Media Guru,Hisar

Media Guru,Hisar Contact for All Media Solutions....Grow Your Business With Us...

28/01/2023

*आदमपुर में चोरों का आतंक संदलपुर में किसान के खेत से ट्यूबवेल की मोटर हुई चोरी केस दर्ज|*

वजीर सिंह पुत्र श्री जोरा राम बिश्नोई निवासी भोडिया रोड नजदीक सरकारी स्कूल सदलपुर तह. आदमपुर जिला हिसार का रहने वाला हूं। दिनांक 26-01-2023 को समय लगभग शाम 05.00 बजे मैं अपने खेत व डयुवैल को सम्भाल्ला कर अपनी ढाणी वापिस आ गया और अगले दिन 27.01.2023 को सुबह 06 बजें ढाणी से खेत मे काम करने के लिये चला गया। जब मै खेत मे पहुचा और देखा तो टयुवैल के पास पाईप व ईंटे पडी थी और पानी की मोटर गायब थी। जिसके चलते मैने आप पास तालाश की तो मुझे कोई सुराग नही मिला अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खेत से टयुवैल पर लगी पानी की मोटर की चोरी कर ली गई है। पुलिस ने वजीर सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |

28/01/2023

*मंडी आदमपुर के मॉडल टाउन मैं घर से पानी की मोटर हुई चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज |*

विनोद कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश ने बताया कि मेरा मकान नं 62 माडल टाऊन मण्डी आदमपुर जिला हिसार में स्थित है जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है। दिनांक 26-01-2023 को रात लगभग 7-30 बजें में अपने मकान को सम्भाल्ला कर वापिस अपने दूसरे घर आ गया और दिनांक 27-01-2023 को समय सुबह 08 बजे अपने मकान पर गया और देखा तो मेरे मकान से पानी की मोटर गायब थी। मैनें अपनी चोरी हुई पानी की मोटर की अपने स्तर पर छानबीन कर ली है पर मुझे कोई सुराग नहीं मिला और अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पानी की मोटर चोरी की हुई मिली, पुलिस ने विनोद कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

28/01/2023

*गांव मिंगनी खेड़ा में चोरों ने 5 कट्टे DAP ,5 कट्टे यूरिया और एक पानी की मोटर खेत के कमरे का ताला तोड़कर ले उड़े,केस दर्ज |*

राजपाल उर्फ राजेन्द्र पुत्र अमर सिंह मिंगनी खेड़ा ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और उसका खेत मिंगनी खेड़ा से जाखोद खेड़ा रोड पर बाहद रकबा मिंगनी खेड़ा में पड़ता है मेरे खेत में बनी ढाणी में कमरे का ताला तोड़कर अंदर से 5 कट्टे युरिया खाद , 5 DAPखाद के कट्टे व एक पानी की मोटर नाम पता ना मालूम व्यक्ति 26-1-23 की रात्री को चोरी करके ले गये, जिसकी हमने काफी तलाश कर ली लेकिन हमें नहीं मिला पुलिस में राजपाल और ओह राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है

28/01/2023

*हिसार में मुल्तानी चौक से 29 वर्षीय युवक हुआ लापता, पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा किया दर्ज |*

कोमल पत्नी सागर भडभुजा वासी ने बताया कि वह हाल ही में किरायेदार के तौर पर मुलतानी चौंक हिसार मैं रह रही है। और घरेलु कार्य करती है। दिनांक 21.01.2023 को समय करीब दिन के 11.30 AM पर मेरे पति सागर घर पर बिना बताये कहीं चले गये। मैं मेरे पति कि अब तक अपने तौर पर तलाश करती रही। मेरे पति सागर का कोई सुराग नहीं चला है। जिस पर मैने 27.01. 23 को 112 पर कॉल करके पुलिस को सुचना दी जो 112 नम्बर पुलिस कि गाड़ी मुझे मुलतानी चौंकी लेकर आई। मेरे पति सागर का हुलिया इस प्रकार से है रंग गोरा, चेहरा गोल, कद 5 फुट 6 इन्च उम्र 29 साल है। जो नीले रंग कि कमीज हरे रंग कि स्वेटर व नीले रंग का पजामा व हरे रंग के जुते पहने हुए है। कॉलेज में कोमल की शिकायत पर IPC की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है |

28/01/2023

*हिसार में एक अनजान व्यक्ति द्वारा एक निजी पार्लर संचालक को व्हाट्सएप पर परेशान करने का मामला आया सामने ,केस दर्ज |*

अंजलि धर्मपत्नी रोहताश पता खरकडी (हिसार) ने बताया कि मैने देवी भवन रोड पर अंजलि ब्यूटी पार्लर खोल रखा है। 2 दिन से कोई अनजान लडका अलग अलग नंबर से मेरे व्हाट्सअप नंबर पर दिन रात मैसेज करके फ्रैंडशिप करने का दबाव बना रहा है । मेरे ब्लॉक करने और मना करे के बावजूद दूसरे नम्बर से मैसेज करके परेशान कर रहा है। जिसके स्क्रीनशॉट भी मेरे पास है, पुलिस ने अंजलि की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ IPC की धारा 354D के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |

28/01/2023

हिसार में आधार हॉस्पिटल के आगे से हुआ बाइक चोरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला किया दर्ज |*

माईदीन पुत्र राजेश निवासी घोङा फार्म फतेहचन्द कालोनी हिसार ने बताया कि दिनांक 26.01.2023 को सुबह समय लगभग 11 बजे मै अपने पिताजी का मोटरसाईकिल सप्लैन्डर प्लस जिसका मोटरसाइकिल.न.HR20AR5030, MODEL 2020, COLOUR BLACK को लेकर आधार हस्पताल हिसार मे गया था और मैने मोटरसाईकिल आधार हस्पताल के आगे खङा किया था जब मै आधार हस्पताल से वापिस आया तो देखा कि मेरा मोटरसाईकिल वहा मोजुद नही था मैने आस पास काफी तलाश की और आसपास दुकानवालो से भी इस बात मे पुछा लेकिन मोटरसाईकिल का कही सुराग नही लगा, पुलिस ने माई दिन की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |

14/07/2022
09/07/2022

Good morning

बहुत ही दर्दनाक घटना आज गंगानगर ट्रेन के नीचे 15 देसी गाय आ गई , जिनमें से 9-10 मौके पर अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर गए ...
28/06/2022

बहुत ही दर्दनाक घटना
आज गंगानगर ट्रेन के नीचे 15 देसी गाय आ गई , जिनमें से 9-10 मौके पर अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर गए l भगवान गरीब परिवार को इतना भयानक मंजर को सहने की शक्ति दे और भगवान बेचारी गऊ माताओं की आत्मा को शांति प्रदान करे l

Address

Krishna Nagar
Hisar
125001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+917027019003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Guru,Hisar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Guru,Hisar:

Share