Unique Haryana News

Unique Haryana News ALL TYPES OF LOCAL AND NATIONAL NEWS

25/07/2025

हिसार, 25 जुलाई।
जिला हिसार से 26 और 27 जुलाई को रोडवेज की बसों के माध्यम से भिवानी में सीईटी की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से भिवानी जिला प्रशासन ने विशेष अपील करते हुए कहा है कि जिला भिवानी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से 15 परीक्षा केंद्रों के कैंपस भिवानी से हांसी रूट पर पड़ते हैं। ऐसे में जिला हिसार से आने वाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर ही उतर जाएं, जिससे उनको भिवानी बस स्टैंड से वापिस परीक्षा केंद्र नहीं आना पड़ेगा। इससे उनके समय की बचत होगी।
हिसार की तरफ से जब भिवानी आते हैं तो जिला भिवानी में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रेमनगर, जी लिट्रा वैली स्कूल, केसीएम आर्मी सी.सै. स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सर्वपल्ली राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 13, भिवानी पब्लिक स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल और केएम एजूकेशन कॉलेज, आदर्श महिला महाविद्यालय, बाल भवन पब्लिक स्कूल , पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल, हलवासिया विद्या विहार परीक्षा केंद्र इसी रूट पर पड़ते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, भिवानी पब्लिक स्कूल और बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी राजीव गांधी महिला कॉलेज के पास, बाल भवन पब्लिक स्कूल और पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी महम गेट पर उतरेंगे और यहां से कुछ ही दूरी पर हलवासिया स्कूल में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी स्कूल के सामने उतर जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य सडक़ पर सहायता के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का रास्ता बताने में मदद करेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भिवानी शहर में बस स्टैंड से शटल बस सेवा भी शुरू की है, जो परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगी।

25/07/2025

सीईई के चयनित उम्मीदवारों को देना होगा अनुकूलनशीलता परीक्षण
हिसार, 25 जुलाई।
भर्ती निदेशक कर्नल अमैया सावंत ने बताया कि सेना भर्ती रैली जो कि भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा 01 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है। इसमें भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस बार सीईई के चयनित उम्मीदवारों को अनुकूलनशीलता परीक्षण (एडेप्टेबिलिटी टेस्ट) भी देना होगा। इसके लिए सभी उम्मीदवार अपना स्मार्ट फोन लेकर आएँगे, जिसमें डाटा पेक एक्टिव किया होगा और स्मार्ट फोन पूरी तरह से चार्ज किया होगा। यह टेस्ट स्मार्ट फ़ोन के बिना नहीं हो पायेगा और उम्मीदवार भर्ती की आगे की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे। स्मार्ट फोन अनुकूलनशीलता परीक्षण से पहले और परीक्षण बाद स्विच ऑफ करवा दिया जायेगा।

25/07/2025

सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण
हिसार के विभिन्न बस अड्ïडों से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी बसें
सिरसा व अन्य जिलों से हिसार परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए नई पुलिस लाईन से विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक चलाई जाएगी शटल बस सेवा
हिसार, 25 जुलाई।
जिला प्रशासन द्वारा सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्ïडों से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर के जिलों में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों को भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार दूसरे जिलों से हिसार आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी नई पुलिस लाइन से लाए जाएंगेे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके लिए 150 शटल बसों की सेवा 16 रूटों पर संचालित की जाएगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी।

हिसार में शटल बस सेवाओ का रूट इस प्रकार से रहेगा:
रूट नं 1 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से जेएन आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशीला भवन, एफसी कॉलेज फॉर वूमेन, श्री देवी भवन हाई स्कूल, एफसी कॉलेज रोड, दयानंद कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
इसी प्रकार से रूट नं. 2 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु गोरखनाथ गवर्नमेंट कॉलेज, राजगढ़ रोड, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नगर, ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15ए, कैंपस स्कूल, सीसीएसएचएयू के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 3 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर छाजूराम लॉ कॉलेज, राजगढ़ रोड, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा, विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजगढ़ रोड, वीपीओ गंगवा, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 4 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, गुरु नानक देव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अर्बन एस्टेट- II, होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्य नगर के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 5 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 6 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, बाईपास दिल्ली रोड, दर्शन अकैडमी, मिर्जापुर रोड, दिल्ली बाईपास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नजदीक मैयड़ गांव, दिल्ली रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 7 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल, पड़ाव चौक, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल, न्यू लहौरिया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 8 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू अनाज मंडी के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 9 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नजदीक डियर पार्क के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 10 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, तलवंडी राणा, एसआरएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तलवंडी राणा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 11 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर (छाजूराम) जाट कॉलेज, सेंट कबीर रेजिडेंट एण्ड डे स्कूल, सेक्टर 13, डाबड़ा रोड, गवर्नमेंट आईटीआई, डाबड़ा रोड, हिसार, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16-17, सेंट मैरी स्कूल, डाबड़ा रोड, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, डाबड़ा रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 12 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज, नलवा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 13 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से द रॉयल सैनिक विद्यापीठ, वीपीओ रावलवास खुर्द तथा महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 14 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आस्था इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गांव डोभी में छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 15 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल बगला रोड के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 16 की शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री चैतन्य फ्यूचर पाथवेज ग्लोबल स्कूल, अग्रोहा के पास छोडेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।

