Jagruk Haryana

Jagruk Haryana जननायक जनता पार्टी

18/03/2025

वक़्त बता सकता है आपके पास कितनी दौलत है लेकिन दौलत नहीं बता सकती कि आपके पास कितना वक्त है, इसलिए मन से अमीर रहिए, धन का क्या, आता जाता रहता है..

18/03/2025

मर्द की सिर्फ पैदा होने की खुशी मनाई जाती है बाकी उसकी तमाम ज़िंदगी औरत की खिदमत में गुजर जाती है। फिर चाहे वो मां का ख्याल रखना हो, बहन का दहेज जुगाड़ करना हो, बीवी के खर्चे या फिर बेटी की परवरिश ।

17/03/2025

नमक रोटी खा लेना लेकिन अपनों के सामने कभी हाथ मत फैलाना क्युकी जितना वो देंगे नहीं उतना दूसरो को बतायेंगे

17/03/2025

एक बाप ने अपने जिगर का टुकड़ा दे दिया :::::: नादान लोग संदूक खोलकर देखते है कि लड़की अपने बाप के घर से क्या लाई है।आज हकीकत के साथ सामना हुआ पहले सिर्फ फिल्मों में देखा था।लड़के का बाप सरेआम लड़की वालो से धन मांगता है और कहता है कि मेरी औकात के अनुसार कम धन दिया है।साथ ही सुझाव भी दे रहा है ये धन तो तुम्हारी लड़की के ही जाना था। मानो जो पहले दिया नगद में उसने लड़की के नाम की F D करा दी हो।औकात लड़की वालो की और साथ वालो की पूछ रहा है कि तुम्हारी क्या औकात है।खुद लड़की वालो से धन लेने के लिए भिखारियों की तरह गिड़गिड़ा रहा है। ऐसे लोग शिक्षा के नाम पर कलंक है।आप बताओ क्या ये सही है।

17/03/2025

1 लीटर भैंस के दूध से 50 से 60 ग्राम घी निकलता है ।

1 किलो घी के लिए 18 से 20 लीटर भैंस के दूध की जरूरत पड़ती है ।

1 लीटर भैंस के दूध की कीमत 60 से 70 रुपए लगाए तो
20×70 = 1400 या 20×60 =1200

बाजार में आपको 1 किलो घी 500 से ₹700 के बीच में मिल जाएगा चाहे कितना भी बढ़िया ब्रांड क्यों ना हो।

अतः खाने पीने के मामले में ब्रांड का चक्कर छोड़ो सीधा किसान से नाता जोड़ो अगर शुद्ध खाना है ।

17/03/2025

कभी पड़ोसी भी घर का हिस्सा हुआ करते थे, आज एक ही घर में न जाने कितने पड़ोसी हैं।

17/03/2025

पाकिस्तान में
ट्रेन के बाद अब बस की बारी BLA ने सैनिको से भरी बस को उड़ाया 90 सैनिकों की मोत
ॐ शान्ति ॐ

16/03/2025

एक मंदिर में बहुत ही सुंदर बात लिखी थी अगर आपका मन गंदा है तो मंदिर में जरूर आएं क्योंकि बच्चे कीचड़ में गिरने के बाद अपने माँ बाप के पास ही जाते हैं

16/03/2025

ईमानदारी का इनाम

गाँव में एक छोटा लड़का रोहित रहता था। वह बहुत गरीब था, लेकिन ईमानदार और मेहनती था। एक दिन उसे रास्ते में एक पर्स मिला, जिसमें बहुत सारे पैसे थे। रोहित सोचने लगा, "अगर मैं ये पैसे रख लूँ, तो मेरी गरीबी दूर हो सकती है, लेकिन यह सही नहीं होगा।"

उसने पर्स के अंदर देखा तो उसमें एक पहचान पत्र था। वह तुरंत उस पते पर गया और मालिक को पर्स लौटा दिया। वह आदमी बहुत खुश हुआ और रोहित की ईमानदारी देखकर उसे इनाम में कुछ पैसे और पढ़ाई के लिए मदद देने का वादा किया।

रोहित की ईमानदारी ने न सिर्फ उसका भविष्य उज्ज्वल किया, बल्कि पूरे गाँव के लोगों को सच्चाई और ईमानदारी की सीख भी दी।

16/03/2025

महंगे जूते अक्सर वही खरीदते हैं, जिनके भाग्य में चलना बहुत कम लिखा होता है।

16/03/2025

जेब भरी हो तो दुश्मन भी गलतियां माफ कर देते है !

16/03/2025

जरूरी नहीं कि आप सिर्फ इंजीनियर, डॉक्टर या टीचर बने

आप ढीठ भी बन सकते हैं, मेरी तरह

16/03/2025

शादी में एक आदमी 5-6 गुलाब जामुन लिए सबको थोड़ा थोड़ा खाकर प्लेट में रख रहा था....

मैंने पूछा - भाई, मीठे नहीं हैं क्या..

आदमी - नहीं नहीं, अब ये गुलाब जामुन लुढ़क कर अचार, चटनी में नहीं घुसेंगे.. ^^

बाद में पता चला कि वो इंजीनियर था..

16/03/2025

हरियाणा के हिसार में बिजली विभाग की टीम ने पकड़ा ₹10 का ऐसा जुगाड़, बिजली बिल को कर देता था 4 गुना कम

16/03/2025

सांसों का रुक जाना ही मरना नहीं है। हर वो व्यक्ति मरा हुआ है, जो सही को सही और गलत को गलत नहीं बोल सकता...

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagruk Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share