Unique Haryana News

Unique Haryana News ALL TYPES OF LOCAL AND NATIONAL NEWS

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में किया रबी कृषि मेला का शुभारंभमेले में किसानों को नई तकनीकों, फसल विविधीकरण और प्...
21/09/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में किया रबी कृषि मेला का शुभारंभ
मेले में किसानों को नई तकनीकों, फसल विविधीकरण और प्राकृतिक संसाधनों के कुशल प्रबंधन की मिलेगी जानकारी
मुख्यमंत्री ने हर घर छाँव-हर घर फल योजना का भी किया शुभारंभ
नस्ल संरक्षण योजना के तहत 50 पशुपालकों को 40 हजार रुपये तक की अनुदान राशि के चैक किए वितरित
मुख्यमंत्री से पहले मैं एक किसान हूँ, मेरे लिए किसान हित सर्वोपरि : नायब सिंह सैनी
हिसार, 21 सितंबर।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों का आह्वान किया कि कृषि में विविधीकरण को अपनाएं तथा मोटे अनाज की पैदावार को प्राथमिकता दें। हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि औषधीय पौधों, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी, फूल एवं फल की खेती जैसे विकल्प अपनाकर किसान अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार इस दिशा में किसानों को हर संभव सुविधा और प्रोत्साहन उपलब्ध कराती रहेगी।
मुख्यमंत्री रविवार को हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रबी कृषि मेला का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने हर घर छाँव-हर घर फल योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रदेश के 22 जिलों के 110 गांवों में 55000 फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 6 व्यक्तियों को पौधे प्रदान किए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने देशी गायों के संरक्षण और विकास तथा मुर्राह विकास योजना के अंतर्गत 50 पुशपालकों को 40 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि के डमी चैक का भी वितरण किया। साथ ही, 75 महिला उद्यमियों को डेयरी स्थापना स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी कृषि उद्यमिता स्थल का उद्घाटन किया। इसके अलावा, कल्पना चावला महिला छात्रावास और देवी अहिल्या बाई होलकर महिला छात्रावास का भी उद्घाटन किया गया।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय पूरे देश के लिए गौरव का केंद्र है, जहां वैज्ञानिक लगातार कृषि विकास और किसानों की समस्याओं पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मेला किसानों और वैज्ञानिकों के बीच संवाद का महत्वपूर्ण मंच है, जिसमें नई तकनीकों, फसल विविधीकरण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की जानकारी मिलेगी, इससे लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा। आज सरकार, कृषि वैज्ञानिकों और किसानों को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि खेती का हर कदम प्रकृति के संतुलन के साथ आगे बढ़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि किसान ऐसी फसलों की पैदावार करें, जिसमें पानी की कम जरूरत होती है। ऐसी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना वर्ष 2020 में शुरू की है। इस योजना के तहत वैकल्पिक फसलें लेने या खेत खाली छोडऩे वाले किसानों को 8 हजार रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत 2 लाख 20 हजार एकड़ में धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोने पर किसानों को 157 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।
उन्होंने कहा कि पानी की बचत के लिए वर्षा जल संचयन, ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी माइक्रो इरिगेशन तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। माइक्रो इरीगेशन तकनीकों पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। किसानों को तालाब बनाने के लिए भी 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स के शोधित पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने की 27 योजनाएं तैयार की हैं। इनमें से 11 पूरी हो चुकी हैं। इनसे सिंचाई के लिए एक स्थायी जल स्रोत मिलेगा, नहरों पर दबाव कम होगा और भूजल का दोहन भी घटेगा।

