19/06/2018
सभी राजनैतिक दल लोकसभा से पंचायत तक हर स्तर के चुनाव में समाज को दे टिकट : कुम्हार सभा
राणोलियां की चैयरमेन नियुक्ति पर कुम्हार धर्मशाला गंगवा में सभा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, बाँटे लड्डू
हर राजनैतिक दल लोकसभा से पंचायत तक हर स्तर के चुनाव मे कुम्हार समाज को हिस्सेदारी दे, आगामी चुनावो में यह मांग हर राजनैतिक दल से की जाएगी, जो राजनैतिक दल समाज की इन्ही मांगों को स्वीकार करेगा, कुम्हार समाज उसी का साथ देगा, यह बात कुम्हार सभा ग्राम गंगवा के प्रधान मुकनाराम धत्तरवाल ने कही, इसके लिए एक विशेष बैठक कुम्हार धर्मशाला गंगवा के सेन्ट्रल हॉल मे हुई,
इस अवसर पर भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप गंगवा भी विशेष रूप से मौजूद रहे,
आदमपुर से भाजपा की सीट पर प्रत्यासी व प्रदेश भाजपा मे सचिव पद पर रहे कर्ण सिंह रानोलिया को हरियाणा माटी कलां बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त करने पर कुम्हार समाज मे खुशी का माहौल है, चैयरमेन नियुक्त करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता और जिला महामंत्री सुजीत कुमार का आभार जताया है। कुम्हार सभा ग्राम गंगवा के प्रधान मुकनाराम धत्तरवाल ने कहा कि कुम्हार समाज के बेटे को हरियाणा माटी कलां बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त करके जो सराहनीय निर्णय लिया गया है उसके लिए समाज हमेशा मुख्यमंत्री का रिणी रहेगा।
इस अवसर पर नम्बरदार मनोहर लाल टाक, सुभाष धतरवाल, सुल्तान गेदर, आशा राम पन्घाल, इंद्र गेदर, बगडावत माल, नूर सिंह गेदर, सुरेंद्र मंगलाव, गोपी माल, पूर्व पंच राजकुमार, हेतराम, हजारी माल, मून्दर माहर, शुभम शेट्रींग से कल्लू, राजेन्द्र धत्तरवाल, जयपाल, औम प्रकाश धतरवाल, रामधन, झंडू, शेर सिंह आदी मौजूद रहे