Dainik Panch Baje

Dainik Panch Baje जो सही बस वही

-उपायुक्त अनीश यादव ने जलभराव से प्रभावित गांवों का किया दौरा-राजस्व अधिकारियों को हालिया बरसात और ड्रेन टूटने से फसलों ...
01/09/2025

-उपायुक्त अनीश यादव ने जलभराव से प्रभावित गांवों का किया दौरा
-राजस्व अधिकारियों को हालिया बरसात और ड्रेन टूटने से फसलों को हुए नुकसान के आकलन के दिए निर्देश
-पिछले दिनों हुए फसल खराबे के लिए 79 गांवों के लिए अभी खुला है पोर्टल
-अभी तक लगभग 10 हजार किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसली नुकसान करवाया दर्ज
हिसार, 01 सितंबर।
उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को जिले के विभिन्न गांवों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। शाहपुर ड्रेन के टूटने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने गंगवा, शाहपुर, न्योली कलां, मात्रश्याम सहित अन्य गांवों में हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी इलाकों से जल्द से जल्द जल निकासी की जाए। विशेष रूप से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को घग्गर ड्रेन सहित ऐसी सभी ट्रेन के तटबंधों की निगरानी के निर्देश दिए गए, जिनमें क्षमता से अधिक पानी बह रहा है। जेसीबी व पोकलेन मशीनें, मिट्टी के कट्टे, लोहे की चद्दर, बल्लियां, बीटी पंप, जनरेटर इत्यादी की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था रखी जाए ताकि जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग में लाया जा सके। इसके अलावा विभागीय श्रमिकों के साथ-साथ मनरेगा श्रमिकों को भी जरूरत पड़ने पर तुरंत बुलाया जाए।
निरीक्षण दौरे के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी जलभराव की स्थिति गंभीर है, वहां अतिरिक्त पंपिंग सेट लगाकर तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जल निकासी के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को प्रतिदिन कार्य की प्रगति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजनी होगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और सुझाव लिए। इसके उपरांत अधिकारियों को जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मध्यम व लंबी अवधि की योजनाएं तैयार कर मुख्यालय स्वीकृति के लिए भेजने की भी हिदायत दी।
*राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन की दी हिदायत :*
उपायुक्त अनीश यादव ने हाल ही में हुई बरसात व ड्रेन टूटने से जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों, आबादी क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। फसलों में हुए नुकसान के आकलन के बाद उसकी भरपाई के लिए पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पिछले दिनों हुई बरसात के कारण से हुए फसली नुकसान के लिए अभी तक 79 गांवों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला हुआ है। सोमवार सायं तक कुछ और गांव क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबे के पंजीकरण हेतु खोल दिए जाएंगे। अभी तक इस पोर्टल पर 9 हजार 722 किसानों द्वारा फसलों में हुए नुकसान को दर्ज करवाया गया है। 61 हजार 421 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अब तक हुआ खराबा पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, बीडीओ कीर्ति सिरोहीवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन (01 डीआईपीआरओ फोटो 01 से 07) : जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करते उपायुक्त अनीश यादव।

₹1 लाख करोड़ का जुमला - सीज़न 2!11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।पिछले साल ₹1 लाख करोड़ से...
15/08/2025

₹1 लाख करोड़ का जुमला - सीज़न 2!

11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।

पिछले साल ₹1 लाख करोड़ से 1 करोड़ इंटर्नशिप का वादा - इस साल फिर ₹1 लाख करोड़ की नौकरी योजना!

सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना - 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप। स्टाइपेंड इतना कम कि 90% युवाओं ने मना कर दिया।

मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा। इस सरकार से युवाओं को रोज़गार नहीं, बस जुमले मिलेंगे।

*-उकलाना में दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान: फर्जी वोटरों पर श्वेत पत्र लाए चुनाव आयोग, प्रदेश में पुलिस गायब, गुंडे नायब**...
13/08/2025

