Savtantar Bharat News स्वतंत्र भारत न्यूज़

  • Home
  • India
  • Hisar
  • Savtantar Bharat News स्वतंत्र भारत न्यूज़

Savtantar Bharat News स्वतंत्र भारत न्यूज़ SAVTANTAR BHARAT NEWS Channel is a Channel which provides all the current news, Events and Events
(1)

सीआईए फतेहाबाद ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया काबू– कब्जे से 480 बोतल नाजायज शराब बरामदहिसार, 11 जुलाई।  पुलिस अधीक्...
11/07/2025

सीआईए फतेहाबाद ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया काबू
– कब्जे से 480 बोतल नाजायज शराब बरामद

हिसार, 11 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने फतेहाबाद क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान माखन सिंह पुत्र जुगराज सिंह, निवासी वार्ड नंबर 05, अशोक नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 480 बोतल नाजायज शराब और एक कार बरामद की गई है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक यादविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सिपाही दिनेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए टीम अपराधियों की धरपकड़ हेतु गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को धागड़ क्षेत्र की ओर से आती एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर तेजी से मुड़ने का प्रयास करने लगी। हालांकि, सड़क पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण वह तुरंत मुड़ नहीं सकी।
संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को रोका, चालक से पूछताछ की और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 480 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर उसके खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम (Excise Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

11/07/2025

बास बादशाहपुर प्रिंसिपल म*र्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार आरोपी पकड़े गये

एवीटी स्टाफ फतेहाबाद ने अवैध पिस्तौल सहित एक आरोपी को दबोचा हिसार, 11 जुलाई।  पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के...
11/07/2025

एवीटी स्टाफ फतेहाबाद ने अवैध पिस्तौल सहित एक आरोपी को दबोचा

हिसार, 11 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों के तहत अवैध हथियारों की तस्करी और उनके अवैध रख-रखाव के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवीटी स्टाफ फतेहाबाद को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत पुत्र जय भगवान, निवासी सैनी मोहल्ला, टोहाना के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
एवीटी प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई रामकिशन के नेतृत्व में पुलिस टीम भुना-टोहाना रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ हुडा सेक्टर बाईपास, फतेहाबाद के पास खड़ा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर अचानक मुड़कर तेज़ी से लौटने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम रजत बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल (315 बोर) बरामद हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर फतेहाबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

11/07/2025

बस स्टैंड पर बड़ी रेड,फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 😱🔴👇

टोहाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में हुई चोरी का मात्र 2 घंटे में किया पर्दाफाश,-एक आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा ...
11/07/2025

टोहाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में हुई चोरी का मात्र 2 घंटे में किया पर्दाफाश,
-एक आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा नकदी व सामान बरामद

हिसार, 11 जुलाइ। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत, डीएसपी टोहाना श्री उमेद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना टोहाना पुलिस ने एक घर में हुई चोरी की वारदात को महज 2 घंटे में सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी और अन्य कीमती सामान भी बरामद कर लिया गया है।
थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.07.2025 को सुंदर नगर, टोहाना निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सतपाल के घर से नकदी व अन्य सामान की चोरी की सूचना थाना टोहाना को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही एचसी मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण किया तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया। वैज्ञानिक तरीकों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महज 2 घंटे में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र बिट्टू, निवासी रतिया रोड, तिलक नगर, टोहाना के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹5,000 नकद एवं अन्य सामान बरामद किया है।
उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 245, दिनांक 10.07.2025, अंतर्गत धारा 305 व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

11/07/2025

हाँसी भाजपा संगठन, और हाँसी बीजेपी ऑफिस, भाजपा हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी से बातचीत

शहर फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तारआदतन अपराधी राजेश के खिल...
11/07/2025

