कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा

  • Home
  • India
  • Hisar
  • कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा

कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा धर्मशाला एवंम समुदायिक कैन्दर् , गगंवा ( हिसार ) .. Pradhan -मुकनाराम धतरवाल .
9315485673

कुम्हार महासभ गंगवा द्वारा निर्मित आधुनिक कुम्हार धर्मशाला गंगवा का
कार्य पूर्ण हो चूका है। यह जानकारी देते हुए कुम्हार महासभा गंगवा के
प्रधान व् कष्ट निवारण समिति (कांग्रेस) के सदस्य मुकना राम गंगवा ने
पुरे समाज को बधाई दी।
इस धर्मशाला का शिलान्यास 25 नवम्बर, 2012 को सांसद राज्य सभा रणबीर सिंह
गंगवा व् विधायक रामनिवास घोडेला (चेयरमैन, हरियाणा पिछड़ा वर्ग और
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम) क

े कर कमलों द्वारा कुम्हार
महासभा के प्रधान व् जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य (कांग्रेस) मुकना
राम गंगवा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गंगवा की
सरपंच सुरती देवी मौजूद थी।
आधुनिक धर्मशाला में आकर्षण का केंद्र सेंट्रल हाल का निर्माण पूर्ण हो
चूका है। इस धर्मशाला को बदलते समय को देखते हुए नई तकनीक का प्रयोग करके
बनाया गया है।
2500 व्यक्तियों की क्षमता वाले 80 फ़िट लम्बे और 30 फ़िट चौड़े हाल को
बनाने से पहले ही नीव में कंक्रीट और सरिया के बेड तैयार किया गया था।
उसी बेड के ऊपर भव्य हॉल का निर्माण हुआ है। ताकि रिक्टर स्केल पर 6.9 की
तीव्रता से आये भूकंप को भी यह धर्मशाला आसानी से सह जाए और आने वाली
पीढियां इसे बनाने वालों को याद करके गर्व महसूस कर सके ।
शिलान्यास के समय विनय कुमार लादुना (पूर्व प्रधान कुम्हार
धर्मशाला,हिसार), चुन्नी लाल(पूर्व सरपंच), सोहन लाल धतरवाल, चन्द्राराम
गुरी, विष्णुदत्त, प्रताप बरवाला , मंगल माल, अध्यक्ष मुन्ना, सुभाष,
लीलूराम गेदर, वकील लाल बहादुर खोवाल, मनोहर लाल टाक, इश्वर मालवाल,
भूपेंद्र गंगवा,वीरेंद्र बागोरिया ,नेतराम, ओम आर्यनगर, महेंद्र वकील,
राजबीर मंगलाव , ओमप्रकाश टाक,रामजीलाल मोहर सिंह पंघाल, मान सिंह पाठक,
राकेश पंघाल, सुभाष(कल्लू),साधू जालप सहित समाज के हजारों लोग मौजूद थे ।
मंच संचालन डॉ. राजेश (वेटरनरी ऑफिसर) व् इंजिनियर संदीप गंगवा ने किया
था । गंगवा की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गाँव की वेबसाइट
www.gangwa.epanchayat.in देखे।

18/03/2021
*@*@*@न्याय मांगे जनता@*@*@* पुलिस पर लगाया शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय लड़की के परिजनो पर ही झूठे मुकदमे दर्ज करने...
05/09/2020

