Sanjhi Khabar

Sanjhi Khabar खबर एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 📱9802390009, पेज को फॉलो करें 🙏

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एडवोकेट दीपक गुप्ता भाई जी 🎉🌺🎂🎈💕
30/07/2025

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एडवोकेट दीपक गुप्ता भाई जी 🎉🌺🎂🎈💕

JJP का युवा जोड़ो अभियान चल रहा फुल रफ्तार से, आमजन का मिल रहा सहयोग
30/07/2025

JJP का युवा जोड़ो अभियान चल रहा फुल रफ्तार से, आमजन का मिल रहा सहयोग

29/07/2025

मामला मृ*तक हनी का जो कि लापता था उसकी आज डे*ड बॉ*डी मिली है नहर में

*HTET-2025: फतेहाबाद पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा इंतजाम, हर स्तर पर निगरानी और सतर्कता**— परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी...
29/07/2025

*HTET-2025: फतेहाबाद पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा इंतजाम, हर स्तर पर निगरानी और सतर्कता*
*— परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी पुलिस टीमें, संदिग्ध गतिविधियों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर*
*— धारा 163 BNSS के तहत प्रतिबंध, होटल–धर्मशालाओं की निगरानी, ट्रैफिक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर सख्त पाबंदी*
*— कुल 492 पुलिस जवान रहेंगे तैनात*
फतेहाबाद, 29 जुलाई। जिले में 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने जा रही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET-2025) के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए फतेहाबाद पुलिस ने व्यापक और सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशन में एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
17 लोकेशन पर 21 परीक्षा केंद्रों है जिन पर तैनात किए गए बल में लगभग 492 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 11 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
*ड्यूटी पर तैनात बल में शामिल हैं:*
• 2 डीएसपी
• 4 निरीक्षक
• 20 उप निरीक्षक
• 40 सहायक उप निरीक्षक
• 46 हेड कांस्टेबल
• 124 कांस्टेबल
• 136 यातायात पुलिसकर्मी
इसके अतिरिक्त, 40 वाहनों के साथ 120 पुलिसकर्मी शहर में गश्त पर तैनात रहेंगे।
*परीक्षा कार्यक्रम*
• PGT: 30.07.2025 — 03:00 PM से 05:30 PM
• TGT: 31.07.2025 — 10:00 AM से 12:30 PM
• PRT: 31.07.2025 — 03:00 PM से 05:30 PM
*सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश*
• सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
• परीक्षा केंद्र की 500 मीटर परिधि में हथियारों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
• 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।
• कोचिंग सेंटर परीक्षा दिवस पर बंद रखे जाएंगे।
• परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के भीतर वाहन पार्किंग पूर्णतः वर्जित रहेगी।
• ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है।
*निगरानी और साइबर सतर्कता*
स्नैचिंग, चोरी, या डमी कैंडिडेट्स जैसे मामलों की रोकथाम के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है। साइबर सेल और तकनीकी निगरानी इकाई को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी सॉल्वर गैंग या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के दुरुपयोग को रोका जा सके।
*इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर पूर्ण प्रतिबंध*
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बेल्ट, गहने, पेन, पेंसिल, करेक्टिंग फ्लुइड, रबर आदि वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की सख्त चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
*होटलों और लॉज में सघन जांच अभियान*
स्थानीय होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस आदि में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने की अनुमति न दें।
*यातायात व्यवस्था*
परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। यातायात पुलिस को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
*एसपी की अपील*
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि "HTET-2025 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, धोखाधड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने, एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ लाने, तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है।

हिसार पुलिस29.07.2025*हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा - 2024 (HTET) को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने...
29/07/2025

हिसार पुलिस
29.07.2025

*हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा - 2024 (HTET) को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध।*

