20/11/2025
हिंडौन *एसआईआर के दबाव में फिर एक कर्मचारी की गई जान *
कर्मचारी संतराज सैनी एसआईआर में सुपरवाइजर का कार्य देख रहा था । परिजनों का आरोप है कि कार्य की प्रगति कम होने के कारण उपजिला कलेक्टर हिंडौन द्वारा संतराज को नोटिस दिया गया था । इसके दबाव के चलते उसे कल रात्रि को सीने में दर्द हुआ तो परिजनों ने जिला अस्पताल हिंडौन में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उसकी हृदयगति रुकने के कारण मौत हो गई ।