
04/09/2025
🔉 केंद्र सरकार ने किसानों को दिवाली पर बहुत अच्छा गिफ्ट दिया ! खाद से लेकर ट्रैक्टर तक, जानिए क्या-क्या चीजें हुई सस्ती किसान भाइयों के लिए 🥳
⚪ कृषि से जुडे सामानों पर कितना जीएसटी?👇
📍 ट्रैक्टर पर कम हुआ जीएसटी - किसानों के लिए जो नई जीएसटी दरें लागू की गई हैं, उनमें किसानों को पहले के मुकाबले अब कम जीएसीट देना होगा। जहां पहले ट्रैक्टर के टायर के 18% जीएसटी लगता था, तो वहीं अब इसे 5% कर दिया गया है
📍अब से ट्रैक्टर 🚜 खरीदने पर 5 प्रतिशत ही जीएसटी लगेगा
📍 वानिकी-बागवानी मशीन, हार्वेस्टिंग और थ्रैशिंग मशीन , कंपोस्टिंग मशीन (खाद बनाने की मशीन) आद पर पहले 12% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसकी नई दरें 5% कर दी गई हैं
📍 12 निर्दिष्ट जैव-कीटनाशकों और प्राकृतिक मेन्थॉल पर पहले 12% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे घटाया गया है और अब ये 5% लगेगा
📍 सिंचाई मशीन पर घटाया गया जीएसटी
सिंचाई की मशीन पहले पहले 12% जीएसटी लगता था, पर अब 5% लगेगा। वहीं, कृषि मशीनरी पहले पहले 12% जीएसटी लगता था, पर अब से घटाकर 5% कर दिया गया है
📍बायो कीटनाशक, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर पर पहले जीएसटी 12% जीएसटी था, लेकिन अब इसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है
नोट 👇
जीएसटी की ये नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
जाट सरकार Nayab Saini Narendra Modi BBC News Jassi Petwar Rajbir Singh Fartia Rahul Gandhi Hanuman Beniwal