तारणहार

तारणहार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from तारणहार, News & Media Website, Hisar.
(1)

यह पेज "सत्य ज्ञान" और "संत रामपाल जी महाराज" जी की शिक्षाओं के आधार बनाया गया है। यहां धर्म, भक्ति, और मानवता पर आधारित तथ्यात्मक जानकारी मिलेगी।
जुड़ें और सत्य का प्रचार करें!

#सत्य_ग्यान

02/12/2025
01/12/2025

सर छोटूराम जी दहेज विरोधी थे लेकिन इस मिशन को भी सतगुरु रामपाल जी महाराज ने पूरा किया 🙏
सतगुरु असम्भव को भी सम्भव करते हैं 🙏
#तारणहार

28/11/2025

#संतरामपालजीभगवान

अवश्य पढ़ें अनमोल पुस्तक "जीने की राह" #जीनेकीराह_जरूर_पढ़ें        #संतरामपालजीभगवान
27/11/2025

अवश्य पढ़ें अनमोल पुस्तक "जीने की राह"
#जीनेकीराह_जरूर_पढ़ें
#संतरामपालजीभगवान

25/11/2025

#अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए #तारणहार

23/11/2025

हिसार की जानीमानी पत्रकार ने संत रामपाल जी की अन्नपुर्णा मुहिम को लेकर क्या कुछ कहा | Knowledge Of Truth
#अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए

मन मैला तन ऊजरा, बगुला कपटी अंग। तासौं तो कौवा भला, तन मन एकहि अंग।।कबीर साहेब जी कहते हैं कि जो बगुले के समान कपटी हैं,...
22/11/2025

मन मैला तन ऊजरा, बगुला कपटी अंग।
तासौं तो कौवा भला, तन मन एकहि अंग।।

कबीर साहेब जी कहते हैं कि जो बगुले के समान कपटी हैं, जिसका मन मैला और तन उजला है, उनसे तो कौआ ही अच्छा है जो तन-मन से एक ही जैसा है।



21/11/2025

संत रामपाल जी महाराज जी के लिए कोंग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा देखे
#अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए

गांव खरक में महापंचायत, संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों को लेकर बड़ा खुलासा बड़ी खबर भिवानी  के खरक कला गाँव से निकलक...
16/11/2025

गांव खरक में महापंचायत, संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों को लेकर बड़ा खुलासा

बड़ी खबर भिवानी के खरक कला गाँव से निकलकर आ रही है जिनमें हुए सनसनीखेज हमले पर छिड़े विवाद पर आज हुई गांव खरक में हुई महा पंचायत में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है!

पंचायत ने इस बढ़ते विवाद पर रोक लगाते हुए पाया है कि यह पूरा मामला दो सगे भाइयों की आपसी रंजिश का था!

दो लड़को के निजी झगड़े को संत रामपाल जी महाराज के भक्तों की निस्वार्थ मानवता की सेवा पर थोप दिया गया था, जिसके लेकर अलग अलग संगठनो द्वारा बयान बाजी कर पूरे मामले को जाती धर्म का नाम देकर बढ़ावा देने की कोशिश की गई, लेकिन आज पंचायत ने स्पष्ट कर दिया है कि संत रामपाल जी महाराज या उनके अनुयायियों का इस पूरी वारदात में कोई दोष नहीं था!

यह हमला एक निजी खुन्नस का नतीजा था, जिसे बाद में बजरंग दल जैसे अन्य संगठनों ने जाति और धर्म का नाम देकर, जानबूझकर विवादित बयान दिए और राजनीतिक अखाड़ा बनाने की कोशिश की। जिसके बाद से मामला ओर ज्यादा तुल पकड़ता गया ,
पंचायत ने बताया कि इसमें 21 लोगों की कमेटी बनाकर, आज शाम पांच बजे इस पूरे मामले को निपटा कर बंद कर दिया गया।

महापंचायत ने अपील की है कि अफवाओं से सावधान रहे, आपसी भाईचारे को बनाए रखे।

15/11/2025

हमारे लिए संत रामपाल जी महाराज जी भगवान क्यों है?
इसका जवाब सुनिए.....
# #अन्नपूर्णामुहिम_किसानोंकेलिए

15/11/2025

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तारणहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to तारणहार:

Share