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 दिनाक 30.07.2025 को एक सत्र सांय 3 बजे से 05:30 तक और 31.07.2025 को दो सत्र में सुबह 10 बजे से 12:30 और सांय 3 बजे से 05:30 तक 56 परीक्षा केंद्रों (46 भवनों) पर होगी। हिसार पुलिस ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि 30 और 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 को शांतिपूर्वक और बिना किसी बाह्य हस्तक्षेप के करवाने और परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए हिसार पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए है। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में लगभग 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी और इनके साथ आने वाले सगे सम्बन्धी हिसार में आयेगे। जिस पर शहर को यातयात वयवस्था को सुचारू रूप ने चलाने के के लिए पुलिस उप अधीक्षक श्री तनुज शर्मा को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना प्रभारी बरवाला चुंगी, सिविल अस्पताल मोड़, बस स्टैंड हिसार, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चौक, रानी लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करेगे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन सड़क पर न खड़ा हो। सभी ऑटो चालक अपने ऑटो को एक लाइन में चलाए और बिना निर्धारित स्थान के ऑटो को कही भी सड़क पर न रोके। अगर कोई भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिलेगा तो उसे क्रेन द्वारा उठाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदय ने ऑटो यूनियन को निर्देश दिए है कि सभी ऑटो चालक अपने ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को ना बिठाए और ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि ट्रैफिक थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेगा कि अगर किसी कारणवश किसी मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो आवश्यकता अनुसार उसके द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा। परीक्षा के दौरान भारी और बड़े वाहन बायपास मार्ग का प्रयोग करे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि जिला हिसार में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (HTET) 30 और 31 जुलाई को कुल 46 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस कर्मचारी सहित 8 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। और इनके साथ ही अलग से परीक्षा केंद्र पर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षण अधिकारियों सहित सहायक पर्यवेक्षण अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो लगातार अपनी टीम सहित पेट्रोलिंग पर रहेंगे और सभी थाना प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टेबलेट, इयरफोन, हिड्डन कैमरे, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कोई भी ज्वैलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल, किताब आदि सब के ले जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी है। परीक्षा केंद्र में नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकानें, स्टेशनरी शॉप और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी और क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन के उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी की चैकिंग के बाद उसे अंदर जाने दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि परीक्षा आरंभ होने के बाद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ निरीक्षक, क्लर्क, हेल्पर, चपरासी को भी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वे भी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही बाहर आ पाएंगे। परीक्षा को सूचारू रूप से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी., जैम्मर, बायोमैट्रिक, विडियोग्राफी, फिस्किंग करवाने की व्यवस्था की गई है, जिनके प्रतिनिधि भी प्रत्येक केन्द्र पर उपस्थित रहेगे। उन प्रतिनिधियों को बोर्ड कार्यालय/वैण्डर द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षा भवन में अनुमति मिलेगी। और वे भी परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर नहीं जा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि बस स्टैंड हिसार पर भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बस स्टैंड चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए है। महोदय ने आमजन से अपील की है कि हिसार में परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की सहायता करे। अपने वाहनों को सड़क पर पार्क न करे। परीक्षा के लिए आने वाले आगंतुक अपने वाहनों के परीक्षा केंद्र से 500 मीटर दूर बनाई गई पार्किंग में खड़ा करे।

29/07/2025

#जाखल पुलिस ने मारपीट मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद*
#फतेहाबाद, 29 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना जाखल पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे बकाया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र सोहन सिंह, निवासी गांव चांदपुरा, जाखल के रूप में हुई है।
थाना जाखल प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बबली सिंह पुत्र जरनैल सिंह, निवासी चांदपुरा की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह खेत से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ व्यक्तियों ने उसे रोककर मारपीट की थी।
इस मामले में एक अन्य आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब अनुसंधान के दौरान फरार चल रहे दूसरे आरोपी गुरप्रीत सिंह को भी काबू कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान हेतु कार्रवाई प्रचलित है।

*सीआईए रतिया कम एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट फतेहाबाद द्वारा मोटरसाइकिल चोर को चोरीशुदा वाहन सहित किया गया काबू**-टोहाना की अ...
29/07/2025

*सीआईए रतिया कम एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट फतेहाबाद द्वारा मोटरसाइकिल चोर को चोरीशुदा वाहन सहित किया गया काबू*
*-टोहाना की अनाज मंडी से चोरी हुई थी मोटरसाइकिल*
टोहाना, 29 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत सीआईए रतिया कम एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट, फतेहाबाद की टीम ने वाहन चोरी की रोकथाम के लिए की जा रही विशेष कार्रवाई के तहत एक मोटरसाइकिल चोर को चोरीशुदा वाहन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जग्गा उर्फ जग्गी पुत्र दर्शन सिंह निवासी रुपावाली, हाल निवास बस अड्डा टिब्बी भूना, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।
सीआईए रतिया कम एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने दिनांक 30 मई 2025 को टोहाना शहर की नई अनाज मंडी से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इस संबंध में शिकायतकर्ता संदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी नई अनाज मंडी, टोहाना की शिकायत पर थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 202, दिनांक 31.05.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सीआईए रतिया की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

