S.N.Entertainment

S.N.Entertainment Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from S.N.Entertainment, News & Media Website, Hisar Civil Line Area.

12/10/2025

ADGP वाई. पूरन कुमार जी के मामले में सरकार को संवैधानिक राजधर्म निभाना चाहिए। निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के आधार पर दोषियों की पहचान कर, जो भी दोषी पाए जाएं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए!

निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच तभी संभव है जब उसे कोई प्रभावित न कर पाए। इसलिए गठित SIT की निगरानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके एवं यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच के माध्यम से दोषियों को न्यायसंगत व कठोर दंड मिले!!

फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा-पंजाब के पीड़ितों को छुड़ा...
11/10/2025

फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा-पंजाब के पीड़ितों को छुड़ाया

रतिया !
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं नशा विरोधी अभियान के तहत रतिया पुलिस ने एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह केंद्र शहर के वार्ड नंबर 14 में एक मकान में बिना किसी सरकारी अनुमति और चिकित्सकीय देखरेख के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
डीएसपी नरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इस कथित नशा मुक्ति केंद्र में हरियाणा और पंजाब के 4–5 नशा पीड़ित व्यक्तियों को अवैध रूप से बंदी बनाकर रखा गया है। केंद्र संचालक बिना डॉक्टर और कानूनी अनुमति के इलाज का दावा कर लोगों को गुमराह कर रहे थे और उनके परिजनों से नशा छुड़ाने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 14 स्थित मकान में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से कई संदिग्ध दवाइयाँ, नकदी और जाली दस्तावेज बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से जोनी पुत्र बीरबल निवासी रामनगर कॉलोनी (रतिया), सुधीर पुत्र विपन निवासी गुरु की नगर, गली नंबर 1, मंडी गोविंदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब), और मनप्रीत पुत्र सतनाम निवासी गांव कोटली कलां, थाना सदर रमदिता (मानसा) को दिनांक 10.10.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि पीड़ितों को जबरन रखा गया था और केंद्र में किसी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रतिया में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 126(2), 127(2), 127(3), 318(4), व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर भेजकर उनकी उचित देखभाल की जा रही है।
रतिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने से पहले उसकी वैधता और अधिकृत अनुमति की जांच अवश्य करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को ऐसे फर्जी व शोषणकारी तंत्र से मुक्त किया जा सके!

11/10/2025

क्या कहा अभय सिंह चौटाला ने वायरल वीडियो पर!!

11/10/2025

हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी स्व. Yपूर्ण कुमार की खुदकुशी मामले में उनकी पत्नी ने क्या कहा !!

सुसाइड नोट पर बड़े अफसर सफाई देते रहे, पत्नी बोली- जिम्मेदारों पर कार्रवाई कराऊंगी!चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस के सीनियर IPS ...
09/10/2025

सुसाइड नोट पर बड़े अफसर सफाई देते रहे, पत्नी बोली- जिम्मेदारों पर कार्रवाई कराऊंगी!

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है। मंगलवार को उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मार ली, जिसके बाद प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई।

बुधवार सुबह उनकी पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार जापान से लौटकर सीधे सेक्टर-24 स्थित सरकारी आवास पहुंचीं, जहां उनसे मिलने के लिए हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी समेत कई वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारी पहुंचे।

👉पत्नी का आक्रोश — “जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराऊंगी”
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के दौरान अमनीत पी. कुमार काफी एग्रेसिव नजर आईं। उन्होंने साफ कहा कि “जो भी अफसर मेरे पति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराऊंगी।”
अधिकारियों ने उन्हें यह कहकर शांत करने की कोशिश की कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं थी।

🤔पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम बुधवार को नहीं हो सका। अमनीत पी. कुमार ने कहा कि बड़ी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद ही पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल शव चंडीगढ़ सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

👩‍💻सुसाइड नोट में 30-35 अफसरों के नाम :- घटनास्थल से पुलिस को 8 पेज का अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। सूत्रों के अनुसार, इसमें 30 से 35 IPS और कुछ IAS अधिकारियों के नाम हैं।
नोट में पूरन कुमार ने जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, ACR में गड़बड़ी, सरकारी आवास न मिलने और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने का उल्लेख किया है।
उन्होंने एक DGP रैंक अधिकारी पर “बेवजह नोटिस भेजकर परेशान करने” का आरोप भी लगाया।

🙋पूरन कुमार ने सुसाइड करने से पहले यह नोट अपनी पत्नी और दो अफसरों को भेजा था। साथ ही उन्होंने 6 अक्टूबर की तारीख वाली वसीयत भी छोड़ी है, जिसमें उन्होंने संपत्ति अपनी पत्नी के नाम की है।

👩‍💻गनमैन रिश्वत मामला:रोहतक पुलिस ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार पर ठेकेदार से 2-2.5 लाख रुपए मासिक रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था। पूछताछ में गनमैन ने पूरन कुमार का नाम लिया, हालांकि उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया था।

🙋पूरन कुमार को कुछ महीने पहले रोहतक रेंज का IG बनाया गया था और भिवानी की मनीषा मर्डर केस की जांच उन्हीं की देखरेख में चल रही थी। लेकिन 29 सितंबर को अचानक उन्हें ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया (रोहतक) में भेज दिया गया। यह पोस्टिंग “पनीशमेंट पोस्ट” मानी जाती है। इसके बाद वे 2 अक्टूबर से छुट्टी पर चले गए थे!!