मुख्यमंत्री से पहले मैं एक किसान हूँ, मेरे लिए किसान हित सर्वोपरि : मुख्यमंत्री
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे किसान के बेटे हैं, उन्होंने खेत-खलिहान में काम किया है। इसलिए किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं। मुख्यमंत्री से पहले वे एक किसान हैं और किसान हित उनके लिए सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित में हरियाणा में सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत हरियाणा के लगभग 20 लाख किसानों के खातों में 6 हजार 917 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। पिछले 10 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में एम.एस.पी. पर फसल खरीद के 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये डाले हैं।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजे व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम के रूप में 15,145 करोड़ रुपये की राशि दी है। जबकि पहले की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में किसानों की तरफ बेरुखी रवैया अपनाते हुए फसल खराबे के लिए केवल 1155 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2024 में सभी खरीफ फसलों के लिए हर किसान को 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 1,345 करोड़ रुपये का बोनस दिया है। ऐसा हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ-2025 में राज्य में अत्यधिक वर्षा हुई है। इससे राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आई है। सरकार ने प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान की जानकारी मांगी है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे विभिन्न फसलों के ऐसी किस्में विकसित करें, जो जलभराव को भी झेल सकें और सूखे की स्थिति में भी पैदावार दे सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान हित में नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया है। यहां उपस्थित बीज व कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे नकली बीज व कीटनाशकों की रोकथाम में प्रदेश सरकार का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत अब तक 29,864 किसानों को 135 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भावांतर के रूप में दी है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी किसानों को भी मौसम की अनिश्चितताओं के जोखिम से मुक्त किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में 21 फसलें शामिल की गई हैं।

हरियाणा खेती, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन में देश का अग्रणी राज्य : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसानों की मेहनत से ही देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है। इसी उद्देश्य से देशभर में कृषि पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेशभर के गांवों में जाकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, जैविक व प्राकृतिक खेती और बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के बारे में जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने धान खरीद 1 अक्तूबर की बजाय 22 सितम्बर से करने की घोषणा की है ताकि किसानों को समय पर उनकी उपज का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देशी गाय पर 35,000 रुपये तक की सब्सिडी और प्रति पशु 4,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ रासायनिक खेती के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे भूमि की उर्वरता और मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। यदि खेती की दिशा नहीं बदली गई तो एक अध्ययन के अनुसार 2040 तक कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा हर घर तक पहुँच सकता है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में कृषि पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि प्राकृतिक खेती और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा दिया जा सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा चारों प्रमुख कृषि क्षेत्रों — खेती, बागवानी, मत्स्य पालन और पशुपालन में देश में अग्रणी है। बिना समुद्र तट वाले 17 राज्यों में हरियाणा मत्स्य पालन में दूसरे स्थान पर है। राज्य की प्रसिद्ध मुर्रा और साहीवाल नस्ल विश्व स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। वहीं, गन्नौर में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी हरियाणा को वैश्विक बाजार से जोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस मेले में किसानों को बीज, उन्नत कृषि यंत्र, फसल सुरक्षा उपाय, सब्जी एवं बागवानी, नर्सरी और विभिन्न कृषि तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे प्राकृतिक खेती की ओर कदम बढ़ाएं ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित हो सके।

कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के एकीकृत विकास से किसानों की आय में होगी वृद्धि : राजा शेखर वुंडरू
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजा शेखर वुंडरू ने कहा कि यह आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि किसान कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित नवीनतम जानकारी और शोध से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया है कि किसान केवल परंपरागत खेती तक सीमित न रहकर पशुपालन, मत्स्य पालन और बागवानी को भी अपनाएं ताकि उनकी आय के स्रोत बढ़ सकें। आज के इस कृषि मेले में यही संदेश दिया जा रहा है कि एकीकृत दृष्टिकोण से ही किसान की आमदनी में वृद्धि हो सकती है।
उन्होंने कहा कि कृषि में उत्तम बीज की उपलब्धता और शोध कार्यों पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है। गेहूं, सरसों और अन्य फसलों के साथ-साथ बागवानी में भी उच्च गुणवत्ता वाले सब्जियों के बीज पर शोध हो रहा है और कई नई वैरायटी सामने आई हैं। इसी तरह पशुपालन में देशी नस्लों के संरक्षण और सुधार पर भी सरकार बल दे रही है ताकि रोग-प्रतिरोधक क्षमता वाली बेहतरीन नस्लें किसानों को उपलब्ध हो सकें। मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है। हाल ही में 22 बड़े तालाबों में मछली बीज (फिंगरलिंग्स) छोड़े गए हैं। इसके साथ ही उत्तम ब्रीड स्टॉक मछलियों की उपलब्धता के लिए अन्य राज्यों से भी नस्लें मंगाई गई हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, हकृवि के उपकुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, बागवानी विभाग से अर्जुन सैनी, नगराधीश हरिराम, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, महापौर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, सहित अनेक गणमान्य नेता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

