Hindaun Karauli News

Hindaun Karauli News Hindaun Karauli News

Hindaun Karauli News करौली पुलिस का 'ऑपरेशन स्मैक आउट' सफल: 40 लाख की स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार  श्रीमहावीरजी ...
23/06/2025

Hindaun Karauli News

करौली पुलिस का 'ऑपरेशन स्मैक आउट' सफल: 40 लाख की स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

श्रीमहावीरजी थाना और DST की संयुक्त कार्रवाई, बारां गैंग से जुड़े तार; नशे के नेटवर्क पर शिकंजा

करौली। समाज को नशे के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कमर कस चुकी करौली पुलिस ने "ऑपरेशन स्मैक आउट" के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के सख्त निर्देशों पर चल रहे इस विशेष अभियान के तहत श्रीमहावीरजी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब ₹40 लाख अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य की 103 ग्राम 61 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक कुख्यात स्मैक सरगना राजाराम को गिरफ्तार किया है।
एसपी उपाध्याय के निर्देश पर इस अभियान का सुपरविजन जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम और सत्येन्द्र पाल सिंह तथा वृत्त स्तर पर सीओ हिण्डौनसिटी गिरधर सिंह द्वारा किया जा रहा है।

बारां गैंग से जुड़े तस्कर के तार

गिरफ्तार शातिर स्मैक तस्कर राजाराम मीणा पुत्र रामजीत उम्र 41 साल निवासी बडोली थाना वजीरपुर सवाईमाधोपुर के तार बारां जिले की कुख्यात स्मैक तस्करी गैंग से जुड़े हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राजाराम छबड़ा से स्मैक खरीदकर गंगापुर सिटी, करौली, नादौती, और श्रीमहावीरजी के आसपास के इलाकों में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था। यह गिरफ्तारी इस बड़े नेटवर्क पर एक महत्वपूर्ण प्रहार मानी जा रही है।
*ऐसे पकड़ा गया आरोपी*
22 जून को एसएचओ रामनिवास अपनी टीम के साथ मुखबिर की इत्तला पर पटोंदा ओवरब्रिज पहुंचे। वहां उन्होंने मुलजिम राजाराम मीणा को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 103 ग्राम 61 मिलीग्राम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसने स्मैक छबड़ा से खरीदना बताया है, जिसके बारे में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमहावीरजी थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करों के विरुद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
इस ऑपरेशन में डीएसटी कांस्टेबल पालवेन्द्र सिंह, अमीर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, आकाश सोलंकी, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार और कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।


Karauli Police

Rajasthan Police

Hindaun Karauli Newsथाना सदर हिंडौन के क्षेत्र  गढी पनवेडा के पास हिंडौन से लपावली रोड पर एक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमे...
05/06/2025

Hindaun Karauli News

थाना सदर हिंडौन के क्षेत्र गढी पनवेडा के पास हिंडौन से लपावली रोड पर एक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, घायल अवस्था में व्यक्ति का चेहरा विकृत हो गया है ,उसके पास कोई भी पहचान का कागज, मोबाइल इत्यादि नहीं मिला है उसके पास मिली मोटरसाइकिल से भी उसके नाम पते की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास लोगों से जानकारी हेतु आपको फोटो प्रेषित किये जा रहे हैं, उक्त मृतक की पहचान कराने में मदद करेKarauli Police Rajasthan Police्ष्मण सिंह नाम लिखा हुआ है*

#एक्सीडेंट #करौली

Hindaun Karauli Newsहिण्डौन में गुम हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों को मिली खुशीसदर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ढूंढ निक...
03/06/2025

Hindaun Karauli News

हिण्डौन में गुम हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों को मिली खुशी

सदर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ढूंढ निकाले सात महंगे स्मार्टफोन

सदर थाने में वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए पांच मोबाइल फोन

पुलिस में करीब 2 लाख रुपए बताई मोबाइल फोनों की कीमत
मोबाइल मालिकों ने की पुलिस के ट्रेसिंग व ट्रैकिंग सिस्टम की सराहना

मोबाइल धारको ने सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा को दिया धन्यवाद , एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चलाया गुम हुए मोबाइल्स की ट्रेकिंग का अभियान

#करौली

Karauli Police Rajasthan Police

Madan Mohan Bhaskar

Hindaun Karauli News अद्भुत नजारा,पांचना बांध करौली #पांचना  #बांध  #करौली हिण्डौन करौली समाचार
02/06/2025

Hindaun Karauli News

अद्भुत नजारा,पांचना बांध करौली
#पांचना #बांध #करौली

हिण्डौन करौली समाचार

02/06/2025

Hindaun Karauli News

कैलाश नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

हिण्डौन सिटी। कैलाश नगर, मंडावरा, गोपीपुर के सैकड़ो ग्रामीणों ने किया हंगामा,एसटीपी निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे रुडिस्को के अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी,
निर्माण कार्य बंद करा निर्माण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को मौके से खदेड़ा
सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी और नई मंडी थाना पुलिस का जाप्ता पहुंचा मौके पर
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
दरअसल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने न्यायालय में लगा रखी याचिका
इसके बाद भी एसटीपी निर्माण कराने के लिए आमादा है रुडिस्को के अधिकारी
घनी आबादी के बीच एसटीपी निर्माण के विरोध में लंबे समय से आंदोलन हैं ग्रामीण

Karauli Police Rajasthan Police Bhajanlal Jatav Mla Anita Jatav

Hindaun Karauli News करौली में थाना सूरौठ की बड़ी कार्रवाई : पुलिस के हाथों से बच नहीं पाया हत्या के मामले में 35 साल से...
30/05/2025

Hindaun Karauli News

करौली में थाना सूरौठ की बड़ी कार्रवाई : पुलिस के हाथों से बच नहीं पाया हत्या के मामले में 35 साल से फरार 10000 रुपये इनामी