*-उकलाना में दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान: फर्जी वोटरों पर श्वेत पत्र लाए चुनाव आयोग, प्रदेश में पुलिस गायब, गुंडे नायब**
*-सितम्बर तक पार्टी संगठन पूरी तरह से खड़ा हो जाएगा और जेजेपी बड़े स्तर पर मनाएगी स्थापना दिवस: दुष्यंत चौटाला*
उकलाना/हिसार,13 अगस्त।
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने उकलाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने चुनाव आयोग से फर्जी वोटरों के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। दुष्यंत ने जेजेपी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और 9 दिसम्बर को स्थापना दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की योजना भी सांझा की।
*फर्जी वोटरों पर श्वेत पत्र की मांग*
दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में हाल ही में शुरू की गई वोटर लिस्ट की सफाई की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने बिहार को टारगेट करके वोटर लिस्ट से फर्जी वोट हटाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन यह काम लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं हुआ? फर्जी वोटरों की समस्या सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इसका असर दिखेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि एक ही वोटर आईडी नंबर पर दो या तीन जगह वोटर कार्ड पाए जाने की घटनाएं गंभीर हैं। "चुनाव आयोग के पास पूरा डेटाबेस होने के बावजूद ऐसी गड़बड़ियां क्यों हो रही हैं? यह एक बड़ा सवाल है। जेजेपी मांग करती है कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर जनता के सामने श्वेत पत्र जारी करे और फर्जी वोटरों के मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करे।"
*जेजेपी का संगठन होगा मजबूत, दिसम्बर में स्थापना दिवस की तैयारी*
पूर्व डिप्टी सीएम ने जेजेपी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की योजना भी साझा की। उन्होंने बताया कि 15 से 25 अगस्त तक सभी जिला कार्यकारिणी और राज्य इकाई का गठन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद हलका स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा। सितंबर तक जेजेपी का संगठन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद जेजेपी का स्थापना दिवस 9 दिसम्बर को प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर दिन रात मेहनत करें।
*प्रदेश में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल*
हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, प्रदेश में पुलिस गायब है और गुंडे नायब हो गए हैं। अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि अब इसकी चर्चा की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जनता के सामने साफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है और सरकार को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
दुष्यंत चौटाला उकलाना मंडी में पहुंचे, जहां इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने उकलाना नगर पालिका के महेंद्र सोनी की भाभी अनीता सोनी, जोगेंद्र ढींगड़ा के पिता सतपाल ढींगड़ा और हैफेड के पूर्व मैनेजर जोगेंद्र सेलवाल के आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और उनकी शोक संवेदनाएं सांझा की।
*चुनाव आयोग की जवाबदेही जरूरी: दुष्यंत*
दुष्यंत चौटाला ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग को अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए। जब सारा डेटा आयोग के पास है, तो फर्जी वोटरों की समस्या कैसे बनी हुई है? यह एक गंभीर मुद्दा है और जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
*प्रदेश की जनता के सामने सब कुछ साफ*
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है। चाहे वह अपराध का बढ़ता ग्राफ हो या चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियां, जनता सब समझ रही है। जेजेपी जनता की आवाज को और मजबूत करेगी और उनके हितों के लिए लड़ाई लड़ेगी।

12/08/2025
*-सीएम फ्लाइंग की हिसार में बड़ी रेड, 8.55 क्विंटल खराब हालत में मावा पकड़ा:**-राजस्थान से लाकर हिसार के बीकानेर स्वीट्स स...
10/08/2025

*-सीएम फ्लाइंग की हिसार में बड़ी रेड, 8.55 क्विंटल खराब हालत में मावा पकड़ा:*

*-राजस्थान से लाकर हिसार के बीकानेर स्वीट्स समेत नामी दुकानों पर व बरवाला, उकलाना में मिठाई की दुकानों पर सप्लाई करते थे,*