आज के युवा कल भारतीय सेना का बनेंगे गौरव, देश का नाम करेंगे रोशन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीहिसार के आकाश में पहली बार ...
21/09/2025

आज के युवा कल भारतीय सेना का बनेंगे गौरव, देश का नाम करेंगे रोशन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हिसार के आकाश में पहली बार दिखा हवाई रोमांच का नज़ारा
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के जाबांजों ने एयर-शो में दिखाए हैरतअंगेज करतब
एयर शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
हिसार, 21 सितंबर।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एयर शो को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि आज के युवा कल भारतीय सेना के गौरव बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में सप्त शक्ति कमांड जीओसी डॉट डिवीजन और हिसार जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एयर शो के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने कई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया।
सशस्त्र बलों के अधिकारियों, जवानों और नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश के सुरक्षा कवच का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों की खरीद कर वायु सेना की ताकत बढ़ाई है। हमारे पायलट राफेल, सुखोई और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के माध्यम से दुश्मनों को हराने में सक्षम हैं। मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त किया कि हमारी वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत और पराक्रम का प्रदर्शन कर दुनिया में अपना परचम लहराया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयर शो ने अनुशासन, टीम वर्क और अटूट देशभक्ति का जीवंत संदेश दिया। सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के प्रत्येक करतब में उनके मोटो सदैव सर्वोत्तम यानी हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों का एयर शो में आना यह दर्शाता है कि नागरिकों के मन में भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40,000 रुपये मासिक की गई है। युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये किया गया है। साथ ही, हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है।
हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि यह पहला अवसर था जब हरियाणा में इस प्रकार का एयर शो आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देखने के लिए प्रोत्साहित करना है। सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने 150 किमी प्रति घंटे से 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी, विभिन्न फॉर्मेशन में एरोबेटिक प्रदर्शन किया और हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी को भी सलामी दी। एयर शो में बड़ी संख्या में हिसार व आसपास के जिलों के अलावा सेना छावनी के सैनिक, अधिकारी, उनके परिजन, आर्मी पब्लिक स्कूल और एनसीसी के स्काउट शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक विनोद भ्याना, सेना मेडल मेजर जनरल अमित तलवार, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, डॉट ऑन टाग्रेट डिवीजन के ग्रुप ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार, ब्रिगेडियर अमित प्रियव्रता, कर्नल सुधीर नौहवार, कर्नल समीर शर्मा, कर्नल जयंत, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, महापौर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

फोटो
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार में आयोजित सूर्यकिरण एयर शो- 2025 को देखते हुए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार में आयोजित सूर्यकिरण एयर शो- 2025 के दौरान उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार में आयोजित सूर्यकिरण एयर शो- 2025 के दौरान सूर्यकिरण के पायलटों को सम्मानित करते हुए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार में आयोजित सूर्यकिरण एयर शो- 2025 के दौरान स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार परिसर में पौधारोपण करते हुए। साथ में हैं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा, विधायक श्री रणधीर पनिहार, श्रीमती सावित्री जिंदल, श्री विनोद भ्याना व अन्य गणमान्य।

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*       *14- सितंबर - रविवार*          *!! हिंदी - दिवस!!*                       👇*======...
14/09/2025

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*14- सितंबर - रविवार*

*!! हिंदी - दिवस!!*

👇
*==============================*

*1* आज पीएम असम में, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होगा; मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की सौगात

*2* चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट बनाना, बदलना सिर्फ हमारा काम, SIR कराना विशेष अधिकार, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश देना हमारे काम में दखल

*3* भारत-EU के बीच FTA को लेकर 13वें-राउंड की बातचीत पूरी,कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा- फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के 60% चैप्टर्स कंपलीट

*4* ऑपरेशन सिंदूर के वक्त असीम मुनीर बंकर में छिपे थे, पूर्व भारतीय सेना अधिकारी बोले- PAK एयर डिफेंस हमारी एक मिसाइल भी नहीं रोक पाया

*5* सुप्रीम कोर्ट बोला-राजनीतिक दलों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग गंभीर मामला, ठोस कानून क्यों नहीं; चुनाव आयोग और केंद्र से 3 नवंबर तक जवाब मांगा

*6* PM व उनकी मां से जुड़े AI वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की FIR, BJP नेता की शिकायत पर लिया एक्शन

