29/01/2023
महिला एवं यूथ उत्पीड़न निवारण मंच (ट्रस्ट) की टीम द्वारा एक बिना बाप की बेटी ''प्रियंका पुत्री स्व. श्री जगदीश सिंह'' निवासी मोड़ा खेड़ा (हिसार) की शादी में 21000/- रुपये का कन्यादान किया!
बेटी प्रियंका नायक जाति से संबंध रखती है बहुत ही गरीब परिवार होने की वजह से असमर्थ होकर प्रियंका के भाई ने प्रियंका की शादी करने से मना कर दिया था
प्रियंका की बड़ी बहन राजबाला जो खुद गरीब होते हुए भी प्रियंका की शादी करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया।
जिसने संस्था टीम की प्रधान से सीधा संपर्क किया और कहा कि आप एक महिला है और एक महिला की पीड़ा को आप अच्छे से समझ सकती हैं मुझे ही मेरी छोटी बहन प्रियंका की शादी करनी है
आप मेरी मदद कीजिए बेशक मुझे सामान दिलवा दीजिए जैसे भी आप सहयोग करना चाहे कृपा मेरा सहयोग कीजिए
(संस्था टीम की प्रधान ने बहुत ही गंभीरता से महिला की बात को प्राथमिकता दी )
और कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता आपकी पूरी हेल्प करेंगे
जिन भी बुद्धिजीवी वर्ग ने समय कम होते हुए भी कन्यादान में सहयोग किया उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं आशा करती हूं कि आप आगे भी ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे।