
12/09/2025
#भरतपुर_रियासत का #झंडा चीर नहीं कपडे का, यह तो विजय पताका है l
झंडे के कारण ही भाई, साम्राज्य का खाका है ll
#झंडा ही पहचान बताता, शूरवीर और साहस की l
झंडे के खातिर ही, लाखों वीरो ने कुर्बानी दी ll
झंडा साम्राज्य का होता, व्यक्तिगत जागीर नहीं l
झंडे का अपमान किया तो, जनता को स्वीकार नहीं ll
झंडे का सब मान रखो, यह मान तुम्हारा रख लेगा l
मान गया यदि झंडे का, तो मान तुम्हारा बिक लेगा ll