शहर फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आदतन अपराधी राजेश के खिलाफ दर्ज हैं 11 संगीन आपराधिक मामले
दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश
हिसार,। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराध-मुक्ति अभियान के तहत थाना शहर फतेहाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश पुत्र रमेश कुमार एवं हरप्रीत कुमार उर्फ पीटू पुत्र सेवक राम, दोनों निवासी स्वामी नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस संबंध में 04 जुलाई 2025 को थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 255/2025, धारा 109(1), 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
*घटना का विवरण:*
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई की देर शाम, स्वामी नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, तलवारबाजी और जानलेवा फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं थीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पहले पक्ष से जुड़े तीन आरोपियों चरणजीत उर्फ रोहित पुत्र पूर्ण सिंह, विनोद कुमार पुत्र पूर्ण सिंह व जसबीर सिंह पुत्र जगीर सिंह (सभी निवासी स्वामी नगर, फतेहाबाद) को गिरफ्तार किया था।
जांच के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा की गई फायरिंग की पुष्टि होने पर, गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान राजेश और हरप्रीत उर्फ पीटू के रूप में की गई, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।
*राजेश के आपराधिक इतिहास की सूची:*
*राजेश पुत्र रमेश कुमार के खिलाफ अब तक निम्नलिखित 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं:*
1. अभियोग 429/2024 – धारा 115, 126, 3(5), 351(2), 61 बीएनएस – थाना शहर फतेहाबाद
2. अभियोग 133/2025 – धारा 115, 3(5), 324(8), 333, 351(2) बीएनएस – थाना शहर फतेहाबाद
3. अभियोग 137/2017 – धारा 323, 34, 341 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
4. अभियोग 511/2017 – धारा 323, 324, 34, 341, 506 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
5. अभियोग 143/2019 – धारा 324, 506, 34 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
6. अभियोग 344/2017 – धारा 148, 149, 323, 324, 341, 427, 452, 506 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
7. अभियोग 168/2018 – धारा 323, 324, 34, 341 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
8. अभियोग 521/2018 – आर्म्स एक्ट – थाना शहर फतेहाबाद
9. अभियोग 447/2018 – धारा 186, 332, 34, 353 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
10. अभियोग 359/2020 – धारा 120बी, 294, 323, 325, 341, 506 आईपीसी – थाना शहर फतेहाबाद
11. अभियोग 255/2025 – धारा 109(1), 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट – थाना शहर फतेहाबाद

11/07/2025

बारिश के बारे में क्या कहना है खरड़ गांव के लोगों का 😱🔴👇

एएनसी स्टाफ फतेहाबाद द्वारा हेरोइन तस्कर काबूहिसार,। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों क...
11/07/2025

एएनसी स्टाफ फतेहाबाद द्वारा हेरोइन तस्कर काबू
हिसार,। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी स्टाफ फतेहाबाद को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने काठ मंडी–बिघड़ रोड, फतेहाबाद से 05 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एएनसी स्टाफ फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम एएसआई कश्मीर सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इस दौरान भुना रोड, फतेहाबाद पर टीम को सूचना प्राप्त हुई कि धर्मपाल पुत्र हरचंद, निवासी वार्ड नं. 13, काठ मंडी बिघड़, अपनी परचून की दुकान में अवैध रूप से हेरोइन बेचने का कार्य करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया और उसकी तलाशी के दौरान 05 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

रतिया पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में एक और युवक को किया काबूहिसार, 1...
10/07/2025

रतिया पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में एक और युवक को किया काबू
हिसार, 10 जुलाई। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध-मुक्त अभियान के अंतर्गत थाना शहर रतिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए युवक की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र राजीव कुमार, निवासी वार्ड नं. 14, रतिया के रूप में हुई है। इससे पहले इसी मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही काबू किया जा चुका है।
थाना शहर रतिया प्रभारी उप-निरीक्षक रणजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी 2025 को सुरक्षा अधिकारी ईएसआई कमल सिंह गुप्ता ड्यूटी पर थे। लगभग चार बजे उन्हें सूचना मिली कि देवीलाल मार्केट, मंगला स्टोर के पास दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि लगभग आठ-दस युवक एवं एक युवती सड़क पर हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे आमजन का आवागमन बाधित हो रहा था।
सुरक्षा अधिकारी ने स्थिति का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उपद्रवियों ने उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने उनका गला पकड़ लिया, शर्ट फाड़ दी तथा अशोभनीय गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
सूचना मिलते ही थाना शहर रतिया से महिला व पुरुष पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर कुछ युवक मोटरसाइकिलों सहित फरार हो गए, जबकि एक युवक और एक युवती को मौके पर ही काबू किया गया। सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर थाना शहर रतिया में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीआईए फतेहाबाद ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चौथे आरोपी राजीव उर्फ मिठ्ठू को किया काबूआज अद...
10/07/2025

