Entertain Adda

Entertain Adda Watching Full HD Movies, Comedy, Entertaining Trending Videos

सलमान की गलती के लिए एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से मांगी माफी, बोलीं- 'उसको मारने से हिरण...'कुछ दिनों पहल...
12/05/2024

सलमान की गलती के लिए एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से मांगी माफी, बोलीं- 'उसको मारने से हिरण...'

कुछ दिनों पहले सलमान खान पर आरोप लगाने वालीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने सलमान पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें जबरदस्ती अपने फार्म हाउस पर लेकर जाते थे और उनके प्राइवेट पार्ट्स को सिगरेट से जलाते थे। लेकिन हाल ही में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई और सलमान खान को बिश्नोई गैंग ने मारने की धमकी दी। इस बीच अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली को भी सलमान की फिक्र हो रही है और उन्होंने बिश्नोई समाज से माफी मांगी है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि,“मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। मैं किसी भी रूप में जानवरों के शिकार का समर्थन नहीं करती। लेकिन यह घटना कई साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के अनुरोध करना चाहती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें"। सोमी ने कहा कि सलमान की गलती के लिए वे माफी मांगती हैं और सलमान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आ जाएगा।

इनका बचपन दुबई में बीता। पढ़ाई-लिखाई भी वहीं पर हुई। ये 14-15 साल की ही थी जब इन्होंने दुबई में कुछ साड़ी ब्रांड्स के लि...
21/04/2024

इनका बचपन दुबई में बीता। पढ़ाई-लिखाई भी वहीं पर हुई। ये 14-15 साल की ही थी जब इन्होंने दुबई में कुछ साड़ी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। उस ज़माने में प्रिंट विज्ञापनों का चलन था। तो दुबई के लगभग हर साड़ी विज्ञापन में इनकी तस्वीरें नज़र आती थी। एक दफा सुनील दत्त साहब जब दुबई जा रहे थे तो फ्लाइट में रखी एक मैगज़ीन में उन्होंने इनकी तस्वीर देखी। उन दिनों दत्त साहब अपनी फिल्म ये आग कब बुझेगी के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में थे। दत्त साहब ने इन्हें तलाशा और वो फिल्म ऑफर कर दी। इन्होंने भी वो ऑफर स्वीकार कर लिया औऱ ये आ गई दुबई से मुंबई।

आपमें से बहुत लोग इन्हें पहचान चुके होंगे। ये हैं शीबा। 90 के दशक का एक चर्चित और खूबसूरत चेहरा। आज शीबा जी का जन्मदिन है। 21 अप्रैल 1970 को भोपाल में शीबा जी का जन्म हुआ था। ये बहुत छोटी ही थी जब इनके माता-पिता दुबई शिफ्ट हो गए। और इनकी स्कूलिंग व परवरिश दुबई में ही हुई। दत्त साहब की फिल्म में काम करने जब ये मुंबई आई थी तो ये सोचक आई थी कि फिल्म कंप्लीट होते ही ये वापस दुबई लौट जाएंगी और अपनी पढ़ाई कंटीन्यू करेंगी। तब दत्त साहब ने इनसे कहा था कि एक बार जो यहां आ जाता है वो फिर कहीं नहीं जाता। हुआ भी वही।

शीबा अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर ही रही थी कि इन्हें एक तमिल फिल्म ऑफर हो गई। उस फिल्म में रजनीकांत हीरो थे। रजनीकांत के साथ काम करने का मौका भी भला कौन गंवाना चाहेगा। सो इन्होंने वो तमिल फिल्म भी साइन कर ली। और इत्तेफाक देखिए। वो तमिल फिल्म सुनील दत्त साहब की ये आग कब बुझेगी से भी पहले रिलीज़ हो गई। यानि शीबा जी की पहली रिलीज़्ड फिल्म थी अथिसाया पिरावी। फिर जैसे ही ये आग कब बुझेगी रिलीज़ हुई, शीबा जी को धड़ाधड़ फिल्में ऑफर होना शुरू हो गई। और दुबई वापस लौटने का इनका प्लान कैंसल हो गया।

शीबा जी कहती हैं कि उन्होंने कभी किसी से एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली। जो भी अभिनय इन्होंने किया वो पूरी तरह से नैसर्गिक था। और इसी अभिनय के दम पर उन्होंने 90 के दशक में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। हालांकि 90 के दशक के आखिर तक इनका करियर पूरी तरह से फिनिश भी हो गया। अर्ली 2000 तक ये कुछ फिल्मों में दिखी थी। लेकिन फिर अपनी पारिवारिक ज़िंदगी में मशरूफ हो गई। साल 1996 में ही शीबा जी ने फिल्ममेकर आकाशदीप से मैरिज कर ली थी। लव मैरिज। एक फिल्म के सेट पर शीबा और आकाशदीप की मुलाकात हुई थी। आकाशदीप उस फिल्म के डायरेक्टर थे।

पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूजे को प्यार करने लगे। और आखिरकार 27 नवंबर 1996 को शीबा जी और आकाशदीप सबीर जी ने शादी कर ली। इन दोनों के दो बेटे हैं। ह्रदय सबीर और भविष्य सबीर। बेटों की परवरिश की खातिर ही शीबा जी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर करना। शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान वो टीवी इंडस्ट्री की तरफ ज़रूर शिफ्ट हो गई। उन्होंने कुछ टीवी शोज़ में काम किया। बीते साल शीबा जी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आई थी। उस फिल्म में शीबा जी ने मोना सेन का किरदार निभाया था। किस्सा टीवी की तरफ से शीबा जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

Address

Hisar
`25001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Entertain Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category