*-तीज-रक्षाबंधन पर यहां से 35 क्विंटल मावा सप्लाई हुआ*

*-कटारिया स्वीट्स पर भी रेड, लाइसेंस न मिलने पर चालान किया गया*

*-सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई कार्रवाई*

हिसार, 10 अगस्त।
रविवार सुबह 6:30 बजे हिसार में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर की ढाणी श्याम लाल में 2 स्थानों पर अलग अलग मकानों में चल रहे नकली मावे के अवैध गोदाम पर रेड मारी। रेड के दौरान करीब 8.55 क्विंटल नकली मावा (खोया) बरामद किया गया है। यह मावा गंदगी के बीच रखा हुआ पाया गया। जो 130 रुपये खरीदकर वह इसे हिसार में 180 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच देते थे। टीम द्वारा दोनों जगह से कल 6 सैंपल मावा के एकत्रित किए गए हैं जो जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे तथा खराब हालत में मिले मावा को गड्ढा खोदकर उसमें दबकर नष्ट कर दिया गया है।
टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया तथा उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ पवन चहल, एएसआई सुरेंद्र, एचसी विजय, हिसार पुलिस के स्पेशल स्टाफ के एसआई कृष्ण कुमार, एचसी सुरेंद्र, अनूप व मनोज भी टीम में शामिल रहे।

यहां से मावा हिसार, बरवाला, उकलाना शहर की नामी दुकानों पर सप्लाई होता था। इनमें बीकानेर स्वीट्स का नाम भी शामिल है। 500 रुपए किलो वाला मावा यहां से 150 रुपए प्रति किलो में सप्लाई होता था। रक्षाबंधन और तीज पर यहां से 35 क्विंटल मावा सप्लाई किया गया है।

हिसार सीएम फ्लाइंग हिसार इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसार में दो स्थानों पर नकली मावा राजस्थान से लाकर हिसार शहर तथा आसपास के शहरों में सप्लाई किया जा रहा है। जो आमजन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उसके बाद टीम ने सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने नेतृत्व में रविवार सुबह हिसार की श्याम लाल ढाणी में एक मकान पर रेड की। जहां पर राजस्थान के गांव कवालसर निवासी महावीर सिंह मौके पर मिला। ने महावीर सिंह की मौजूदगी में मकान में जांच की तो रेड के दौरान 675 किलोग्राम मावा बरामद हुआ और मावे को गंदगी में रखा पाया गया। डी-फ्रिज में इसे गंदे पानी के बीच रखा हुआ था। इसमें से बदबू आ रही थी।
टीम ने मौके से एक युवक महावीर से पूछताछ की। वह राजस्थान के चुरू का रहने वाला है। युवक ने बताया कि यह मावा नकली है और शहर की लगभग सभी बड़ी दुकानों पर सप्लाई होता था। महावीर ने बताया कि अधिकतर बीकानेर स्वीट्स की जितनी भी दुकानें शहर में हैं, उन सभी पर यह नकली मावा जाता था। इसके अलावा बरवाला और उकलाना में भी इसकी सप्लाई होती थी।

*बीकानेर से लाते थे नकली मावा*

सीएम फ्लाइंग टीम को पूछताछ के दौरान महावीर ने बताया कि यह मावा वह राजस्थान के बीकानेर से लाते थे और हिसार में इसका स्टॉक करते थे। महावीर ने बताया कि इस गोरखधंधे को करने वाला उसका मालिक बीकानेर डूंगर का रहने वाला है। गोदाम से एक बही खाता भी मिला है, जिसमें सभी उन दुकानों के नाम दर्ज हैं, जहां मावे की सप्लाई होती थी। महावीर ने बताया कि 2 तरह का मावा तैयार किया जाता था। एक सुपर क्वालिटी एक लो क्वालिटी। सुपर क्वालिटी 250 रुपए किलो तक बेचते थे। लो क्वालिटी 150 रुपए तक आसानी तक बिक जाता था। तीज और राखी पर करीब 35 क्विंटल मावा ये हम बेच चुके हैं।

*मैं 160 रुपए किलो मावा लेता था*

गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड के दौरान खरीदारी करने आए आधाराम ने बताया- मुझे यहां से 160 रुपए किलो के हिसाब से मावा मिल जाता था। मैं अक्सर अपने घर के लिए यहीं से मावा लेता था। मुझे नहीं पता था यह मावा नकली है। मुझे टेस्ट में यह मावा फ्रेश और बढ़िया लगता था। आधाराम ने बताया कि सस्ते के चक्कर में यहां से वह मावा लेते थे।

