S.N.Entertainment

S.N.Entertainment Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from S.N.Entertainment, News & Media Website, Hisar Civil Line Area.

06/11/2025

INLD के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर कसा तंज!!

सिरसा !केंद्र सरकार का फर्जी ऑफिस पकड़ा ! हिसार का व्यक्ति हेड, नीली बत्ती लगी कार से चलता ! 4 महिलाएं स्टाफ में लगाईं
06/11/2025

सिरसा !
केंद्र सरकार का फर्जी ऑफिस पकड़ा ! हिसार का व्यक्ति हेड, नीली बत्ती लगी कार से चलता ! 4 महिलाएं स्टाफ में लगाईं

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! उनके उपदेश, उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए अनमोल हैं !...
05/11/2025

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! उनके उपदेश, उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए अनमोल हैं !!

फतेहाबाद पुलिस ! पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ...
03/11/2025

फतेहाबाद पुलिस !
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अन्य सह आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र गुरजंट सिंह निवासी संतनगर, जिला सिरसा को काबू करने में सफलता प्राप्त की है !
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी पहले से दर्ज अभियोग संख्या 246 दिनांक 27.06.2025, धारा 21(b), 61, 85 एनडीपीएस एक्ट, थाना सदर फतेहाबाद से संबंधित है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी — विरेंद्र सिंह उर्फ माडू और राजा सिंह पुत्र साधा सिंह निवासी गांव बीघड़ — को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तीसरा आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी भी पुलिस गिरफ्त में है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा !
प्रभारी ने बताया कि यह मुकदमा ASI भूपिंद्र सिंह की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था। 27 जून 2025 को एएनसी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव बीघड़ के दोनों आरोपी भाई अपने घर के पास स्थित खाली पड़े खंडहर मकान में हेरोइन छुपाकर रखते हैं और वहीं से बेचते हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर रेड की, जहाँ से 12 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया !
बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियोग दर्ज किया गया था। अब जांच के दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की संलिप्तता सामने आई, जो सप्लाई चेन का हिस्सा था। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है !!

फतेहाबाद पुलिस!पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सद...
03/11/2025

फतेहाबाद पुलिस!
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अन्य सह आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र गुरजंट सिंह निवासी संतनगर, जिला सिरसा को काबू करने में सफलता प्राप्त की है !
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी पहले से दर्ज अभियोग संख्या 246 दिनांक 27.06.2025, धारा 21(b), 61, 85 NDPS एक्ट थाना सदर फतेहाबाद से संबंधित है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी — विरेंद्र सिंह उर्फ माडू और राजा सिंह पुत्र साधा सिंह निवासी गांव बीघड़ — को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तीसरा आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी भी पुलिस गिरफ्त में है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा !
प्रभारी ने बताया कि यह मुकदमा ASI भूपिंद्र सिंह की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था। 27 जून 2025 को ANC टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव बीघड़ के दोनों आरोपी भाई अपने घर के पास स्थित खाली पड़े खंडहर मकान में हेरोइन छुपाकर रखते हैं और वहीं से बेचते हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर रेड की, जहाँ से 12 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया !
बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियोग दर्ज किया गया था। अब जांच के दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की संलिप्तता सामने आई, जो सप्लाई चेन का हिस्सा था। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है !!

फतेहाबाद पुलिस !पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने झगड़ा मारपीट के दर्ज मामल...
03/11/2025

फतेहाबाद पुलिस !
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS के दिशा-निर्देशन में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने झगड़ा मारपीट के दर्ज मामले में एक अन्य सह आरोपी बिट्टू पुत्र बलबीर सिंह निवासी मूसे अहली फतेहाबाद को काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसी मामले में 05 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है!
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 26 जून 2025 को गांव मूसे अहली निवासी लखबीर सिंह @ काका पुत्र गुरनाम सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने गांव में मोटरसाइकिल पर घर लौटते समय कुछ व्यक्तियों द्वारा घेरकर उस पर और उसके परिजनों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। झगड़े में कुल सात लोग घायल हुए थे जिन्हें बाद में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और हिसार के जिन्दल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया!
मामले में दर्ज अभियोग संख्या 243/2025, दिनांक 27.06.2025, धारा 115(2), 118(1), 118(2), 126(2), 190, 191(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत थाना सदर फतेहाबाद में अभियोग दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अब इस प्रकरण में फरार आरोपी बिट्टू पुत्र बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है !!

