NTNN: Nayi Taza News

  • Home
  • NTNN: Nayi Taza News

NTNN: Nayi Taza News नयी ताजा न्यूज लोगों तक हरियाणा की नयी ताजा खबरें आप तक पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है।

*भामाशाह नगर में आपका स्वागत है* नाम तो है भामाशाह नगर यानी किसी बड़े सेठ का नगर पर हालात ऐसे हैं कि जैसे कोई अवैध कॉलोन...
15/07/2025

*भामाशाह नगर में आपका स्वागत है*
नाम तो है भामाशाह नगर यानी किसी बड़े सेठ का नगर पर हालात ऐसे हैं कि जैसे कोई अवैध कॉलोनी हो थोड़ी सी बरसात में पानी इतना भर जाता है जिसकी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। सोमवार की रात्रि को हुई बारिश का पानी सुबह के 8:00 बजे हैं, यानी 12 घंटे हो चुके हैं,तब भी नहीं निकला है ।अफसरों को कई बार फोन किया जा चुका है पर कोई सुनवाई नहीं है। यहां के निवासी हितेश बंसल, अमित गर्ग, रमेश शर्मा , सत्यकाम आर्य, नरेश मित्तल का कहना है कि चुनाव के वक्त सभी वोट मांगने आ जाते हैं पर इस हालत की कोई भी सुनवाई नहीं है।

14/07/2025

2200 करोड़ से शिक्षा क्षेत्र को आगे ले जायंगे कुमार मंगलम बिड़ला

14/07/2025

16 जुलाई को हरियाणा में बंद होंगे सभी निजी स्कूल, प्रिंसिपल की ह*त्या मामले में बड़ा फैसला

14/07/2025

बच्चों को हो जाये डायरिया तो क्या करें, जाने हिसार की बाल रोग विशेषज्ञा डॉ. प्रियंका से

11/07/2025

नाबालिग की मौत के मामले में समाज का आईजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व धरना

11/07/2025

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का हिसार में हुआ अभिनंदन

*हरियाणा की तीन इंटरनेशनल महिला पहलवान डोपिंग में फंसीं!* रीतिका हुड्डा, मुस्कान नांदल और नितिका पर लगा प्रतिबंधहरियाणा ...
11/07/2025

*हरियाणा की तीन इंटरनेशनल महिला पहलवान डोपिंग में फंसीं!*

रीतिका हुड्डा, मुस्कान नांदल और नितिका पर लगा प्रतिबंध

हरियाणा की माटी से निकली तीन दिग्गज महिला पहलवान —
🥇 रीतिका हुड्डा (अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन, पेरिस ओलिंपियन)
🥈 मुस्कान नांदल (एशियन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट)
🥇 नितिका (U-20 एशियन चैंपियन)

अब डोपिंग जांच में फेल होने के बाद विवादों में हैं!

फ़ोटो: प्रतीकात्मक

*गुरुग्राम में बिल्डर ने की टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की हत्या:* ​​​​​​​पीठ में 3 गोलियां मारीं; बोला- लोग उसकी एकेड...
10/07/2025

*गुरुग्राम में बिल्डर ने की टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की हत्या:* ​​​​​​​पीठ में 3 गोलियां मारीं; बोला- लोग उसकी एकेडमी की कमाई खाने का ताना मारते थे। बेटी को अकेडमी बन्द करने को कह रहा था पिता, बेटी नही मानी, झगड़ा होने पर मारी गोलियां

10/07/2025

छात्रों ने किया अपने गुरु का क*त्ल

09/07/2025

भाजपा हिसार की नयी कार्यसमिति में ये लोग हुए शामिल

स्क्रैप दुकान में पाइप विस्फोट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर।थाना शहर पुलिस ने 23 जून 2025 को ऋषि नगर स्थ...
08/07/2025

स्क्रैप दुकान में पाइप विस्फोट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर।

थाना शहर पुलिस ने 23 जून 2025 को ऋषि नगर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी पंकज कुमार निवासी सेक्टर-14, हिसार को गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी पंकज ने जानबूझकर विस्फोटक पदार्थ से भरा लोहे का पाइप कबाड़ी को बेच दिया था, जबकि उसे स्पष्ट जानकारी थी कि पाइप में विस्फोटक भरा हुआ है। इसी लापरवाही और गैरकानूनी कृत्य के चलते विस्फोट हुआ, जिसमें कबाड़ी श्रीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

उल्लेखनीय है कि 23 जून को थाना शहर हिसार में सूचना मिली थी कि ऋषि नगर स्थित एक स्क्रैप की दुकान में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भादरा (हनुमानगढ़) निवासी सुशील कुमार ने शिकायत दी थी कि उसका जीजा श्रीचंद (निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिसार) फेरी लगाकर घरों से कबाड़ एकत्र करता था और उसे उसकी दुकान पर बेचता था।
वह 23 जून को कबाड़ लेकर दुकान पर आया और रेहड़ी से सामान उतारकर कंप्यूटर कांटे पर वजन कर रहा था, तभी एक पाइप में विस्फोट हो गया। इस हादसे में श्रीचंद सहित अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने प्राप्त शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर थाना शहर हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान आरोपी पंकज कुमार की संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की गहन पूछताछ जारी है।

हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जा सकें।

08/07/2025

बर्थडे पार्टी में डीजे बजाना एक नाबालिग की जान ले गया

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 10:00 - 17:00
Wednesday 10:00 - 17:00
Thursday 10:00 - 17:00
Friday 10:00 - 17:00
Saturday 10:00 - 17:00

Telephone

9813500100

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NTNN: Nayi Taza News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NTNN: Nayi Taza News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share