Haryana update

Haryana update हरियाणा की Breking खबरें 👊👊

अपडेट रहें हमारे साथ
(1)

'HAU का वाइस चांसलर RSS का आदमी है...उसके पास मुख्यमंत्री और मंत्रियों से भी ज्यादा पावर है...मंत्रियों व मुख्यमंत्री को...
30/06/2025

'HAU का वाइस चांसलर RSS का आदमी है...उसके पास मुख्यमंत्री और मंत्रियों से भी ज्यादा पावर है...मंत्रियों व मुख्यमंत्री को मालूम है कि वह दोषी है, मगर फिर भी ये लोग वाइस चांसलर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते'
अभय सिंह चौटाला, इनेलो सुप्रीमो

हरियाणा में बिजली टैरिफ बढ़ने को लेकर उर्जा मंत्री अनिल विज के बयान से इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला हैरान हैं...अभय चौ...
30/06/2025

हरियाणा में बिजली टैरिफ बढ़ने को लेकर उर्जा मंत्री अनिल विज के बयान से इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला हैरान हैं...अभय चौटाला ने कहा कि, अनिल विज कहते हैं कि कोई टैरिफ नहीं लगाई गई है, जबकि 4 गुना टैरिफ बढ़ाई गई है....अभय ने कहा कि, मैं हैरान हूं कि विज जैसा सीनियर मंत्री झूठ बोल रहा है, जो जनता दरबार लगाकर लोगों को न्याय दिलाते थे.....

30/06/2025

रोहतक (हरियाणा): रोहतक साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया, "एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज़ कराई थी कि किसी ने विदेश से उसका भतीजा मयंक बनकर उसे कॉल किया और उसके बैंक अकाउंट में पैसे भेजने की बात कही। इस तरह व्यक्ति से 1.5 लाख रुपए ठग लिए गए। मामले में मध्य प्रदेश से 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। इस गिरोह के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बैंक अकाउंट के खिलाफ 10 अन्य मामले भी सामने आए हैं।"

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 30 जून,2025 :मौसम पूर्वानुमान :-  मानसून टर्फ़ की...
30/06/2025

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
30 जून,2025 :
मौसम पूर्वानुमान :- मानसून टर्फ़ की उत्तरी सीमा श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ आने तथा राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं आने की संभावना से हरियाणा में 5 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना से 1 से 3 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बारिश होने की संभावना है परंतु 4 व 5 जुलाई को राज्य के उत्तरी जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। जिससे इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा वातावरण में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है ।
# # # # # # # # # #$$$ # # # #
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

बरवाला हलके के जुगलान गांव में दिग्विजय सिंह चौटाला।
30/06/2025

बरवाला हलके के जुगलान गांव में दिग्विजय सिंह चौटाला।

हिसार ब्रेकिंग ::अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को हिसार कोर्ट में किया पेश।देवेंद्र बुढ़िया को...
30/06/2025

हिसार ब्रेकिंग ::अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को हिसार कोर्ट में किया पेश।

देवेंद्र बुढ़िया को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

27/06/2025

Abhay singh chautala

27/06/2025

इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाभी के निधन पर कल उनके निवास स्थान पर पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि।

25/06/2025

भूपेंद्र हुड्डा सरकार में क्राइम दर ज्यादा, नायब सरकार में नियंत्रण...

बहादुरगढ़ में बोले कृष्ण पवार

25/06/2025

📢ब्रेकिंग न्यूज

अगले साल से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षाएं दो बार होंगी
फरवरी और मैं महीने में

25/06/2025

हरियाणा में 50 साल बाद BJP याद दिलाएगी इमरजेंसी

CM सैनी-केंद्रीय मंत्री खट्टर समेत 27 चेहरे फील्ड में उतारे,बंसीलाल परिवार से दूरी बनाई

Address

Hisar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share