
23/06/2025
Hindaun Karauli News
करौली पुलिस का 'ऑपरेशन स्मैक आउट' सफल: 40 लाख की स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
श्रीमहावीरजी थाना और DST की संयुक्त कार्रवाई, बारां गैंग से जुड़े तार; नशे के नेटवर्क पर शिकंजा
करौली। समाज को नशे के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कमर कस चुकी करौली पुलिस ने "ऑपरेशन स्मैक आउट" के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के सख्त निर्देशों पर चल रहे इस विशेष अभियान के तहत श्रीमहावीरजी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब ₹40 लाख अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य की 103 ग्राम 61 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक कुख्यात स्मैक सरगना राजाराम को गिरफ्तार किया है।
एसपी उपाध्याय के निर्देश पर इस अभियान का सुपरविजन जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम और सत्येन्द्र पाल सिंह तथा वृत्त स्तर पर सीओ हिण्डौनसिटी गिरधर सिंह द्वारा किया जा रहा है।
बारां गैंग से जुड़े तस्कर के तार
गिरफ्तार शातिर स्मैक तस्कर राजाराम मीणा पुत्र रामजीत उम्र 41 साल निवासी बडोली थाना वजीरपुर सवाईमाधोपुर के तार बारां जिले की कुख्यात स्मैक तस्करी गैंग से जुड़े हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राजाराम छबड़ा से स्मैक खरीदकर गंगापुर सिटी, करौली, नादौती, और श्रीमहावीरजी के आसपास के इलाकों में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था। यह गिरफ्तारी इस बड़े नेटवर्क पर एक महत्वपूर्ण प्रहार मानी जा रही है।
*ऐसे पकड़ा गया आरोपी*
22 जून को एसएचओ रामनिवास अपनी टीम के साथ मुखबिर की इत्तला पर पटोंदा ओवरब्रिज पहुंचे। वहां उन्होंने मुलजिम राजाराम मीणा को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 103 ग्राम 61 मिलीग्राम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसने स्मैक छबड़ा से खरीदना बताया है, जिसके बारे में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमहावीरजी थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करों के विरुद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
इस ऑपरेशन में डीएसटी कांस्टेबल पालवेन्द्र सिंह, अमीर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, आकाश सोलंकी, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार और कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।
Karauli Police
Rajasthan Police