डबवाली !पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए ANC ...
02/11/2025

डबवाली !
पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए ANC स्टाफ डबवाली टीम ने 08.240 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी दीपक कुमार उर्फ भल्ला पुत्र कमल कुमार निवासी वार्ड न. 15 मंडी डबवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है !

इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी ANC स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नजदीक रेलवे फाटक रामलीला पार्क मंडी डबवाली के पास नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे कि उन्हें थोड़ी देर में एक नौजवान लड़का रेलवे फाटक की तरफ से आता दिखाई दिया । जो पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा । जो उन्होंने अपनी टीम के साथ किसी अपराध का अंदेशा होने पर उक्त नौजवान लड़के को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक कुमार उर्फ भल्ला निवासी मंडी डबवाली बताया । जो उन्होने किसी मादक पदार्थ होने के शक में उक्त व्यक्ति दीपक कुमार उर्फ भल्ला की तलाशी ली तो उसके पास से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर उसके खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी दीपक कुमार उर्फ भल्ला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा तस्करी) से सम्बधित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी !!

हिसार!लुवास विश्वविद्यालय में नये आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित !विश्वविद्यालय के सभागार में आज प्रोफेसर ...
30/10/2025

हिसार!
लुवास विश्वविद्यालय में नये आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित !

विश्वविद्यालय के सभागार में आज प्रोफेसर (डॉ) विनोद कुमार वर्मा, कुलपति, लुवास, हिसार व हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन IPS के मार्गदर्शन में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय, लुवास ने निदेशक डॉ राजेश खुराना के सानिध्य में शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वर्ष 2023 में भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita - BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Bharatiya Sakshya Adhiniyam - BSA) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई !

इस अवसर पर जिला पुलिस विभाग के अधिकारियों (हिसार जिला कम्युनिटी पुलिस के इंस्पेक्टर कंवरपाल और अन्य अधिकारी अजय कुमार, इंद्रपाल, नीलम, किरण) ने उपस्थितजनों को नये कानूनों की प्रमुख विशेषताओं, पुराने कानूनों की तुलना में हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों तथा उनके व्यावहारिक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि ये नये कानून नागरिक केंद्रित न्याय प्रणाली, त्वरित न्याय प्रक्रिया, तकनीक के उपयोग तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हैं !

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी साथ साथ आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपनी शंकाएँ रखीं और पुलिस अधिकारियों ने उनका समाधान किया !

विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला पुलिस विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम कर्मचारियों में कानूनी साक्षरता बढ़ाने और नये प्रावधानों के सुचारू पालन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं !

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधिकारियों और उपस्थित प्रतिभागियों को डॉ संदीप गुप्ता, प्रोफेसर ने धन्यवाद किया और कहा की सभी को कानून और न्याय प्रणाली का भली भाँति पूर्वक अनुसरण करना चाइए ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, ग़ैर शिक्षक कर्मचारी और पुलिस विभाग का ट्रेनिंग स्टाफ मौजूद रहा !!

30/10/2025

गैंगस्टर को दिखाई औकात !!

OP SINGH,DGP HARYANA

लुवास के डॉ. मान सिंह को एपीएसीओएन 2025 में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार !लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु वि...
30/10/2025

लुवास के डॉ. मान सिंह को एपीएसीओएन 2025 में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार !

