Aryavart Today

Aryavart Today हम आपको दिखायेगे बदलते दौर में आज के आ?
(1)

Satya Pal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।
05/08/2025

Satya Pal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।

01/08/2025

किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, ओलावृष्टि से किसानो की खराब हुई फसल का आया मुआवजा, हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान।

हांसी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हिसार पुलिस ने एडवोकेट  रजत कल्सन को फिर से किया गिरफ्तारमिर्चपुर कांड में दलितों की प...
31/07/2025

हांसी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हिसार पुलिस ने एडवोकेट रजत कल्सन को फिर से किया गिरफ्तार
मिर्चपुर कांड में दलितों की पैरवी करने वाले एडवोकेट रजत कल्सन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हांसी कोर्ट से जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद ही हिसार पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस से मारपीट के आरोप में की गई।

दरअसल, नारनौंद पुलिस बुधवार को हत्या केस में रजत कल्सन को नोटिस देने हिसार ऑटो मार्केट पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और कल्सन के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें हांसी स्पेशल स्टाफ के एसआई रवि घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और कल्सन को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

अब हिसार पुलिस ने उन्हें अपने साथ ले जाकर कोर्ट में पेश किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी का कारण सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना और पुलिसकर्मी पर हमला करना है। Top Fans

चिट्टा खाने की वजह से हुई थी 24 वर्षीय पूनम की मौ #त पुलिस ने जारी किया प्रेस नोटहिसार पुलिसदिनांक: 30.07.2025एनडीपीएस ए...
30/07/2025

चिट्टा खाने की वजह से हुई थी 24 वर्षीय पूनम की मौ #त पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
हिसार पुलिस
दिनांक: 30.07.2025

एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी महिला की नशीले पदार्थ के सेवन से हुई मृत्यु।

*मौके का फायदा उठा लोगों को भड़काने, तोड़ फोड़ करने और कानून व्यवस्था को भंग करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी सुनिश्चित :- शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक हिसार।*
दिनांक 24 जुलाई 2025 को पड़ाव चौकी पुलिस टीम द्वारा विकास नगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति राजा पुत्र लालजी वासी झुग्गी झोपड़ी, नांगलोई (दिल्ली) को काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 5.08 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी राजा ने खुलासा किया कि उसने उपरोक्त नशीला पदार्थ अंबेडकर बस्ती, हिसार निवासी पूनम उर्फ पोना पुत्री वेद प्रकाश से ₹12,000 में खरीदा था। इस आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए आरोपी राजा को साथ ले रेड की गई। रेड के दौरान आरोपी राजा ने एक महिला की तरफ इशारा किया कि वो पूनम है जिससे वह हेरोइन/चिट्टा खरीद कर लाया है। रेड के दौरान पुलिस को देख उस महिला ने अपने हाथ में ली हुई कोई चीज निगल ली, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि यह लड़की पूनम नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है आज इसने पुलिस को देख नशीला पदार्थ चिट्टा/ स्मैक निगल लिया है। पुलिस ने मानवता के आधार पर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से परिजनों द्वारा उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
*डॉक्टर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि मृत्यु का कारण नशीला पदार्थ (हेरोइन/चिट्टा) था। महिला के परिवारजनों द्वारा उच्च जोखिम उपचार के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर लिखित में स्पष्ट किया गया कि वे इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते, गलती से नशीला पदार्थ खाया गया है।*
मृतक महिला के परिवारजन पहले भी नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल रहे है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इसके परिवारजनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर हिसार में 6 अभियोग अंकित है।
*पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन* ने कहा है कि डॉक्टर रिपोर्ट में स्पष्ट है कि महिला की मौत नशे के कारण हुई है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का लाभ उठाकर माहौल बिगाड़ने, लोगों को भड़काने का काम किया जाता है जो निन्दनीय है। पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। आज इसी मामले को अकारण तूल दे कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा निजी अस्पताल में तोड़ फोड़ की गई है, उनकी पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

29/07/2025

कृष्ण बेदी ने बुलाई आपातकालीन प्रेस वार्ता क्या है वजह !!!

