Haryana Update

Haryana Update Haryana Update is Fully Digital News Platform.

बैन होने के बाद भी क्यों बिक रहा है हरियाणा में गुटखा, खैनी,जर्दा?
25/10/2025

बैन होने के बाद भी क्यों बिक रहा है हरियाणा में गुटखा, खैनी,जर्दा?

25/10/2025

सफीदों के गांव कारखाना में जला एक गरीब का आशियाना।सब कुछ जल कर हुआ राख।

महात्मा गांधी रोड पर अव्यवस्थित ढंग से लगे बिजली के खंभे बने खतराएसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सम्बधित विभागों को जारी किया...
25/10/2025

महात्मा गांधी रोड पर अव्यवस्थित ढंग से लगे बिजली के खंभे बने खतरा
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सम्बधित विभागों को जारी किया नोटिस।
हरियाणा अपडेट:सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि शहर के महात्मा गांधी रोड पर सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के पोलों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। उपमंडल मजिस्ट्रेट ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित विभागों को बी.एन.एस.एस. की धारा 152 के तहत निर्देश जारी कर कहा कि महात्मा गांधी रोड पर लगे बिजली के खंभों को 10 नवंबर तक शिफ्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सफीदों शहर के उपमंडल अभियंता तथा नगर पालिका सचिव के साथ पूर्व में कई बार मौखिक रूप से भी कहा जा चुका है इसके अलावा बैठकें भी आयोजित की जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सड़क के बीच लगे बिजली के पोलों को समय पर शिफ्ट नहीं किया गया, तो इससे होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उन्होंने इसे सार्वजनिक उपद्रव की श्रेणी में बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी को इस कार्रवाई में कोई आपत्ति या कठिनाई है, तो वह 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपमंडल मजिस्ट्रेट, सफीदों की अदालत में उपस्थित होकर कारण बताएं, कि उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों न की जाए। उल्लेखनीय है कि एमजी रोड़ शहर का बहुत व्यस्त मार्ग है। अक्सर यहां भीड़-भाड़ रहती है। सड़क के रास्ते में बिजली के पोल लगे हुए है। एसडीएम द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को पोल पहले भी अन्य जगह शिफट करने के निर्देश दिए जा चुके है। एसडीएम ने कहा कि कुछ दुकानदारों द्वारा भी अव्यवस्थित रूप से बोर्ड/फ्लेक्स लगाए गए हैं, उनको भी दुरुस्त करवाया जाए। एमजी रोड की चौड़ाई सही है लेकिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अवैध रूप से रखे गए सामान के कारण इस पर अक्सर भीड़ हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानों के आगे सामान ना रखें इससे सड़क पर चलने वाले राहगिरियों वह वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत आती है।

25/10/2025

किसान ब्रेकिंग 25 अक्तूबर: किसान के पीले सोने के कितने बढ़े कितने घटे दाम? सफीदों की अनाज मंडी से लाइव तस्वीरें।

24/10/2025

24 october 2025 सफीदों की अनाज मंडी से धान की बोली की लाइव तस्वीरें।

23/10/2025

सफीदों के रेलवे रोड़ पर बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा। मौत के साए में राहगीर व दुकानदार।

22/10/2025

विश्वकर्मा दिवस पर पांचाल समाज सफीदों द्वारा लगाया गया भंडारा। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सफीदों से विधायक राम कुमार गौतम।

20/10/2025

खानी हो अगर शुद्ध मिठाई, बीकानेर मिष्ठान भंडार पर आ जा मेरे भाई।

19/10/2025

सफीदों में ग्रीन पटाखों की आड़ में बिक रहे है प्रतिबंधित पटाखें बेचने वालों ने घर को बनाया पटाखें बेचने का टिकाना।

19/10/2025

ज्ञानी राम मेमोरियल हॉस्पिटल सफीदों के संचालक डॉ.K C Bhatti का दीपावली पर क्या है संदेश?

18/10/2025
17/10/2025

सफीदों में सत्यम TVS मोटर्स का सुपर धमाका । खाली जेब आओ TVS पर चढ़ कर जाओ।

Address

SCO 9, Basement Golden Mall
Hisar
125001

Telephone

+919034879926

Website

https://cmscollege.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Update:

Share