सीआईए फतेहाबाद ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चौथे आरोपी राजीव उर्फ मिठ्ठू को किया काबू
आज अदालत में किया जाएगा पेश
राजीव उर्फ मिठ्ठू, साहिल सोनी, भूषण नागपाल व अमित गिल्होत्रा अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार
हिसार, 10 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव उर्फ मिठ्ठू पुत्र पवन कुमार, निवासी शिव चौक, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसी मामले में साहिल सोनी पुत्र जय सिंह सोनी, भूषण नागपाल, और अमित गिल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में 11 जून 2025 को भट्ठा कॉलोनी निवासी महिला नीरू बाला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, महिला के पति मुकेश कुमार, जो फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास मनी ट्रांसफर की दुकान चलाते हैं, को आरोपी भूषण नागपाल, अमित गिल्होत्रा, राजन ग्रोवर और साहिल सोनी ने सट्टेबाजी की लत में फंसा दिया।
महिला ने बताया कि आरोपी युवक प्रतिदिन शाम को उसके पति की दुकान पर बैठकर शराब पीते थे और क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे। एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्होंने मुकेश को अत्यधिक शराब पिलाकर बड़ी रकम दांव पर लगाने के लिए उकसाया। आरोपियों ने अपनी मोबाइल सट्टा आईडी मुकेश को दी, जिसके माध्यम से उसने लगभग 15 लाख रुपये सट्टे में गंवा दिए और अब भारी कर्ज में डूब चुका है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी युवक अब लगातार पैसों की मांग कर रहे हैं, धमकियाँ दे रहे हैं और झगड़ा कर रहे हैं, जिससे पीड़ित मानसिक तनाव में है। 15 मई की शाम जब महिला घर पर नहीं थी, तो उसके पति ने आत्महत्या का प्रयास किया, परंतु समय रहते महिला ने उसे बचा लिया।

सीआईए टोहाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों की व्यावसायिक मात्रा की बड़ी खेप मामले में तीसरे असली सप्लायर को किया काब...
10/07/2025

सीआईए टोहाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली गोलियों की व्यावसायिक मात्रा की बड़ी खेप मामले में तीसरे असली सप्लायर को किया काबू

हिसार,। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के मार्गदर्शन में जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टोहाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने नशा तस्करी से जुड़े तीसरे असली सप्लायर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान दीपक उर्फ काला पुत्र रेशम, निवासी प्राइवेट लोको बस्ती, जींद के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीआईए टोहाना प्रभारी श्री अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 मई 2025 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भाखड़ा नहर पुल, गांव दमकौरा के निकट नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान राकेश उर्फ काला पुत्र ज्ञान चंद, निवासी वार्ड नंबर 12, मूनक (पंजाब) को मौके पर काबू किया गया। उसकी तलाशी के दौरान 1800 टैबलेट एलप्राजोलम (एक प्रतिबंधित नशीली दवा) बरामद की गईं, जिन्हें वह बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से बेचने की फिराक में था।
दौरान जांच, आरोपी राकेश की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने राजपाल उर्फ पाली को भी गिरफ्तार किया था। अब, आगे की कड़ी में पुलिस ने इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े तीसरे असली सप्लायर दीपक उर्फ काला को भी काबू कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा मामले की जांच गहराई से जारी है।

Address

54, Shree Balaji Market Kaimri Road, Near Blessing Banquet
Hisar
125001

Telephone

+919812900000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Savtantar Bharat News स्वतंत्र भारत न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share