Bhai Gruwa Khairampur

Bhai Gruwa Khairampur National President-Hands Of Humanity || Member of Sanyukat Kisan Morcha || Blood Group O Negitive || Diss. President ABKS || National Kabbadi Player
(13)

20/09/2025
किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन🙏🏻जय जवान जय किसान✊
20/09/2025

किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन🙏🏻
जय जवान जय किसान✊

कुत्ते के पिछले पैरों के ऊपर से किसी ने ट्राली चढ़ा दी।पशु-चिकित्सक भाई मनोहर की मदद से इंजेक्शन व दवाईयां लगा दी।अगर शा...
01/09/2025

कुत्ते के पिछले पैरों के ऊपर से किसी ने ट्राली चढ़ा दी।
पशु-चिकित्सक भाई मनोहर की मदद से इंजेक्शन व दवाईयां लगा दी।
अगर शाम तक सुधार नहीं आता तो हिसार यूनिवर्सिटी में भेज कर इलाज शुरू करवाएंगे।

27/08/2025

भाई रवि आजाद के साथ थे
साथ है और
सदैव साथ रहेंगे

दुखद घटना 😢 B.S.F. में सूबेदार के पद पर तैनात गांव उझाना के लाल भाई शमशेर सिंह सिंहमार के ड्युटी के दौरान आकस्मिक निधन क...
23/08/2025

दुखद घटना 😢
B.S.F. में सूबेदार के पद पर तैनात गांव उझाना के लाल भाई शमशेर सिंह सिंहमार के ड्युटी के दौरान आकस्मिक निधन की खबर सुन कर बहुत दुख हुआ। भगवान शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे ।
ओम शांति 🙏🙏🙏

ये भी सोचने वाली बात है..सुप्रीम कोर्ट में रिजल्ट अलग कैसे आ गया ?उस वक्त के रिजल्ट ओर अंक रिजल्ट में फर्क कैसे है ??
19/08/2025

ये भी सोचने वाली बात है..

सुप्रीम कोर्ट में रिजल्ट अलग कैसे आ गया ?

उस वक्त के रिजल्ट ओर अंक रिजल्ट में फर्क कैसे है ??

जय किसान
17/08/2025

जय किसान

श्री रामकृष्ण परमहंस जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। अपनी शिक्षा एवं विचारों से संपूर्ण जगत को धर्म और अध्यात्म क...
16/08/2025

श्री रामकृष्ण परमहंस जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

अपनी शिक्षा एवं विचारों से संपूर्ण जगत को धर्म और अध्यात्म का मार्ग दिखाने वाले रामकृष्ण परमहंस जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।

"सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी, मगर यह देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए…"दूषित ...
16/08/2025

"सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी, मगर यह देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए…"

दूषित राजनीति के दौर में भी अपने आचरण और व्यक्तित्व को निष्कलंक बनाए रखने वाले, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, राष्ट्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत, प्रखर राष्ट्रवादी महाकवि, हम सबके प्रेरणास्त्रोत एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

उनके बारे में कहा गया है....
“काजल के पर्वत पर चढ़ना और निष्कलंक बने रहना असंभव-सा कार्य है।”
लेकिन अटल जी ने यह असंभव को संभव कर दिखाया।

राजनीति जैसे काजल रूपी क्षेत्र को उन्होंने अपनी पवित्रता, नज़ाकत और ऊँचे आदर्शों से उज्ज्वल स्वरूप प्रदान किया। अटल जी ने यह सिखाया कि राजनीति केवल सत्ता का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का सर्वोच्च मार्ग है।

आज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी स्वच्छ, सहयोगात्मक और व्यावहारिक राजनीति को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो सके।

एक बार पुनः, महात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि।

भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।   #जन्माष्टमी
16/08/2025

भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
#जन्माष्टमी

बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक, पर्यावरण संरक्षण व जीव रक्षा का संदेश देने वाले श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 575 वें जन्म...
16/08/2025

बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक, पर्यावरण संरक्षण व जीव रक्षा का संदेश देने वाले श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के 575 वें जन्मोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Address

Hi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhai Gruwa Khairampur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share