*150 रुपए किलों में बेचते थे नकली मावा*

नकली मावे को 150 रुपए किलो में दुकानों पर बेचा जाता था। आगे दुकानदार इसे शुद्ध मावा बताकर 500 रुपए किलो तब बेचते थे। तीज के समय घेवर पर लगाने के लिए यहां से खूब मावा सप्लाई हुआ था। इसके अलावा शहर के कई हलवाइयों ने इस गोदाम से मावा खरीदा हुआ है। उन्होंने ने बताया कि गोदाम को लेकर कोई कागजात पकड़े गए युवक नहीं दिखा पाए हैं। इससे लगता है यह गोदाम पूरी तरह से अवैध है।

*दूसरे मकान में बने गोदाम से 180 किलोग्राम मावा बरामद*

इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने इसी कॉलोनी के एक अन्य मकान पर रेड की। जहां पर राजस्थान के डूंगरगढ़ निवासी संदीप कुमार मकान पर मिला। जब सीएम फ्लाइंग टीम ने यहां पर जांच की तो 180 किलोग्राम मावा पाया गया। पूछताछ में टीम को संदीप कुमार ने बताया कि वह ₹130 प्रति किलो के हिसाब से राजस्थान से मावा खरीदते थे और ₹180 किलोग्राम के हिसाब से यहां पर इस मावा को बेच देते थे।

*रात्रि को बसों में मंगाया जाता था मावा*

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि आज रेड के दौरान दो मकान पर मावा मिला है और पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह यह मावा बीकानेर क्षेत्र से खरीदते थे। वहां से इस मावे को रात्रि में राजस्थान से हिसार आने वाली बसों में रख दिया जाता था और उसके बाद वह इस मावा को हिसार में उतार लेते थे और यहां पर गोदाम बनाकर इसे हिसार, बरवाला उकलाना सहित अन्य जगह पर बेचा जाता था।

*खराब हालत में मिले में मावे को गड्ढे में दबाकर किया नष्ट*

सीएम फ्लाइंग टीम ने हिसार में रेड के दौरान दो जगह पर कुल 855 किलोग्राम मावा बरामद हुआ है। जिसकी जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर पवन चहल द्वारा की गई और उन्होंने बताया कि यह मावा खाने योग्य नहीं है और खराब हालत में हो चुका है। इसे खाने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए इसे नष्ट के जाने की जरूरत है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर पवन चहल की सिफारिश पर दो जगह रेड के दौरान बरामद किए गए कुल 855 किलोग्राम मावा को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि यहां 8.55 क्विंटल मावा बरामद हुआ है। जो फ्रीज और खुले में टीनों में भरकर रखा हुआ है। टीम द्वारा 6 अलग-अलग सैंपल लिए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर इनके पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं मिला है। यह अवैध रूप से गोदाम चला रहे थे। पहली नजर में देखने पर यह वेजिटेबल ऑयल से तैयार किया हुआ लग रहा है। बाकी लैब की रिपोर्ट बताएगी इसमें किस तरह की मिलावट है।

*सीएम फ्लाइंग टीम की कटारिया स्वीट्स पर रेड, चालान किया*

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि रेड के दौरान सामने आया कि यहां से कुछ मावा शहर के कई मिठाईयों की दुकानों पर बेचा गया है। जिसके बाद टीम ने हिसार के कटारिया स्वीट्स पर रेड की। जहां पर दुकान के मालिक राजकुमार की मौजूदगी में जांच की। जांच के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने जो मावा खरीदा था वह कहां है? जिस पर दुकानदार ने बताया कि उन्होंने जो मावा खरीदा था उसकी 20 किलोग्राम बर्फी बना दी गई है। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर पवन चहल द्वारा बर्फियाँ के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मौके पर मिठाइयां बनाई जा रही थी लेकिन उनके पास इसका कोई उचित लाइसेंस नहीं था। जिस पर कटारिया स्वीट्स के मालिक का चालान किया गया है।

*मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के सरकार के निर्देश*

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार के सख्त निर्देश है कि अगर कहीं पर भी कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की मिलावटी खाद्य सामग्री बेचता हुआ या सप्लाई करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ निर्देश हैं कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा और कहीं पर भी अगर खाद्य सामग्री में मिलावट करने या नकली दूध पनीर या अन्य सामग्री बेचने की शिकायत मिलती तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं जैसे ही आज सुबह सीएम फ्लाइंग द्वारा नकली मावा पकड़े जाने की सूचना हिसार व आसपास के शहरों में लगी तो मिठाई बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उकलाना, बरवाला, टोहाना व हिसार शहर में बताया जा रहा कि यहां से मावा की सप्लाई होती थी। जिस कारण लोगों में दिनभर आज यह चर्चा का विषय बना रहा। आमजन का कहना था कि सीएम फ्लाइंग द्वारा आज जो नकली मावा पकड़ने की कार्रवाई की गई है वह सराहनीय है और ऐसे लोगों के ख़िलाप सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

09/08/2025

प्रेस नोट
हिसार पुलिस
09.08.2025

*गांव बनभौरी में हुई चोरी का पर्दाफाश।*
*हिसार पुलिस की एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) द्वारा आदतन अपराधी गिरफ्तार, लाखों के आभूषण एवं सामान बरामद।*
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (ABVT) प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर, ASI सुनील कुमार, ASI राकेश, ASI राजकुमार, ASI सुशील, मुख्य सिपाही धर्मवीर और सिपाही अनिल कुमार ने पुलिस उप अधीक्षक, बरवाला श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में गांव बनभौरी में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आदतन अपराधी नीरज पुत्र हवासिंह निवासी फरमाना, तहसील महम, जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता में पुलिस उप अधीक्षक बरवाला श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज एक शातिर व आदतन अपराधी है, जिसे निजी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की आदत है। वह पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जींद, हिसार एवं सुनारिया (रोहतक) जेल में रह चुका है। जुलाई 2025 में सुनारिया जेल से सजा पूरी कर बाहर आने के बाद, नीरज ने अपने साथी सोनू निवासी किरोड़ी एवं सोनू के भाई संदीप के साथ चोरी की नई योजनाएं बनाई। जब यह जींद जेल में बंद था उस समय इसकी मुलाकात सोनू से हुई। 28/29 जुलाई की रात सोनू ने नीरज को संदीप से मिलवाया। संदीप, सोनू का भाई है।
*वारदात का तरीका*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि तीनों में संदीप के घर मिल चोरियां करने की योजना बनाई कि वे चोरी की वारदातों में एक दूसरे मदद करेंगे और चोरी का सामान आपस में बांट लेगे।
28/29 जुलाई 2025 की रात, योजना अनुसार संदीप व नीरज मोटरसाइकिल से गांव बनभौरी पहुंचे। नीरज मकान में घुसकर चोरी करता जबकि संदीप बाहर निगरानी करता। इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी की और गांव से बाहर जाकर चोरी का सामान आपस में बांट लिया।
*पूछताछ में कबूली चोरी की अन्य वारदातें।*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने जिला हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी, कैथल, दादरी आदि में चोरी की 10 वारदाते कबूल की है। जिनमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी शामिल हैं।
*कबूली वारदाते :-*

1. माह जुलाई में गाँव फरमाना स्थित एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये।

2. 22/23.7.2023 रात को गाँव पुर में एक मकान से सोने के आभुसण व रूपये चोरी किये ।
3. 25.7.2025 को गाँव बास बडाला में एक मकान से 11000 हजार रूपये चोरी किये थे।

4. 27.7.2025 को गाँव जाखोद खेडा से एक मकान से सोने के आभुषन व 12000 हजार रूपये चोरी किये थे
5. 27.7.2025 को गाँव सलेमगढ में एक मकान से 18000 हजार रूपये चोरी किये थे।
6. 27.7.2025 को गाँव किरतान से एक मकान से सोने के आभुषण व एक मोटरसाईकल चोरी की थी।
7. 29.7.2025 को गाँव बनभोरी से एक मकान से सोने चादी के आभुषण व रूपये चोरी किये थे।
8. 29.7.2025 को गाँव वनभोरी से एक मोटरसाईकल चोरी कि थी ।
9. 3.8.2025 को गाँव चिमनी में एक मकान से सोने चादी के आभुषण, रूपये व मोटरसाईकल चोरी की थी।
10. 04-08-25 को गांव रानिला मे मकानो से रुपये व आभुषण चोरी किये थे।

*पुलिस ने आरोपी से बरामद किया:*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि ABVT पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा अलग अलग जगह से चुराए गए लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, लगभग 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण और चोरीशुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
*आरोपी पर अंकित आपराधिक रिकॉर्ड।*
पुलिस उप अधीक्षक श्री सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है।
आरोपी नीरज पर पूर्व में 37 अभियोग अंकित हैं, जिनमें मुख्यत: चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी एवं पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न जिलों में अभियोग अंकित हैं। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

*आरोपी पर अंकित अभियोग :-*
आरोपी नीरज पुत्र हवासिह वासी फरमाणा खास जिला रोहतक के खिलाफ निम्नलिखित अभियोग अंकित है-
1. मु0न0 65 दिनांक 04.05.2013 धारा 380 IPC थाना राजोन्द जिला कैथल
2. मु0न0 392 दिनांक 17.08.2013 धारा 451 IPC थाना नारनौंद जिला हिसार
3. मु0न0 55 दिनांक 23.02.2014 धारा 380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
4. मु0न0 398 दिनांक 27.11.2014 धारा 457,511 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
5. मु0न0 342 दिनांक 21.09.2014 थारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
6. मु0न0 405 दिनांक 18.09.2014 धारा 323,363,365,34 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट थाना तोशाम जिला भिवानी।
7. मु0न0 235 दिनांक 23.03.2015 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
8. मु0न0 269 दिनांक 20.09.2016 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
9. मु0न0 584 दिनांक 06.10.2016 धारा 379 IPC थाना महम जिला रोहतक
10. मु0न0 136 दिनांक 20.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
11. मु0न0 139 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
12. मु0न0 140 दिनांक 22.03.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
13. मु0न0 162 दिनांक 13.04.2017 धारा 457.380 IPC थाना महम जिला रोहतक
14. मु0न0 194 दिनांक 01.05.2017 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
15. मु0न0 440 दिनांक 03.09.2017 धारा 174A IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
16. मु0न0 273 दिनांक 25.03.2018 धारा 174A IPC थाना सदर हिसार जिला हिसार
17. मु0न0 292 दिनांक 26.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना उचाना जिला जीन्द
18. मु0न0 220 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
19. मु0न0 483 दिनांक 30.07.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर दादरी जिला दादरी
20. मु0न0 206 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना सिवानी जिला भिवानी
21. मु0न0 500 दिनांक 25.10.2018 धारा 174A IPC थाना तोशाम जिला भिवानी
22. मु0न0 435 दिनांक 17.09.2018 धारा 457,380 आईपीसी थाना तोशाम जिला जुगनू
23. मु0न0 222 दिनांक 14.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना बवानी खेडा जिला भिवानी
24. मु0न0 276 दिनांक 12.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना सदर जीन्द जिला जीन्द
25. मु0न0 688 दिनांक 10.09.2018 धारा 457,380 आई.पी.सी. थाना सदर जुगनू जिला जुगनू
26. मु0न0 213 दिनांक 20.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
27. मु0न0 279 दिनांक 06.10.2018 धारा 379 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
28. मु0न0 278 दिनांक 05.10.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
29. मु0न0 272 दिनांक 30.09.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
30. मु0न0 203 दिनांक 09.08.2018 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
31. मु0न0 97 दिनांक 27.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना बास पुलिस जिला हांसी
32. मु0न0 151 दिनांक 11.04.2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
33. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
34. मु0न0 130/2024 धारा 457,380 IPC थाना जुलाना जिला जीन्द
35. मु0न0 151/2024 धारा 457,380 IPC थाना महम जिला रोहतक
36. मु0न0 168 दिनांक 17.05.2024 धारा 457,380 IPC थाना अग्रोहा जिला हिसार
37. मु0न0 97/2024 धारा 457,380 IPC थाना बास जिला हिसार
*पुलिस अपील*
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें।

30/07/2025

एचटेट की परीक्षा का पहला दिन, चाक-चौबन्द रही व्यवस्था
-बोर्ड मुख्यालय के हाई-टैक कंमाड एंड कंट्रोल सैन्टर से की गई परीक्षा केंद्रों की लाईव मॉनिटरिंग
-बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य उडऩदस्तों ने किया प्रभावी निरीक्षण
-प्रदेशभर में 399 केन्द्रों पर सुचारू रूप से सम्पन्न हुई परीक्षा, जिसमें 1,20,945 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए

