CNC Hisar Live

CNC Hisar Live Thanks for all Followers 🙏💕🌹

31/07/2025

आपको क्या लगता है
जो ये महिला सांसद सदन में बोल रही है।
ये TMC की सांसद सयानी घोष है
ये जो कह रही है ,
देश में माहौल ऐसा है , या नहीं है ।
,
,
,
#सयानी_घोष

#रील्सवीडियोシ

31/07/2025

धीरेन्द्र शास्त्री के बागेश्वर धाम से उत्तर प्रदेश की सेवादारों द्वारा 13 महिलाओं को एम्बुलेंस में भरकर कही ओर ले जाया जा रहा था । इसकी खुफिया जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने एम्बुलेंस का पीछा करके गाड़ी रुकवाई , जब महिलाओं से पूछा गया तो वे आश्रम की महिलाओं के नाम बताए जो इनके साथ थी , ये आश्रम की महिलाएं इन महिलाओं को जबरजस्ती एम्बुलेंस में भरकर कहीं ओर ले जा रही थी । धीरेन्द्र के आश्रम से काई दिनों से महिलाएं गायब होने की सूचना
आ रही थी । धीरेंद्र शास्त्री की राजनीति फिलहाल बहुत मजबूत है , इस मामले को किस तरह लिया जाएगा ये देखने वाली बात है ❗
Rohtash Chauha 🖋️
सोशल एक्टिविस्ट
,
,
,
#धीरेन्द्र_शास्त्री
#बागेश्वर_धाम
#उत्तर_प्रदेश
#रील्सवीडियोシ



31/07/2025

दिमाक को हैक करके लुटने वाले बाबा ।
ऐसे लोगों से सावधान रहो ।
ये कहीं किसी महिला , बच्चे या आदमी से बात करते दिखे तो इन पर नजर रखें , क्योंकि ये सामने वाले को अपनी सम्मोहन शक्ति से सम्मोहित कर लेते है , जिससे उसका दीमाक काम करना बंद कर देता है । फिर सामने वाला वही करता है जो ये करवाना चाहता है ।
ये सम्मोहन शक्ति एक कला होती है , जिसे हर कोई सिख सकता है । इस कला से आप कोई गलत काम करोगे तो ये अपराध माना जाएगा ।

Rohtash Chauhan 🖋️
सोशल एक्टिविस्ट
,
,
,
#सम्मोहन_शक्ति
#सम्मोहन_कला
#बाबा



#रील्सवीडियोシ

इस देश में दो तरह के कानून है एक , अमीरों के लिए दूसरा , गरीबों के लिए एक जैसे हालात में , दोनों अलग अलग काम करते है ।पह...
31/07/2025

इस देश में दो तरह के कानून है
एक , अमीरों के लिए
दूसरा , गरीबों के लिए
एक जैसे हालात में , दोनों अलग अलग काम करते है ।
पहला अमीरों के लिए , अमीरों का करोड़ों का कर्ज , सरकार माफ करके आधा या उससे भी कम कर देती है ।
दूसरा गरीबों के लिए , गरीबों का लोन ,ओर किसानों का लोन ना चुका पाने के हालात में जमीन की नीलामी बैंक द्वारा करने के मामले सामने आए है , अभी कुछ दिन पहले हिसार जिले के गांव बांदाहेडी _बुडाक ओर बगला के किसानों की जमीन कुर्की करने के आदेश आए थे , ओर यहां तो गरीब आदमी की घरवाली को ही उठा ले गए , हैरानी की बात है ऐसा कोई कानून नहीं है कि आप किसी की औरत को लोन के बदले उठा ले जाओ ।

लेकिन सब कुछ हो रहा है ।

Rohtash Chauhan 🖋️
सोशल एक्टिविस्ट
,
,
, #लोन
#किस्त
#बैंक_व्यस्था


ये टेंट के नीचे पढ़ाई करने वाले हमारे देश के भविष्य है ।राजस्थान / श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के बदायूं के महात्मा गांधी राजक...
31/07/2025

ये टेंट के नीचे पढ़ाई करने वाले हमारे देश के भविष्य है ।
राजस्थान / श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के बदायूं के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की जर्जर हालात होने के कारण बच्चे टेंट के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है । 😭
देश को इस हालत तक ले जाने के लिए सरकार को बहुत बहुत बधाईयां । 🌹

Rohtash Chauhan 🖋️
सोशल एक्टिविस्ट

,
,
,
#राजस्थान
#श्रीडूंगरगढ़
#बदायूं
#सरकारी_स्कूल


शहीदों की चिताओं पर , लगेंगे हर वर्ष मेले।वतन पर मिटने वालों का , यही बाकी निशान होगा ।। #शहीद_उद्यम_सिंह की पुण्य तिथि ...
31/07/2025

