24/12/2025
Hindaun Karauli News
चौबीसा जाट समाज ने लगाई डीजे बजाने पर पाबंदी, समाज सुधार के लिए कई निर्णय
हिंडौन । जाट समाज चौबीसा की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हिंडौन मार्ग स्थित गणेश दास आश्रम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जाट समाज के चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर ढिंढोरा ने की।
बैठक में विवाह कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया। इसके अलावा समाज सुधार के कई निर्णय लिए गए। समाज के महांत्री तेज सिंह डागुर एवं पूर्व प्रधानाचार्य गोपाल सिंह डागुर ने बताया कि बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाते हुए
इस नियम का कठोरता से पालन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भात जामने में कपड़े व बर्तनों के स्थान पर नगद राशि देने, नशे पर रोक लगाने, साइबर अपराध नहीं करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने सहित सामाजिक कुरीतियों को त्यागने के संबंध में कई निर्णय लिए गए।
बैठक में चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर, पूर्व प्रधानाचार्य कुम्हेर सिंह जटवाड़ा, गोपाल सिंह डागुर, देवी सिंह जाट, खरैटा के पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, दिनेश सरपंच खीप का पुरा, महामंत्री तेज सिंह, कोषाध्यक्ष काशीराम जाट, मोरध्वज पहलवान चिनायटा, राम भरोसी भांकर धंधावली, मानसिंह खेड़ी हैवत, जाट समाज 84 के कोषाध्यक्ष विजय सिंह डागुर, मनोज शेरपुर, दयाचंद खीप का पुरा, करण सिंह ढिंढोरा आदि ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की। बैठक में शिक्षा एवं सामाजिक समरसता पर ध्यान देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
#बैठक #जाट #समाज #अध्यक्ष #किसान
हिण्डौन करौली समाचार