28/01/2023
*आदमपुर में चोरों का आतंक संदलपुर में किसान के खेत से ट्यूबवेल की मोटर हुई चोरी केस दर्ज|*
वजीर सिंह पुत्र श्री जोरा राम बिश्नोई निवासी भोडिया रोड नजदीक सरकारी स्कूल सदलपुर तह. आदमपुर जिला हिसार का रहने वाला हूं। दिनांक 26-01-2023 को समय लगभग शाम 05.00 बजे मैं अपने खेत व डयुवैल को सम्भाल्ला कर अपनी ढाणी वापिस आ गया और अगले दिन 27.01.2023 को सुबह 06 बजें ढाणी से खेत मे काम करने के लिये चला गया। जब मै खेत मे पहुचा और देखा तो टयुवैल के पास पाईप व ईंटे पडी थी और पानी की मोटर गायब थी। जिसके चलते मैने आप पास तालाश की तो मुझे कोई सुराग नही मिला अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे खेत से टयुवैल पर लगी पानी की मोटर की चोरी कर ली गई है। पुलिस ने वजीर सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |