08/07/2025
स्क्रैप दुकान में पाइप विस्फोट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर।
थाना शहर पुलिस ने 23 जून 2025 को ऋषि नगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी पंकज कुमार निवासी सेक्टर-14, हिसार को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी पंकज ने जानबूझकर विस्फोटक पदार्थ से भरा लोहे का पाइप कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि उसे स्पष्ट जानकारी थी कि पाइप में विस्फोटक भरा हुआ है। इसी लापरवाही और गैरकानूनी कृत्य के चलते विस्फोट हुआ, जिसमें कबाड़ी श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को थाना शहर हिसार में सूचना मिली थी कि ऋषि नगर स्थित एक स्क्रैप की दुकान में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भादरा (हनुमानगढ़) निवासी सुशील कुमार ने शिकायत दी थी कि उसका जीजा श्रीचंद (निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिसार) फेरी लगाकर घरों से कबाड़ एकत्र करता था और उसे उसकी दुकान पर बेचता था।
वह 23 जून को कबाड़ लेकर दुकान पर आया और रेहड़ी से सामान उतारकर कंप्यूटर कांटे पर वजन कर रहा था, तभी एक पाइप में विस्फोट हो गया। इस हादसे में श्रीचंद सहित अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने प्राप्त शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर थाना शहर हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान आरोपी पंकज कुमार की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की गहन पूछताछ जारी है।
हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जा सकें।