*7* भारत-PAK मैच देखने दुबई नहीं जाएंगे BCCI अफसर, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें; केजरीवाल की धमकी- मैच ना दिखाएं

*8* क्या पिच बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल, 13 साल में पाकिस्तान से सिर्फ 2 मैच हारा भारत, दोनों दुबई में; आज एशिया कप में भिड़ंत

*9* एशिया कप- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका की फिफ्टी, मिशारा के साथ 95 रन जोड़े; हसरंगा को 2 विकेट

*10* विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की बेटी का दबदबा देखा गया। फाइनल में पोलैंड की जूलिया को मात देकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले जैस्मिन ने सेमीफाइनल में वेनेजुएला की कैरोलिना अल्काला को 5-0 से परास्त किया था।

*11* 'ना हम युद्ध की साजिश रचते हैं और ना उसमें शामिल होते हैं', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली अपील पर चीन का जवाब

*12* लंदन में अचानक क्या हुआ? सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

*13* इस साल भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ला नीना के कारण चलेगी शीतलहर; मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया

*GST के दो स्लैब 5 और 18% को मिली मंजूरी,22 सितंबर से लागू होगा फैसला।*
04/09/2025

*GST के दो स्लैब 5 और 18% को मिली मंजूरी,22 सितंबर से लागू होगा फैसला।*

03/09/2025

हिसार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कल से अवकाश घोषित
उपायुक्त अनीश यादव ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर दिए निर्देश
एहतियातन स्कूलों में रहेगा अवकाश
जिला शिक्षा अधिकारी करवाएंगे निर्देशों की अनुपालना
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश की पालना के लिए कहा

25/07/2025

हिसार, 25 जुलाई।
जिला हिसार से 26 और 27 जुलाई को रोडवेज की बसों के माध्यम से भिवानी में सीईटी की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से भिवानी जिला प्रशासन ने विशेष अपील करते हुए कहा है कि जिला भिवानी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से 15 परीक्षा केंद्रों के कैंपस भिवानी से हांसी रूट पर पड़ते हैं। ऐसे में जिला हिसार से आने वाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर ही उतर जाएं, जिससे उनको भिवानी बस स्टैंड से वापिस परीक्षा केंद्र नहीं आना पड़ेगा। इससे उनके समय की बचत होगी।
हिसार की तरफ से जब भिवानी आते हैं तो जिला भिवानी में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रेमनगर, जी लिट्रा वैली स्कूल, केसीएम आर्मी सी.सै. स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सर्वपल्ली राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 13, भिवानी पब्लिक स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल और केएम एजूकेशन कॉलेज, आदर्श महिला महाविद्यालय, बाल भवन पब्लिक स्कूल , पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल, हलवासिया विद्या विहार परीक्षा केंद्र इसी रूट पर पड़ते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, भिवानी पब्लिक स्कूल और बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी राजीव गांधी महिला कॉलेज के पास, बाल भवन पब्लिक स्कूल और पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी महम गेट पर उतरेंगे और यहां से कुछ ही दूरी पर हलवासिया स्कूल में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी स्कूल के सामने उतर जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य सडक़ पर सहायता के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का रास्ता बताने में मदद करेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भिवानी शहर में बस स्टैंड से शटल बस सेवा भी शुरू की है, जो परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगी।

25/07/2025

सीईई के चयनित उम्मीदवारों को देना होगा अनुकूलनशीलता परीक्षण
हिसार, 25 जुलाई।
भर्ती निदेशक कर्नल अमैया सावंत ने बताया कि सेना भर्ती रैली जो कि भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा 01 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है। इसमें भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस बार सीईई के चयनित उम्मीदवारों को अनुकूलनशीलता परीक्षण (एडेप्टेबिलिटी टेस्ट) भी देना होगा। इसके लिए सभी उम्मीदवार अपना स्मार्ट फोन लेकर आएँगे, जिसमें डाटा पेक एक्टिव किया होगा और स्मार्ट फोन पूरी तरह से चार्ज किया होगा। यह टेस्ट स्मार्ट फ़ोन के बिना नहीं हो पायेगा और उम्मीदवार भर्ती की आगे की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे। स्मार्ट फोन अनुकूलनशीलता परीक्षण से पहले और परीक्षण बाद स्विच ऑफ करवा दिया जायेगा।

