25/10/2025
महात्मा गांधी रोड पर अव्यवस्थित ढंग से लगे बिजली के खंभे बने खतरा
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सम्बधित विभागों को जारी किया नोटिस।
हरियाणा अपडेट:सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि शहर के महात्मा गांधी रोड पर सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के पोलों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। उपमंडल मजिस्ट्रेट ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित विभागों को बी.एन.एस.एस. की धारा 152 के तहत निर्देश जारी कर कहा कि महात्मा गांधी रोड पर लगे बिजली के खंभों को 10 नवंबर तक शिफ्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सफीदों शहर के उपमंडल अभियंता तथा नगर पालिका सचिव के साथ पूर्व में कई बार मौखिक रूप से भी कहा जा चुका है इसके अलावा बैठकें भी आयोजित की जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सड़क के बीच लगे बिजली के पोलों को समय पर शिफ्ट नहीं किया गया, तो इससे होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उन्होंने इसे सार्वजनिक उपद्रव की श्रेणी में बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी को इस कार्रवाई में कोई आपत्ति या कठिनाई है, तो वह 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपमंडल मजिस्ट्रेट, सफीदों की अदालत में उपस्थित होकर कारण बताएं, कि उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों न की जाए। उल्लेखनीय है कि एमजी रोड़ शहर का बहुत व्यस्त मार्ग है। अक्सर यहां भीड़-भाड़ रहती है। सड़क के रास्ते में बिजली के पोल लगे हुए है। एसडीएम द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को पोल पहले भी अन्य जगह शिफट करने के निर्देश दिए जा चुके है। एसडीएम ने कहा कि कुछ दुकानदारों द्वारा भी अव्यवस्थित रूप से बोर्ड/फ्लेक्स लगाए गए हैं, उनको भी दुरुस्त करवाया जाए। एमजी रोड की चौड़ाई सही है लेकिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अवैध रूप से रखे गए सामान के कारण इस पर अक्सर भीड़ हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानों के आगे सामान ना रखें इससे सड़क पर चलने वाले राहगिरियों वह वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत आती है।