Hindaun Karauli News

Hindaun Karauli News Hindaun Karauli News

25/12/2025

Hindaun Karauli News

ले लो मोदी जी पैसा ले लो,
हमारी अरावली वापस दे दो।

अरावली बचाने के लिए सांगानेर विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिक भारद्वाज की यह आवाज़...
क्या देश के युवाओं को जगाने का काम करेगी ❓



हिण्डौन करौली समाचार

25/12/2025

Hindaun Karauli News

अरावली को बचाकर ही रहेंगे



हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsचौबीसा जाट समाज ने लगाई डीजे बजाने पर पाबंदी, समाज सुधार के लिए कई निर्णयहिंडौन । जाट समाज चौबीसा की...
24/12/2025

Hindaun Karauli News

चौबीसा जाट समाज ने लगाई डीजे बजाने पर पाबंदी, समाज सुधार के लिए कई निर्णय

हिंडौन । जाट समाज चौबीसा की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हिंडौन मार्ग स्थित गणेश दास आश्रम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जाट समाज के चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर ढिंढोरा ने की।
बैठक में विवाह कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया। इसके अलावा समाज सुधार के कई निर्णय लिए गए। समाज के महांत्री तेज सिंह डागुर एवं पूर्व प्रधानाचार्य गोपाल सिंह डागुर ने बताया कि बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाते हुए
इस नियम का कठोरता से पालन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भात जामने में कपड़े व बर्तनों के स्थान पर नगद राशि देने, नशे पर रोक लगाने, साइबर अपराध नहीं करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने सहित सामाजिक कुरीतियों को त्यागने के संबंध में कई निर्णय लिए गए।
बैठक में चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर, पूर्व प्रधानाचार्य कुम्हेर सिंह जटवाड़ा, गोपाल सिंह डागुर, देवी सिंह जाट, खरैटा के पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, दिनेश सरपंच खीप का पुरा, महामंत्री तेज सिंह, कोषाध्यक्ष काशीराम जाट, मोरध्वज पहलवान चिनायटा, राम भरोसी भांकर धंधावली, मानसिंह खेड़ी हैवत, जाट समाज 84 के कोषाध्यक्ष विजय सिंह डागुर, मनोज शेरपुर, दयाचंद खीप का पुरा, करण सिंह ढिंढोरा आदि ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की। बैठक में शिक्षा एवं सामाजिक समरसता पर ध्यान देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

#बैठक #जाट #समाज #अध्यक्ष #किसान

हिण्डौन करौली समाचार

24/12/2025

Hindaun Karauli News

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने विद्यार्थियों को वितरण की जर्सियाँ

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमली तहसील सूरौठ में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को जर्सियों का वितरण एवं गरीब बेसहारा महिलाओं को कम्बल का वितरण किया गया, इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री महेश जी जैन द्वारा विद्यार्थियों को एवं ग्रामवासियों को रेड क्रॉस सोसाइटी का इतिहास एवं कार्य कलापों से अवगत कराया गया, कोषाध्यक्ष वर्धमान जैन ने अवगत कराया कि रेड क्रॉस के माननीय सदस्य गिरीश कुमार जैन से.नि. अतिरिक्त मुख्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिण्डौन के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। रेड क्रॉस सोसाइटी के महेंद्र कुमार जैन तहसीलदार एवं उमेश बेनीवाल तथा घनश्याम जी के साथ-साथ गणमान्य गांव के व्यक्ति भी उपस्थित थे, सभी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा करौली की के द्वारा किए जा रहे कार्यों की बहुत ही प्रशंसा की एवं सभी के द्वारा धन्यवाद दिया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमली की प्रधानाध्यापिका सुमन रानी शर्मा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

#शिक्षा #रेडक्रॉस #विद्यालय #पुण्यकर्म

हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsजिला कलेक्टर करौली श्री नीलाभ सक्सेना द्वारा वर्ष 2026 में दो सार्वजनिक अवकाश घोषित            हिण्ड...
24/12/2025