• 1991 में जमानत मिलने के बाद वेशभूषा बदलकर साधु बन यूपी के गोवर्धन-बनारस, गुजरात के जूनागढ़, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा में काट रहा था फरारी
• पहचान छुपा साधु के वेश में गांव आकर कई बार मिल चुका है परिवार वालों से, 25-30 है अनुयायी

सूरौठ । राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर अपनी दृढ़ता और अथक प्रयासों का परिचय देते हुए एक ऐसे जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 35 सालों से कानून की गिरफ्त से फरार था। करौली जिले की पुलिस थाना सूरौठ ने हत्या के एक मामले में ₹10,000 के इनामी वांछित आरोपी रणवीर जाट पुत्र राम खिलाड़ी (67) निवासी ढिंढोरा थाना सूरौठ को उत्तर प्रदेश के बरसाना से धर दबोचा। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए साधु का वेश धारण कर रखा था और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहचान बदलकर रह रहा था। उल्लेखनीय गिरफ्तारी करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार सीओ हिण्डौनसिटी गिरधर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा अंजाम दी गई। इस टीम ने पिछले पांच दिनों तक कड़ी मशक्कत की। उन्होंने बनारस, मथुरा, वृंदावन और बरसाना (यूपी) के विभिन्न मंदिरों में अपनी वेशभूषा बदलकर रेकी की, जिससे आखिरकार आरोपी रणवीर सिंह जाट की पहचान हो पाई और उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया।

35 साल पुराना मामला

घटना 22 मार्च, 1989 की है। ढिंढोरा निवासी मान सिंह कुम्हार ने पुलिस थाना कोतवाली हिण्डौन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता रामभरोसी प्रजापत और छोटे भाई विजय सिंह जब सरकारी कुएं पर पशुओं को पानी पिलाने गए थे, तो रणवीर जाट पुत्र रामखिलाड़ी और नानगा जाट ने उन्हें नीच जाति का कहकर रोका और मारपीट की। इस घटना के दस मिनट बाद रणवीर, नानगा, दिगंबर, करन और अन्य कई लोग जान से मारने की नीयत से उनके घर आ गए। रणवीर और नानगा के हाथों में फरसा और गंडासी जैसे धारदार हथियार थे, जबकि अन्य लाठियां लिए हुए थे। उन्होंने पिता रामभरोसी के सिर में गंडासी से वार किया, जिससे वे वहीं गिर पड़े। अन्य आरोपियों ने भी उन पर और परिवार के अन्य सदस्यों पर फरसा और लाठियों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल रामभरोसी प्रजापत की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण संख्या 181/1989, धारा 147, 148, 307, 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के बाद रणवीर और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि वे जमानत पर रिहा हो गए और रणवीर जाट साल 1991 से ही फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा जारी वारंटों और 31 अक्टूबर, 2017 को सजा के आदेशों के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुआ।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि रणवीर साधु के वेश में जलमहल मंदिर, बरसाना में रह रहा है। शुक्रवार 30 मई, 2025 को थानाधिकारी महेश कुमार और उनकी टीम ने रणनीतिबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान रणवीर सिंह पुत्र रामखिलाड़ी जाट, उम्र 67 वर्ष, निवासी ढिंढोरा, थाना सूरौठ, जिला करौली हाल पुजारी रामकिशनदासजी पुत्र प्रियासरणदासजी निवासी नई कॉलोनी, बरसाना, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश बताई। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या 01, हिण्डौनसिटी में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस सफल ऑपरेशन में वृत्ताधिकारी हिण्डौन गिरधर सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी महेश कुमार, एएसआई विभीषण, हेड कांस्टेबल विष्णु कुमार, अजयसिंह, कांस्टेबल कन्हैयालाल, भरतलाल और रवि कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह गिरफ्तारी यह संदेश देती है कि अपराधी कितने भी सालों तक छिपे रहें, कानून की पहुंच से बच नहीं सकते।

Karauli Police Rajasthan Police
हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsये अच्छा किया ❤️ इतना छोड़ दिया !इसे किसने तोड़ा होगा आपको क्या लगता है ?पक्का किसी ने शाम को या रात...
30/05/2025

Hindaun Karauli News

ये अच्छा किया ❤️ इतना छोड़ दिया !

इसे किसने तोड़ा होगा आपको क्या लगता है ?

पक्का किसी ने शाम को या रात में बीयर पी होगी घाटी में और नशे में खुद को #टोडाभीम का किंग समझकर इस पर पत्थर मारे होंगे, अगर यहां साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते तो उसका भी वीडियो आ जाता लंगड़ाकर चलते हुए माफ़ी मांगने का



Karauli Police Rajasthan Police

हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsहिंडौन बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह की सुपुत्री  कुमारी हिमानी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.17 ...
28/05/2025

Hindaun Karauli News

हिंडौन बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह की सुपुत्री कुमारी हिमानी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार का किया नाम रोशन

#परिणाम

हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsशरदो गुर्जर बनी महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने तीसरी बार जताया भरोसा  #कांग्रेस    #करौल...
28/05/2025

Hindaun Karauli News

शरदो गुर्जर बनी महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष

कांग्रेस ने तीसरी बार जताया भरोसा

#कांग्रेस #करौली #जिलाध्यक्ष

हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsकरौली CMHO ऑफिस का बाबू इमरान  ससपेंड...हिण्डौन करौली समाचार
27/05/2025

Hindaun Karauli News

करौली CMHO ऑफिस का बाबू इमरान ससपेंड...

हिण्डौन करौली समाचार

Address

Hindaun

Telephone

+919783900300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindaun Karauli News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindaun Karauli News:

Share