Gayatri Swami

Gayatri Swami अपनी अलग दुनिया, अपने उसूल 🔥”

“मुकाम अभी बाकी है दोस्त ✌️”

“शोर मत करो, पहचान से बोलेंगे 💯”

“सिंपल हूं पर sample नहीं 😎”

07/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

"छोटा शैतान - गुड्डू की हरकतें"गुड्डू – 8 साल का गांव का नटखट लड़का, सबका लाडला लेकिन बहुत शरारती।गांव के एक कोने में रह...
06/07/2025

"छोटा शैतान - गुड्डू की हरकतें"
गुड्डू – 8 साल का गांव का नटखट लड़का, सबका लाडला लेकिन बहुत शरारती।
गांव के एक कोने में रहता था छोटा गुड्डू – गोल-मटोल, आंखों में चमक, और शरारत से भरपूर।
सुबह उठते ही उसकी आंखें कोई नई चाल सोचने लगतीं।

🧵 सीन 1: बकरियों की पूंछ में रिबन
एक दिन गुड्डू ने गांव की बकरियों की पूंछ में रंग-बिरंगे रिबन बांध दिए। जब बकरियां घूमीं, तो ऐसा लगा जैसे कोई फैशन शो हो रहा हो। गांव वाले पहले हैरान हुए, फिर सब हँसते-हँसते लोटपोट हो गए।

🥚 सीन 2: मुर्गियों के नीचे रखे नकली अंडे
गुड्डू ने मिट्टी के नकली अंडे बनाकर मुर्गियों के नीचे रख दिए। जब मुर्गियां उठीं, तो खुद भी चौंक गईं – "इतने बड़े अंडे!"
दादी बोली – “ये जरूर गुड्डू का काम है!”

🪑 सीन 3: मास्टर जी की कुर्सी में बबल गम
गुड्डू ने स्कूल में मास्टर जी की कुर्सी पर बबलगम चिपका दिया। मास्टर जी जैसे ही बैठे, फिर जो उठा नहीं गया तो पूरी क्लास हँसी से गूंज गई।

🥳 सीन 4: लेकिन अंत में...
एक दिन गुड्डू ने सबको खुश करने के लिए गांव के बच्चों के लिए छोटी सी ड्रामा एक्टिंग करवाई – सबको अपनी शरारतों से हँसी देना उसका असली टैलेंट बन गया।

सीख:

गुड्डू शरारती था, लेकिन उसका दिल बहुत प्यारा था। उसकी शरारतें लोगों को गुस्सा नहीं, बल्कि हँसी और प्यार दे जाती थीं।

05/07/2025
02/07/2025

ik video hua varal

एक बाप सबसे बड़ी दौलत ओलाद होती हैं
30/06/2025

एक बाप सबसे बड़ी दौलत ओलाद होती हैं

28/06/2025

🌾 गरीब माँ की कहानी

एक छोटे से गाँव में सीता नाम की एक गरीब माँ रहती थी। उसका जीवन खेतों में मजदूरी करके और दूसरों के घरों में काम करके ही चलता था। उसके पास एक झोंपड़ी के अलावा कुछ भी नहीं था, लेकिन उसकी दुनिया उसका बेटा मुन्ना था।

🥺 संघर्ष

मुन्ना पढ़ाई में बहुत होशियार था। सीता चाहती थी कि उसका बेटा पढ़-लिख कर बड़ा आदमी बने। पर रोज़ की रोटी जुटाना भी उसके लिए मुश्किल था। कई बार वो खुद भूखी सो जाती, लेकिन मुन्ना को दो रोटी ज़रूर दे देती।

😔 दर्द

एक दिन मुन्ना की स्कूल फीस जमा करने का आखिरी दिन था। सीता ने गाँव के घरों में बर्तन मांजे, खेत में मजदूरी की, तब जाकर पैसे जोड़े। मगर स्कूल पहुँचने से पहले उसके पैसे किसी ने चोरी कर लिए।
वो स्कूल के गेट पर बैठ कर फूट-फूट कर रोने लगी।

💔 टूटना

मुन्ना माँ को रोते देख समझ गया कि कुछ गलत हुआ है। उसने माँ के आंसू पोंछे और कहा,

> "माँ, तुम क्यों रोती हो? मैं बड़ा होकर तुम्हारे लिए सब कुछ बनाऊंगा। ये फीस तो कुछ भी नहीं।"

लेकिन सीता को अपने बेटे का सपना टूटता हुआ दिख रहा था।

🌅 उम्मीद

गाँव के स्कूल मास्टर जी ने ये सब देखा। उन्होंने खुद अपनी जेब से मुन्ना की फीस भर दी।
सीता ने उनके पैर पकड़ लिए। मास्टर जी बोले,

> "बहन, तुमने तो एक होनहार बच्चे को जन्म दिया है। उसकी पढ़ाई अब मेरी ज़िम्मेदारी।"

😊 सुखद मोड़

मुन्ना ने जी-जान से पढ़ाई की। सालों बाद वही मुन्ना शहर का बड़ा डॉक्टर बन गया।
वो अपनी माँ को शहर ले गया, अच्छे कपड़े दिलवाए, पक्के घर में रखा।
अब सीता की आँखों में वही आंसू थे — मगर अब वो खुशी के थे।

Address

Hisar

Telephone

+918015199215

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gayatri Swami posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share