29/07/2025

चुनाव जीतने का असली खेल? राजनीति में सफलता कैसे मिलेगी?

राज्य सभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को हरियाणा सरकार ने AAG के पद से हटाया। विकास बराला पर आईएएस अधिकारी की ...
28/07/2025

राज्य सभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को हरियाणा सरकार ने AAG के पद से हटाया। विकास बराला पर आईएएस अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप है जिसमें वो जेल में भी रहकर आया था। पिछले हफ्ते से विकास की नियुक्ति को लेकर बवाल मचा हुआ था हालांकि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा था कि विकास को उनकी काबलियत के बल पर AAG लगाया गया है लेकिन आज सरकार ने विकास बराला को AAG के पद से हटा दिया।

25/07/2025

भड़काऊ ब्यानबाजी कर समाज का माहौल खराब करने पर दलित नेता प्रदीप भानखड़ पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी!!!


📢 CET-2025 परीक्षा (26-27 जुलाई) | हिसार पुलिस का सुरक्षा प्लान तैयार ✅🛡 66 परीक्षा केंद्र | 1 लाख+ परीक्षार्थी | दो शिफ...
25/07/2025

📢 CET-2025 परीक्षा (26-27 जुलाई) | हिसार पुलिस का सुरक्षा प्लान तैयार ✅

🛡 66 परीक्षा केंद्र | 1 लाख+ परीक्षार्थी | दो शिफ्टों में परीक्षा

👮‍♂️ सुरक्षा व ट्रैफिक के लिए विशेष प्रबंध:

🔸 हर केंद्र पर CCTV, जैमर, चेकिंग, महिला स्टाफ
🔸 8 पुलिसकर्मी प्रति केंद्र | कड़ी निगरानी
🔸 मोबाइल, ब्लूटूथ, पेन-पेंसिल, पर्स, किताबें, बेल्ट, पानी की बोतल आदि पूरी तरह प्रतिबंधित
🔸 नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहन क्रेन से हटाए जाएंगे
🔸 भारी वाहन बायपास का प्रयोग करें
🔸 ड्रोन पूरी तरह बैन

📍 प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेंगे अतिरिक्त पुलिस बल
📍 फोटोकॉपी व स्टेशनरी की दुकानें परीक्षा केंद्रों के पास रहेंगी बंद

🚫 परीक्षा शुरू होने के बाद ड्यूटी स्टाफ केंद्र से बाहर नहीं जा सकेगा

🙏 पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन की अपील:
👉 अपने वाहन सड़क पर न खड़ा करें
👉 पार्किंग का प्रयोग करें (कम से कम 500 मीटर दूर)
👉 ट्रैफिक नियमों का पालन करें
👉 शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में सहयोग करें।

इन बच्चों के लिए सभी दुआ करें।।
25/07/2025

इन बच्चों के लिए सभी दुआ करें।।

बालयोगी महंत रुपनाथ महाराज के शिष्य गोरखटीला गोगामेडी गोरखनाथ मंदिर के पुजारी व सचिव रह चुके  जगदीश नाथ को आज उनके पैतृक...
25/07/2025

बालयोगी महंत रुपनाथ महाराज के शिष्य गोरखटीला गोगामेडी गोरखनाथ मंदिर के पुजारी व सचिव रह चुके जगदीश नाथ को आज उनके पैतृक गांव चोरौली गौतम बुद्ध नगर उत्तरप्रदेश में समाधि दी गई है।

पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएँ…देवाधिदेव...
23/07/2025

पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएँ…

देवाधिदेव महादेव की कृपा आप सभी पर बनी रहे…

ॐ नमः शिवाय!

Address

34, Tulsi Nagar Ghora Farm Road, Near Millennium Palace
Hisar
125001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aryavart Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aryavart Today:

Share