07/10/2025
देश के हर तीर्थ स्थल पर अग्रोहा धाम के भवन का निर्माण किया जाएगा : डॉ. सुभाष चंद्र
-हिसार, 7 अक्टूबर अग्रोहा का विशाल
वार्षिक मेले में भारी संख्या से देश के कोने-कोने से भकों ने भाग लिया। प्रातः 5:00 बजे शक्ति सरोबर खान के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। सुबह 7:00 बजे मंदिरों में आरती के साथ छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद लगाया गया। मेले में सम्मेलन में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुभाष चन्द्रा ने मेले में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में अग्रोहा धाम इकाइयों का बिस्तार किया जा रहा है। देश के हर तीर्थ स्थाल पर अग्रोहा धाम के भवन का निर्माण किया जाएगा।
करोड़ों रुपए की लागत से दिल्ली में अग्रोहा धाम का बावड़ी बनाया जाएगा। दिल्ली में महाराजा अग्रसेन जी की नगरी का सौंदर्गीकरण करवाया जा रहा है। हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रोहा धाम मेला ऐतिहासिक रहा और हर साल मेले से ज्यादा जनता इस बार मेले आई है। अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के लोगों की आस्था जुड़ी है। धाम में हर रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते है। सबको एक होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम का सौंदर्याकरण हो रहा है।
30 करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम व म्यूजियम समाज के सहयोग से बन रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश व प्रदेश में हजारों संस्थाएं सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। देश भर में वैश्य समाज के हर व्यक्ति को अग्रोहा धाम से जोड़ा जाएगा। महाराजा अग्रसेन जी के आदशों के अनुसार समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को ऊंचा उठाने के लिए सहायता कोष का गठन किया जाएगा। जगतगुरु महावड़ाऋषि कुमार स्वामी जी ने आए हुए भक्तों को प्रवचन के माध्यम से आशीर्वाद दिया और कहा आप पर हमेशा माता लक्ष्मी जी की कृपा रहेगी।
भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने भजनों पर भक्त काफी देर तक नाचते रहे। कन्हैया मित्तल ने माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी का भजनों द्वारा गुणगान किया। इस अवसर डॉक्टर सुभाष चन्द्र, श्रीमति सावित्री जिंदल, उत्तम प्रकाश अग्रवाल, बजरंग गर्ग, गजानंद गुप्ता, चूड़ियां राम गोयल, एन के गोयल, ऋषि राज गर्ग, अंजनी खारिया, पवन गर्ग, अनिल सिंगला मंगाली बाला, अनन्त अग्रवाल, आशीष सिंगला, आनन्द गोयल, महावीर कंप्यूटर, राज कुमार गोयल, राजेश केडिया, विनय जैन, अंजनी कनोडिया, सुरेन्द्र मित्तल, नेहा मित्तल, कान्ता गोयल, ईश्वर गोयल, विनोद गोयल, निरजन गोयल,राजेंद्र बंसल, महेश अग्रवाल, सतीश दिनौदा, राजेंद्र गुप्ता, मांगराम रालवासिया, राजबीर जैन, राजीव गुसा, राम कुमार बंसल, प्रवीण गर्ग, आशीष गुभा, अंजनी कोहलीवाला, बजरंग असरावां, मनोज बुढाकिया, अशोक गुमा, कृष्ण गोयल, बजरंग जैन, रमेश सिंगला, ईश्वर लोहिया, पूजा मित्तल, शादी बुडाकिया, अजय सिंगल, अनिल तनेजा, सुशील गुप्ता, राधा बंसल, वीरभान बंसल, अमित गोयल, राम अवतार गुभा, सुशील सर्राफ, प्रमोद बंसल, सत्यपाल जिंदल, अभिमन्यु बंसल, गौरव जैन, सुरेन्द्र बागड़ी, यशपाल सिंगला आदि भारी संख्या भक्त मौजूद थे।