Sanjhi Khabar

Sanjhi Khabar खबर एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 📱9802390009, पेज को फॉलो करें, शेयर करें 🙏

26/08/2025

I got over 18,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

25/08/2025

हमें भी गि,,र,फ्तार करो

25/08/2025

नाम स्पा सेंटर का / काम जिस्म फरोशी,मथुरा में / 15 युवतियों क़े साथ पकड़े गए 4 ग्राहक वीडियो हुई वायरल

25/08/2025

BSP का प्रदर्शन हिसार में सड़क हुई नीली

"एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस के पदभार संभालने के बाद अबतक 210 मुस्कानें और भरोसा लौटाया – फतेहाबाद पुलिस की एक बेमिसाल कहा...
25/08/2025

"एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस के पदभार संभालने के बाद अबतक 210 मुस्कानें और भरोसा लौटाया – फतेहाबाद पुलिस की एक बेमिसाल कहानी"*
फतेहाबाद, 25 अगस्त । कल्पना कीजिए कि एक सुबह उठते ही आपको पता चले कि आपका मोबाइल फोन — जिसमें आपके बच्चों की तस्वीरें, बैंकिंग डिटेल्स, जरूरी दस्तावेज़ और अनमोल यादें सहेजी हुई हैं गुम या चोरी हो गया है। उस एक पल में ऐसा लगता है, मानो ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा छिन गया हो।
लेकिन जब वही खोया हुआ फोन अचानक पुलिस द्वारा वापस लौटाया जाए, तो वह पल केवल खुशी का नहीं होता, बल्कि पुलिस पर फिर से भरोसा लौटने का भी होता है।
ऐसी ही 210 कहानियों को हकीकत में बदला है फतेहाबाद पुलिस ने, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के नेतृत्व में। कार्यभार संभालने के बाद से अब तक उनकी टीम ने 210 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाया है।
*यह सिर्फ मोबाइल वापसी की नहीं, बल्कि भरोसे की वापसी की कहानी है।*
*तकनीक और टीमवर्क की ताकत*
इस मुहिम में साइबर थाना और तकनीकी टीमों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। IMEI नंबर, लोकेशन ट्रेसिंग, कॉल डिटेल एनालिसिस जैसे तकनीकी टूल्स की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर अपराधियों तक पहुंच बनाई गई।
इन प्रयासों में न केवल संगठित चोर गिरोहों का भंडाफोड़ किया गया, बल्कि स्थानीय स्तर पर सक्रिय कई छोटे अपराधियों को भी कानून के शिकंजे में लाया गया।
*जनता के साथ भावनात्मक जुड़ाव*
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि "एक मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं होता, वह किसी की ज़िंदगी, यादों और पहचान का हिस्सा होता है। जब हम किसी को उसका खोया हुआ फोन लौटाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं, उसका विश्वास और आत्म-सम्मान भी लौटाते हैं।"
*जिम्मेदार नागरिक बनें – पुलिस की अपील*
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि आपका मोबाइल चोरी हुआ है या गुम हो गया है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत के साथ IMEI नंबर, फोन का मॉडल, रंग और आखिरी बार देखा गया स्थान अवश्य बताएं।
साथ ही, नागरिकों से यह भी अनुरोध है कि बिना वैध बिल या प्रमाणित स्रोत के मोबाइल फोन न खरीदें, क्योंकि ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि आप भी अप्रत्यक्ष रूप से अपराध का हिस्सा बन सकते हैं।
*पुलिस की प्राथमिकता – आपकी सुरक्षा और सेवा*
पुलिस की यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि इंसानियत, सेवा और ईमानदारी की जीत है। यह 210 मोबाइल फोन, पुलिस बल की दिन-रात की मेहनत और जनसेवा के प्रति निष्ठा का प्रमाण हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने आश्वस्त किया है कि इस प्रकार के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे, और टोहाना पुलिस आमजन के "सुरक्षा कवच" की भूमिका निभाती रहेगी।

24/08/2025

गांव दुबेटा में फुल बारिश

24/08/2025

एक बार अवश्य पधारें/ गांव हरिकोट कैमरी रोड़ हिसार

24/08/2025

गांव हरिकोट (हिसार) में फुल बारिश

24/08/2025
24/08/2025

All medical equipment and Central oxygen line installation in hospital contact 8168015284

हिसार पुलिस23.08.2025AC कम्प्रैशर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामदपुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के न...
23/08/2025

हिसार पुलिस
23.08.2025

AC कम्प्रैशर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार PLA चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए AC कम्प्रैशर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—

1. रवि पुत्र धर्मपाल, निवासी किसान कॉलोनी, आजाद नगर।

2. रवि उर्फ कैफ पुत्र राजकुमार, निवासी मनोहर कॉलोनी।

चौकी प्रभारी एएसआई अनूप सिंह ने बताया कि सेक्टर 16/17 हिसार निवासी राकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोहर कॉलोनी स्थित उसके एंटरप्राइजेज ऑफिस से AC कम्प्रैशर चोरी हो गया है। शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन, हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। जांच में सामने आया कि चोरी किए गए AC कम्प्रैशर को आरोपियों ने बेच दिया था। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले में आगे की जांच जारी है।

Address

Kamal Dubeta, Village/Dubeta/Dobeta, District-Hisar
Hisar
125005

Telephone

+919802390009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjhi Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjhi Khabar:

Share

Sahyog NGO

मित्र बन्धुओ #Sahyog_Charitable_Trust एक सामाजिक संगठन है । हम सभी युवाओं को एक जुट कर उन्हें जागरूक करना है महिला सशक्तिकरण ,एवम बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना ,राह से भटके हुए युवाओं को सही मार्ग पर लाना बेरोजगार युवाओं को समाज सेवा और देश सेवा में लगाना , स्वरोजगार की स्थापना करने में उनकी मदद करना : ऐसे ही अनेक सामाजिक कार्यों के लिए युवाओं को एक जुट किया जा रहा है रक्त दान शिविर , नेत्र दान शिविर, निशुल्क नेत्र चिकित्सा , स्वास्थय जागरूकता शिविर, आदि लगाना , वृक्षारोपण अभियान चलाना पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाना, युवाओं को उनके कर्ताव्यधिकारों के लिए जागरूक करना, गरीब असहाय पर हो रहे अन्याय अत्याचार का विरोध करना , देश में फ़ैली भ्रष्टाचार को उखाड़ फैकने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करना, सरकारी विभागों में दबी हुई योजनाओं को बाहर निकाल कर युवाओं और देश के विकास में उपयोग करना पात्र लोगों तक योजनाओं को पहुंचाना है इन सबको पूरा करने से पहले हमें #Sahyog_Charitable_Trust के साथ जुड़कर इस संस्था को मजबूत करना होगा . इस संस्था के Whatsapp No. 09802390009 पर सीधे हमसे संपर्क कर प्रदेश ,जिला,व् इकाई स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं . #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ जय हिंद...... जारीकर्ता :- #Sahyog_Charitable_Trust #President_Kamal_Singh