01/11/2025
हिसार पुलिस
दिनांक: 01 नवंबर 2025
*हिसार पुलिस ने मंगाली आकलन निवासी मदन लाल के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा — तीन आ_रो_पी गि_रफ्ता_र।*
*एक और म_र्ड_र की वा_रदा_त का_बुली।*
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशानुसार गंभीर अपराधों के मा_मलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिसार सीआईए टीम ने पुलिस उप-अधीक्षक श्री कमलजीत के नेतृत्व में मंगाली आकलन निवासी मदन लाल की ब्लाइंड म_र्डर वा_रदात को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ आरो_पियों ने एक और म_र्डर की वा_रदात कबूली है। पुलिस ने इस मा_मले में तीन आ_रोपियों को गि_रफ्तार किया है, जिनकी पहचान रेखा निवासी मंगाली, मनदीप निवासी मेहंदा, तथा प्रवेश निवासी मेहंदा के रूप में हुई है।
सीआईए प्रभारी उप-निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते मदन लाल की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत रेखा ने मदन लाल के अपने घर आने की सूचना मनदीप और प्रवेश को दी। इसके बाद दोनों आ_रोपी कार में सवार होकर वहां पहुंचे और मदन लाल की स्कूटी को टक्कर मा_र दी। स्कूटी से गिर_ने के बाद दोनों ने लोहे के पाइप से मदन लाल के सिर में वा_र कर गं_भीर रूप से घा_यल कर दिया और मौके से फ_रार हो गए।
जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है, प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में अंतिम वर्ष का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का कार्य करती है। तीनों ने योजनानुसार मदन लाल की ह_त्या की।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन्होंने रेखा के पति सुरजीत की भी कुछ दिन पहले गला दबा कर ह_त्या की थी। तीनों आ_रोपियों को गि_रफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। आ_रोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमां_ड पर लिया जाएगा ताकि वार_/दात में प्रयुक्त वाहन, ह_थि_यार और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की जा सके।
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2025 को मंगाली आकलन निवासी मदन लाल पुट्टी रोड पर गं_भीर चो_टों के साथ बेसुध अवस्था में पाया गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृ_त घो_षित कर दिया था। मृ_तक के पुत्र जयचंद निवासी मंगाली आकलन की शिकायत पर थाना आजाद नगर में ह_त्या का मा_मला दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीन आ_रो_पियों को गि_रफ्_तार किया है।