चंडीगढ़ , 30 जुलाई - हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर किये गए अभूतपूर्व प्रबन्धों के चलते आज एचटेट लेवल-3 की परीक्षा 399 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक सुचारू रूप से संचालित हुई है, इनमें 1,20,945 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंमाड एंड कंट्रोल सैन्टर से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की लाईव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश शाहपुर व सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. द्वारा निगरानी की गई। प्रदेशभर में गठित 220 उडऩदस्तों द्वारा अति-प्रभावी निरीक्षण कार्य किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो० पवन कुमार ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा भिवानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों हालुवासिया विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी-11(बी-1) व भिवानी 12(बी-2), के.एम. पब्लिक स्कूल (सीनियर सैकेण्डरी) नियर हांसी गेट, भिवानी-13 (बी-1) व भिवानी-14 (बी-2), भिवानी पब्लिक स्कूल, भिवानी-2(बी-1) व 3(बी-2), एमएनएस राजकीय कालेज, भिवानी-18(बी-1) व 19(बी-2) एवं चौ0 बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग़ से चल रही थी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश शाहपुर द्वारा जिला फतेहाबाद के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन, राजकीय मॉडल संस्कृति व०मा०वि०, एमएम पी.जी. कॉलेज, रतिया रोड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में परीक्षा के दौरान भारी बारिश होने के बावजूद भी जिला प्रशासन व बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा परीक्षा को सुचारू व सुव्यवस्थिति संचालित करवाया।
बोर्ड सचिव डॉ० नागपाल के उडऩदस्ते द्वारा भिवानी के परीक्षा केन्द्र हालुवासिया विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी पब्लिक स्कूल व लिटल हार्ट पब्लिक स्कूल, हालुवास गेट का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा सुव्यवस्थित संचालित हो रही थी। बोर्ड सचिव द्वारा स्वयं बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंमाड एंड कंट्रोल सैन्टर से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाईव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम की गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है।

कल होगी लेवल-2 और लेवल-1 की परीक्षा

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेशभर में कल 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 2,01,518 अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होगें। इस परीक्षा का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 82,917 अभ्यर्थी 280 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होगें, परीक्षा का समय 03:00 बजे से 05:30 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थित हाई-टैक कंमाड एंड कंट्रोल सैन्टर से लगातार प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं। प्रदेश के सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए समन्वय बनाए रखा।
उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले प्रथम चरण में उसकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है और उसके बाद बायोमैट्रिक करने के बाद तीसरे चरण में उनके कागजात जांचे गए हैं। सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी करवायी गई। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अति-प्रभावी उडऩदस्तों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कल यानि 31 जुलाई को प्रविष्ट होने वाले लेवल-2 व लेवल -1 के सभी अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा आरम्भ होने से 02 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें व अनुचित साधनों के प्रयोग किए बिना परीक्षा दें और परीक्षा व शिक्षा की गरिमा बरकरार रखने में अपना योगदान दें।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का कड़ा रुख

बेलदारों की लापरवाही पर सख्त निर्देश, रणबीर गंगवा ने कहा- अब नहीं चलेगी ढिलाई

7 अगस्त तक मांगी अधिकारियों से बेलदारों की रिपोर्ट, सुपरविजन करने वाले अधिकारियों को दी चेतावनी

विभाग के कुछ बेलदारों द्वारा कामकाज में लापरवाही करने का मिला हैं रणबीर गंगवा को इनपुट

चंडीगढ़, 30 जुलाई 2025: प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति सजगता ना दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है। मामला पीडब्लूडी बीएंडआर विभाग में तैनात करीब 3 हजार बेलदारों में से जुड़ा है। दरअसल, विभाग की रिव्यू बैठक और फील्ड से कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा को पता चला हैं कि पीडब्लूडी बीएंडआर विभाग में तैनात करीब 3 हजार बेलदारों में से कई कर्मचारी अपने नियमित दायित्वों से बचते हुए काम में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे न केवल विभागीय प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है, बल्कि राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, कई कर्मचारी तो बेलदार की तय यूनिफॉर्म का इस्तेमाल भी इसलिए नहीं कर रहे कि उन्हें काम के लिए टोक ना दिया जाए। श्री गंगवा ने कहा कि इनकी सुपरविजन करने वालों की भी कहीं ना कहीं लापरवाही हैं, जो अब तक इन पर एक्शन नहीं लिया गया हैं। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को सभी पर सख़्ती करने के निर्देश दिए है, साथ ही चेतावनी दी हैं कि इस मामले को गंभीरता से लें।

मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने इस स्थिति को अत्यंत गंभीर बताते हुए सभी अधीक्षण अभियंता , कार्यकारी अभियंता , उपमंडल अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बेलदारों की ड्यूटी उपस्थिति, विनिर्दिष्ट यूनिफॉर्म (पीडब्ल्यूडी लोगो सहित) और कार्य निष्पादन की सख्त निगरानी की जाए।

उन्होंने कहा कि यदि कोई बेलदार या अधिकारी आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी सर्कलों, डिवीजनों और उपमंडलों से 7 अगस्त 2025 तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी गई है।

मंत्री रणबीर गंगवा बोले: काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बेलदार का पद विभाग के लिए अहम होता हैं, लेकिन इनके द्वारा काम के प्रति लापरवाही दिखाना सही नहीं हैं। इससे जनता को ही परेशानी होगी, क्योंकि कुछ छोटे काम ऐसे होते हैं जो विभाग इनके द्वारा करवाता है। उन्होंने कहा कि अब लापरवाही और अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्व से चूका, तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई होना तय हैं। श्री गंगवा ने तर्क दिया कि समय पर काम न करना न केवल विभाग की छवि को धूमिल करता है, बल्कि जनता के साथ धोखा भी है। अब हर हाल में जवाबदेही तय होगी। इसके लिए 7 अगस्त तक फील्ड से रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट मिलने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हरियाणा के महानगरीय क्षेत्रों में तीन दिन में नया बिजली कनैक्शन
राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में आई यह सेवा
चंडीगढ़, 30 जुलाई-हरियाणा के महानगरीय क्षेत्रों में एल.टी. सप्लाई के अन्तर्गत अस्थायी, नया बिजली कनैक्शन या अतिरिक्त भार अब सम्पूर्ण आवेदन, प्रभारों और दस्तावेजों की प्राप्ति के सिर्फ 3 दिन के अन्दर प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी एक अधिसूचना के द्वारा ऊर्जा विभाग की इस सेवा को सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है।
अस्थायी, नये बिजली कनैक्शन या अतिरिक्त भार के लिए नगरपालिका क्षेत्रों में 7 दिन जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। प्रणाली के विस्तार या संवर्धन के मामले में यह समय-सीमा 34 दिन तय की गई है। इस सेवा के लिए सम्बन्धित उपमंडल अधिकारी (ऑप्रेशन) को पदनामित अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह, सम्बन्धित कार्यकारी अभियंता (ऑप्रेशन) प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी जबकि अधीक्षण अभियंता (ऑप्रेशन) द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी होंगे।

16/07/2025

*हिसार के चर्चित मामले की वीडियो वायरल, पुलिस टीम पर किया जा रहा है गंडासे, बरछे, ईंटों से हमला*

16/07/2025

📢 महत्वपूर्ण सूचना

सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 एवं 27 जुलाई 2025 को सी.ई.टी. परीक्षा के आयोजन के कारण बड़ी संख्या में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों को परीक्षा ड्यूटी हेतु आरक्षित किया गया है। इस कारण इन दो दिनों में सामान्य यात्रियों के लिए परिवहन सेवाएँ सीमित रहेंगी।

अतः इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील की जाती है कि वे केवल विशेष अथवा अति आवश्यक कार्यों हेतु ही यात्रा करें।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा ...
16/07/2025

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी परीक्षार्थियों का हर सम्भव सहयोग करें। किसी भी रूप से परीक्षार्थियों को परेशानी न हो।

श्री राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा।

15/07/2025

सीवरेज समस्या से परेशान होकर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ऑफिस ढोल लेकर पहुंचे हिसार के ढाणी श्यामलाल निवासी।

Address

Dabra Chowk
Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Panch Baje posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share