनडे विश्वकप जीता ❤️🏆 बधाई नही दोगे।✌✌✌🇮🇳🇮🇳🇮🇳Congratulations 👏👏
03/11/2025

देश की बेटियों ने आज पहला वनडे विश्वकप जीता ❤️🏆 बधाई नही दोगे।
✌✌✌🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Congratulations 👏👏

सुपरस्टार ने 70 के दशक में करियर की शुरुआत की. अपने हुनर के दम पर कई फिल्में हिट करवाईं. इसके बाद बॉलीवुड से किनारा कर ल...
02/11/2025

सुपरस्टार ने 70 के दशक में करियर की शुरुआत की. अपने हुनर के दम पर कई फिल्में हिट करवाईं. इसके बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया. कमाल की बात है कि 70 की उम्र में सुपरस्टार सिर्फ हीरो का ही रोल करता है. क्या आप उस सुपरस्टार को पहचानते हैं.

1970 के दशक के आखिर में भारतीय सिनेमा ने एक ऐसे यंग स्टार को देखा, जो अपने समय से बहुत आगे था. वह असली पैन-इंडियन सुपरस्टार था. उस समय जब यह शब्द अस्तित्व में भी नहीं था. तमिल सिनेमा के इस सुपरस्टार ने 80s में बॉलीवुड में कदम रखा. सिर्फ एंट्री नहीं ली, बल्कि एक गहरी छाप भी छोड़ी.

हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम है कमल हासन. उनकी हिंदी सिनेमा में शुरुआत 'एक दूजे के लिए' (1981) से हुई, जिसमें उनके साथ रति अग्निहोत्री थीं. यह फिल्म अब तक की सबसे प्रतिष्ठित प्रेम कहानियों में से एक मानी जाती है.

के. बालाचंदर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म उनकी तेलुगु क्लासिक 'मारो चरित्र' का रीमेक थी और इस लव स्टोरी की ब्लॉकबस्टर सफलता ने कमल हासन को हिंदी सिनेमा में एक लोकप्रिय नाम बना दिया. उनकी अगली हिंदी फिल्म एक साल बाद 'सनम तेरी कसम' साल 1982 में रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने 'सागर', 'जरा सी 'जिंदगी', 'सदमा' और 'ये तो कमाल हो गया' जैसी फिल्मों में काम किया.

लोकप्रियता के चरम पर होते हुए भी कमल हासन ने मुंबई में बसने के बजाय चेन्नई लौटने और तमिल सिनेमा पर फोकस करने का फैसला किया. वीर सांघवी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कमल हासन ने बताया कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में पूरी तरह से करियर क्यों नहीं बनाया.

उन्होंने कहा, 'इसका कारण यह है कि मुझे एक फिल्म पूरी करने के बाद ही अगली फिल्म पर जाने की आदत है. जब तक मैं एक हिंदी प्रोजेक्ट खत्म करता हूं, डेढ़ साल बीत जाता है. इस दौरान आप दुनिया से कट जाते हैं. यह थकाऊ और डराने वाला होता है.'

उनकी मशहूर फिल्ममेकर मनमोहन देसाई से मुलाकात की भी एक दिलचस्प कहानी है. यह मुलाकात साथ काम करने की शुरुआत बन सकती थी, लेकिन हालात ने अचानक अलग मोड़ ले लिया.

जब कमल हासन ने फिल्म की स्क्रिप्ट देखने की इच्छा जताई, तो डायरेक्टर उनसे नाराज हो गए. कमल हासन ने बताया, 'उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन तक स्क्रिप्ट नहीं मांगते.'

कमल हासन को आखिरी बार इस साल जून में रिलीज़ हुई फिल्म ठग लाइफ में देखा गया था. यह एक तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया है. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी और इसमें सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अली फजल, और अशोक सेलवन ने काम किया था. हालांकि यह मूवी डिजास्टर साबित हुई थी.

02/11/2025
सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें 'भारत का लौह पुरुष' के नाम से जाना जाता था. उनका परिवार बेहद ही सादा जीवन जीता है. उनकी राज...
02/11/2025

सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें 'भारत का लौह पुरुष' के नाम से जाना जाता था. उनका परिवार बेहद ही सादा जीवन जीता है. उनकी राजनीतिक विरासत को उनके बच्चों ने आगे बढ़ाया, जबकि उनके पोते-पोतियां आमतौर पर राजनीति की चकाचौंध से दूर रहे. उनकी जयंती पर पीएम मोदी ने पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की है. आज के समय में उनका परिवार क्या कर रहा है कहां रहते हैं. इसके बारे में जानते हैं.
पोते विपिन पटेल और गौतम पटेल, दोनों भाई राजनीति से दूर रहे. विपिन पटेल के निधन के बाद गौतम पटेल ही सरदार पटेल के निकट संबंधियों में से एक रह गए हैं, जो आमतौर पर अपनी विरासत की शोहरत से दूर एक सरल जीवन जीते हैं।

बच्चे नहीं बना पाए पिता की तरह नाम
सरदार पटेल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे थे एक बेटी और एक बेटा. बेटी का नाम मणिबेन पटेल (Maniben Patel) है जो बड़ी थी बेटा छोटा था दह्याभाई पटेल (Dahyabhai Patel). सरदार पटेल के दोनों बच्चे स्वतंत्रता के बाद राजनीति में सक्रिय रहे, लेकिन दोनों में से कोई भी अपने पिता की तरह बड़ा राष्ट्रीय चेहरा नहीं बन पाएं.

मणिबेन पटेल एक सांसद थीं. वह आजीवन अविवाहित रहीं और अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया. वहीं भाई दह्याभाई पटेल ने 1939 में पहली बार बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सदस्य के रूप में प्रवेश किया और 18 साल तक निगम के सदस्य बने रहे. दह्याभाई पटेल ने दो शादियां कीं थी. उनकी पहली पत्नी यशोदा बेन थीं, जिनके निधन के बाद उन्होंने भानुमति बेन से दूसरी शादी की. दह्याभाई और भानुमति बेन के दो बेटे हुए विपिन पटेल और गौतम पटेल.

52 साल की महिमा चौधरी से कितने बड़े हैं संजय मिश्रा, दूल्हा-दुल्हन की इस जोड़ी को देख फैंस हुए हैरान.....🙄🙄
02/11/2025

52 साल की महिमा चौधरी से कितने बड़े हैं संजय मिश्रा, दूल्हा-दुल्हन की इस जोड़ी को देख फैंस हुए हैरान.....🙄🙄

जब सब छोड़कर जाना है, तो झगड़ा किससे?हम दिन-रात छोटे-छोटे कारणों से उलझे रहते हैं। किसी ने बात नहीं मानी, किसी ने सम्मान...
02/11/2025

जब सब छोड़कर जाना है, तो झगड़ा किससे?
हम दिन-रात छोटे-छोटे कारणों से उलझे रहते हैं। किसी ने बात नहीं मानी, किसी ने सम्मान नहीं दिया, किसी ने उम्मीद तोड़ दी।

पर कभी ठहरकर सोचा है?

जिस शरीर से हम झगड़ते हैं, वह भी कुछ बरस बाद मिट्टी में मिल जाएगा।
जिससे रंजिश है, वह भी उसी मिट्टी में समा जाएगा।
तो फिर यह इतनी गहराई वाली नाराज़गी किसलिए?

जीवन बहुत छोटा है और अनिश्चित भी।
अगला पल किस दिशा में मोड़ ले ले, कोई नहीं जानता।
अगर अंत निश्चित है, तो क्यों न शेष समय में मन को हल्का किया जाए?
झगड़े छोड़कर मुस्कान बाँटी जाए, शिकायतों की जगह करुणा दी जाए।

सच्चा प्रेम, समझ से आता है।
जब समझ आता है कि
सब कुछ अस्थायी है,
तब झगड़ने का मन अपने आप शांत हो जाता है।
तभी जीवन पहली बार सच में सुंदर लगता है।

🔥💫 मैथिली ठाकुर & खान सर — दो नाम, दो दुनिया… लेकिन एक जैसा जुनून! 💥🎵 मैथिली ठाकुर — सुरों की साधना में डूबी,हर राग में ...
02/11/2025

🔥💫 मैथिली ठाकुर & खान सर — दो नाम, दो दुनिया… लेकिन एक जैसा जुनून! 💥

🎵 मैथिली ठाकुर — सुरों की साधना में डूबी,
हर राग में भारत की आत्मा झलकती है 🇮🇳✨
ना सिर्फ़ गाती हैं, बल्कि संस्कृति को जीती हैं! 🎶

📚 खान सर — चॉक-डस्टर से नहीं,
अपने अंदाज़ से लाते हैं शिक्षा में क्रांति! 💥
हर क्लास में जलता है ज्ञान का दीया! 🔥💡

दोनों ने ये साबित कर दिया कि —
👉 टैलेंट को ना शहर चाहिए, ना शोहरत...
👉 बस जुनून चाहिए, जो रास्ता खुद बना दे! 💪❤️

आज के दिन खाटू श्याम बाबा का जन्म हुआ था...।
01/11/2025

आज के दिन खाटू श्याम बाबा का जन्म हुआ था...।

Address

Himatnagar
383001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naresh Nayak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category