09/08/2025
प्रेस नोट
हिसार पुलिस
09.08.2025
*गांव बनभौरी में हुई चोरी का पर्दाफाश।*
*हिसार पुलिस की एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) द्वारा आदतन अपराधी गिरफ्तार, लाखों के आभूषण एवं सामान बरामद।*
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर, ASI सुनील कुमार, ASI राकेश, ASI राजकुमार, ASI सुशील, मुख्य सिपाही धर्मवीर और सिपाही अनिल कुमार ने पुलिस उप अधीक्षक, बरवाला श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आदतन अपराधी नीरज पुत्र हवासिंह निवासी फरमाना, तहसील महम, जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता में पुलिस उप अधीक्षक बरवाला श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज एक शातिर व आदतन अपराधी है, जिसे निजी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की आदत है। वह पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जींद, हिसार एवं सुनारिया (रोहतक) जेल में रह चुका है। जुलाई 2025 में सुनारिया जेल से सजा पूरी कर बाहर आने के बाद, नीरज ने अपने साथी सोनू निवासी किरोड़ी एवं सोनू के भाई संदीप के साथ चोरी की नई योजनाएं बनाई। जब यह जींद जेल में बंद था उस समय इसकी मुलाकात सोनू से हुई। 28/29 जुलाई की रात सोनू ने नीरज को संदीप से मिलवाया। संदीप, सोनू का भाई है।
*वारदात का तरीका*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि तीनों में संदीप के घर मिल चोरियां करने की योजना बनाई कि वे चोरी की वारदातों में एक दूसरे मदद करेंगे और चोरी का सामान आपस में बांट लेगे।
28/29 जुलाई 2025 की रात, योजना अनुसार संदीप व नीरज मोटरसाइकिल से गांव बनभौरी पहुंचे। नीरज मकान में घुसकर चोरी करता जबकि संदीप बाहर निगरानी करता। इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी की और गांव से बाहर जाकर चोरी का सामान आपस में बांट लिया।
*पूछताछ में कबूली चोरी की अन्य वारदातें।*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने जिला हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी, कैथल, दादरी आदि में चोरी की 10 वारदाते कबूल की है। जिनमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी शामिल हैं।
*कबूली वारदाते :-*
1. माह जुलाई में गाँव फरमाना स्थित एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये।
2. 22/23.7.2023 रात को गाँव पुर में एक मकान से सोने के आभुसण व रूपये चोरी किये ।
3. 25.7.2025 को गाँव बास बडाला में एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये थे।
4. 27.7.2025 को गाँव जाखोद खेडा से एक मकान से सोने के आभुषन व 12000 हजार रूपये चोरी किये थे
5. 27.7.2025 को गाँव सलेमगढ में एक मकान से 18000 हजार रूपये चोरी किये थे।
6. 27.7.2025 को गाँव किरतान से एक मकान से सोने के आभुषण व एक मोटरसाईकल चोरी की थी।
7. 29.7.2025 को गाँव बनभोरी से एक मकान से सोने चादी के आभुषण व रूपये चोरी किये थे।
8. 29.7.2025 को गाँव वनभोरी से एक मोटरसाईकल चोरी कि थी ।
9. 3.8.2025 को गाँव चिमनी में एक मकान से सोने चादी के आभुषण, रूपये व मोटरसाईकल चोरी की थी।
10. 04-08-25 को गांव रानिला मे मकानो से रुपये व आभुषण चोरी किये थे।
*पुलिस ने आरोपी से बरामद किया:*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि ABVT पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से चुराए गए लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, लगभग 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण और चोरीशुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
*आरोपी पर अंकित आपराधिक रिकॉर्ड।*
पुलिस उप अधीक्षक श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है।
आरोपी नीरज पर पूर्व में 37 अभियोग अंकित हैं, जिनमें मुख्यत: चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी एवं पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न जिलों में अभियोग अंकित हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।
*आरोपी पर अंकित अभियोग :-*
आरोपी नीरज पुत्र हवासिह वासी फरमाणा खास जिला रोहतक के खिलाफ निम्नलिखित अभियोग अंकित है-
1. मु0न0 65 दिनांक 04.05.2013 धारा 380 IPC थाना राजोन्द जिला कैथल
2. मु0न0 392 दिनांक 17.08.2013 धारा 451 IPC थाना नारनौंद जिला हिसार
3. मु0न0 55 दिनांक 23.02.2014 धारा 380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
4. मु0न0 398 दिनांक 27.11.2014 धारा 457,511 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
5. मु0न0 342 दिनांक 21.09.2014 थारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
6. मु0न0 405 दिनांक 18.09.2014 धारा 323,363,365,34 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट थाना तोशाम जिला भिवानी।
7. मु0न0 235 दिनांक 23.03.2015 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
8. मु0न0 269 दिनांक 20.09.2016 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
9. मु0न0 584 दिनांक 06.10.2016 धारा 379 IPC थाना महम जिला रोहतक
10. मु0न0 136 दिनांक 20.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
11. मु0न0 139 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
12. मु0न0 140 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
13. मु0न0 162 दिनांक 13.04.2017 धारा 457.380 IPC थाना महम जिला रोहतक
14. मु0न0 194 दिनांक 01.05.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
15. मु0न0 440 दिनांक 03.09.2017 धारा 174A IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
16. मु0न0 273 दिनांक 25.03.2018 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
17. मु0न0 292 दिनांक 26.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना उचाना जिला जीन्द
18. मु0न0 220 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
19. मु0न0 483 दिनांक 30.07.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
20. मु0न0 206 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना सिवानी जिला भिवानी
21. मु0न0 500 दिनांक 25.10.2018 धारा 174A IPC थाना तोशाम जिला भिवानी
22. मु0न0 435 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 आईपीसी थाना तोशाम जिला जुगनू
23. मु0न0 222 दिनांक 14.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
24. मु0न0 276 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
25. मु0न0 688 दिनांक 10.09.2018 धारा 457,380 आई.पी.सी. थाना सदर जुगनू जिला जुगनू
26. मु0न0 213 दिनांक 20.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
27. मु0न0 279 दिनांक 06.10.2018 धारा 379 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
28. मु0न0 278 दिनांक 05.10.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
29. मु0न0 272 दिनांक 30.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
30. मु0न0 203 दिनांक 09.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
31. मु0न0 97 दिनांक 27.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना बास पुलिस जिला हांसी
32. मु0न0 151 दिनांक 11.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
33. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
34. मु0न0 130/2024 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
35. मु0न0 151/2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
36. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
37. मु0न0 97/2024 धारा 457,380 IPC थाना बास जिला हिसार
*पुलिस अपील*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें।