Rajdhani Choupal

Rajdhani Choupal जनता की चौपाल, सच्चाई की आवाज़ —
राजधानी चौपाल | सच बोलने की हिम्मत

15/11/2025

Kirti बुटीक & सिलाई सेंटर — अब आपके शहर में लेडीज फैशन का परफेक्ट ठिकाना!
यहाँ मिलती हैं हर तरह की डिज़ाइनर सिलाई, ब्लाउज़ डिज़ाइन, पार्टी-वियर, लेहंगा, गाउन, फ्रॉक और रेडीमेड सूट मटेरियल की शानदार रेंज।

हमारा वादा:
✨ परफ़ेक्ट फिटिंग
✨ ट्रेंडिंग डिज़ाइन
✨ बेहतरीन कपड़ा
✨ समय पर डिलीवरी

📍 दुकान संख्या 7, संजीव भवन, नियर मार्केट, बारदाना मार्केट
👩‍💼 प्रो. सीमा देवी
📞 9992480291

एक बार आकर काम करवाइए… फर्क खुद महसूस होगा

प्रधान :-श्री जगदीश जी पटवारी🍫आज पंजाबी सभा के चुनाव पंजाबी धर्मशाला में (कमेटी संरक्षक)श्री विनोद जी ऐलावादी व कार्यकार...
10/11/2025

प्रधान :-
श्री जगदीश जी पटवारी

🍫आज पंजाबी सभा के चुनाव पंजाबी धर्मशाला में (कमेटी संरक्षक)
श्री विनोद जी ऐलावादी व कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य:--
श्री कृष्ण दत्त जी धमीजा
श्री प्रीतम जी आहूजा
श्री मुनीष जी ऐलावादी
श्री रमेश जी कत्याल
श्री नरेश जी ग्रोवर
श्री गजेंद्र जी कथरिया
के सान्धिय मे व पंजाबी समाज सभी गणमान्य सदस्यों के बीच में सब की सहमति से पूर्ण हुए।🍫

आज पंजाबी समाज ने एक नया उदाहरण पेश किया।
सभी आवेदन देने वाले सदस्यों ने सर्व सम्मति से कमेटी का फैसला माना ।

हम सभी सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद करते हैं ।

पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी की नई कमेटी इस प्रकार हैं ।

प्रधान :-
श्री जगदीश जी पटवारी
श्री राजन जी ग्रोवर

उप प्रधान :-
श्री गुलशन भयाना जी
श्री गौरव मेहता जी
श्री अप्पू छाबड़ा जी

प्रचार सचिव :-
श्री महेश विनोचा जी

सचिव :-
श्री अभिषेक कथुरिया जी
श्री पारस नागपाल जी

कोषाध्यक्ष :-
श्री नरेश ग्रोवर जी
श्री विराट ग्रोवर जी

🌿पंजाबी धर्मशाला का प्रधान श्री प्रीतम जी धमीजा को सर्व सहमति से बनाया गया।🌿

श्री रमेश मल्होत्रा
पारस मोगा
गोल्डी मनचंदा
को धर्मशाला का मेंबर बनाया गया।

🙏गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तीन नए मेंबर बनाए गए
श्री लवकेश ऐलावादी जी
श्री गगन गावडी जी
श्री राजकुमार दुआ जी🙏

🪷सभी को बहुत-बहुत बधाई 🪷

🙏🙏धन्यवाद🙏🙏

10/11/2025

दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुआ ज़ोरदार धमाका!
चारों तरफ मची अफरा-तफरी, लोगों में डर और दहशत का माहौल।
पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है।
क्या ये हादसा था या साजिश?
पूरा सच जानिए इस रिपोर्ट में 🔥

08/11/2025

घर की चौंतरी में बैठे लोगों को अचानक आवारा पशु ने मारी टक्कर 😱
घटना में कई लोग घायल हो गए, मौके पर मचा हड़कंप!
गांववालों ने किसी तरह घायल लोगों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
आवारा पशुओं का बढ़ता आतंक अब लोगों की जान पर बन आया है।