शहीदों की चिताओं पर , लगेंगे हर वर्ष मेले।
वतन पर मिटने वालों का , यही बाकी निशान होगा ।।
#शहीद_उद्यम_सिंह की पुण्य तिथि पर सभी #क्रांतिकारी #देश_भक्तों को सत सत नमन है 🌺🌹 ।

आपकी गाड़ियां और उनकी कंपनियां ,,       #टाटा #महिंद्रा  #लग्जरी_गाड़ियां
30/07/2025

आपकी गाड़ियां और उनकी कंपनियां
,
,



#टाटा
#महिंद्रा
#लग्जरी_गाड़ियां

सरकार आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा करवा रही है , पुलिस की पूरी फोर्स लेकर साथ जाती है , उनकी जमीन पर सरकारी कारोबार के ...
30/07/2025

सरकार आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा करवा रही है , पुलिस की पूरी फोर्स लेकर साथ जाती है , उनकी जमीन पर सरकारी कारोबार के नाम पर , जमीन अपने कब्जे में रही है ।
अगर तुमको ये बात नॉर्मल लग रही है तो , हरियाणा वासियों , तुम ये सोचो कि तुम्हारी जमीन पर सरकार कब्जा करने लगे तो तुमको कैसा लगेगा ।
वहां आदिवासियों के पास बहुत जमीन है , वहां जंगली एरिया है , जो जमीन नहीं देते है , ओर जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते है ,उनको न*क्सली करार देकर उनका एनका*उंटर कर देने की सूचना भी सामने आई है । आदिवासी जल जंगल ओर जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है । बस्तर और सरगुजा में ही 9 लाख आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा किया जा चुका है ।
Rohtash Chauhan 🖋️
सोशल एक्टिविस्ट
,
,
#आदिवासी
#झारखंड
#बस्तर
#सरगुजा



#आदिवासी_संघर्ष
#आदिवासी_आंदोलन
#आदिवासी_जमीन
#आदिवासी_न्याय
#आदिवासी_पीड़ित

30/07/2025

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद
बिहार में सीता जी का 882 करोड़ से राम मंदिर बनेगा ।
बिहार की जागरूक महिला इस मामले पर मीडिया से बात करती हुई ।
,,
,,
,,
,,
,,
,
#बिहार
#सीता
#जागरूकता



30/07/2025

#मलखेड़ा गांव में चोर , चोरी करते पकड़े गए हैं ।

,
,
,
#भादरा
#राजस्थान
#गोगामेडी

#वायरलवीडियोシ

दो बच्चों की माँ को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार , उसमें बाद इसने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया । इसकी शादी 2014 में हुई थ...
30/07/2025

दो बच्चों की माँ को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार , उसमें बाद इसने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया । इसकी शादी 2014 में हुई थी ।
पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर यह किसी लड़के से बात करने लगी , धीरे धीरे ये बात शादी तक आ गई , फिर इसने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया ओर इंस्टाग्राम वाले के साथ रहने लगी । इंस्टाग्राम वाला प्यार 5 महीने में भी मारपीट पर आ गया , ओर इसको
इंस्टाग्राम वाले ने भी घर से निकाल दिया ।
इस लड़की का बाप सदमे से मर गया , अब इस महिला की माँ ओर इसके समाज वाले इसको भला बुरा कहते है ।

ये महिला बताती है कि मुझे पहली शादी से कोई भी परेशानी नहीं थी , इंस्टाग्राम वाले ने मुझे बहुत बड़े बड़े ख्वाब दिखाए और मै उसके झांसे में आ गई ।

ना घर की रही ना घाट की रही , वाली कहावत इसके साथ हो गई है ।

अब ये कह रही हैं , मुझको इंसाफ चाहिए ।

कमाल और हैरानी की बात है , समाज में ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ।

अब आप ही बताओ , समाज में गंध फैलाने वालों को भी इंसाफ चाहिए ।
Rohtash Chauhan 🖋️
सोसल एक्टिविस्ट

,
,
,



#धोखा

30/07/2025

मौलाना को लगाए थप्पड़ ____
वीडियो में दिख रहा मौलाना रसीद मौलवी है , जो टीवी डिबेट में आता है और गाली गलौज करके भड़काऊ भाषण भी करता है । लोग टीवी पर इस डिबेट को बहुत देखते है , लेकिन बार बार चैनल पर इसका आना और फिर वैसी ही भड़काऊ बातें करना , लोगो को ऐसी डिबेट पर शक होने लगा , लोगो ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी , तो पता चला कि इस मौलाना को ऐसी भड़काऊ बात बोलने के बदले मोटी रकम मिलती है , ताकि हिन्दू मुस्लिम नफरत का माहौल बनाया जा सके , इसके बाद लोगों ने इसकी धुनाई कर दी ।
🤣
Rohtash Chauhan 🖋️
सोसल एक्टिविस्ट

Address

जिला हिसार
Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CNC Hisar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CNC Hisar Live:

Share