*@*@*@न्याय मांगे जनता@*@*@*
पुलिस पर लगाया शिकायत पर कार्यवाही करने की बजाय लड़की के परिजनो पर ही झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप
गांव गंगवा के ग्रामीणों ने बैठक कर जताया रोष, लड़की के परिजनों पर दर्ज किए गए मुकदमें को वापस लेने व एसएचओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर मामला दर्ज करने की उठाई मांग
हिसार। गांव गंगवा के ग्रामीणों की एक बैठक आज गांव में हुई। बैठक में आजाद नगर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए। बैठक में ग्रामीणों ने लड़की के परिजनों पर दर्ज किए गए मुकदमें को वापस लेने व एसएचओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तथा लड़की की मूल शिकायत पर कानूनी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो बड़ी बैठक बुला आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों गांव गंगवा के कुम्हार समाज के ग्रामीण लड़की की हैक फ़ेसबुक आईडी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, पुलिस पर आरोप लगाए कि खुद शिकायतकर्ता लड़की पक्ष को लगातार 3 दिन तक सुबह से शाम तक थाने मे बुलाकर बैठाए रखा गया। पुलिस द्वारा फ़रियादी लड़की पक्ष को ही बार-बार झूठे आश्वासन देकर शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय अनदेखी करना और लगातार तीन दिन तक चक्कर कटवाए गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस का अनदेखी पूर्ण रवैया देखकर गंगवा के ग्रामीण जब कुम्हार समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ थाना आजाद नगर में पहुँचे तो थाना आजाद नगर पुलिस ने सोची समझी चाल के तहत बिना कार्यवाही के आजाद नगर थाना की पुलिस की मिलिभगत से तैयार किए गए राजीनामे पर लड़की के परिजनो द्वारा हस्ताक्षर करने से मना करने पर गंगवा कुम्हार समाज की लड़की के परिजनो को ही 7 घंटे तक थाना आजाद नगर में पकड़ कर अन्दर बन्द कर दिया गया और खुद एसएचओ सहित 20-30 पुलिस कर्मियों द्वारा फ़रियादी लड़की पक्ष को ही कमरे में बन्द करके थर्ड डिग्री टॉर्चर करना और इंसानियत को तार-तार करते हुए उनके कपड़े फ़ाड़ कर बुरी तरह से पीटा गया और फिऱ कमरे मे मौजूद पुलिस कर्मियों के मोबाइल में वीडियो बनाने जैसी घिनौनी कार्य को अंजाम दिया गया।
ग्रामीणों कहा कि क्षेत्र में अपराध पिछले 6 महीनों में काबू से बाहर रहा है। लड़की के परिजनो पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जिस तरह से पुलिस थाना आजाद नगर एसएचओ ने जल्दी की उसी तरह से यदि ऐसी तेजी वो लोगों को न्याय देने में दिखाते तो क्षेत्र में यह हालात नहीं होते। उन्होंने कहा कि इस मामले में खुद एसएचओ द्वारा बार-बार राजीनामे पर हस्ताक्षर की बात पर बल देना इस बात का संकेत है कि आजाद नगर थाना पुलिस के ऊपर कुछ बड़े ताकतवर लोगों का हाथ है, जो अपने आप को कानून से भी उपर समझते है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवान खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में प्रमुख साजिशकर्ता एसएचओ को सस्पैंड करके लाइन हाजिर करने की बजाय केवल सुनील कुमार नामक पुलिस कर्मी को बदला गया है। उसे भी लाइन हाजिर करने की बजाय दूसरे थाने में लगाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं, ताकि आजाद नगर थाना पुलिस की गलत कार्यप्रणाली के खिलाफ लोग आवाज बुलंद ना करें। ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि पुलिस जल्द से जल्द लड़की के परिजनो पर दर्ज झूठे मुकदमो को हटा कर, दोषी आजाद नगर पुलिस एसएचओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर लाइन हाजिर करना व लड़की की मूल शिकायत पर कार्यवाही को अमल में नहीं लाई गई और 10 दिन के अंदर आजाद नगर थाना पुलिस अपनी गलती को स्वीकारते हुए कोई कार्यवाही नहीं करती है तो समाज के प्रमुख लोगों की बैठक बुलाकर न्याय मांगने के लिए आगे की आंदोलन रूप रेखा तैयार की जाएगी।

आप जिओ हजार साल, साल के दिन हो पचास हजारभाजपा जिला महामंत्री श्री सुजीत कुमार जी को जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक शुभकामना...
01/07/2018

आप जिओ हजार साल, साल के दिन हो पचास हजार
भाजपा जिला महामंत्री श्री सुजीत कुमार जी को जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ

कुम्हार सभा ग्राम गंगवा

 # #स्नेह भरा निमंत्रण # #बंधुवर, गांव गंगवा मे गुरु दक्ष जयंती के शुभावसर पर सम्मान समारोह में हरियाणा सरकार मे जनस्वास...
26/06/2018

# #स्नेह भरा निमंत्रण # #
बंधुवर,
गांव गंगवा मे गुरु दक्ष जयंती के शुभावसर पर सम्मान समारोह में हरियाणा सरकार मे जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल जी मुख्यातिथी होंगे, हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता जी अतिविशिष्ट अतिथि, हरियाणा माटी कलां बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन कर्ण सिंह जी रानोलिया व भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार जी विशिष्ट अतिथि होंगे, आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस अवसर पर पहुंचकर सामाजिक एकता के संकल्प यज्ञ में आहुति दें।

