CNC Hisar Live

CNC Hisar Live Thanks for all Followers 🙏💕🌹

सरकारी बस पास का मामला सरकारी पास अब प्राइवेट बसों में मान्य होंगे ।हिसार कोर्ट का आदेश , लॉ छात्रा ने दायर की थी याचिका...
20/09/2025

सरकारी बस पास का मामला
सरकारी पास अब प्राइवेट बसों में मान्य होंगे ।
हिसार कोर्ट का आदेश ,
लॉ छात्रा ने दायर की थी याचिका..
18 september
हिसार कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि जब तक हाईकोर्ट से कोई स्थगन आदेश (स्टे) नहीं आता, तब तक प्राइवेट बसों में भी सरकारी रियायती पास मान्य रहेंगे। यह आदेश लॉ छात्रा पूजा बिश्नोई की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया। उन्होंने मांग की थी कि सरकारी पास को प्राइवेट बसों में भी मान्यता मिले। यह फैसला प्राइवेट बस संचालकों के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वे अब तक सरकारी पास को अपनी बसों में स्वीकार करने से इनकार करते रहे हैं। इसी मामले को लेकर प्राइवेट बस संचालकों ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की हुई है, लेकिन अभी तक कोई स्टे ऑर्डर नहीं मिला है। यह मामला सारंगपुर की एलएलबी स्टूडेंट पूजा बिश्नोई द्वारा दायर याचिका के बाद सामने आया। पूजा ने बताया कि भट्टू से हिसार आते समय एक प्राइवेट बस के कंडक्टर ने उनका सरकारी पास यह कहते हुए अमान्य कर दिया कि यह बस में नहीं चलेगा। कंडक्टर ने आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट बसों में पास नहीं चलेंगे। इसके बाद पूजा आरटीए कार्यालय गईं, जहां एक पत्र जारी किया गया था जिसमें स्पष्ट था कि रियायती और कॉलेज पास प्राइवेट व सरकारी दोनों बसों में मान्य होंगे। जब यह पत्र प्राइवेट बस के कंडक्टर को दिखाया गया, तो उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया और अपनी आरटीआई जानकारी के आधार पर चलने की बात कही। इस घटना के बाद पूजा बिश्नोई ने 5 सितंबर को हिसार कोर्ट में एक सिविल सूट दायर किया। उन्होंने रविंद्र, बालाजी और नागपाल बस सर्विस के साथ-साथ हरियाणा राज्य, परिवहन आयुक्त, हिसार जीएम और आरटीए को भी इसमें पक्षकार बनाया। 18 सितंबर को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें सभी पक्ष उपस्थित थे और कोर्ट में बहस हुई। एडवोकेट ओम नारायण कौशिक ने बताया कि प्राइवेट बस संचालकों ने सरकारी पास को अमान्य करने के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है,लेकिन उन्हें अभी तक कोई स्थगन आदेश नहीं मिला है। हिसार कोर्ट ने आरटीए द्वारा जारी किए गए पत्र के आधार पर यह आदेश दिया है।


#हरियाणा_रोडवेज
ास

20/09/2025

कोहली गांव की जमीन सेम आने से बुरा हाल
फिलहाल , कपास की फसल में लगभग एक एक फुट पानी खड़ा है , कई जगहों की जमीनों में ।
अब पानी में कैसे चुगाई करेंगे ।
एक किसान तो , कपास के पौधों को जमीन से उखाड़ कर डोली पर रख रहा था ।
Rohtash Chauhan ✍️

#कोहली_गांव
#सेम
#किसान

18/09/2025

कोहली बस स्टैंड अवैध दुकानों को , प्रशासन द्वारा को तोड़ दिया गया ।
एक साल पहले इनको अवैध दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया था ।
ये सभी दुकानों PWD की जमीन पर बनाई गई है , एक साल बीत जाने पर भी दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की , आज दिनांक 18 सितंबर को प्रशासन बुलडोजर ले कर पहुंचा और , कार्यवाही युद्ध स्तर पर की ।
ये कोहली से महलसरा वाली सड़क पर दुकानें थी है ।
जिन्होंने किसी अन्य बस स्टैंड पर ऐसी कोई
अवैध जगह पर दुकान बना रखी है , इस कार्यवाही से उनकी चिंता बढ़ा दी है।

Rohtash Chauhan ✍️

#कोहली_गांव
#कब्जा
#पीला_पंजा

18/09/2025

कोहली बस स्टैंड / अवैध दुकानों पर चला पीला पंजा ।
कारण ये रहा,,,,,,,,
एक साल पहले इनको अवैध दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया था ।
ये सभी दुकानों PWD की जमीन पर बनाई गई है , एक साल बीत जाने पर भी दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की , आज दिनांक 18 सितंबर को प्रशासन बुलडोजर ले कर पहुंचा और , कार्यवाही युद्ध स्तर पर की ।
ये कोहली से महलसरा वाली सड़क पर दुकानें थी है ।

Rohtash Chauhan ✍️

#कोहली_गांव
#कब्जा
#पीला_पंजा

18/09/2025

खेरमपुर गांव में सड़क पर भरा हुआ गंदा पानी ,
यहीं पर, थोड़ी थोड़ी दूरी पर दो सरकारी स्कूल भी है ।

#खेरमपुर
ाव
#हरियाणा_सरकार

14/09/2025
14/09/2025
काजला गाँव की बेटी , ने कौन बनेगा करोड़पति ( KBC )में भाग लिया और जीते 12.50 लाख रुपए । मंडी आदमपुर के काजला गांव की स्न...
13/09/2025

काजला गाँव की बेटी , ने कौन बनेगा करोड़पति ( KBC )में भाग लिया और जीते 12.50 लाख रुपए । मंडी आदमपुर के काजला गांव की स्नेहा बिश्नोई ने , कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया और लाखों रुपए जीते । उन्होंने बताया कि उनके परिवार पर 15 लाख रुपए का कर्ज है । ओर इस राशि को घर का कर्ज उतारने में ही लगाएगी। 🎉💸👏

13/09/2025

लड़की ओर लड़का , बाईक खराब होने का बहाना बना कर , रात्रि में लूटने की फिराक में , बगला भादरा रूट , जानकारी कमेन्ट बॉक्स में

13/09/2025

कितना खतरनाक कैमिकल है ।
कौनसा कैमिकल है पता नहीं है ।
जो मुरझाई हुई हरे पते वाली शब्जी को , कैमिकल में डुबोते ही कुछ ही सेकेंडों में ताजा बना देता है ।
इस कैमिकल में डुबोई गई पत्तेदार सब्जी को कितना भी धो लो, कैमिकल पूरा नहीं उतरेगा बी, क्योंकि कुछ कैमिकल पते अपने अंदर अवशोषित कर लेते है , इनकी वजह से ही आजकल अनेकों प्रकार की बीमारियां बढ़ती जा रही है ।
अब सोचने वाली बात ये है कि पौधों पर इतना जल्दी असर करता है तो मानव शरीर पर इसका कितना खतरनाक असर होगा 🤔 ।

13/09/2025

Address

जिला हिसार
Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CNC Hisar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CNC Hisar Live:

Share