Hoshiarpur Hulchul

  • Home
  • Hoshiarpur Hulchul

Hoshiarpur Hulchul Hoshiarpur Hulchul News is a multi-platform publisher of news and infromation, which includes �

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु ज़िला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजितमाननीय उपायुक्त होशियारपुर श्रीमती आशिका जैन (...
24/07/2025

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु ज़िला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

माननीय उपायुक्त होशियारपुर श्रीमती आशिका जैन (आईएएस) के निर्देशानुसार, सहायक उपायुक्त (सामान्य) श्री विकास कुमार की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के अशोक चक्र मीटिंग हॉल में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं के लक्ष्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

बैठक का शुरुआत करते हुए, सिविल सर्जन ने विभिन्न कार्यक्रमों की स्थिति से अवगत कराया। बैठक के दौरान, एडीसी साहब ने डेंगू की रोकथाम और जागरूकता अभियान को और तेज़ करने को कहा। उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के संदिग्ध मामलों की जाँच बढ़ाई जाए और घर-घर जाकर लार्वा की जाँच की जाए। उन्होंने नर्सिंग कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए कि वे इस अभियान में अपने छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा, बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी के उपयोग के प्रति जागरूक करने और पानी के नमूने लेने की संख्या बढ़ाने को कहा गया।

बैठक के दौरान, 2 महीने से चल रहे दस्त-निरोधक अभियान पर चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा उन घरों में जहाँ 5 वर्ष तक के बच्चे हैं, ओआरएस के पैकेट निःशुल्क वितरित किए जाएँगे। साथ ही, परिवार के सदस्यों को ओआरएस बनाने की विधि भी सिखाई जाएगी। स्वास्थ्य संस्थाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने और टीकाकरण का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान, सभी सहायक विभागों को 7 अगस्त को डी-वार्मिंग दिवस मनाने में योगदान देने को कहा गया।
परिवार नियोजन और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, गर्भवती माताओं की मासिक जाँच सुनिश्चित करने और उच्च जोखिम वाले मामलों की विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाँच करवाने पर भी ज़ोर दिया गया।

बैठक में उपर्युक्त कार्यक्रमों के अलावा टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम आदि की भी समीक्षा की गई तथा कार्यक्रमों को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए।

PUNJAB के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया घर में ही गिरे, लगी चोट, PGI में करवाये गये भर्ती             ...
24/07/2025

PUNJAB के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया घर में ही गिरे, लगी चोट, PGI में करवाये गये भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर को नस्लीय नफरत का शिकार बनाया गया है। श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर "ग...
24/07/2025

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर को नस्लीय नफरत का शिकार बनाया गया है। श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर "गो होम", "ब्राउन" जैसे अपमानजनक और गाली भरे शब्द लिखे गए।

यह घटना सिर्फ हिंदू समुदाय ही नहीं, पूरे समाज के लिए चिंता की बात है। इससे ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती नफरत उजागर हुई है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 21 जुलाई को मेलबर्न के बोरोनिया इलाके में हुई। मंदिर के साथ-साथ दो एशियाई रेस्टोरेंट्स की दीवारों पर भी ऐसे ही नस्लीय नारे लिखे गए।

इन घटनाओं से स्थानीय लोग डरे और गुस्से में हैं। पुलिस बोरोनिया और बेसवाटर में हुई चार ऐसी घटनाओं की जांच कर रही है।

हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया (विक्टोरिया चैप्टर) के अध्यक्ष मकरंद भगवत ने इसे दुखद बताया। उन्होंने कहा, "हमारा मंदिर शांति और भक्ति का प्रतीक है। इस तरह के नफरत भरे शब्द हमारे विश्वास और संस्कृति पर हमला हैं।"

माता चिंतपूर्णी मेले को सुचारु बनाने के लिए लंगर कमेटियां व सामाजिक संगठन जिला प्रशासन को करें सहयोग: ब्रम शंकर जिंपा- प...
24/07/2025

माता चिंतपूर्णी मेले को सुचारु बनाने के लिए लंगर कमेटियां व सामाजिक संगठन जिला प्रशासन को करें सहयोग: ब्रम शंकर जिंपा

