Manjeet Bhiwani

Manjeet Bhiwani चीज़ अच्छी है या बुरी यह देखने वाले की ?

* ऐसा मुख्यमंत्री न 1947 के बाद  हुआ है न होगा, सबको चुनौती है आज तक जितने मुख्यमंत्री हुए हैं और जितने वर्तमान समय में ...
27/12/2024

* ऐसा मुख्यमंत्री न 1947 के बाद हुआ है न होगा, सबको चुनौती है आज तक जितने मुख्यमंत्री हुए हैं और जितने वर्तमान समय में हैं उनको भी अपना संक्षिप्त परिचय देना चाहिएl
बहुत से लोग सोचते हैं कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भगवा पोशाक पहनते हैं*
*इसलिए एक "सन्यासी" हैं,*
लेकिन उनके बारे में जो तथ्य सामने आए हैं वो ये हैं -अवश्य पढ़ें
●अजय मोहन बिष्ट (ओरिजिनल नाम) सन्यास के बाद
योगी आदित्यनाथ
आयु-50 वर्ष
जन्म स्थान- पंचूर गाँव,गढ़वाल, उत्तराखंड
●एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक अंक (100%)
●योगी जी गणित के छात्र हैं, जिन्होंने बीएससी गणित स्वर्ण पदक के साथ उत्तीर्ण किया है।।
●भारतीय सेना की सबसे पुरानी गोरखा रेजीमेंट के आध्यात्मिक गुरु हैं। * नेपाल में योगी समर्थक का विशाल समूह है जो योगी को गुरु के रूप में पूजते हैं।
●मार्शल आर्ट में अद्भुत उत्कृष्टता। चार लोगों को एकसाथ हराने का रिकार्ड।
●उत्तर प्रदेश के जाने-माने तैराक। कई विशाल नदियां पार की।
●एक लेखा विशेषज्ञ जो कंप्यूटर को भी हरा देता है। प्रसिध्द गणितज्ञ शकुंतला देवी ने भी योगीजी की तारीफ की।
●रात में केवल चार घंटे की नींद। रोजाना सुबह 3:30 बजे उठ जाते हैं।
●योग, ध्यान गोशाला, आरती, पूजा प्रतिदिन की दिनचर्या है।
●दिन में दो बार ही खाते हैं..
पूर्णतः शाकाहारी। भोजन में शामिल रहता है कन्द, मूल, फल और देशी गाय का दूध।
●वह अब तक किसी भी कारण से कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए..
●योगी आदित्यनाथ एशिया के सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव प्रशिक्षकों में से एक हैं उन्हें वन्यजीवों से बहुत प्रेम है।।
●योगी का परिवार अभी भी उसी स्थिति में रहता है जैसा उनके सांसद या मुख्यमंत्री बनने के पहले रहता था।
●योगी सालों पहले सन्यास लेने के बाद सिर्फ एक बार घर गए हैं।
●योगी का सिर्फ एक बैंक अकाउंट है और कोई जमीन संपत्ति उनके नाम नहीं है और न ही उनका कोई खर्च है।
●अपने भोजन कपडे का खर्च वो स्वयं के वेतन से करते हैं और शेष पैसा राहत कोष में जमा कर देते हैं।
*ये है योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल..*
* योगी जी के सोने वाले कमरे मे कोई AC या रूम कूलर नही है केवल एक सीलिंग फैन है
* योगी जी एक लकडी के तख्त पर एक कम्बल उसके उपर चादर बिछाकर सोते है no Dunlop cushion & pillow
भारत में एक सच्चे लीडर की प्रोफाइल ऐसी ही होनी चाहिए।
ऐसे संत ही भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आगे भेज दीजिए
*जय श्रीराम* *जय गुरू गोरखनाथ* # CM Yogi Adityanath

ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति #प्रयागराज  #कुंभमेला  #कुंभ
27/12/2024

ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति
#प्रयागराज #कुंभमेला #कुंभ