21/07/2025

*हरियाणा में स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए रहेंगे बंद*

हरियाणा में सीईटी एग्जाम को देखते हुए दो दिन के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. यह छुट्टी 26 और 27 जुलाई को रहने वाली है. वहीं छात्रों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को फ्री में बस की सुविधा मिलेगी.

18/07/2025

हांसी में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी
हिसार, 18 जुलाई।
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत हांसी पुलिस जिला क्षेत्र में 23 जुलाई तक लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेयास्त्र और अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले में पेट्रोल-डीजल की बोतल/कैन इत्यादि रखने तथा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर कोई जनसभा करने और पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक हांसी से प्राप्त पत्र के आधार पर जिलाधीश अनीश यादव ने यह आदेश जारी किए है, साथ ही कावड़ सेवा वाहनों पर ऊंची आवाज में डीजे/लाउडस्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। पुलिस अधीक्षक हांसी, नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा संबंधित थाना प्रभारी उक्त आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई हिसार, 18 जुलाई।अग्रणी जिला प्रब...
18/07/2025

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
हिसार, 18 जुलाई।
अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा है कि 10 रुपये का सिक्का चलन में है और कोई भी इसे लेने से मना नहीं कर सकता। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं जिनमें कुछ दुकानदार या व्यापारी विशेषकर 10 रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं, ये सभी डिजाइन वैध हैं। रिजर्व बैंक अनुसार, वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं, ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है। फिर भी यदि लोगों को सिक्कों को लेकर कोई भ्रम है तो वह पास के किसी भी बैंक में जाकर उसे चेक करवा सकता है।

*  : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, कांप उठी धरती, 4.1 तीव्रता का भूकंप*
10/07/2025

* : दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, कांप उठी धरती, 4.1 तीव्रता का भूकंप*

01/07/2025

*दिल्ली में आज से उम्र पूरी कर चुके वाहनों के लिए ईंधन पर प्रतिबंध लागू, धरपकड़ के लिए 350 टीमें गठित*

01/07/2025

शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों तथा इमरजेंसी सेवाओं के मद्देनजर विश्वविद्यालय का रास्ता बंद करना गलत: विश्वविद्यालय प्रशासन

हिसार, 1 जुलाई
शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के सुचारू संचालन और मंगलवार से स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों के आवागमन के मद्देनजर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गेट नंबर 4 के रास्ते को खोलने की बात कही है। यह भी कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के रास्तों को बंद करना अमानवीय है। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से भी रास्ता खाली कराने का अनुरोध किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित दो स्कूल (कैंपस स्कूल और सरकारी स्कूल) ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 01 जुलाई को फिर से खुलने वाले हैं। गेट नंबर 4 के लगातार बंद रहने से बड़ी संख्या में स्कूल जाने वाले बच्चों की आवाजाही बाधित होगी। विश्वविद्यालय कर्मचारियों के कई बच्चे भी विभिन्न स्कूलों में जाते हैं और स्कूल बसें आमतौर पर स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने के लिए गेट नंबर 4 का उपयोग करती हैं। इस गेट के बंद होने से उन्हें भी परेशानी होगी। इसके अलावा, विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बुजुर्ग माता-पिता अक्सर चिकित्सा और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए गेट नंबर 4 से आवागमन करते है। गेट के बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि गेट नंबर 4 को पिछले कुछ दिनों से अवरुद्ध कर दिया गया है। यह स्थान विश्वविद्यालय और सरकार के खिलाफ अफवाहें, झूठी सूचना और अवैध अभियान फैलाने के लिए बहुत सारे असामाजिक तत्वों का केंद्र बन गया है। परिसर के छात्रावासों में राजनीतिक दलों, तथा कथित संगठनों और शरारती तत्वों का अनधिकृत प्रवेश देखा जा रहा है, जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इसलिए गेट नंबर 4 को खोलने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए और विश्वविद्यालय में रहने वालों को होने वाली कठिनाइयों से बचने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के अंदर और बाहर सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की जाए।