- प्रशासनिक अधिकारियों, लंगर कमेटियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विधायक ने की बैठक

- लोक निर्माण विभाग, निगम को माता चिंतपूर्णी रोड को जाने वाले सड़कों के गड्ढों को तुरंत भरने के दिए निर्देश

- कहा, व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए लंगर कमेटियां उठाएं उचित

25 जुलाई से शुरु होने वाले माता चिंतपूर्णी के मेले की व्यवस्था को लेकर विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में प्रशासनिक अधिकारियों, लंगर कमेटियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक व मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने सभी विभागों को मेले की व्यवस्था सुचारु बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से मेले की तैयारियों को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना लंगर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के बिना माता चिंतपूर्णी के मेले की व्यवस्था का सुचारु रुप से नहीं चलाया जा सकता। इस लिए लंगर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की विशेष जरुरत है।

ब्रम शंकर जिंपा ने जिला प्रशासन की ओऱ से मेले के दौरान लंगरों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करवाने के लिए बहुत प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में जिला प्रशासन की ओऱ से नगर निगम व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से 5 लाख रुपए के करीब पर्यावरण अनुकूलित प्लेट, ग्लास व चम्मच मुहैया उन लंगर सोसायटियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे जो अंजाने में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी लंगर सोसायटियों से अपील करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। विधायक ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले में लंगर लगाने के दौरान सफाई व्यवस्था बरकरार रखनी भी यकीनी बनाई जाए, ताकि वातावरण दूषित न हो सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व संस्थाओं का आपसी तालमेल बहुत जरुरी है, ताकि संयुक्त प्रयास से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। उन्होंने यह भी अपील की कि निर्विघ्न यातायात के लिए संस्थाओं की ओर से सड़क पर आकर लंगर न वितरित किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माता चिंतपूर्णी को जाने वाली सड़कों के गड्ढों को तुरंत भरें ताकि श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

डिप्टी कमिश्रर ने लंगर कमेटियों से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था का सुचारु बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ तैयारियां की गई है जिसमें लंगर कमेटियों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लंगर लगाने, लाउड स्पीकर के लिए लंगर कमेटियां एस.डी.एम आफिस में आवेदन जरुर दें ताकि प्रशासन को यह पता चल सके कि किस कमेटी ने कहां पर लंगर लगाया है। ऐसा करने से ट्रैफिक समस्या व अन्य किसी तरह की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी लंगर कमेटी से सीधा संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भार ढोने वाले वाहनों में न आने की अपील भी की।

एस.एस.पी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि लंगर कमेटियां ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे चिंतपूर्णी रोड पर तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व सुरक्षा को लेकर लंगर कमेटियों के साथ आपसी तालमेल के साथ काम किया जाएगा।

मेयर सुरिंदर कुमार ने कहा कि नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। फायर ब्रिगेड व निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों के गड्ढों को भी तुरंत भरा जाएगा। इस अवसर पर एडीसी(विकास) निकास कुमार, एडीसी(सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एस.पी. डा. मुकेश कुमार, एस.पी नवनीत कौर गिल, एस.डी.एम होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर, आर.टी.ओ. अमनदीप कौर घुम्मण, डी.एस.पी पलविंदर सिंह, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी के अलावा लंगर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा, अनीत नैय्यर, मंदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, अश्वनी शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संगठनों व लंगर कमेटियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

-----

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के कई परिसरों में छापेमारी की है। साथ ही ED ने यस बैं...
24/07/2025

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के कई परिसरों में छापेमारी की है। साथ ही ED ने यस बैंक के खिलाफ भी छापेमारी की है। इस छापेमारी से रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट देखी गई। दोनों कंपनियों के शेयर 5 फीसदी से अधिक टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मुंबई और दिल्ली में 50 कंपनियों और लगभग 25 व्यक्तियों के 35 से अधिक परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

अनिल अंबानी की कंपनियों पर क्यों पड़ी ED की रेड?