25/07/2025

सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण
हिसार के विभिन्न बस अड्ïडों से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी बसें
सिरसा व अन्य जिलों से हिसार परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए नई पुलिस लाईन से विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक चलाई जाएगी शटल बस सेवा
हिसार, 25 जुलाई।
जिला प्रशासन द्वारा सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्ïडों से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर के जिलों में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों को भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार दूसरे जिलों से हिसार आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी नई पुलिस लाइन से लाए जाएंगेे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके लिए 150 शटल बसों की सेवा 16 रूटों पर संचालित की जाएगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी।

हिसार में शटल बस सेवाओ का रूट इस प्रकार से रहेगा:
रूट नं 1 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से जेएन आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशीला भवन, एफसी कॉलेज फॉर वूमेन, श्री देवी भवन हाई स्कूल, एफसी कॉलेज रोड, दयानंद कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
इसी प्रकार से रूट नं. 2 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु गोरखनाथ गवर्नमेंट कॉलेज, राजगढ़ रोड, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नगर, ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15ए, कैंपस स्कूल, सीसीएसएचएयू के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 3 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर छाजूराम लॉ कॉलेज, राजगढ़ रोड, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा, विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजगढ़ रोड, वीपीओ गंगवा, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 4 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, गुरु नानक देव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अर्बन एस्टेट- II, होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्य नगर के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 5 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 6 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, बाईपास दिल्ली रोड, दर्शन अकैडमी, मिर्जापुर रोड, दिल्ली बाईपास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नजदीक मैयड़ गांव, दिल्ली रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 7 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल, पड़ाव चौक, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल, न्यू लहौरिया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 8 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू अनाज मंडी के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 9 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नजदीक डियर पार्क के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 10 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, तलवंडी राणा, एसआरएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तलवंडी राणा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 11 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर (छाजूराम) जाट कॉलेज, सेंट कबीर रेजिडेंट एण्ड डे स्कूल, सेक्टर 13, डाबड़ा रोड, गवर्नमेंट आईटीआई, डाबड़ा रोड, हिसार, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16-17, सेंट मैरी स्कूल, डाबड़ा रोड, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, डाबड़ा रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 12 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज, नलवा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 13 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से द रॉयल सैनिक विद्यापीठ, वीपीओ रावलवास खुर्द तथा महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 14 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आस्था इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गांव डोभी में छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 15 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल बगला रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 16 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री चैतन्य फ्यूचर पाथवेज ग्लोबल स्कूल, अग्रोहा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

21/07/2025

*हरियाणा में स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए रहेंगे बंद*

हरियाणा में सीईटी एग्जाम को देखते हुए दो दिन के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. यह छुट्टी 26 और 27 जुलाई को रहने वाली है. वहीं छात्रों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को फ्री में बस की सुविधा मिलेगी.

18/07/2025

हांसी में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी
हिसार, 18 जुलाई।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत हांसी पुलिस जिला क्षेत्र में 23 जुलाई तक लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेयास्त्र और अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले में पेट्रोल-डीजल की बोतल/कैन इत्यादि रखने तथा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर कोई जनसभा करने और पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक हांसी से प्राप्त पत्र के आधार पर जिलाधीश अनीश यादव ने यह आदेश जारी किए है, साथ ही कावड़ सेवा वाहनों पर ऊंची आवाज में डीजे/लाउडस्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। पुलिस अधीक्षक हांसी, नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा संबंधित थाना प्रभारी उक्त आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई हिसार, 18 जुलाई।अग्रणी जिला प्रब...
18/07/2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
हिसार, 18 जुलाई।
अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा है कि 10 रुपये का सिक्का चलन में है और कोई भी इसे लेने से मना नहीं कर सकता। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं जिनमें कुछ दुकानदार या व्यापारी विशेषकर 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं, ये सभी डिजाइन वैध हैं। रिजर्व बैंक अनुसार, वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं, ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है। फिर भी यदि लोगों को सिक्कों को लेकर कोई भ्रम है तो वह पास के किसी भी बैंक में जाकर उसे चेक करवा सकता है।

*  : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, कांप उठी धरती, 4.1 तीव्रता का भूकंप*
10/07/2025

* : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, कांप उठी धरती, 4.1 तीव्रता का भूकंप*

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unique Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Unique Haryana News:

Share