01/07/2025

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम! CM रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी; ये हो सकता है नया नाम

_मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक न्याय और आर्थिक दूरदर्शिता के प्रतीक हैं जिनका दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।_

01/07/2025

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 1.07.2025 @ सुबह 6.05 बजे जारी..अगले तीन घंटों में झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, सांपला, रोहतक, हांसी, नारनौंद, खरखोदा, सोनीपत, गन्नौर,महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, नरवाना, गुहला, टोहाना ब्लॉक में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित
फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, नूंह, होडल, हथीन,पलवल, फरीदाबाद, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, पटौदी, मातनहेल, बवानीखेड़ा, हिसार, फतेहाबाद,सोनीपत, समालखा, बापौली, घरौंदा, करनाल,इंद्री, नीलोखेड़ी, रादौर इसराना,रतिया, कलायत, थानेसर, शाहाबाद, बराड़ा , गुहला, जगाधरी, छचरौली, नारायणगढ़ ब्लाक में हवाओं व गरज चमक से साथ कहीं कहीं हल्की बारिश संभावित।

28/06/2025

*_1 जुलाई से देश में होंगे 10 बड़े बदलाव, पैन कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट, बंद होगी कई बैंकिंग सुविधा_*
नई दिल्ली: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियमों के साथ आती है. इस बार भी जुलाई की शुरुआत आम लोगों के लिए कई बदलाव लेकर आ रही है. रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजेक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं 1 जुलाई 2025 से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं.

तत्काल टिकट बुकिंग-सबसे पहले रेलवे टिकट बुकिंग की बात करें तो 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका बदल जाएगा. अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा. जब तक यात्री उस OTP को सिस्टम में दर्ज नहीं करेगा, तब तक टिकट को कन्फर्म नहीं माना जाएगा.

रेलवे ने बढ़ाया किराया-1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे से यात्रा करना महंगा होने जा रहा है. भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से अपने कुछ टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं. भारतीय रेलवे ने अब नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया बढ़ाकर 1 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है. वहीं, एसी क्लास में किराया 2 रुपये प्रति किलोमीटर होगा.

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए नए नियम-सरकारी और निजी बैंकों के कुछ नियम बदलने जा रहे हैं. इस संबंध में, ICICI बैंक ने कुछ लेनदेन पर लगाए जाने वाले शुल्कों के संबंध में अपने सेवा शुल्क में संशोधन किया है. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम और शर्तों में बदलाव किया है.

ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नए शुल्क-HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किए हैं. नए नियमों के अनुसार अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Dream11, MPL और Rummy Culture जैसे गेमिंग ऐप पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो HDFC बैंक 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा. इसी तरह अगर आप किसी थर्ड पार्टी वॉलेट (जैसे कि Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money) में एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो 1 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा.

यूटिलिटी बिल पर शुल्क-बैंक यूटिलिटी बिल के लिए भी शुल्क लगाने जा रहे हैं. यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस, आदि) के लिए प्रति माह 50,000 रुपये से अधिक के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड भुगतान पर 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. 15,000 रुपये से अधिक के फ्यूल लेनदेन पर भी 1 फीसदी शुल्क लागू होगा.

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए नए नियम-भारतीय रिजर्व बैंक 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू कर रहा है. नए नियमों के अनुसार, भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान को संशोधित करना होगा. इस आदेश का असर फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यू जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म पर पड़ेगा. 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान BBPS के जरिए किए जा सकेंगे. अभी तक सिर्फ आठ बैंकों ने ही BBPS पर बिल भुगतान को एक्टिव किया है.

एटीएम ट्रांजैक्शन पर शुल्क-आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों से एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क लेगा. किसी दूसरे बैंक के एटीएम का तीन बार से ज्यादा इस्तेमाल करने पर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 23 रुपये और गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 8.5 रुपये का शुल्क लगेगा.

पैन कार्ड आवेदन के लिए अब आधार अनिवार्य-अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आपको इसके लिए आवेदन करना है, तो अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा. सीबीडीटी ने कहा है कि 1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी.

पुराने डीजल वाहनों को फ्यूल नहीं मिलेगा-1 जुलाई 2025 से दिल्ली के पेट्रोल पंप 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं बेचेंगे. यह नया नियम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ओर से आया है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करना है.

जीएसटी रिटर्न दाखिल में बदलाव-जुलाई 2025 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के नियम बदल रहे हैं, जिसका असर करदाताओं के सभी वर्गों पर पड़ेगा. इन बदलावों के तहत जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में सटीकता और समयबद्धता की आवश्यकता है, ऐसा न करने पर करदाताओं को जीएसटी नोटिस और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unique Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Unique Haryana News:

Share