
11/07/2025
सीआईए फतेहाबाद ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया काबू
– कब्जे से 480 बोतल नाजायज शराब बरामद
हिसार, 11 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने फतेहाबाद क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान माखन सिंह पुत्र जुगराज सिंह, निवासी वार्ड नंबर 05, अशोक नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 480 बोतल नाजायज शराब और एक कार बरामद की गई है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक यादविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सिपाही दिनेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम अपराधियों की धरपकड़ हेतु गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को धागड़ क्षेत्र की ओर से आती एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर तेजी से मुड़ने का प्रयास करने लगी। हालांकि, सड़क पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण वह तुरंत मुड़ नहीं सकी।
संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को रोका, चालक से पूछताछ की और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 480 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर उसके खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम (Excise Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।