श्री गणेशाय नमः गजानन भगवान की जयरिद्धि सिद्धि के दाता की जय
25/12/2024

श्री गणेशाय नमः
गजानन भगवान की जय
रिद्धि सिद्धि के दाता की जय

*नई शिक्षा नीति को मिली,**केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।*========================भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सर...
24/12/2024

*नई शिक्षा नीति को मिली,*
*केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।*
========================
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई ।
कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:
Five Years Fundamental
1. Nursery @ 4 Years
2. Jr KG @ 5 Years
3. Sr KG @ 6 Years
4. Std 1st @ 7 Years
5. Std 2nd @ 8 Years
Three Years Preparatory
6. Std 3rd @ 9 Years
7. Std 4th @10 Years
8. Std 5th @11 Years
Three Years Middle
9. Std 6th @ 12 Years
10.Std 7th @ 13 Years
11.Std 8th @ 14 Years
Four Years Secondary
12.Std 9th @ 15 Years
13.Std SSC @ 16 Years
14.Std FYJC @ 17Years
15.STD SYJC @18 Years

खास बातें :
#केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
★MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
■10वीं बोर्ड खत्‍म.
◆अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
●पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.
★ 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।
■वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।
◆3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में MA कर सकेंगे.
●MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.
★स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है.
■हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.
●सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्री
भारत सरकार

जय श्री राम जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव
24/12/2024

जय श्री राम
जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव

ॐ नमः शिवायॐ नमः शिवायहर हर महादेवजय शिवशक्ति
23/12/2024

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव
जय शिवशक्ति

🌹 *जय गणेश मंगल करण।। हे विघ्न् विनाशक नमो नमः।।* 🌹 *भगवान शिव भोलेनाथ जी और मां महागौरी* आपको और आपके परिवार को सुख शां...
22/12/2024

🌹 *जय गणेश मंगल करण।। हे विघ्न् विनाशक नमो नमः।।* 🌹
*भगवान शिव भोलेनाथ जी और मां महागौरी* आपको और आपके परिवार को सुख शांति, समृद्धि, वैभव और ख्याति प्रदान करें आपकी जिंदगी के हर लम्हे में शहद के जैसी मिठास हो आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।🕉️

ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमःॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
21/12/2024

ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

ॐ शनिश्चराय नमः ॐ हनुमते नमः
20/12/2024

ॐ शनिश्चराय नमः
ॐ हनुमते नमः

संभाल कर रखे जय सनातन जय सनातनीबड़ी मुश्किल से मिला है
19/12/2024

संभाल कर रखे जय सनातन जय सनातनी
बड़ी मुश्किल से मिला है

महाकुंभ की संपूर्ण जानकारी रेलवे स्टेशन कब बंद रहने वाले हैं कब-कब शाही स्नान है कितने रेलवे स्टेशन है रेलवे स्टेशनों पर...
15/12/2024

महाकुंभ की संपूर्ण जानकारी रेलवे स्टेशन कब बंद रहने वाले हैं कब-कब शाही स्नान है कितने रेलवे स्टेशन है रेलवे स्टेशनों पर क्या सुविधा रहने वाली है प्रयागराज में कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं

आप भी एक सनातनी है तो यह जानकारी एक एक सनातनी तक पहुंचनी चाहिए
5 लोगो को शेयर अवश्य करें ताकि इस महापर्व मैं लोगों को परेशानी कम से कम हो यह आप हम सब का दायित्व बनता है
ॐ नमो नारायण

28 यदि  आपके किसी भी जानकार को इनमे से कोई भी परेशानी है तो उसे यह शेयर अवश्य करें आयुर्वेद दवाओ से आप हमेशा के लिए इन ब...
14/12/2024

28 यदि आपके किसी भी जानकार को इनमे से कोई भी परेशानी है तो उसे यह शेयर अवश्य करें आयुर्वेद दवाओ से आप हमेशा के लिए इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते है एक बार अवश्य पधारे

Address

Hisar

Telephone

+8221837940

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manjeet Bhiwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share