राजनीति का अखाड़ा

राजनीति का अखाड़ा राजनीति सम्भावनाओं का खेल है ।

25/09/2025

सम्मान दिवस समारोह रोहतक से लाइव

🌹🙏 ताऊ देवीलाल जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🙏🌹भारत रत्न, किसानों के मसीहा, गरीबों-दबे-कुचलों की आवाज़ताऊ देवीलाल जी की जयंती प...
25/09/2025

🌹🙏 ताऊ देवीलाल जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🙏🌹

भारत रत्न, किसानों के मसीहा, गरीबों-दबे-कुचलों की आवाज़
ताऊ देवीलाल जी की जयंती पर हम सब उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

👉 उनका संपूर्ण जीवन समाज की सेवा, किसानों के हक और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित रहा।
👉 "किसान-नौजवान का नेता" बनकर ताऊ जी ने हमेशा न्याय और समानता की लड़ाई लड़ी।

🌾💪 आइए, उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज में समानता और किसानों की उन्नति के लिए प्रयासरत रहें।

✨ जय किसान – जय ताऊ ✨

#ताऊ_देवीलाल #जयंती #किसानों_के_मसीहा #भारतरत्न

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ...
24/09/2025

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के पूर्व चीफ स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ ​​पार्थ सारथी पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। 17 छात्राओं ने उन पर गंदी भाषा का इस्तेमाल करने, अश्लील संदेश भेजने और जबरन छूने का आरोप लगाया है। साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंतकुंज नॉर्थ थाने में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ कई छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं।

🔴 रोहतक बड़ा मामला 🔴👉 रोहतक के सांपला में रहने वाले एक व्यक्ति नेपूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डाऔर रोह...
24/09/2025

🔴 रोहतक बड़ा मामला 🔴

👉 रोहतक के सांपला में रहने वाले एक व्यक्ति ने
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा
और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा
की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए ❗

📌 पोस्टर पर लिखा गया –
"जनता अपने जनप्रतिनिधियों को ढूँढ रही है,
क्योंकि वे लंबे समय से जनता की पहुँच से बाहर हैं।"

📰 इस घटना से इलाके की राजनीति में हलचल मच गई है।

✍️ आप क्या सोचते हैं❓
क्या जनता अपने नेताओं से नाराज़ है या ये सिर्फ़ राजनीति का खेल है❓

#रोहतक #हरियाणान्यूज़ #भूपेंद्रहुड्डा #दीपेंद्रहुड्डा

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला – गुटखा और पान मसाला पर 1 साल का प्रतिबंध👉 हरियाणा में अब गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू, ...
19/09/2025

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला – गुटखा और पान मसाला पर 1 साल का प्रतिबंध

👉 हरियाणा में अब गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू, खारा आदि का निर्माण, भंडारण, बिक्री और वितरण पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
👉 यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और पूरे प्रदेश में लागू रहेगा।
👉 प्रतिबंध एक साल तक रहेगा।

⚖️ कानूनी आधार:
यह आदेश Food Safety & Standards Act, 2006 के तहत जारी किया गया है।

💰 जुर्माना व सज़ा:

नियम तोड़ने पर ₹25,000 से लेकर ₹1 लाख तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

बार-बार उल्लंघन करने वालों पर कैद की सज़ा (6 महीने से 3 साल तक) भी हो सकती है।

खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस, सिविल सर्जन और जिला प्रशासन सख़्ती से कार्रवाई करेंगे।

👉 देश में जल्द लागू होंगे तीन नए कानून – गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा से करेंगे ऐलान।📰 मुख्य बातें:छोटे अपराधों की सज़ा मे...
17/09/2025

👉 देश में जल्द लागू होंगे तीन नए कानून – गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा से करेंगे ऐलान।

📰 मुख्य बातें:

छोटे अपराधों की सज़ा में सामुदायिक सेवा का प्रावधान।

आतंकवादी कृत्य को भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ अपराध माना जाएगा।

3 साल तक की सज़ा वाले मामलों का निपटारा 60 दिनों के अंदर होगा।

पहली बार अपराध करने वाले को सुधार का मौका, जेल से सीधे रिहाई मिलेगी।

अब कोई भी नागरिक ऑनलाइन जीरो FIR कहीं से भी दर्ज करा सकेगा।

पीड़ित का बयान ऑडियो/वीडियो में दर्ज किया जाएगा।

📍 अमित शाह हरियाणा में करेंगे नए कानूनों का ऐलान और प्रदर्शनी का शुभारंभ।

✅ Breaking News Update – हरियाणा प्रशासनिक फेरबदलहरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2 IAS अधिकारियों की जिम्मेदा...
16/09/2025

✅ Breaking News Update – हरियाणा प्रशासनिक फेरबदल

हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2 IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियां बढ़ाई हैं। अब इन अफसरों को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।

🔹 फूल चंद मीणा (IAS 2004 बैच)
👉 वर्तमान में मानव संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव
👉 अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

🔹 रेनु सोगान (IAS 2011 बैच)
👉 वर्तमान में गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव
👉 अब उन्हें CPGRAMS की नोडल अधिकारी का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

📌 यह आदेश 13 सितंबर 2025 को जारी किए गए और तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

🇮🇳 भारत को बड़ा झटका 🇮🇳वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से भारतीय पहलवान अमन सहरावत को बाहर कर दिया गया है।नियमों के उल्लंघन की...
15/09/2025

🇮🇳 भारत को बड़ा झटका 🇮🇳

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से भारतीय पहलवान अमन सहरावत को बाहर कर दिया गया है।
नियमों के उल्लंघन की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई किया गया है।

👉 अमन 57 किलो वर्ग में मुकाबले के लिए उतरने वाले थे,
लेकिन वज़न जांच के दौरान उनका वजन 1.7 किलो ज्यादा पाया गया।
नियमों के मुताबिक तय सीमा से बाहर होने पर खिलाड़ी को तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

इस घटना से भारत की मेडल उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।

"🔴 बड़ी खबर:हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा –अंबाला छावनी में कुछ लोग समांतर भाजपा चला रहे हैं,और उन्हें ऊपर से ...
12/09/2025

"🔴 बड़ी खबर:
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा –
अंबाला छावनी में कुछ लोग समांतर भाजपा चला रहे हैं,
और उन्हें ऊपर से आशीर्वाद प्राप्त है।

👉 सवाल ये है कि
अगर पार्टी के भीतर ही पार्टी बनने लगे,
तो जनता किस पर भरोसा करे?
#

🌾✨ किसानों के लिए बेहद जरूरी सूचना! ✨🌾📅 15 सितंबर से खाद वितरण प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होगी।✅ पूरे साल में किसान...
12/09/2025

🌾✨ किसानों के लिए बेहद जरूरी सूचना! ✨🌾

📅 15 सितंबर से खाद वितरण प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होगी।

✅ पूरे साल में किसानों को मिलेगा:
👉 6 बोरी यूरिया
👉 2 बोरी डीएपी
(प्रति एकड़ के हिसाब से)

⚠️ ध्यान दें!
➡️ जिन किसानों का "मेरी फसल मेरा ब्यौरा" पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन्हें खाद नहीं मिलेगी।
👉 समय रहते रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं।

📲 यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी किसान भाइयों तक जरूर पहुंचाएं।

🚜🌾 "किसान का अधिकार – सही समय पर खाद" 🌾🚜

📰 कैथल कोर्ट का सख्त कदम: गवाही से गैरहाज़िर रहने पर इंस्पेक्टर को एक घंटे हिरासत में भेजाकैथल की विशेष अदालत में वीरवार...
11/09/2025

📰 कैथल कोर्ट का सख्त कदम: गवाही से गैरहाज़िर रहने पर इंस्पेक्टर को एक घंटे हिरासत में भेजा

कैथल की विशेष अदालत में वीरवार को एक अनोखा मामला सामने आया। स्टेट ऑफ हरियाणा बनाम गौरव केस की सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार की बार-बार गैरहाज़िर रहने की वजह से अदालत ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें एक घंटे की हिरासत में रखने का आदेश दिया।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बक्शीखाना (कोर्ट परिसर में बंदियों के लिए बना कमरा) में रखा।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में नाराज़गी देखने को मिल रही है। कई पुलिस कर्मियों ने इसे अपमानजनक कदम बताया और कहा कि गवाहियों में देरी की वजहों को भी सुना जाना चाहिए

🇳🇵 नेपाल में 2 दिन की हिंसा के बाद हालात सामान्य होने लगे🔴 4 घंटे लंबी वर्चुअल मीटिंग के बाद प्रदर्शनकारी युवाओं ने चुना...
10/09/2025

🇳🇵 नेपाल में 2 दिन की हिंसा के बाद हालात सामान्य होने लगे
🔴 4 घंटे लंबी वर्चुअल मीटिंग के बाद प्रदर्शनकारी युवाओं ने चुना नया नेता
🔴 पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की करेंगी अब युवाओं का प्रतिनिधित्व
🔴 हामी नेपाल संस्थापक सुदन गुरुंग और काठमांडू मेयर को पीछे छोड़ युवाओं का भरोसा सुशीला कार्की पर
🔴 फैसला ऑनलाइन वोटिंग के जरिए हुआ

Address

Hisar
125001

Telephone

+918398039180

Website

https://sites.google.com/view/rajnitikaakhada

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजनीति का अखाड़ा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राजनीति का अखाड़ा:

Share