28/07/2025

दिनांक 28.07.2025

*ट्रैफिक पुलिस हांसी ने ड्रिंक एंड ड्राइव मोटरसाइकिल का किया 33000/- रुपए का चालान कर जब्त किया*

पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस हांसी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर ड्रिंक एंड ड्राइव मोटरसाइकिल का 33000/- का चालान कर इंपाउंड किया गया।

ट्रैफिक इंचार्ज सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान तोशाम चौक हांसी पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कागजात जांच के लिए रोका गया। जिसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसने हेलमेट भी नहीं पहना था और उसके पास कागजात भी नहीं थे।ट्रैफिक पुलिस ने इस उल्लंघन के आधार पर बाइक का ड्रिंक एंड ड्राइव का 33000/- रुपए का चालान कर इंपाउंड किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।

आजाद नगर हिसार में खुली ग्राम दुकान यहां पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित शुद्ध एवं देसी उत्पाद तैयार किए जाएं...
28/07/2025

आजाद नगर हिसार में खुली ग्राम दुकान यहां पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित शुद्ध एवं देसी उत्पाद तैयार किए जाएंगे और बेचे जाएंगे कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने किया उदघाटन

28/07/2025

यह देखो हालत सड़क की

नलवा विधायक रणधीर सिंह पनिहार की मौजूदगी में गांव मंगाली में चल रहा धरना हुआ समाप्त✅
27/07/2025

नलवा विधायक रणधीर सिंह पनिहार की मौजूदगी में गांव मंगाली में चल रहा धरना हुआ समाप्त✅

27/07/2025

दिनांक 27.07.2025

ट्रैफिक पुलिस हांसी ने आयशर गाड़ी ड्राइवर का ड्रिंक ड्राइव का 20 हजार रुपए का चालान कर किया इंपाउंड

पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस हांसी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर आयशर गाड़ी ड्राइवर का ड्रिंक ड्राइव का 20 हजार रुपए का चालान कर इंपाउंड किया गया।

हांसी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमीर ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान तोशाम चौक हांसी के नजदीक एक आयशर गाड़ी को कागजात जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि उसने शराब पी रखी है ट्रैफिक पुलिस ने इस उल्लंघन के आधार पर कुल 20 हजार रुपए का चालान कर इंपाउंड किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।

Address

Kamal Dubeta, Village/Dubeta/Dobeta, District-Hisar
Hisar
125005

Telephone

+919802390009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjhi Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjhi Khabar:

Share

Sahyog NGO

मित्र बन्धुओ #Sahyog_Charitable_Trust एक सामाजिक संगठन है । हम सभी युवाओं को एक जुट कर उन्हें जागरूक करना है महिला सशक्तिकरण ,एवम बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना ,राह से भटके हुए युवाओं को सही मार्ग पर लाना बेरोजगार युवाओं को समाज सेवा और देश सेवा में लगाना , स्वरोजगार की स्थापना करने में उनकी मदद करना : ऐसे ही अनेक सामाजिक कार्यों के लिए युवाओं को एक जुट किया जा रहा है रक्त दान शिविर , नेत्र दान शिविर, निशुल्क नेत्र चिकित्सा , स्वास्थय जागरूकता शिविर, आदि लगाना , वृक्षारोपण अभियान चलाना पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाना, युवाओं को उनके कर्ताव्यधिकारों के लिए जागरूक करना, गरीब असहाय पर हो रहे अन्याय अत्याचार का विरोध करना , देश में फ़ैली भ्रष्टाचार को उखाड़ फैकने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करना, सरकारी विभागों में दबी हुई योजनाओं को बाहर निकाल कर युवाओं और देश के विकास में उपयोग करना पात्र लोगों तक योजनाओं को पहुंचाना है इन सबको पूरा करने से पहले हमें #Sahyog_Charitable_Trust के साथ जुड़कर इस संस्था को मजबूत करना होगा . इस संस्था के Whatsapp No. 09802390009 पर सीधे हमसे संपर्क कर प्रदेश ,जिला,व् इकाई स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं . #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ जय हिंद...... जारीकर्ता :- #Sahyog_Charitable_Trust #President_Kamal_Singh