💥💥कार्यक्रम💥💥
शुक्रवार, 29 जून, 2018
अतिथि स्वागत - दोपहर 12 बजे
प्रसाद ग्रहण - दोपहर 1 बजे

🔥🔥कार्यक्रम स्थल🔥🔥
कुम्हार धर्मशाला
नजदीक वाटर वर्क्स, राजगढ रोड़, गाँव गंगवा, जिला हिसार

नोट:
समाज में नई पहल की शुरुआत करते हुए स्नेह पूर्ण निमंत्रण सिर्फ़ ई-कार्डस् के माध्यम से दिया जा रहा है।
क्योंकि कार्ड छपवाने के लिये कागज की आवश्यकता होती है और कागज पेड़ों से बनता है। पेड़ लगा नहीं सकते तो बचा तो सकते हैं।
अतः 'पेड़ बचाओ - देश बचाओ', अभियान देश हित में है।
यह बातें सुनने में तो अच्छी लगती हैं मगर हमने गुरु दक्ष जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह जैसे शुभ कार्यक्रम से ही अभियान की शुरुआत करना मुनासिब समझा।
आपकी उपस्थिति कुम्हार समाज के लिए सौभाग्य पूर्ण होगी।
धन्यवाद

निवेदक
प्रधान मुकनाराम धत्तरवाल,
समस्त सदस्यगण, कुम्हार सभा ग्राम गंगवा
9315485673

आप मित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित है।
24/06/2018

आप मित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित है।

सभी राजनैतिक दल लोकसभा से पंचायत तक हर स्तर के चुनाव में समाज को दे टिकट : कुम्हार सभा राणोलियां की चैयरमेन नियुक्ति पर ...
19/06/2018

सभी राजनैतिक दल लोकसभा से पंचायत तक हर स्तर के चुनाव में समाज को दे टिकट : कुम्हार सभा

राणोलियां की चैयरमेन नियुक्ति पर कुम्हार धर्मशाला गंगवा में सभा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, बाँटे लड्डू

हर राजनैतिक दल लोकसभा से पंचायत तक हर स्तर के चुनाव मे कुम्हार समाज को हिस्सेदारी दे, आगामी चुनावो में यह मांग हर राजनैतिक दल से की जाएगी, जो राजनैतिक दल समाज की इन्ही मांगों को स्वीकार करेगा, कुम्हार समाज उसी का साथ देगा, यह बात कुम्हार सभा ग्राम गंगवा के प्रधान मुकनाराम धत्तरवाल ने कही, इसके लिए एक विशेष बैठक कुम्हार धर्मशाला गंगवा के सेन्ट्रल हॉल मे हुई,

इस अवसर पर भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप गंगवा भी विशेष रूप से मौजूद रहे,
आदमपुर से भाजपा की सीट पर प्रत्यासी व प्रदेश भाजपा मे सचिव पद पर रहे कर्ण सिंह रानोलिया को हरियाणा माटी कलां बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त करने पर कुम्हार समाज मे खुशी का माहौल है, चैयरमेन नियुक्त करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता और जिला महामंत्री सुजीत कुमार का आभार जताया है। कुम्हार सभा ग्राम गंगवा के प्रधान मुकनाराम धत्तरवाल ने कहा कि कुम्हार समाज के बेटे को हरियाणा माटी कलां बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त करके जो सराहनीय निर्णय लिया गया है उसके लिए समाज हमेशा मुख्यमंत्री का रिणी रहेगा।

इस अवसर पर नम्बरदार मनोहर लाल टाक, सुभाष धतरवाल, सुल्तान गेदर, आशा राम पन्घाल, इंद्र गेदर, बगडावत माल, नूर सिंह गेदर, सुरेंद्र मंगलाव, गोपी माल, पूर्व पंच राजकुमार, हेतराम, हजारी माल, मून्दर माहर, शुभम शेट्रींग से कल्लू, राजेन्द्र धत्तरवाल, जयपाल, औम प्रकाश धतरवाल, रामधन, झंडू, शेर सिंह आदी मौजूद रहे

आज कुम्हार धर्मशाला के एक और ब्लॉक का लेंटर डल रहा है
20/04/2018

आज कुम्हार धर्मशाला के एक और ब्लॉक का लेंटर डल रहा है

Address

N. H./65
Hisar
125004

Telephone

9468158973

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुम्हार सभा ग्राम गंगवा, जिला हिसार, हरियाणा:

Videos

Share