Aryavart Today

Aryavart Today हम दिखाएंगे आपको बदलते दौर के साथ आर्यावर्त टुडे पर, जहां सच वहां हम�

आजाद नगर हिसार की बेटी सोना का सिविल जज हिमाचल प्रदेश में चयन होने पर Aryavart Today  की ओर से बहुत बहुत हार्दिक शुभकामन...
28/09/2025

आजाद नगर हिसार की बेटी सोना का सिविल जज हिमाचल प्रदेश में चयन होने पर Aryavart Today की ओर से बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎉

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कैथल स्थित महाराजा सूरजमल स...
23/09/2025

प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कैथल स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम का नाम सूरजखान स्टेडियम लिख दिया, जिसको लेकर जाट समाज में खासा आक्रोश है। जाट समाज के लोगों ने स्टेडियम के बाहर ताला लगाकर कार्यक्रम का सामान बाहर जाने से रोक दिया। वहीं, स्टेडियम के बाहर लगे उनके पोस्टरों पर कालिख भी पोत डाली। समाज की ओर से अविलंब माफी की मांग की गई है।


23/09/2025

भयंकर आग.. Hisar राजगुरु मार्केट.. जेवलरी सहित कई show room क़ो नुकसान # fire brigade and save life ✍️

नशा तस्करी पर हिसार पुलिस का बड़ा प्रहार।144 किलो 190 ग्राम डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार — 7 दिन के पुलिस रिमांड पर।✅ ...
23/09/2025

नशा तस्करी पर हिसार पुलिस का बड़ा प्रहार।
144 किलो 190 ग्राम डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार — 7 दिन के पुलिस रिमांड पर।
✅ सीआईए स्टाफ हिसार ने गुप्त सूचना पर संत नगर मोगा (पंजाब) निवासी हरपाल सिंह को दबोचा।
✅ आरोपी अपने कैंटर में केलों की आड़ में 144 किलो 190 ग्राम चूरा डोडा पोस्त लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
🔹 कैंटर की तलाशी लेने पर नशीला पदार्थ 8 कट्टों में हुआ बरामद।

23/09/2025

देसी पत्रकार धरमू को मिली जान से मा*र*ने की ध_म*की | फ़ोन पर कहा- 10 अक्टूबर से पहले गो_ली मा_र दूंगा

19/09/2025

हिसार एयरपोर्ट पर एयर शो की तैयारी|

हिसार पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 15 दिन में किए 1080 चालान-चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूक भी...
18/09/2025

हिसार पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 15 दिन में किए 1080 चालान

-चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया-

हिसार। जिला पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 1018 वाहन चालकों के चालान किए गए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि पुलिस ने पिछले 15 दिन में ब्लैक फिल्म/ट्रिपल राइडिंग के 298 चालान किए है। ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का प्रयोग अपराधियों द्वारा पहचान छिपाने और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। इसके कारण न केवल सुरक्षा एजेंसियों को कठिनाई होती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी रिस्क बढ़ जाता है क्योंकि अंदर बैठे व्यक्ति स्पष्ट दिखाई नहीं देते। साथ हिसार पुलिस ने वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवाई गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना कानूनन अपराध है। इससे न केवल आम जनता में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है बल्कि कई बार झगड़े और अव्यवस्था की स्थिति भी बनती है। इस दौरान ऐसे 128 व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही पुलिस ने 70 चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई कर चालान किए गए। नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। यह न केवल चालक के जीवन के लिए खतरा है बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान को भी जोखिम में डालता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बुलेट मोटरसाइकिल में साइलेंसर हटाकर पटाखे जैसी तेज़ आवाज निकालना ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ-साथ लोगों में दहशत और असुविधा पैदा करता है। कई बार इस तरह की हरकतें सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनती हैं। इस सप्ताह ऐसे 37 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने इस सप्ताह में लेन चेंज से सम्बंधित नियम की अवहेलना पर 85 वाहन चालकों के चालान किए है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस रॉन्ग पार्किंग, ओवर स्पीड आदि नियमों की अवहेलना पर पोस्टल चालान भी करती है। पुलिस इन इस अवधि में 400 पोस्टल चालान किए है। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूक भी किया है। उन्होंने कहा कि हिसार पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील है कि गाड़ियों में ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर कानून न तोड़ें, नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें व मोटरसाइकिल का साइलेंसर हटाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने से बचें। हिसार पुलिस सुरक्षित, अनुशासित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत है और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Hisar Police

18/09/2025

अपनों का रोजगार छीनने की तैयारी में अपने, अपनों के खिलाफ बैठे धरने पर !!!

 #सांझा_प्रयास_चैरिटेबल_फाउंडेशन ने लगाया फिर से  #रक्तदान_शिविर 🩸🩸माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिव...
17/09/2025

#सांझा_प्रयास_चैरिटेबल_फाउंडेशन ने लगाया फिर से #रक्तदान_शिविर 🩸🩸

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर साँझा प्रयास फाउंडेशन द्वारा आज भाजपा कार्यालय, हिसार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशा खेदड़ जी जिला अध्यक्ष भाजपा हिसार व विशिष्ट अतिथि हिसार के मेयर श्री परवीन पोपली जी, जिला महामंत्री आशीष जोशी जी व कृष्ण सरसाना जी ने शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

सर्वेश अस्पताल की विशेष चिकित्सा टीम ने रक्त संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित और सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। शिविर के दौरान कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें दाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सभी रक्तदाताओं को उनके इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए मोमेंटो, प्रशंसा पत्र और नाश्ता-पेय प्रदान किया गया।

फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस पर सेवा और समर्पण की भावना से आयोजित किया गया। साझा प्रयास फाउंडेशन ने सभी रक्तदाताओं, स्वयंसेवकों, सर्वेश अस्पताल की टीम और भाजपा हिसार परिवार का सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष कपिल राठौर जी, संस्था जिला अध्यक्ष रजत वर्मा जी, विहान जी, विकास जी, आशीष कुमार जी, मीरा जी, जागृति जी, विदुषी जी, रितेश जी, वंश जी, अंकित जी, अमन टंडन जी, अमन शर्मा जी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

17/09/2025

GST रिफॉर्म को लेकर जिला प्रवक्ता पीयूष मेहता ने अच्छे से समझाया।

हिसार में 21 सितंबर को होगा वायुसेना का एयर शो हिसार में 21 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियों को लेकर सोमवार को उप...
16/09/2025

हिसार में 21 सितंबर को होगा वायुसेना का एयर शो

हिसार में 21 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट परिसर का दौरा किया। उपायुक्त अनीश यादव ने हवाई अड्डा परिसर व इसकी बाउंड्री के साथ लगते क्षेत्र में तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम एयरशो के दौरान रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाएंगे।

15/09/2025

I got over 17,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

Address

34, Tulsi Nagar Ghora Farm Road, Near Millennium Palace
Hisar
125001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aryavart Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aryavart Today:

Share