👉 प्रशासन कब लेगा इस पर सख्त कदम?
आपके इलाके में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं? कमेंट में बताएं।

#हरियाणा_खबर #आवारा_पशु #हरियाणा_समाचार

07/11/2025

सदर बाज़ार में खुलेआम चल रहा है पटरी रैकेट!
₹50,000 से ₹80,000 लेकर अवैध पटरी लगाई जा रही है,
और ₹1.5 लाख तक किराया वसूला जा रहा है दुकानों से!

ये बाज़ार अब गरीबों का नहीं रहा — हर कोई मोटा मुनाफ़ा कमा रहा है और जनता को चलने की जगह भी नहीं!

हमने सबको समझाया है, अब एक दिन में सुधार दिखेगा। 💪
जनता की आवाज़ बनकर मैदान में हैं।

👇 कमेंट करें —
क्या आपके शहर में भी ऐसा हो रहा है?

🏆 GMSSS के चमकते सितारे!नोतिद गुप्ता ने राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और जिले का नाम रो...
07/11/2025

🏆 GMSSS के चमकते सितारे!
नोतिद गुप्ता ने राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया! 🥇✨

🎯 सिर्फ स्केटिंग ही नहीं —
GMSSS के बच्चों ने क्रिकेट, गतका और वेट लिफ्टिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर दिखाया कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है। 💪🎽🏏

👏 राजधानी चोपाल परिवार की ओर से इन सभी होनहार खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएँ! 🙌
आओ, इन चैंपियंस की सफलता का जश्न मनाएँ! 🎉🔥

05/11/2025

हरियाणा में 25 लाख वोट गायब कैसे हुए?
सिर्फ एक गलती नहीं… ये है लोकतंत्र पर हमला!” 🚨
पूरा सच जानने के लिए देखें की ये रिपोर्ट 👇

#हरियाणा_चुनाव

04/11/2025

जब समाजवादी जोश चरम पर हो — तब मंच पर उतरते हैं चांद बाबू! 💃🔥
#समाजवादीपार्टी

04/11/2025

नरेंद्र मोदी और अमित शाह जानते हैं कि बिहार में चुनाव जीतना अब नामुमकिन है, इसलिए BJP फिर से वोट चोरी की साज़िश रच रही है।
मगर इस बार बिहार की जनता जाग चुकी है।

04/11/2025

अग्निवीर योजना से न देश को फायदा, न सेना को मजबूती, न नौजवानों को रोजगार।
फिर सवाल उठता है — यह योजना आखिर किसके लिए है?
जवाब साफ है — मोदी सरकार की नीतियाँ सिर्फ पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए काम कर रही हैं, युवाओं के भविष्य के लिए नहीं।

03/11/2025

हम पैदा हुए तो अंग्रेज भाग गया!” 😄

लालू यादव का बयान फिर से छा गया सोशल मीडिया पर 🔥

03/11/2025

बीकानेर के आयुष्मान अस्पताल और डॉ. बी.एल. स्वामी से पीड़ित परिवारों को आज भी इंसाफ नहीं मिला।

हम प्रशासन से तीन सख्त मांगें करते हैं 👇
1️⃣ पीड़ित परिवारों की सुनवाई और मुआवज़ा।
2️⃣ अस्पताल की मेडिकल लाइसेंस जांच।
3️⃣ डॉक्टर बी.एल. स्वामी के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई।

अब बीकानेर की जनता जाग चुकी है — “अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद होगी!” ✊

Address

Hisar

Opening Hours

Monday 12am - 12pm
Tuesday 12am - 12pm
Wednesday 12am - 12pm
Thursday 12am - 12pm
Friday 12am - 12pm
Saturday 12am - 12pm
Sunday 12am - 12pm

Telephone

+919306813001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajdhani Choupal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajdhani Choupal:

Share