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार के पशु उत्पादन प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मान सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने एनिमल फिजियोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन एपीएसीओएन 2025 एवं जलवायु अनुकूल पशु उत्पादन के लिए अगली पीढ़ी के शारीरिक दृष्टिकोण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपने उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार प्राप्त किया !
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन वेटरनरी कॉलेज, नंदीनगर, बीदर (कर्नाटक) में आयोजित किया गया था। इस आयोजन का सफल संचालन कर्नाटक वेटरिनरी, एनिमल एंड फिशरीज साइंसेज यूनिवर्सिटी, बीदर के पशु शरीर क्रिया एवं जैव रसायन विभाग द्वारा किया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के 150 से अधिक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने भाग लिया और अपने-अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए !
डॉ. मान सिंह ने इस सम्मेलन में अपने शोध विषय “इन्फ्रारेड थर्मोग्राफी के उपयोग से डेयरी बकरियों में मास्टाइटिस का गैर-आक्रामक मूल्यांकन पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनके शोध कार्य को सम्मेलन में उपस्थित विशेषज्ञों ने वैज्ञानिक नवीनता, अनुसंधान की उत्कृष्टता, सटीक तकनीकी दृष्टिकोण तथा पशुधन उत्पादन में व्यावहारिक उपयोगिता के लिए अत्यधिक सराहा।
यह शोध कार्य इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि भविष्य में पशुओं में होने वाले रोगों, विशेषकर मास्टाइटिस (थनों की सूजन) जैसी समस्याओं का बिना किसी शल्य या दर्दनाशक प्रक्रिया के केवल इन्फ्रारेड तकनीक के माध्यम से शीघ्र और सटीक निदान किया जा सके। यह पद्धति पशुओं के स्वास्थ्य प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, जिससे डेयरी पशुपालन अधिक उत्पादक, सुरक्षित और जलवायु सहनशील बन सकेगा।
सम्मान प्राप्ति के उपरांत महाविद्यालय के डीन डॉ. मनोज रोज़, विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र बिढान, तथा डॉ. मान सिंह ने कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा से मुलाकात की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने डॉ. मान सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है तथा लुवास के वैज्ञानिक योगदान की सार्थकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव अपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा !!

28/10/2025

रतिया पुलिस !
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन IPS ने आज गांव मिराना पहुंचकर नशे की लत के कारण काल का ग्रास बने एक युवा मृतक के परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और यह भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में पूरी सख्ती बरतेगा ताकि कोई और परिवार इस पीड़ा से न गुज़रे !
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि अब फतेहाबाद का कोई भी युवा नशे की गिरफ्त में नहीं फंसने दिया जाएगा। पुलिस की मुहिम अब और तेज़ होगी — हर सप्लायर, हर डीलर और हर एजेंट तक पहुंचकर कानून के शिकंजे में कसा जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “जो भी युवा के भविष्य से खेल रहा है, उसके लिए जिले की मिट्टी में अब कोई जगह नहीं।”
SP ने बताया कि जिलेभर में थाना स्तर पर जागरूकता अभियान, स्कूल-कॉलेज कार्यक्रम, और ड्रग हॉटस्पॉट पर सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए !
गांव मिराना के लोगों ने एसपी का आभार जताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर न सिर्फ हौसला बढ़ाया बल्कि पूरे गांव को यह संदेश दिया कि समाज को अब मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
SP सिद्धांत जैन ने युवाओं से भी अपील की — “अपना जीवन व्यर्थ मत करो। नशा पल भर का धोखा है जो जीवनभर का अंधकार दे जाता है। माता-पिता के सपनों और अपने भविष्य के लिए नशे से दूर रहो, और जो भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता दिखे, तुरंत पुलिस को सूचित करो।”
फतेहाबाद पुलिस का यह संदेश अब साफ है —
“नशे के कारोबारियों का अंत होगा।”

Address

Hisar Civil Line Area

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when S.N.Entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company in Hisar Civil Line Area?

Share