Haryana ki Pehli Khabar

  • Home
  • Haryana ki Pehli Khabar

Haryana ki Pehli Khabar For News and Online Advertisement 9350112249
(1)

02/11/2025

सुबह 3 बजे गाड़ी में घुसा ज_हरी_ला सां_प,, 7 घंटे बाद रात के 9 बजे निकाला स्नेकमैन गौरव ने बाहर !!

02/11/2025

मेयर पोपली के ससुराल वाले भ_ड़*के,, जब ससुराल का काम नहीं करवा रहे तो शहर का क्या करवाएंगे!!!

02/11/2025

संजना सातरोङ के प्रोग्राम में ताई की बातों ने किया सबको लो*ट-पो*ट!!

02/11/2025

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के घर के पास हुई लाखों की बड़ी चो_री,, पुलिस पर भी गं_भीर आ_रोप!! पीछे के दरवाजे से घुसे, cctv में बड़े खुलासे!!

01/11/2025

बीजेपी के प्रोग्राम में खाली पडी कुर्सियों पर मीडिया के सवालों पर बौ*खला*ए जिला अध्यक्ष, मेयर पोपली और पूर्व मंत्री !!! आखिर ये बौखलाहट किस बात की???

कौन-कौन और कहाँ-कहाँ से और कौन-कौन से आश्रम में आ रहा है दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर 4,5 और 6 नवंबर 2025 को !!! कमेंट बॉक्स ...
01/11/2025

कौन-कौन और कहाँ-कहाँ से और कौन-कौन से आश्रम में आ रहा है दिव्य धर्म यज्ञ दिवस पर 4,5 और 6 नवंबर 2025 को !!! कमेंट बॉक्स में बताएं 👇👇

हिसार पुलिसदिनांक: 01 नवंबर 2025 *हिसार पुलिस ने मंगाली आकलन निवासी मदन लाल के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा — तीन आ_रो_प...
01/11/2025

हिसार पुलिस
दिनांक: 01 नवंबर 2025

*हिसार पुलिस ने मंगाली आकलन निवासी मदन लाल के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा — तीन आ_रो_पी गि_रफ्ता_र।*

*एक और म_र्ड_र की वा_रदा_त का_बुली।*

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशानुसार गंभीर अपराधों के मा_मलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिसार सीआईए टीम ने पुलिस उप-अधीक्षक श्री कमलजीत के नेतृत्व में मंगाली आकलन निवासी मदन लाल की ब्लाइंड म_र्डर वा_रदात को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ आरो_पियों ने एक और म_र्डर की वा_रदात कबूली है। पुलिस ने इस मा_मले में तीन आ_रोपियों को गि_रफ्तार किया है, जिनकी पहचान रेखा निवासी मंगाली, मनदीप निवासी मेहंदा, तथा प्रवेश निवासी मेहंदा के रूप में हुई है।

सीआईए प्रभारी उप-निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आपसी विवाद के चलते मदन लाल की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत रेखा ने मदन लाल के अपने घर आने की सूचना मनदीप और प्रवेश को दी। इसके बाद दोनों आ_रोपी कार में सवार होकर वहां पहुंचे और मदन लाल की स्कूटी को टक्कर मा_र दी। स्कूटी से गिर_ने के बाद दोनों ने लोहे के पाइप से मदन लाल के सिर में वा_र कर गं_भीर रूप से घा_यल कर दिया और मौके से फ_रार हो गए।

जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है, प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में अंतिम वर्ष का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का कार्य करती है। तीनों ने योजनानुसार मदन लाल की ह_त्या की।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन्होंने रेखा के पति सुरजीत की भी कुछ दिन पहले गला दबा कर ह_त्या की थी। तीनों आ_रोपियों को गि_रफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। आ_रोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमां_ड पर लिया जाएगा ताकि वार_/दात में प्रयुक्त वाहन, ह_थि_यार और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की जा सके।

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2025 को मंगाली आकलन निवासी मदन लाल पुट्टी रोड पर गं_भीर चो_टों के साथ बेसुध अवस्था में पाया गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृ_त घो_षित कर दिया था। मृ_तक के पुत्र जयचंद निवासी मंगाली आकलन की शिकायत पर थाना आजाद नगर में ह_त्या का मा_मला दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीन आ_रो_पियों को गि_रफ्_तार किया है।

01/11/2025

लड़का हो चाहे लड़की रूल सबके लिए बराबर धड़ाधड़ क_टे चालान

01/11/2025

तारा फोर्ड में पहुंचे लोगों ने खोली प्रोग्राम की पो_ल,, लुगाईयां ने तो चाले ही पाङ दिए।।

01/11/2025

समझदार चो_र,, लाखों के समान और कैश चो_री करके cctv से बचने के लिए DVR की जगह उखाड़ ले गए Wifi का आउटर,, पूरी घ_टना की फुटेज आई सामने,, पहचान बताने वाले को 50 हजार का न_कद ई_नाम!!

31/10/2025

हिसार के कैमरी गांव में नि_कले ना_ग देवता
#वीडियो

31/10/2025

बरवाला से MLA चुनाव में हा_र के बाद गा_यब हुई, संजना सातरोड, एक बार फिर आई मीडिया के सा_मने !!! क्या है मा_मला?? अब क्या बड़ा करने का किया ऐ_लान!!!

Address


125001

Telephone

+919350112249

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana ki Pehli Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana ki Pehli Khabar:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share