Jambhshakti Media

Jambhshakti Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jambhshakti Media, Digital creator, Hisar.
(1)

चैनल पर जारी किए गए अलग-अलग वीडियो में अलग-अलग वक्ताओं के निजी विचार है, चैनल इन बातों की पुष्टि नहीं करता है
खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 9466536299

13/12/2025

शिव मंदिर ढाणी सदलपुर पहुंचने पर महामंडलेश्वर बजरंग दास जी महाराज का हुआ जबरदस्त स्वागत। देखें शिव मंदिर का पूरा वीडियो 🙏 Jambhshakti Media

12/12/2025

जम्भशक्ति चौक सदलपुर।

12/12/2025

जम्भशक्ति चौक सदलपुर कथा के दौरान कलश यात्रा। देखे पूरा वीडियो। शेयर फॉलो जरूर करें 🙏 Jambhshakti Media

11/12/2025

जम्भशक्ति चौक सदलपुर से live

11/12/2025

जम्भशक्ति चौक सदलपुर सजकर हो रहा तैयार। आखिर क्यों? Jambhshakti Media

🙏🙏
09/12/2025

🙏🙏

“गौ माता के दिव्य महात्म्य और प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से सुसज्जित ‘श्री धेनु मानस गौ कथा’ में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।1...
08/12/2025

“गौ माता के दिव्य महात्म्य और प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से सुसज्जित ‘श्री धेनु मानस गौ कथा’ में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
10 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2025 तक — आइए, गौ‐भक्ति, संस्कार और आध्यात्मिक ज्ञान की इस पावन धारा में डुबकी लगाएँ।

 #आदमपुर से  #विधायक  #चंद्रप्रकाश ने हल्के में बढ़ाई अपनी  #सक्रियता l #दिल्ली में  #कांग्रेस की होने जा रही  #रैली को ...
08/12/2025

#आदमपुर से #विधायक
#चंद्रप्रकाश ने हल्के में बढ़ाई अपनी #सक्रियता l

#दिल्ली में #कांग्रेस की होने जा रही #रैली को लेकर #कार्यकर्ताओं के साथ की #बैठक l

प्रेस नोटपगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति, हरियाणा – हिसारपगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा की हिसार जिला...
08/12/2025

प्रेस नोट
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति, हरियाणा – हिसार

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा की हिसार जिला कमेटी ने जिला प्रधान सतीश बेनीवाल की अध्यक्षता में आज हिसार में डीडीए व एसोओ से मुलाकात की। बैठक में किसानों की रिजेक्ट हुई फसली बीमा पॉलिसियों को मंजूर करवाने, जिन किसानों ने प्रीमियम भरकर फसली बीमा करवाया है उन्हें बीमा पॉलिसी नंबर जारी करवाने, तथा यूरिया की कमी दूर करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला प्रधान सतीश बेनीवाल ने बताया कि इस बार ज्यादा बारिश के कारण फसलें बुरी तरह खराब हुई थीं, लेकिन नुकसान की भरपाई देने की बजाय बीमा कंपनियां किसानों की पॉलिसियां ही रिजेक्ट कर रही हैं। कई मामलों में बीमा कंपनियों ने बेतुके ऑब्जेक्शन लगाकर किसानों के दावों को अटकाया हुआ है।

उन्होंने बताया कि अनेक गांवों में बैंकों ने किसानों के खातों से बीमा प्रीमियम काट लिया, लेकिन अब तक बीमा पॉलिसी जारी ही नहीं की, जिसके कारण किसान अपना नुकसान पोर्टल पर दर्ज भी नहीं कर पाए। ऐसो ने इन सभी मुद्दों को जल्दी ही सुलझाने का विश्वास दिलाया है इस मुद्दे पर एलडीएम साहब से बात की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन किसानों को बैंक ने पॉलिसी जारी नहीं कि उनको क्लेम बैंक की तरफ से मिलेगा
वही दादा राजवीर सिंह ने कहा कि यूरिया की कमी को जल्दी ही दूर किया जाएगा और दुकानदार के पास कितना स्टॉक है वह इसकी जानकारी दुकान के आगे बोर्ड पर लिखेगा वरना तो उनका लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा और इसका ऑर्डर आज ही जारी कृषि विभाग से किया जाएगा

बेनीवाल ने कहा कि जहां एक तरफ फसलें ज्यादा बारिश के कारण पूरी तरह नष्ट हो गईं, वहीं आज भी कई खेतों में पानी भरा होने की वजह से किसान गेहूं की बिजाई भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार व बीमा कंपनियों ने इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित सुनवाई नहीं की, तो समिति फरवरी माह में मुख्यमंत्री के घर के आगे बड़ा महापड़ाव डालेगी

आज की बैठक में गोच्छी, लडवी, चूली खुर्द, फ्रांसी, जागन, श्यामसुख, कलरभैनी, कमरी, सलेमगढ़, घुड़साल बांधा सहित कई गांवों के पदाधिकारी किसान उपस्थित रहे।
जारी करता
संदीप सिवाच
प्रदेश महासचिव पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा
9896002107

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jambhshakti Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share