टोहाना पुलिस!पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशों और थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के कुशल न...
07/10/2025

टोहाना पुलिस!
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशों और थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना शहर टोहाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने एक अभियोग में लंबे समय से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी! (Proclaimed Offender) को गिरफ्तार किया है
न्यायालय के आदेशों की अवहेलना पर आरोपी हुआ था उद्घोषित अपराधी घोषित!
उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद न्यायालय द्वारा अभियोग संख्या 381/2023, धारा 174A भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत दर्ज मामले में आरोपी रमेश कुमार पुत्र भगवानदास निवासी वार्ड नंबर 13, संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास, टोहाना को न्यायालय में उपस्थित न होने और आदेशों की अवहेलना करने पर उद्घोषित अपराधी (PO) घोषित किया गया था!
टोहाना पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
थाना शहर टोहाना पुलिस ने आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत काबू किया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित अभियोग में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा!!

07/10/2025

ये संगीत सुनकर कुछ याद आया क्या !!

रतिया पुलिस!          पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शह...
07/10/2025

रतिया पुलिस!
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर रतिया पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक युवक को कमर्शियल मात्रा में 136 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा!
थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि ASI हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रतिया–बुढलाडा रोड, टी-प्वाइंट टोहाना बाईपास पर गश्त व नशा नियंत्रण ड्यूटी पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखकर संदिग्ध रूप से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ दूरी पर रोककर काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान गुरपाल सिंह उर्फ दुल्ला पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हंगोली, थाना सदर रतिया, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई!
कानूनी प्रक्रिया के तहत आरोपी को राजपत्रित अधिकारी उप-पुलिस अधीक्षक नर सिंह की मौजूदगी में तलाशी के लिए प्रस्तुत किया गया। तलाशी के दौरान उसकी लोअर की जेब से काले रंग के लिफाफे में 136 नशीली गोलियां बरामद हुईं, जिन पर NRx Buprenorphine 0.4mg Naloxone 0.1mg अंकित था। आरोपी कोई वैध चिकित्सीय पर्ची या खरीद दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका!
थाना शहर रतिया में इस संबंध में मुकदमा संख्या 242, दिनांक 06.10.2025 को धारा 22C, 61, 85 NDPS Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने की योजना बना रहा था!

05/10/2025

किस राजा का महल है! और कहा पर स्थित है!!

28/09/2025

लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा की अगुवाई में निकाली गई नमो युवा रन 2025 बरवाला के अग्रसेन चौक से। बड़ी संख्या में युवाओं ने नमो रन में दौड़ लगाकर देश प्रेम और अनुशासन का संदेश दिया!!

27/09/2025

पत्नी गई! थी बीमार मां से मिलने!
पति की मौ@त के बाद!
पड़ोसियों का आया फोन!!

हिसार !स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा 60 MPHW की पदोन्नति सूची में जिले के 6 कर्मी हुए स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर पदोन्नत...
20/09/2025

हिसार !स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा 60 MPHW की पदोन्नति सूची में जिले के 6 कर्मी हुए स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर पदोन्नत नूर मोहमद को CHC सीसवाल मिली नियुक्ति!

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक द्वारा शुक्रवार शाम को जारी 60 MPHW कर्मियों की पदोन्नति सूची जारी कर उन्हें नए नियुक्ति स्थान पर बहुद्देशीय स्वास्थ्य निरीक्षक/हैल्थ इंस्पैक्टर के पद पर ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए गए हैं। हिसार जिले से 6 MPHW को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है। जिसमें PHC न्यौली कलां पर कार्यरत नूर मोहमद को CHC सीसवाल,PHC सातरोड के दीपक को PHC अग्रोहा,प्रेम मलिक PHC उमरा से तलवंडी रूक्का, हरिकेश को भोजराज से PHC न्यौली कलां, ललित इंदौरा को CHC उकलाना को PHC दौलतपुर और जगमेंद्र सिंह को सातरोड खास से PHC खैरातीखेड़ा, CHC भट्टू कलां में नियुक्ति दी गई है।पदोन्नत हुए कर्मचारियों को 10 दिनों में नई पोस्टिंग स्टेशन पर ज्वाइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।स्वास्थ्य निरीक्षक के अंतर्गत मलेरिया, डेंगू,चिकनगुनिया,TV और कुष्ठ रोग, परिवार कल्याण,नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण,संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियां,पानी की स्वच्छ आपूर्ति, प्रमुख घटनाओं का पंजीकरण,गांव में साफ-सफाई,स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और गतिविधियों का निरीक्षण,स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूक करना आदि शामिल है।विभाग के सूत्रों के अनुसार ये पदोन्नतियां हरियाणा स्वास्थ्य विभाग बहुउद्देशीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पुरुष और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष ग्रुप "सी" सेवा नियमों 1984के के प्रावधानों के तहत की गई हैं।नए कार्यभार संभालने वाले कर्मचारियों को एक साल तक प्रोबेशन अवधि में काम करेंगे। पदोन्नति सूची में नियमों का हवाला दिया गया है कि यदि पदोन्नत हुए कर्मचारियों की वर्ष 2024-2025 और 2025-2026 तथा विशेष एसीआर की औसत या ईमानदारी संदिग्ध पाई जाती है है तो पदोन्नति के सेवा नियमों के शर्त/नियमों के अनुसार MPHW के पद पर वापस कर दिया जाएगा!!

Address

Hisar Civil Line Area

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when S.N.Entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company in Hisar Civil Line Area?

Share