Hindaun Karauli News

जिला कलेक्टर करौली श्री नीलाभ सक्सेना द्वारा वर्ष 2026 में दो सार्वजनिक अवकाश घोषित



हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsजाट समाज चौरासी की महापंचायत 28 दिसम्बर रविवार को हिण्डौन। जाट समाज चौरासी महामंत्री देवी सिंह सोलंक...
23/12/2025

Hindaun Karauli News

जाट समाज चौरासी की महापंचायत 28 दिसम्बर रविवार को

हिण्डौन। जाट समाज चौरासी महामंत्री देवी सिंह सोलंकी व मीडिया प्रभारी करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि जाट समाज चौरासी की महापंचायत दिनांक 28 दिसम्बर 2025 रविवार को सुबह 10 बजे जाट छात्रावास हिण्डौनसिटी में रखी गई है जिसकी अध्यक्षता जाट समाज चौरासी अध्यक्ष गजानंद चौधरी करेंगे । महापंचायत में ओडिट रिपोर्ट व समाज में व्याप्त कुरुतियों एवं अन्य सामाजिक बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। महापंचायत में जाट समाज चौरासी कार्यकारणी व पांचों ब्रांच अध्यक्ष मय कार्यकारणी एवं समस्त जाट समाज चौरासी सरदारी समय पर पधारने की अपील की है ।

#पंचायत #जाट #समाज

हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsकिसानों के मसीहा,विख्यातअर्थशास्त्री, गांव-गरीब-मजदूर और किसानों के सच्चे हितैषी , देश पाँचवें प्रधा...
23/12/2025

Hindaun Karauli News

किसानों के मसीहा,विख्यातअर्थशास्त्री, गांव-गरीब-मजदूर और किसानों के सच्चे हितैषी , देश पाँचवें प्रधानमंत्री ,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयन्ती के पुनीत अवसर पर जिकड़ी भजन कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह पार्क , शेरपुर में सुबह 10 बजे से किया जाएगा ।

#प्रधानमंत्री #पुण्यतिथि #भारतरत्न

हिण्डौन करौली समाचार

22/12/2025

Hindaun Karauli News

अरावली बचाकर ही रहेंगे

करौली कलेक्टर ऑफिस सामने किया लोगों ने विरोध प्रदर्शन

#आरवळलिहिल्स #अरावली

22/12/2025

Hindaun Karauli News

अरावली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो लाखों लोग तैयार है इसे बचाने के लिए

वीडियो- प्रतिकात्मक

#अरावली

हिण्डौन करौली समाचार

21/12/2025

Hindaun Karauli News

हिंडौन सिटी का रेलवे स्टेशन का नजारा



हिण्डौन करौली समाचार

21/12/2025

Hindaun Karauli News

अरावली बचाओ देश बचाओ



हिण्डौन करौली समाचार

Hindaun Karauli Newsशेरपुर में होगा भजन जिकड़ी का कार्यक्रम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित किसानों क...
20/12/2025

Hindaun Karauli News

शेरपुर में होगा भजन जिकड़ी का कार्यक्रम

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 123 वीं जयंती पर गांव शेरपुर स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में 23 दिसंबर 2025 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से भजन जिकड़ी का कार्यक्रम होगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन होंगे । तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासक लखन सिंह जाटव ग्राम पंचायत शेरपुर करेंगे ।जिसमें भजन जकड़ी पार्टी विमलेश चाहर भरतपुर इंद्रेश गुर्जर अलवर शिव सिंह शोरावली तेज सिंह इस रोती अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे ।तथा इस कार्यक्रम को देखने आसपास गांव के लोग एवं 24 क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रोत भाग लेंगे।

#भजन #जिकड़ी #शेरपुर #कार्यक्रम #चौधरी #चरणसिंह #भारतरत्न #प्रधानमंत्री

Karauli Police

हिण्डौन करौली समाचार

Address

Hindaun

Telephone

+919783900300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindaun Karauli News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindaun Karauli News:

Share