ईडी सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मुंबई और दिल्ली में 50 कंपनियों और लगभग 25 व्यक्तियों के 35 से अधिक परिसरों की तलाशी ली जा रही है। ईडी सूत्रों ने बताया कि वे 2017 और 2019 के बीच यस बैंक से लगभग 3,000 करोड़ रुपये के अवैध ऋण डायवर्जन के आरोपों की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने पाया है कि लोन दिए जाने से ठीक पहले, यस बैंक के प्रमोटरों को उनके बिजनेस में धन प्राप्त हुआ था। इसीलिए एजेंसी रिश्व और लोन के इस मामले की जांच कर रही है।

रूस के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान क्रैश हो गया। इस वि...
24/07/2025

रूस के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान में करीब 50 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

रूसी आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान का मलबा जंगल में जलता हुआ मिला। हेलीकॉप्टर से ली गई तस्वीरों में विमान का अगला सिरा आग की लपटों में घिरा दिखाई दिया। बचाव दल घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन हालात बेहद मुश्किल हैं।

विमान साइबेरिया की एअरलाइन अंगारा का था। ये विमाव ब्लागोवेशचेंस्क से टायंडा जा रहा था। यह विमान 1976 में बना था और सोवियत जमाने का था। टायंडा के पास पहुंचते ही यह विमान रडार से गायब हो गया था।

हादसे की वजह खराब मौसम और चालक दल की गलती को माना जा रहा है। रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी के बीच लैंडिंग के दौरान चालक दल से चूक हुई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

विमान का मलबा टायंडा से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला। आपातकालीन सेवा की अधिकारी यूलिया पेटिना ने टेलीग्राम पर लिखा, "रोसावियात्सिया का एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने जलते हुए विमान के अगले सिरे को देखा है।"

मुंबई के पास कल्याण में एक रिसेप्शनिस्ट पर एक व्यक्ति ने हमला किया और जमीन पर पटककर पीटा। बताया गया कि उसने उस शख्स को ड...
24/07/2025

मुंबई के पास कल्याण में एक रिसेप्शनिस्ट पर एक व्यक्ति ने हमला किया और जमीन पर पटककर पीटा। बताया गया कि उसने उस शख्स को डॉक्टर के केबिन में जाने से रोका था। लेकिन यह घटना अब नया रूप ले चुकी है।

एक नए वीडियो में दिखाया गया है कि रिसेप्शनिस्ट ने उस व्यक्ति द्वारा हमला करने से पहले उसकी भाभी को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद शख्स भड़क गया और लड़की की पिटाई कर दी।

एक पुराना वीडियो, जो वायरल हुआ था, में सोमवार शाम कल्याण पूर्व स्थित बाल चिकित्सालय में गोकुल झा नाम के व्यक्ति को रिसेप्शनिस्ट को लात मारते, बालों से घसीटते और फिर जमीन पर पटकते हुए दिखाया गया था।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है।

24/07/2025

दर्दनाक! यात्रियों से भरी HRTC बस खाई में गिरी...मौके पर मचा हाहाकार!

नई दिल्ली में संसद मार्ग की मस्जिद के इमाम व समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने मस्जिद में सपा की बैठक ...
24/07/2025

नई दिल्ली में संसद मार्ग की मस्जिद के इमाम व समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने मस्जिद में सपा की बैठक कराई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि मस्जिद में सपा की बैठक कराना शर्मनाक है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर मस्जिद के अंदर बैठक की गई है तो इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

अखिलेश यादव की इस बैठक को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने विरोध जताया है। बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इसे मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया, साथ ही अखिलेश यादव से माफी मांगने के लिए कहा है।

PM नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से लंदन में मुलाकात की।...
24/07/2025

PM नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर से लंदन में मुलाकात की।

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि विपक्ष का जिस तरह से व्यवहार है वो देश देख रहा है कि ये सदन में किस तरह से लोकतंत्र का ...
24/07/2025

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि विपक्ष का जिस तरह से व्यवहार है वो देश देख रहा है कि ये सदन में किस तरह से लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं और संविधान का गला दबा रहे हैं। रोज ही सदन रद्द हो रहा है।

जय माता दी
24/07/2025

जय माता दी

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hoshiarpur Hulchul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share