Haryana ki Pehli Khabar

Haryana ki Pehli Khabar For News and Online Advertisement 9350112249

17/07/2025

दिनदहाड़े एक गरीब के घर पर हुई डकै*ती,, 25000 रुपए गल्ले से गा*यब,,!!! सीसीटीवी फुटेज में आई ऐसी चीज सामने जिसको किसी ने नहीं देखा 👇🏻👇🏻

17/07/2025

गणेश की मौ*त का राज आया सामने || ADGP साहब ने किए बड़े बड़े खुलासे

17/07/2025

गणेश के परिवार ने दिए जवाब एडीजीपी साहब के सवालों का...अब क्या होगा...

17/07/2025

पुलिस ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस , गणेश म_र्ड_र मामले में बड़े बड़े खुलासे , होश उड़ दिए पुलिस ने.....अब यह कहा से आ गया....

17/07/2025

जिस तन लागे, वही तन जाने #डीजे बजाने पर विवाद मामला !

16/07/2025

वायरल cctv फुटेज के बाद अब क्या होगा धरने का,,, क्या अब भी पुलिस जिम्मेदार है?? बड़े सवालों के साथ लाइव

16/07/2025

कैसे हुई गणेश की मौ*त || सीसीटीवी फुटेज आई सामने

16/07/2025

गणेश मर्ड*र मामले में सीसीटीवी फुटेज आई सामने,, जिसमें साफ़ नजर आ रहा है किसने किस पर किया ह*म*ला,, कैसे हुई गणेश की मौ*त???

16/07/2025

एक पिता और एक बहन को कैसे सब्र आएगा, जिन्होंने अपने इकलौते बेटे और भाई को अपनी आँखो के सामने मरते हुए देखा हो ।। 😭😭

16/07/2025

ऑटो मार्केट में पहुंची सैकड़ो की संख्या में पुलिस , जॉइंट कमिश्नर के ऑटो मार्केट में कैद होने से हाथ पांव फूले.... माहौल गरमाया।।।

16/07/2025

तू कहीं पर भी बैठा हो || तेरे को जा*न से मा*रेंगे || चाहे तू कही का भी हो || मा*रेंगे तेरे को

बीते रात की घटना देर रात,हिसार कैंप चौक स्थित होटल संचालक पर तेजधार हथियार से हम*ला कर मा*रा,हिसार के कैंप चौक स्थित होट...
16/07/2025

बीते रात की घटना
देर रात,हिसार कैंप चौक स्थित होटल संचालक पर तेजधार हथियार से हम*ला कर मा*रा,

हिसार के कैंप चौक स्थित होटल वोल्कास के संचालक दीक्षित उर्फ पारस पर मंगलवार रात करीब 8:30 बजे दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। सीआईए की दो टीमें देर रात तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही थी।सिविल लाइन थाना प्रभारी विजेंद्र ने बताया कि बारह क्वार्टर एरिया की देव वाटिका निवासी दीक्षित उर्फ पारस कैंप चौक स्थित सिटी प्लाजा में वोल्कास नाम से होटल चलाते थे। मंगलवार शाम को वह अपने होटल पर ही थे। रात करीब 8.30 बजे दो युवक होटल पर पहुंचे और दीक्षित पर हमला कर दिया। मृतक के पिता मदनलाल ने बताया कि उन्हें करीब 9 बजे इस बारे में जानकारी मिली।उन्होंने बताया कि हमलावरों से बचने के लिए दीक्षित भागने लगा तो पीछा कर कुछ ही दूरी पर हमलावरों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से पीटा। वह बचने के लिए भागा तो हमलावरो ने तेजधार हथियार से वार किए, आसपास के लोग दीक्षित को घायल हालत में पास ही स्थित चूड़ामणी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मदनलाल ने बताया कि वह लॉन्ड्री का काम करते हैं। उनके बेटे का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था।वारदात की जानकारी मिलते ही दीक्षित के परिजन व पड़ोसी अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस के प्रति रोष जाहिर करते हुए हत्यारोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। दीक्षित की छोटी बहन दीपा ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने का काम करे।

Address

Hi

Telephone

+919350112249

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana ki Pehli Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana ki Pehli Khabar:

Share