All Haryana News

All Haryana News ऑल हरियाणा न्यूज़ वह भी हिंदी में सबसे पहले आपके पास

20/08/2025

CBI कोई भोत फेयर संस्था नहीं है, ये दिल्ली पुलिस का ही ज्यादा प्रोटेक्टेड , ज्यादा बर्बर रूप है ।

लङकी के पीछले पन्द्रह दिन के सारे कॉल सार्वजनिक करें जायें , सार्वजनिक भी ना करें तो घर वालों को मुहैया करवाये जायें ?

मौत वाले दिन कौन कौनसे फोन नम्बर
उसके नजदीक थे व कितनी देर कौनसा रहा ये डाटा सार्वजनिक शेयर करा जाये ?

सुसाइड थ्योरी क्यों चलानी पड़ी इसका जवाब दिया जाये ?
जानवरों ने नौचा तो केवल चेहरे को ही क्यों नोचा ... उसका जवाब ?

जिस जहर का प्रयोग सुसाइड थ्योरी में किया गया उसकी जानकारी किस वेबसाइट से सर्च करी गयी .... इंटरनेट डाटा से वो बताया जाये ?

दस दस महिला कोंस्टेबलों के यौन शोषण का जिस एसपी पर आरोप लग रखा हो ऐसे को लाकर क्यों लगाया गया?

सुसाइड थ्योरी के हिसाब से फोन का मदर बोर्ड निकाल कर ही सुसाइड क्यों किया ?

चिप्स कुरकुरे, दारू व रेड बुल के खाली पैकेट जो डेड बॉडी के नजदीक मिले उनको कैसे एक दम sus ,से बाहर कर दिया और अज्ञात जानवर जिसका निशान भी नहीं वो कहां से आ गया ??

कोलेज से फार्म लेने गयी उस पुरे सिनेरियो की सीसीटीवी परिवार के साथ साझा करी जाये ....किस किस से उस दिन कोलेज में मुलाकात करी उन सबके बयान सार्वजनिक करें जायें ।

जेपी दलाल व उस कोलेज के लोगों के बीच में इन दिनों में कितने कोंटेक्ट हुए व पहले कितने होते थे , इस पर भी कम्पेरिजन शेयर करा जाये ?

CBI को जांच सौंप दी , बङी मछलीयों ने CBI अफसरों के मुंह पर पैसे मारकर ... मनपसंद बात लिखवा ली ...इस बकथेथरी का कोई मतलब नहीं ... इससे बेहतर ये मान लिया जाये ....लङकी की मौत बुढ़ापे के फलस्वरूप उम्र होने से हो गयी ।

18/08/2025

जहां लाश पड़ी हुई थी वहां खून के निशान क्यों नही ?
वहां जब सुसाइड किया है तो वहां लाश कहाँ से आई ?
सुसाइड हुआ है तो गर्दन कैसे कटी ?
सुसाइड किया है तो शरीर के अंग कहाँ हैं ?
सुसाइड किया है तो शाम को ओर रात को फ़ोन कैसे ऑन हुआ ?
सुसाइड ही किया है तो लड़की 2 दिन कहाँ रही लोकेशन ?
सुसाइड किया है तो मुहं का हुलिया कैसे बिगड़ा ?
सुसाइड किया है तो आज नॉट कहाँ से प्राप्त हुआ बाकी फ़ोन व पर्स कहाँ हैं ?

Jara socho kya ye aap ko  jooth legta hai , Justice for Manisha
18/08/2025

Jara socho kya ye aap ko jooth legta hai , Justice for Manisha

18/08/2025

Justice for Manisha मनीषा को न्याय मिले हम आप के साथ है

08/08/2025
05/08/2025

Bala Ji Dham Hansi Live Dinesh Puri ji Maharaj

05/08/2025

बड़ी और दुखद खबर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबी बीमारी के कारण अस्पताल में थे भर्ती

बड़ी खबर👉 ऐसे ही सरकारी अपडेट्स के लिए पेज को फॉलो ज़रूर करें!
04/08/2025

बड़ी खबर
👉 ऐसे ही सरकारी अपडेट्स के लिए पेज को फॉलो ज़रूर करें!

बड़ी खबर
HKRN के 1.20 लाख अस्थाई कर्मचारियों के लिए राहत की खबर!
कैबिनेट मीटिंग में सेवा सुरक्षा को लेकर SOP तैयार करने की मंज़ूरी दे दी गई है।
अब नौकरी रहेगी ज़्यादा सुरक्षित ✅

👉 ऐसे ही सरकारी अपडेट्स के लिए पेज को फॉलो ज़रूर करें!

बड़ी खबरHKRN के 1.20 लाख अस्थाई कर्मचारियों के लिए राहत की खबर!कैबिनेट मीटिंग में सेवा सुरक्षा को लेकर SOP तैयार करने की...
04/08/2025

बड़ी खबर
HKRN के 1.20 लाख अस्थाई कर्मचारियों के लिए राहत की खबर!
कैबिनेट मीटिंग में सेवा सुरक्षा को लेकर SOP तैयार करने की मंज़ूरी दे दी गई है।
अब नौकरी रहेगी ज़्यादा सुरक्षित ✅

👉 ऐसे ही सरकारी अपडेट्स के लिए पेज को फॉलो ज़रूर करें!

दोस्तों, पेड़ हमारे दोस्त होते है।सीईटी का पेपर देने छात्रा हिसार आई थी। हाथ में कंगन और बालों में क्लिप थी। पुलिस ने उत...
27/07/2025

दोस्तों, पेड़ हमारे दोस्त होते है।

सीईटी का पेपर देने छात्रा हिसार आई थी। हाथ में कंगन और बालों में क्लिप थी। पुलिस ने उतारने के लिए कहा। किसके पास रखे जाए ये समस्या थी। आख़िर में छात्रा ने स्कूल के बाहर एक पेड़ को ही अपने आभूषण संभलवाना मुनासिब समझा। ये फोटो हिसार में भार्गव स्कूल के बाहर का है।

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share